रांची: कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण मैट्रिक एवं इंटरमीडियट परीक्षा के लिए उपायुक्त ने किया दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त


झारखंड: झारखण्ड अधिविद्य परिषद, राँची द्वारा आयोजित माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2023 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) वार्षिक परीक्षा 2023 को कदाचार मुक्त तथा शान्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त - सह - जिला दण्डाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची का संयुक्तादेश जारी किया गया है। दिनांक- 14.03.2023 से 03.04.2023 मैट्रिक एवं दिनांक- 14.03.2023 से 05.04.2023 तक इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित होगी।

झारखंड अधिविध परिषद रांची के आदेश के अनुपालन में परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है यदि किसी इंस्ट्रूमेंट के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की आवश्यकता होती है तो इसकी अनुमति केंद्र अधीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ही मौके पर निर्णय लेंगे एवं अनुमति देंगे। परीक्षा कार्य के लिए वीक्षण कार्य में वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है जिनका सेवा इतिहास उत्तम रहा हो, किसी भी परिस्थिति में शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रति व्यक्ति विशेष कार्य हेतु नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची के आदेश के आलोक में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जोनल दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, स्टैटिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को परीक्षा तिथि को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। 

परीक्षा से संबंधित सभी केन्द्राधीक्षक को अपने परीक्षा केन्द्र से संबंधित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं को प्राप्त करने के लिए स्वयं या अपने किसी प्रतिनिधि (अभिप्रमाणित हस्ताक्षर के साथ) को संबंधित कोषागार (रांची) एवं बुण्डू अनुमंडल एवं प्रखण्ड के बैंक के ब्रजगृह में भेजने का निदेश दिया गया है। 

झारखण्ड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत नकल करना या नकल कराना या परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द नकल कराने के उदेश्य से घूमते हुए पाया जाना गैर जमानतीय अपराध घोषित है। केन्द्राधीक्षक को वैसे सभी तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया है। 

कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जोनल -सह- गश्ती दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जोनल सह गश्ती दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी परीक्षा की तिथि को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। साथ ही स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। स्टेटिक दाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्र पर अपने निर्धारित समय पर योगदान देने का निदेश दिया गया है। दण्डाधिकारी को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र में अनधिकृत प्रवेश को वर्जित रखने तथा परीक्षा का संचालन कदाचारमुक्त एवं शांति पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। 

माध्यमिक परीक्षा के संचालन हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्ष परीक्षा तिथियों को पूर्वाहन 09:00 बजे से अपराह्न 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा तथा निम्न दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो आवश्यकतानुसार किसी भी कार्य के लिए तैयार रहेंगे।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी

1. श्री कृष्ण मोहन सिंह मुण्डा, कनीय अभि०, लघु सिंचाई, रांची। 

2. श्री अभिषेक कु० चौधरी, कनीय अभिo, लघु सिंचाई, रांची।

3. मो० आजाद अंसारी, कनीय अभि०, पथ नि०वि शहरी,रांची।

4. श्री सोहन कुमार कनीय अभि० पथ नि०वि० शहरी,रांची, रांची।

 

5. श्री नितेश बाखला, कनीय अभि०, लघु सिंचाई प्र०, रांची।

6. श्रीमती असीम प्रिया आईन्द, अनुदेशक, प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रांची।

7. श्रीमती बिना पानी, महिला पर्य०, मांडर।

8. श्री अभिनव कुमार कनीय अभि०, लघु सिंचाई गुण नि०प्र०, रांची।

9. श्री आशीष राम, कनीय अभि0 लघु सिंचाई गुण नि0 प्र0 रांची।

10. सुश्री जया किण्डो, सहा0 अभि0 पेयजल एवं स्वच्छता प्र०. हटिया योजना, रांची।

इंटरमीडिएट परीक्षा 

के संचालन हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी कार्यालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्षा परीक्षा तिथियों को पूर्वाहन 12:00 बजे से योगदान देगा तथा इस कक्ष में निम्न दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो आवश्यकतानुसार किसी भी कार्य के लिए तैयार रहेंगे।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी

1. श्रीमती सरिता लकड़ा, महिला पर्य0, बुढ़मू ।

2. श्रीमती मोहिनी तिर्की, महिला पर्य०, बेड़ो।

3. श्रीमती अंशु प्रतिभा भेंगरा, महिला पर्य०, ओरमांझी।

4. श्रीमती अर्पना तिर्की, महिला पर्यo, ओरमांझी। 

5.श्रीमती पुनम कुमारी, महिला पर्यo. नामकुम।

6. श्रीमती संध्या कुमारी, महिला पर्य०, नामकुम। 

7. श्री राजीव रंजन, मिश्रा, कनीय6 अभिo, पथ नि०वि० पथ प्र०, शहरी, रांची।

8. श्री धर्मेन्द्र कु. महतो, कनीय अभि० भ०नि०वि० भ.प्र.सं.2, रांची।

9. श्री मिलन कु. डे, कनीय अभि० भ०नि०वि० म.प्र. सं. 2. रांची।

10. श्री धर्मजय कु० सोनी, कनीय अभि० भ०नि०वि० भ.प्र. सं. 2. रांची 

सयुंक्तादेश में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घण्टा पूर्व परीक्षा केंद्र में अपना योगदान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। 

सयुंक्तादेश में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) राँची को परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण एवं विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहने के एवं परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने और पुलिस उपाधीक्षक नगर/हटिया भ्रमणशील रहकर उक्त परीक्षा केंद्रों में निगरानी करने का निदेश दिया गया है।

झारखंड की राजधानी रांची की बेटी सृष्टि सिंह स्टार प्लस के डेली सोप चाशनी में निभाएगी मुख्य किरदार


रांची : महानगर ही नहीं बल्कि छोटे शहरों से भी कलाकार अपनी छाप अब फिल्मी पर्दे पर छोड़ रहे हैं. ऐसी एक होनहार कलाकार है झारखंड की राजधानी रांची की बेटी सृष्टि सिंह जो स्टार प्लस के डेली सोप चाशनी में मुख्य भूमिका निभाने वाली है. सृष्टि के चयन से परिवार वालों में खुशी का माहौल है, तो वही अपनी इस सफलता के जरिए सृष्टि ने रांची का भी नाम रोशन किया है.

सृष्टि के पिता संजय सिंह जो की रांची आकाशवाणी के सीनियर अनाउंसर है. उन्होंने कहा, सृष्टि काफी मेहनती लड़की है, शुरू से ही उसका मन बॉलीवुड की तरफ था.इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की व जगह-जगह जाकर कई ऑडिशन भी दी. सृष्टि लगातार चार सालों से ऑडिशन दे रही थी पर आज जाकर यह सफलता मिली है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है.

रांची के संत जेवियर कॉलेज से सृष्टि ने की पढ़ाई

सृष्टि के पिता संजय सिंह ने बताया, सृष्टि रांची के उरसलाइन विद्यालय से स्कूलिंग की व संत जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इसके बाद बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्कूल कोलकाता से एमबीए की डिग्री हासिल की.फिर डिग्री लेने के कुछ महीनों बाद एयर होस्टेस बन गई व कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान का हिस्सा रही. वहीं सृष्टि 2015 में झारक्राफ्ट का खिताब भी जीत चुकी है. सृष्टि ने अनुपम खेर अभिनीत फिल्म रांची डायरी में भी एक अहम भूमिका निभाई थी.

चाशनी में बहन के किरदार में दिखेगी सृष्टि

सृष्टि सीरियल में बहन के किरदार में है जो रोशनी की बहन चांदनी की भूमिका हैं. इस सीरियल में चांदनी और रोशनी दो सगी बहने हैं. लेकिन उनकी सोच, नज़रिया एक-दूसरे से काफी अलग है. दोनों का विचार भी एक-दूसरे से काफी अलग है. लेकिन एक ऐसा वाक्य होता है जिससे यह दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं.

इसके साथ ही अमनदीप सिद्धू सीरियल में लीड रोल में हैं, इन दोनों बहनों के बीच लड़ाई कारण भी बनेंगे.चाशनी सीरियल स्टार प्लस पर रात 11:00 बजे सोमवार से रविवार प्रसारित होगा. यह चांदनी व रौशनी दो बहनों के बीच सामान्य और उलझे बंधन पर आधारित है. इस शो में सृष्टि के अलावा अमनदीप सिद्धू और साईं केतन राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

रांची : मोदी सरकार के पूंजीवाद नीति के खिलाफ कांग्रेसी करेगी कल 13 मार्च को विरोध मार्च

रांची : प्रदेश कांग्रेस अडानी के पक्ष में मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद की नीतियों के खिलाफ विरोध मार्च करेगी. राजधानी रांची में 13 मार्च को चलो राजभवन के नाम से राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित होगा. 

कार्यक्रम को लेकर महानगर कांग्रेस के विभिन्न प्रखंडों की बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. मौके पर जीतेंद्र त्रिवेदी, दिलावर खां, सहवाग अहमद मदन, आशीष, मो तंजील आसिफ, इकबाल, तंजीन अंसारी, मो गौरी खान, मो इमरान खान, बुलबुल, रूबी देवी, सनी देवी, प्रभात, सुशीला देवी, पप्पू साहू आदि उपस्थित थे.

आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के तहत आज मोरहाबादी मैदान में सरना धर्म कोड को लेकर महारैली


रांची: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान द्वारा 12 मार्च को मोरहाबादी मैदान में सरना धर्म कोड महारैली का आयोजन किया गया है.

 इस बाबत सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि महारैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महारैली के जरिये केंद्र सरकार से मांग की जायेगी कि आगामी जनगणना के विहित परिपत्र के धर्म काॅलम में सातवें धर्म के रूप सरना धर्म को शामिल किया जाये. 

इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से कॉमन सिविल कोड लागू नही करने, पेसा कानून व समता जजमेंट लागू करने, पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुपालन, सीएनटी व एसपीटी एक्ट उल्लंघन पर रोक व ऐसा करने करने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई आदि की मांग भी की जायेगी. इसमें लाखों आदिवासी जुटेंगे.

आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के तहत आज मोरहाबादी मैदान में सरना धर्म कोड को लेकर महारैली

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान द्वारा 12 मार्च को मोरहाबादी मैदान में सरना धर्म कोड महारैली का आयोजन किया गया है.

 इस बाबत सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि महारैली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. महारैली के जरिये केंद्र सरकार से मांग की जायेगी कि आगामी जनगणना के विहित परिपत्र के धर्म काॅलम में सातवें धर्म के रूप सरना धर्म को शामिल किया जाये. 

इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से कॉमन सिविल कोड लागू नही करने, पेसा कानून व समता जजमेंट लागू करने, पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुपालन, सीएनटी व एसपीटी एक्ट उल्लंघन पर रोक व ऐसा करने करने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई आदि की मांग भी की जायेगी. इसमें लाखों आदिवासी जुटेंगे.

झारखड : ईडी की जांच के दायरे में कई चाटर्ड एकॉउंटेंट, अवैध सम्पति को मैनेज करने में उनकी भूमिका की हो रही है जांच


रांची। ईडी द्वारा लगातार अबैध सम्पतियों का खुलासा एवं इस मामले में हो रही गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की नज़र उन चार्टर्ड एकाउंटेंट पर है जो इन लोगों की मदद कर रहे हैं.

ईडी ने ऐसे मामले में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, ईडी आधा दर्जन अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका की भी जांच कर रही है।

दो दिन पहले लालू प्रसाद से जुड़े जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने रांची में लालू के करीबी अबू दोजाना के सीए अजय कुमार के कार्यालय में भी छापेमारी की थी। एक अन्य मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार किए गए ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।

इन बातों से अबतक यह तो स्पष्ट हो ही चुका है कि मनी लांड्रिंग के लिए भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी-नेता चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लेते हैं। बहरहाल, झारखंड से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के रडार पर आधा दर्जन से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम उजागर हो चुके हैं, लेकिन अब भी कई ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध ईडी की जांच जारी है। जल्द ही कई अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के चेहरे भी उजागर होंगे, जो भ्रष्टाचारियों को अवैध कमाई में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट, जिनके विरुद्ध चल रही है जांच

सुमन कुमार : सुमन कुमार निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वर्ष छह मई 2022 की छापेमारी में इनके ठिकाने से 19.76 करोड़ रुपये नकद मिले थे। पूछताछ में सुमन ने बताया था कि उक्त राशि पूजा सिंघल के हैं, जो अवैध खनन क्षेत्रों से कमीशन के रूप में आए थे। सात मई को सुमन कुमार गिरफ्तार किया गया था, तब से ही वह जेल में है।

जयशंकर जयपुरियार : 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार से कई बार पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल 24 अगस्त की छापेमारी में सीए जयपुरियार के ठिकाने से कई दस्तावेज मिले थे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के बाद जयशंकर जयपुरियार दूसरे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनकी नेताओं व नौकरशाहों के काले धन को सफेद बनाने की भूमिका मामले में जांच चल रही है।

मुकेश मित्तल : ये ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया और यह पर्दाफाश किया है कि वीरेंद्र राम ने अवैध तरीके से अर्जित पांच करोड़ रुपये मुकेश मित्तल को दिए, जिसमें से मुकेश मित्तल ने 4.5 करोड़ रुपये वीरेंद्र राम के पिता के खाते में जमा कराए।

इसे अपने कुछ फर्जी खातों, कुछ रिश्तेदारों व सहयोगियों के खाते से जमा कराया और इसके बदले कमीशन में मोटी राशि ली। ईडी ने सीए पर भी दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी कराई है।

अजय कुमार : जमीन के बदले नौकरी मामले में पूर्व रेल मंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने दो दिन पहले ही चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार के कांटाटोली स्थित कार्यालय में छापेमारी की थी।

आरोप है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में रुपयों के कथित लेन-देन में शामिल कंपनियों का संबंध रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार से है। हालांकि, अभी जांच जारी है।

विनय जालान : ऊषा मार्टिन ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय जालान, विनय जालान के बेटे पार्थ जालान के विरुद्ध सीबीआइ के बाद अब ईडी की भी जांच चल रही है। पूरा मामला पश्चिम सिंहभूम के घाटकुरी खदान में निर्धारित मात्रा से अधिक लौह अयस्क खनन से संबंधित है।

इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से ही सीबीआइ के जांच अधिकारी तत्कालीन पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा को रिश्वत की राशि पहुंचाने का आरोप लगा था।

महिलौंग में हुई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की हत्या मामले में राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक शूटर गिरफ्तार,जल्द होगा मामले का उदभेदन


राँची। राजधानी राँची में 3 मार्च (शुक्रवार) की देर शाम टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में हुई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की हत्या मामले में राँची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राँची पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा बहुत जल्द कर सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लू की हत्या उनके परिचित ने ही सुपारी देकर करवा दिया।गोली चलाने वाले मुख्य शूटर (अभिषेक पासवान उर्फ छोटू ) को पुलिस ने राँची से बाहर दबोच लिया है।हालांकि मुख्य साजिशकर्ता टाटीसिलवे थाना क्षेत्र निवासी (सुनील ) की गिरफ्तारी के लिए राँची पुलिस की कई टीमें राँची से बाहर छापेमारी कर रही है।

मुख्य सरगना हाथ मे आते ही पुलिस इस कांड का खुलासा कर देगी।सूत्रों की माने तो साजिशकर्ता हत्याकांड का तार राँची से लेकर हजारीबाग,पटना तक जुड़ा है।हालांकि पुलिस इस सम्बंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।बताया जाता है कि पुलिस को घटना के दूसरे दिन ही अहम जानकारी प्राप्त होने के बाद ही रेस हो गई है।जानकारी के अनुसार एसएसपी किशोर कौशल खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं एएसपी मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में राँची पुलिस की कई टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस शूटर ने कल्लू की हत्या की है।कल्लू को अच्छी तरह पहचानता था।अकेले ही गोली मारने आया था।गोली मारकर आराम से भाग निकला था।सूत्रों के अनुसार करीब 3 से 4 लाख में कल्लू की हत्या करने सौदा हुआ था। 40 से 50 हजार एडवांस शूटर को मिला था।उसके बाद शूटर ने कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।बताया जाता है की शूटर अभिषेक को पुलिस पहले भी किसी मामले में तलाश कर रही थी इसी बीच एक और बड़का कांड कर दिया।

जानकारी के अनुसार मुख्य साजिशकर्ता कल्लू यादव का परिचित ही है।कल्लू के परिवार और मुख्य साजिशकर्ता एक ही इलाके से आते हैं।लेकिन दोनों में हमेशा जमीन कारोबार अन्य मामलों में तानातनी होते रहता था।मुख्य साजिशकर्ता कल्लू को रास्ते से हटाकर अपना दबदबा कायम करना चाहता था।जिस वक्त हत्या हुई थी उस वक्त साजिशकर्ता शूटर को निदेश भी दे रहा था।बताया जाता है कि एक गोली मारने के बाद शूटर से कहा था कि एक और गोली मारो।उसके बाद शूटर ने दूसरी गोली चलाई थी।हत्या की साजिश कई दिनों से रची जा रही थी।मौके की तालाश में शूटर और मुख्य साजिशकर्ता लगे हुए थे। 3 मार्च को कल्लू की हत्या करने का मौका मिला और हत्या कर दी।हत्या के बाद ही शूटर को लेकर मुख्य साजिशकर्ता राँची भाग निकला था।

मामले में मृतक के भाई सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।भाई सुनील ने पुलिस को बताया कि 03/03/23 को समय 17:45 में अपने सेनटोरियम स्थित हार्डवेयर का दुकान में बैठे थे।मेरा भाई (मृतक) अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव सांवरमल शर्माा के राशन दुकान के चबूतरे पर बैठे हुए थे। उसी क्रम में मुझे गोली चलने कि आवज आई तो मैं उठ कर उस जगह पर जाकर देखा कि मेरा बड़ा भाई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा है एवं खुन से लतपथ है। बताया कि एक अपराधी जो सफेद रंग का जीन्स और टीशर्ट पहने अपने हाथ में पिस्तौल लेलर भाग रहा और उसके पिछे 3-4 आदमी और भी भाग रहा था।

सुनील ने बताया की घायल भाई को भाई और अन्य लोगों के सहयोग से पहले स्थानीय अस्पताल ले गए और वहाँ से मंडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिका अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मेरे भाई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव को मृत घोषित कर दिया।

झारखंड में बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, भेज गया टीम,रखेगी निगरानी,क्या जा रहा है इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण


झारखंड के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर स्वस्थ विभाग सतर्क है। यह चिकेन से इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण नही फैले इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल रांची में तैनात किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा को रांची भेजा जा चुका है। 

डॉ मिश्रा ने गुरुवार व शुक्रवार को एपिक सेंटर (जेल चौक स्थित अर्जुन मुंडा आवास) व उसके एक किलोमीटर के दायरे (इंफेक्टेड जोन) का गहन निरीक्षण किया जा रहा है।

डॉ मिश्रा ने जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग को स्पष्ट हिदायत दिया है कि प्रोटोकॉल के तहत अगले तीन माह तक इंफेक्टेड जोन में पॉल्ट्री व पॉल्ट्री उत्पाद की खरीद बिक्री नहीं होगी। इस जोन में पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पाद की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। इंफेक्टेड जोन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए गहन निगरानी की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्वच्छता का आकलन करने के बाद ही स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी किया जाय, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। 

पिछले दिन रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत हुई थी। उसके बाद आवासीय परिसर को एपिक सेंटर बनाते हुए एक किलोमीटर की परिधि में इंफेक्टेड जोन एवं 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलेंस जोन बना कर गहन मॉनीटरिंग की जा रही है।

रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि होने के बाद इसका संक्रमण इंसानों में भी फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल गुरुवार शाम को ही रांची भेजा गया है। टीम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचपीएच), कोलकाता में बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट की डायरेक्टर प्रो.डॉ शिबानी लाहिरी एवं माईक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ सयान भट्टाचार्या के अलावा एम्स पटना में पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ सोमेश ठाकुर शामिल हैं। टीम ने शुक्रवार को जेल चौक व आसपास के इंफेक्टेड जोन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने जिला पशुपालन विभाग के डॉ अनिल कुमार को बुलाकर उस स्थल का भी मुआयना किया, जहां इंफेक्टेड जोन में सर्वे के बाद मिली मुर्गियों को मार कर दफनाया गया था। टीम ने एपिक सेंटर एवं अन्य स्थलों पर जाकर जानकारी ली कि सेनेटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन किया गया है या नहीं। टीम शनिवार को भी क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि होने के बाद इसका संक्रमण इंसानों में भी फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल गुरुवार शाम को ही रांची भेजा गया है। टीम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचपीएच), कोलकाता में बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट की डायरेक्टर प्रो.डॉ शिबानी लाहिरी एवं माईक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ सयान भट्टाचार्या के अलावा एम्स पटना में पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ सोमेश ठाकुर शामिल हैं। टीम ने शुक्रवार को जेल चौक व आसपास के इंफेक्टेड जोन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने जिला पशुपालन विभाग के डॉ अनिल कुमार को बुलाकर उस स्थल का भी मुआयना किया, जहां इंफेक्टेड जोन में सर्वे के बाद मिली मुर्गियों को मार कर दफनाया गया था। टीम ने एपिक सेंटर एवं अन्य स्थलों पर जाकर जानकारी ली कि सेनेटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन किया गया है या नहीं। टीम शनिवार को भी क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

दुमका में भी मरी मुर्गियों जांच के लिए सैंपल भेजा गया, बर्ड फ्लू की आशंका

दुमका के रानीश्वर प्रखंड में पिछले सप्ताह मरी मुर्गियों से कलेक्ट किए गए सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए कोलकाता एवं भोपाल भेज दिए गए। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण बर्ड फ्लू है या नहीं।

पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा ने इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार शाम पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, कांके में बर्ड फ्लू के एहतियाती उपायों को लेकर एक सेमिनार भी किया। संस्थान के निदेशक डॉ विपिन महथा ने बताया कि सेमिनार में बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बर्ड फ्लू को लेकर विशेष रूप से सचेत रहने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्र को सूचना देने की बात कही गई। सेमिनार में संस्थान के चिकित्सकों के अलावा रांची जिला के पशु चिकित्स उपस्थित थे।

अमृत भारत योजना के तहत होगा साहिबगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, आर्किटेक्ट टीम पहुंची किया सर्वे

साहिबगंज : केंद्र सरकार की योजना अमृत भारत के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसमे साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इसके तहत शुक्रवार को कोलकाता के आर्किटेक्ट टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा सहित स्थानीय रेलवे अधिकारी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, दिव्यांग से संबंधित व्यवस्था, महिलाओं के लिए शौचालय, कैंटीन, लिफ्ट, एटीएम सहित विभिन्न कार्यालय का नया स्वरूप देने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया. 

इस संबंध में टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा ने बताया कि अमृत भारत के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है. जिसमें साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इस योजना के तहत स्टेशन का विकास किया जाएगा. यात्रियों के लिए कई सारे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे. एक साल के भीतर कार्य दिखने लगेगा. 

साहिबगंज स्टेशन अमृत भारत के तहत एक नया लुक में दिखेगा.

सीएम हेमंत सोरेन से 2020 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की


रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की. इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों में 2020 बैच के कुमार शिवाशीष और 2021 बैच के राकेश सिंह, पारस राणा तथा ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल थे. इन्होंने मुख्यमंत्री को परिचय देने के साथ प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया. 

मुख्यमंत्री ने इन सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप सभी एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) प्रिया दुबे मौजूद थीं.