जमशेदपुर: रविंद्र भवन में डीसी व एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

  


जमशेदपुर: रविंद्र भवन में डीसी व एसएसपी ने समेत सभी अधिकारियों ने बुधवार को एक बैठक की। इस बैठक में रामनवमी पर शहर में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी शामिल रहे। बैठक में अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को बताया कि रामनवमी के दिन किस तरह से विधि कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा भी इस बैठक में थे। 

उन्होंने अधिकारियों को मजिस्ट्रेट को समझाया कि जहां उनकी तैनाती है। वहां पता कर लें कि उधर से रामनवमी के कितने जुलूस निकलेंगे। जुलूस निकालने वाले अखाड़े का नाम क्या है। वह अखाड़ा लाइसेंसी है या नहीं और अखाड़े के अध्यक्ष और पदाधिकारी कौन हैं। 

इन सब का नंबर पहले से मजिस्ट्रेट के पास होना चाहिए। ताकि जब जरूरत पड़े तो और उनसे संपर्क किया जा सके। इसके अलावा डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने भी सभी मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिए।

 मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि उन्हें अपने इलाके में गुजरने वाले जुलूसों की वीडियो रिकॉर्डिंग करानी है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में वीडियोग्राफरों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में खासतौर से ध्यान देने की जरूरत है। 

मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि पोटका के हल्दीपोखर का इलाका काफी संवेदनशील है। क्योंकि वहां पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए हल्दीपोखर इलाके पर खास ध्यान रखना है। 

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शहर में रामनवमी पर 200 से अधिक अखाड़े निकलते हैं। इनमें से जो संवेदनशील और कानून व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। उनसे संपर्क में रहना है।

छठ महापर्व के समापन के बाद अब रामनवमी को लेकर बाजारों में तेजी, आकर्षक महावीरी झंडों से पटा शहर

धनबाद : महापर्व छठ को समापन होने के साथ ही अब बाजारों में रामनवमी को लेकर तेजी बनी हुई है।गिरिडीह के खासतौर से बड़ा चौक, कचहरी चौक, मकतपुर चौक आदि स्थानों में जगह जगह बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडा की दुकानें खुल गई है। जिनमें तरह-तरह के बड़े छोटे आकर्षक महावीरी झंडे की बिक्री हो रही है।

रामनवमी को लेकर खासतौर से शहर के बड़ा चौक में कई दुकानों पर कारीगर पूरी शिद्दत के साथ महावीरी झंडा बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं कतरास में राम नवमी पूजा को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है।

वे अपने पसंद के अनुसार तरह-तरह के महावीरी झंडा खरीद रहे हैं। इसके साथ ही साथ रामनवमी के साथ नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री आदि की दुकानें जगह-जगह सज गई है। जहां पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियां भी मिल रही हैं। श्रद्धालु पूरी तन्मयता के साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

जमशेदपुर विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

 

जमशेदपुर नवरात्री महासप्तमी के दिन विधायक सरयू राय के द्वारा अपने बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 1000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में हुए शामिल.

फलाहार कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, विभिन्न कंपनियों के प्रबंधक, युनियन के नेता सहित अन्य शामिल हुए. फलाहार में वृत्तियों के लिए विशेष रूप से सिंघारा आँटा के पकौड़ी, साबुनदाना का खिर, खजूर, पाँच प्रकार के फल तरबूज, संतरा, अंगूर, सेव, केला सहित अन्य को शामिल किया गया था. कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने बड़ी उत्साह के साथ इस फलाहार को ग्रहण किया.

साकची धालभूम क्लब मैदान में 30 मार्च को मनेगा राजस्थान दिवस


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्धारा आगामी 30 मार्च गुरूवार की शाम को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन के सामने धालभूम क्लब मैदान में राजस्थान दिवस (आपणो राजस्थान कार्यक्रम) धूमधाम से मनाया जायेगा। 

इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी। इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान से कलाकार आ रहे है। 

इस संबंध में मंगलवार को मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने साकची श्री अग्रसेन भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि आपणो राजस्थान कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कठपुतली नाच, मेहंदी, बच्चों के लिए झूला, लाख की चूड़ी, मिट्टी के बर्तन, ऊँट की सवारी, चोकी ढाणी, राजस्थानी व्यंजन, चूर्ण, तोता पंडित, शूटिंग, सेल्फी कार्नर, बच्चों के लिए बांसुरी, टॉफ़ी कैंडी, कॉटन कैंडी, झालमुरी, चटपटी, आइस क्रीम, पुचका, कचोरी चाट, बाबा चाट, मंगोड़ी-पापड़-अचार-खजला के काउंटर, राजस्थानी स्टोर इत्यादि होगा। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले समाज के सभी गणमान्य लोागें से वाहनों की पार्किंग आम बागान मैदान में करने का अनुरोध किया हैं, ताकि किसी को भी परेशानी और सड़क जाम की स्थिति नहीं हो। 

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित महासचिव सीए विवेक चौधरी ओर कोषाध्यक्ष मोहित शाह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन में पूर्वी सिंहभूम जिला के हर क्षेत्र सहित पड़ोसी जिला से भी हजारों की संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा एवं नारी शक्ति शामिल होंगें। उन्होंने समाज के सभी लोगों से पारम्परिक राजस्थानी परिधान में आने का अनुरोध किया हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे, महिलाएं, पुरूष और युगल जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी ड्रेस पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मालूम हो कि राजस्थान प्रदेश की स्थापना 30 मार्च, 1949 को राजपुताना नाम से की गई थी। जिसे बाद में बदलकर राजस्थान नाम दिया गया।

भारतीय उद्योग परिसंघ और यंग इंडियंस टीम की ओर से जमशेदपुर पुलिस को फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है.


भारतीय उद्योग परिसंघ और यंग इंडियंस टीम की ओर से जमशेदपुर पुलिस को फर्स्ट एड किट और स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है. मंगलवार को बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में एक कार्यक्रम के तहत टीम ने सारे उपकरण जिला पुलिस को सौंपे.

 इस दौरान भारतीय उद्योग परिसंघ, यंग इडिंयंस की टीम और जिला पुलिस मौजूद रही.

 मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने जिला पुलिस को इसकी जरुरत काफी पहले से ही थी. इन उपकरणों का उपयोग हाइवे पेट्रोलिंग और हाइवे से सटे थानों में किया जाएगा. इसके लिए ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा जहां सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही है. 

उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला पुलिस के 150 जवानों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई थी. यह किट उन्ही जवानों को सौंपा जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई जा सके. 

बच्चों को दी जाएगी सेफ्टी टिप्स की ट्रेनिंग

मौके पर मौजूद यंग इंडियंस टीम की मानसी अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कई लोग समय पर इलाज नहीं मिलने पर अपनी जान गंवा बैठते है. इसी को लेकर आज यह किट जिला पुलिस को सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि टीम की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचने के टिप्स भी दिए जाएंगे ताकि वे जब भी अपने परिजनों के साथ बाहर निकले और परिजनों द्वारा किसी नियम का उलंघ्घन किया जाए तो बच्चे अपने परिजनों को इस बारे में बता सके.

लोहनगरी जमशेदपुर में अब रामनवमी की धूम ,अखाड़े बन रहे हैं आकर्षण का केंद्र


जमशेदपुर रामनवमी की धूम अब आहिस्ता आहिस्ता जमशेदपुर की अखाड़ों में देखी जा रही है पूजा के साथ अखाड़ों का उद्घाटन का सिलसिला शुरू हो गया है . इस कार्यक्रम में आज सोनारी स्थित श्री श्री बीर बजरंग अखाड़ा का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया उद्घाटन करता ने कहा कि जमशेदपुर अपने आप में एक मिसाल है जहां सभी धर्म के लोग पर मिलजुल कर मनाते हैं. उनका मानना है की इस बार भी रामनवमी शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से संपन्न होगी.

जमशेदपुर चुनावी मोड में, आजसू ,केंद्रीय कमिटि की बैठक सम्पन्न, अजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर कसा तंज


 

रामगढ़ उपचुनाव जिसे सरकार के मुखिया ने अपने घर का चुनाव कहा था वहां गठबंधन के तहत पार्टी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया को उनके घर में हराने का काम किया है.ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू केंद्रीय कमेटी की बैठक में कही। 

जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू पार्टी के केंद्रीय कमिटि की बैठक में शामिल होते हुए सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम पार्टी करेगी. 

भाजपा के साथ गठबंधन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पार्टी बंगाल और उड़ीसा में भी चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी महाधिवेशन से पूर्व राज्य भर में पार्टी सभी ईकाइयों को मजबूत करेगी. इसके तहत एक लाख पदेन पदाधिकारी बनाये जाएंगे.इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सुदेश महतो झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर जमकर बरसे, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण मे राज्य के खनिज सम्पदाओं को लुटा जा रहा है, एवं बिना रिश्वत दिये किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाना आज के वातावरण मे संभव नहीं है, 

उन्होंने कहा हेमंत सरकार आरक्षण के नाम पर लोगों को ठगने के कवायद में जुटी है, एवं राज्य के बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हैं, श्री महतो ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी के द्वारा पहली बार रिसर्च टीम का गठन किया गया है, जो पार्टी के साथ पुरे राज्य की समस्याओं को आकलन करते हुए समय समय पर अपनी रिपोर्ट सोपेंगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनायेगी.इस मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अलावा पार्टी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

जमशेदपुर:अब पहुंचेगी ग्रामीण इलाकों में भी घर-घर मेडिकल क्लीनिक लोगों को दवाइयों के साथ जांच की भी मिलेगी सुविधा

जमशेदपुर:- ग्रामीण इलाकों में अब घर-घर मोबाइल क्लीनिक पहुंचेगी। हंस मेडिकल ने जिला प्रशासन को पांच मोबाइल मेडिकल क्लीनिक सौंपी है। इन गाड़ियों में डॉक्टर रहेंगे। 

इसके अलावा दवाएं होंगी और मरीजों की जांच के सभी साधन मौजूद रहेंगे। जहां भी जरूरत होगी, यह मोबाइल मेडिकल यूनिट वहां पहुंचेगी और मरीज का उसके घर पर ही इलाज होगा। 

इन पांचों मोबाइल मेडिकल यूनिट को सोमवार को डीसी विजया जाधव ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाकों की तरफ रवाना किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट की रवानगी के समय सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी भी मौजूद थे।

जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, लोगों में दहशत

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के भुईयाडीह नया कोर्ट में में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी बताया जाता है कि यहां चेकिंग चल रहा था इसी बीच अचानक से पुलिस वालों ने देखा कि 2 लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग कर दी।

फायरिंग करते हुए यह लोग यहां से वापस भाग निकले पुलिस वालों ने बताया कि दोनों अपराधी सफेद शर्ट पैंट पहने हुए थे फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

वही बता दें कि जमशेदपुर कोर्ट के भुइयां दी तरस के गेट में पिछले दिनों एक अपराधी को पुलिस ने पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था या अपराधी गैंगस्टर अखिलेश सिंह का सहयोगी कन्हैया सिंह का भतीजा था जमशेदपुर कोर्ट ने कई तरह की वारदात हो चुकी है जिसको लेकर पुलिस काफी संजीदगी से जांच कर रही है।

साकची में शनिवार को भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने की प्रदर्शन, भाजपाइयों ने दी कड़ा प्रतिक्रिया


साकची में शनिवार को भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया था। यह प्रदर्शन राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने के विरोध में हुआ था। 

इस प्रदर्शन से भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भड़क गए हैं। गुंजन यादव ने साकची स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेसियों को धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि जिन कांग्रेसियों ने शनिवार को भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। उनको कोई नहीं जानता। 

बस्ती के लोग भी उन्हें नहीं पहचानते। गुंजन यादव ने कहा कि अगर प्रदर्शन करना है तो बता कर आइए। एक तारीख तय कर लीजिए। फिर देखिए भाजपा कार्यालय में आपका कैसा स्वागत होता है। गुंजन यादव ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को भी चुनौती दी कि अपने ऐसे नेताओं को रोकें। 

वरना बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस के कार्यालय तिलक पुस्तकालय में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और चुनौती देंगे।