महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में पढ रही बीएड की छात्राएं शिक्षा विभाग से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक चक्कर लगाने को विवश
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में पढ रही बीएड तीसरे समेस्टर की छात्राएं शिक्षा विभाग से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक का चक्कर लगाने को विवश है।
बुधवार को छात्राएं चिलचिलाती धूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और उसके बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंची, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।
दरअसल यूनिवर्सिटी की करीब 190 छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए सरकारी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन छात्राओं को शहर से बाहर बहरागोड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में भेज दिया गया है। इस कारण छात्राओं और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है ।इसे लेकर छात्राएं आंदोलित हैं। वह शहर एवं आसपास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त करने की गुहार लगा रही है।
छात्राओं ने बताया कि उनकी कहीं भी नहीं सुनी गई, b.Ed सत्र 2021 - 2023 कि हम छात्राएं अत्यंत चिंताजनक स्थिति से गुजर रही हूं। जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी b.Ed में हम नामांकन करा कर बीच मझधार में फंसे हैं।
हम सभी अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग की छात्राएं सुदूर गांव से आकर छात्रावास एवं पीजी में रहकर नियमित कक्षा करती हूं, लेकिन पिछले 22 फरवरी 2023 को हमें स्कूल इंटर्नशिप से अब तक घर पर ही बैठना पड़ रहा है। हम कक्षा के लिए जाते भी हैं ,तो क्लास नहीं होती है। अभी हमारी तीसरी सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी, जबकि विश्वविद्यालय और प्रशासन की ओर से हम सभी छात्राओं को उपायुक्त एवं डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है। हमारे अभिभावक परेशान है। नियमित कक्षा ना होना, बिना किसी छुट्टी के हम सभी छात्राएं घर पर बैठी हैं।
इसके अलावा इतना दूर हम लोगों को इंटर्नशिप के लिए सरकारी स्कूल भेजा जा रहा है, जहां जाने- आने में खर्च के साथ बहुत परेशानी है। वह भी 1 दिन के लिए नहीं, बल्कि 2 महीने का इंटर्नशिप है।
Apr 05 2023, 20:31