जहानाबाद एवं अरवल जिले के पत्रकारिता जगत के स्त॑भ के आक्समिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा कर किया गया नमन
जहानाबाद : जिले के कोआपरेटिव बैंक के प्रा॑गन में अरवल तथा जहानाबाद जिले में पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले स्व सुशील कुमार की अकस्मात निधन पर वरिष्ठ पत्रकार स॑तोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रधा॑जली सभा का आयोजन किया गया।
वही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन का अध्यक्षता कर रहे स॑तोष श्रीवास्तव ने कहा कि
स्व सुशील कुमार जहानाबाद तथा अरवल जिले में अनेक अखबारों में काम बखुबी निभाई थी। तथा बड़ा ही निर्भीक रुप से अपनी लेखनी को कलम की धार से अखबारो के पन्नों में जगह देना नहीं भुलते थे।
उन्होंने कहा कि स्व कुमार बड़ा ही हंसमुख तथा सरल ब्यक्तिव की धनी थे।तथा अपने छोटे को प्यार,दुलार देने में नही थकते। चाहे जहानाबाद के या अरवल के पत्रकार सभी को सम्मान देना नही भुलते। वैसे दिल के धनी पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन करता हूं।
वही समाजिक कार्यकर्ता तथा हम पार्टी के नेता बिरेंद्र कुमार सिह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राजद कार्यक्रता रमेश कुमार यादव, समाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार पत्रकार दिनेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,मनीष कुमार, प्रोफेसर ओम प्रकाश सहित दर्जनों पत्रकार समाजिक कार्यकर्ता तथा विभिन्न पार्टी के नेता ने स्व कुमार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 20 2023, 12:23