श्रीराम जन्मभूमि में राममंदिर के भूतल का 70 फीसदी काम पूरा,मंदिर पर चढ़ने के लिए अब तक बन चुकी हैं 24 सीढ़ियां


लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि में राममंदिर के भूतल का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। राममंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। मंदिर पर चढ़ने के लिए अब तक 24 सीढ़ियां बन चुकी हैं। भक्तों को 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला के दर्शन होंगे। मंदिर निर्माण अब आकार लेने लगा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण को लेकर कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी किया है। वहीं कुछ नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इन तस्वीरों में मंदिर निर्माण को दिखाया गया है।

राममंदिर का भव्य स्वरूप दूर से ही दिखाई देने लगा है। दर्शन मार्ग से ही निर्माणाधीन मंदिर का दर्शन कर दर्शनार्थी निहाल हो रहे हैं। राममंदिर के गर्भगृह के तीन तरफ की दीवारें खड़ी हो चुकी हैं। 20 फीट ऊंची दीवार मकराना सफेद संगमरमर के स्तंभ के साथ भव्य लग रही है।

इसके पहले सिंहद्वार राममंदिर में प्रवेश के लिए सीढ़ी बनाई जा चुकी है। भूतल निर्माण में गर्भगृह पर 20 फीट ऊंची दीवार और 166 पिलर खड़े कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ राममंदिर के छत के करीब दो सौ बीम की नक्काशी का काम भी पूरा हो चुका है। बीम की तराशी रामसेवकपुरम व रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है। जो पत्थर तराशे जा चुके हैं उन्हें रामजन्मभूमि परिसर में पहुंचाया जा रहा है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम शुरू हो जाएगा। निर्धारित समय सीमा के अनुसार ही मंदिर निर्माण का काम आगे बढ़ रहा है।श्रीरामजन्मभूमि परिसर में जारी मंदिर निर्माण कार्य।

डॉ. मृदुला शर्मा को राज्य शिक्षक सम्मान से किया जाएगा सम्मानित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार देर शाम राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले टीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार मेरठ में इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्रीनगर की प्रिंसिपल डॉ. मृदुला शर्मा को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उनका चयन हुआ है। वहीं यूपी के 14 सरकारी शिक्षकों को इस पुरस्कार केलिए चुना गया है। जिनके नामों की लिस्ट जारी हो चुकी है। सहारनपुर से सुशील कुमार त्यागी को भी चुना गया है।

मेरठ की डॉ. मृदुला शर्मा, सहारनपुर के बीएनडी इंटर कॉलेज के अध्यापक सुशील कुमार त्यागी, मुजफ्फरनगर के जवाहर लाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज रवापुरी के अध्यापक चंद्र मोहन शर्मा, गाजियाबाद के गार्वमेंट बालिका इंटर कॉलेज के अध्यापक शैलेंद्र चतुर्वेदी का नाम शामिल है।

डॉ. मृदुला शर्मा इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल में 2012 से कार्यरत हैं। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत डायमंड ज्वैलरी आदि के कोर्स विद्यालय में निःशुल्क उपलब्ध कराए, जिससे 36 छात्राएं लाभान्वित हुई हैं। सरकार द्वारा चलाई गई सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना, नेशनल छात्रवृत्ति योजना एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजना द्वारा छात्राओं को लाभान्वित भी कराती रहती हैं।

फर्जी अंकपत्र मामले में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की सजा बरकरार


लखनऊ। फर्जी अंकपत्र मामले में अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कोई राहत नहीं दी है।

उनकी पांच साल की सजा बरकरार रखी गई है। उनके साथ ही चाणक्य परिषद के संरक्षक कृपा निधान तिवारी व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फूलचंद यादव को भी कोई राहत नहीं मिली है।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने बृहस्पतिवार को तीनों की अपील खारिज कर दी। अपील में ट्रायल कोर्ट से मामले में सुनाई गई पांच साल की सजा को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने सजा को उचित करार दिया है।

भाजपा नेता गुरविंदर छाबड़ा उर्फ विक्की और उनकी पत्नी ने खाया जहर, हालत गंभीर


लखनऊ। कानपुर के भाजपा नेता गुरविंदर छाबड़ा उर्फ विक्की और उनकी पत्नी ने गुरुवार शाम को घरेलू कलह में जहर खा लिया। दोनों की हालत गंभीर होने पर परिवारीजनों ने सर्वोदय नगर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेता हॉस्पिटल पहुंचे। दोनों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। फजलगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि रोज गार्डन अपार्टमेंट फजलगंज में रहने वाले भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री गुरविंदर सिंह छाबड़ा का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी ने आवेश में आकर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया।

घर में मौजूद बेटे अंगद और बेटी साक्षी को जानकारी मिलते ही अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने दोनों का इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों की माने तो गुरविंदर की हालत ठीक है, लेकिन पत्नी परमजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने फिलहाल अभी कोई स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

बीमार तोते की मौत होने पर डॉक्टर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवईनगर थाना क्षेत्र में बीमार तोते की इलाज के दौरान मौत हो गई। तोते के मालिक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई।

जूही डिपो निवासी शमशाद अहमद ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च को एक तोता उड़कर घर की छत पर आ गया था। बीमार था तो इलाज के लिए हनुमंत विहार स्थित पेट क्लीनिक में ले गए। आरोप है कि डॉक्टर ने तोते को ब्लोअर के सामने रख दिया। डॉक्टर की बताई दवा खिलाई, तो उसकी हालत बिगड़ गई।

इसके बाद बुधवार रात उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर पुलिस ने उनसे संपर्क किया और मामला हनुमंत विहार थाने में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर से संपर्क किया जा रहा है।

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चयनित अभियर्थियों ने नियुक्ति की मांग लेकर दिया धरना

L

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र स्थित धरना स्थल इको गार्डेन में गुरुवार सुबह प्रदेश भर से आये होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चयनित अभर्थियो ने नियुक्ति की मांग को पांच दिवसीय आमरण अनशन शुरू किया।

नियुक्ति की मांगों का ज्ञापन आलमबाग कोतवाली प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री को सौपा। धरनारत दुष्यंत सिंह व विवेक मिश्रा ने बताया कि उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में माह फरवरी, 2019 से चल रही है। विज्ञापन जारी होने के लगभग 2 वर्ष 6 माह पश्चात आयोग ने उक्त भर्ती का अंतिम चयन परिणाम 22 नवंबर 2021 को जारी किया था।

आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में चयन को लेकर असफल अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में वाद दायर किए गए। उच्च न्यायालय की इलाहाबाद खंडपीठ ने आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम को सही मानते हुए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित सभी वादों को खारिज करके नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

किंतु उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अपने मनमानी रवैये के कारण नियुक्ति का कार्य चार वर्ष बाद भी पूर्ण नहीं हुआ उ० प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली एवं ईडब्ल्यूएस केस निस्तारण के लिए आयोग एवं शासन द्वारा नियुक्त महाधिवक्ता,अपर महाधिवक्ता एवं मुख्य अधिवक्ता द्वारा केस की सुनवाई के दौरान न्यायालय में उपस्थित ना होने की वजह से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती विगत 4 वर्षों से लंबित पड़ी है। हम सभी अभ्यर्थियों को अगर नियुक्ति नहीं मिलता है सडको पर उतर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

रक्षा मंत्री के सुरक्षा गार्ड के एटीएम से साइबर अपराधियों ने एटीएम बदलकर निकाले पैसे


लखनऊ । राजधानी में इन दिनों लोगों से ठगी कर एटीएम बदलने का अवैध धंधा जोरों पर फल फूल रहा है, प्रतिदिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा साइबर सेल की टीम लगातार ठगी को लेकर अलर्ट है फिर भी घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं ।

गुरुवार मोहनलालगंज कस्बा स्थित एसबीआई एटीएम में रक्षा मंत्री के सुरक्षा गार्ड सराय शेख टेरा खास चिनहट निवासी धर्मेंद्र वर्मा पुत्र श्रीराम जो वर्तमान समय में कंपनी नंबर 39 होमगार्ड के पद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में तैनात है जो पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 28 /2 / 2023 को भतीजे श्याम नरेश पटेल का बैनामा मोहनलालगंज तहसील में कराना था पीड़ित ने अपने भतीजी को अपना एटीएम दिया था।

10 हजार रुपये की जरूरत पर पैसे निकालने के लिए एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंचा एटीएम से पैसा निकालने में कुछ समस्याएं आ रही थी तो पास में खड़े एक अनजान लड़के से मदद ली उसने कहा कि एटीएम लाओ हम निकालते हैं इसी बीच में उसने एटीएम कार्ड बदल दिया और दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया कार्ड बदल गया इसकी जानकारी नहीं थी पैसा नहीं निकला तो वापस तहसील लौट गया तभी 12:48 पर मोबइल पर 10 हजार रूपए खाते से निकलने का मैसेज आया।

इसके बाद 12:49 बाद फिर से 10 हजार रुपये निकले और 1:11 पर 500 रुपए निकाले गए। इसी तरह कई बार में 43800 रुपए खाते से निकाले गए धोखाधड़ी शिकार होने पर सुरक्षा गार्ड ने मोहनलालगंज कोतवाली में धारा 420 के अंतर्गत एक अज्ञात युवक पर मुकदमा दर्ज कराया ।

मोहनलालगंज थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि सीसीटीवी द्वारा लडके की पहचान कर मामले की जांच की जा रही है।

*योगी सरकार का अपराधियों पर डबल अटैक*


लखनऊ/प्रयागराज। होली के बाद यूपी में माफिया और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार ने डबल अटैक शुरू कर दिया है। राज्य की जांच एजेंसियों के बाद अब केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भी माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवी की अपराध से अर्जित सम्पति का लेखा-जोखा जुटाने सीबीआई की टीम कौशाम्बी पहुँची है।

अतीक के पुराने शूटर्स पर जांच एजेंसियों की नज़र

जाँच एजेंसियों को मिल रहे इनपुट्स में यह बात भी सामने आई है कि गुजरात की जेल में बंद माफिया अतीक अहमद कई वारदात में अपने पुराने भरोसेमंद शूटर्स की मदद लेता है । अतीक का ऐसा एक पुराना शूटर है अब्दुल कवी जो पिछले 14 साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

उमेश पाल हत्याकांड में भी उसके शामिल होने के संकेत मिले हैं जिसके बाद कवी के कौशाम्बी जिले के जमालपुर भखंदा में तीन करोड़ की लागत के अवैध मकान को बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। अब्दुल कवी के करीबियों की अवैध तरीके से अर्जित की गई करोड़ों की सम्पत्ति का लेखा-जोखा जुटाने सीबीआई की 2 सदस्यीय जांच टीम कौशाम्बी जिले की मंझनपुर तहसील पहुँची।

3 घंटे चली सीबीआई की कार्रवाई

प्रयागराज में 18 साल पहले हुए पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के साथ उमेश पाल हत्याकांड के तार भी किसी न किसी रूप में जुड़े हैं। इन्ही संबंधो की पड़ताल करने सीबीआई की जांच टीम ने कौशाम्बी की मंझनपुर तहसील पहुंची। टीम में दिल्ली से आये 2 अफसरों ने तहसीलदार भूपाल सिंह से करीब ढाई घंटे बातचीत की । जानकारी के मुताबिक़ इसमें माफिया अतीक के शूटर रहे अब्दुल कवी के बारे में कई सवाल किये गए। शूटर अब्दुल कवी के खानदान की चल-अचल संपत्ति के राजस्व अभिलेख की जानकारी भी सीबीआई ने जुटाई है । इसके अलावा सीबीआई तहसील के अभिलेखागार भी गई जहां एसडीएम मंझनपुर से उसने जमालपुर भखंदा एवं रकसराई गांव के भू-अभिलेख के ब्लू प्रिंट हासिल किये । इसमें शूटर अब्दुल कवी के बाबा अब्दुल अजीज , पिता अब्दुल गनी , पत्नी कनीज फातिमा, भाई अब्दुल वली, उसकी पत्नी फैजिया बानो, भाई अब्दुल कदीर, उसकी पत्नी बुशरा, भाई अब्दुल मुगनी उसकी पत्नी शाहीन बानो के कागजात शामिल हैं।

अतीक गैंग पर आगे भी होगी कार्रवाई

होली के त्यौहार के समय थम गए बुलडोजर के पहिये अब फिर से अतीक और उसके गैंग के सदस्यों पर चलने को बेताब हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक पीडीए ने अतीक अहमद गैंग से जुड़े तीन दर्जन से अधिक लोगों की जो सूची तैयार की है उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है।

युवक को पीटने के बाद सीसीटीवी के समाने की अश्लीलता


लखनऊ। तालकटोरा थाने में एक महिला ने तीन पड़ोसियों के मारपीट व अश्लील हरकत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके पति से हाथपाई कर सीसीटीवी कैमरे के सामने अश्लीलता की। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने तालकटोरा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने एसीपी बाजारखाला सुनील शर्मा से लिखित शिकायत की। एसीपी के आदेश पर तालकटोरा पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रभारी निरीक्षक रिकेश कुमार सिंह के मुताबिक, सेक्टर 12 राजाजीपुरम निवासिनी महिला ने पड़ोसी मोहित गुप्ता, जयस बाजपेई और हर्ष अवस्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता के पति की डालीगंज में मिठाई की दुकान है। पीड़िता ने मकान और दुकान की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। आरोप है कि गत 08 मार्च को पीड़िता अपने पैतृक आवास में गई थीं। देर शाम घर लौटने पर उन्हें मकान का शटर खुला मिला।

संदेह होने पर पीड़िता ने सीसीटीवी चेक किए तो वह देख उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में पड़ोसी उसके पति पर हाथपाई करते दिखाई पड़े। जिसके आरोपी सीसीटीवी कैमरे सामने अश्लीलता करते कैद हो गए। आरोप है कि पड़ोसी कई बार उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

इस सम्बन्ध में पीड़िता ने तालकटोरा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बैहरहाल, एसीपी बाजारखाला सुनील शर्मा के आदेश पर तालकटोरा पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध परिस्थितियों से किशोरी लापता, प्राथमिकी


लखनऊ। चिनहट थानाक्षेत्र अन्तर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी (16) लापता हो गई। खोजबीन करने पर भी किशोरी का कहीं सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने चिनहट थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

बुद्धविहार कॉलोनी निवासी रामसिंह भदौरिया ने बताया कि गत 14 मार्च सुबह 10 बजे से उनकी पोती हिमानी सिंह (17) लापता चल रही है।

परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने चिनहट कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करेगी।