Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:52

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Minister Srikanta Mahata visited Debgram Gram Panchayat where he began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this he interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, he visited a Health Center, spent some time with the health workers. Later he took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members at Paschim Medinipur.

PIC: I PAC

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:23

मां के डांट से क्षुब्ध छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या की


खड़गपुर .झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर थाना के भंडारु इलाके में मां के डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम अनीता कर्मकर (14)है.वह कक्षा नौवीं की छात्रा थी.

ठीक तरह से पढ़ाई ना करने के कारण उसकी मां ने उसे डांटा था.मां के डांट से क्षुब्ध होकर उसने जहर (कीटनाशक ) खालिया.जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी.उसे बेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:12

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Paschim Medinipur

District President Sujoy Hazra visited Makli Gram Panchayat where he began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this he interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, he visited a Health Center, spent some time with the health workers. Later he took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members.

PIC: I PAC

Westmedinipur

Feb 18 2023, 17:11

*Didir Suraksha Kawach,Anchale Ek Din campaign* on 18.02.2023.


Jhargram District Chairman Birbaha Soren Tudu visited Sandapara Gram Panchayat where she began his Anchale Ek Din programme by offering prayers at a local temple. After this she interacted with the locals, enquiring about their needs and concerns. Following this, she visited a local school, spent some time with the students and also oversaw preparation of mid-day meal. Later she took part in a community lunch followed by his meeting with the panchayat members.

PIC: I PAC

Westmedinipur

Feb 17 2023, 20:54

महाशिवरात्रि को लेकर पर खड़गपुर शहर के शिव मंदिरों में तैयारी जोरो पर


खड़गपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर खड़गपुर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों  में तैयारियां जोरो पर है,इसके साथ ही साथ शिवभक्तों में भी काफी उत्साह देखा गया।शिवमंदिर को फूलों  से सजाया गया है और विषेश  रोशनी से मंदिरों को विषेश आर्कषण बनाया गया।महाशिवरात्रि के मौके अवसर पर कइ शिव मंदिर में अखंड पाठ और  हरिकीर्तन का कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शिव मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर भगवान  शिव को जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या महिलाएं आती है।जिसके लिये मंदिर कमेटियों विषेश तरह का प्रबंध भी किया।जिससे शिवभक्त बडे आराम और श्रद्धा के साथ श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सके।

Westmedinipur

Feb 17 2023, 19:43

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया,125लीटर अवैध शराब को बरामद किया


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के नारायणगढ ब्लाक के पचासबेटिया इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुये 125 लीटर अवैध शराब को बरामद किया।गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि पचासबेटिया इलाके में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है ,इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब को छिपाकर रखा गया है।

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आयी.इलाके में अभियान चलाकर 125लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुये नष्ट का डाला।इस दौरान आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार से जुडे किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी।आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा।

Westmedinipur

Feb 17 2023, 18:13

संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .कोतवाली थाना के छोटा मांगुरिया इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तिलक मांडी (62)है.गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 17 2023, 09:33

श्मशान घाट में शव दाह करने का इलेक्ट्रिक चूल्हा खराब होने से आमरा वामपंथी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुये जल्द मरम्मत कराने की मांग की


खड़गपुर : खड़गपुर शहर के खरिदा इलाके में स्थित मंदिर तालाब श्मशान घाट में मौजूद शहर का एक मात्र शव दाह संस्कार करने का चूल्हे पिछले 42 दिनों से खराब पड़ हुआ है.खराब चूल्हे के जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग करते हुये आमरा वामपंथी संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के नेता अनिल दास उर्फ भीम ने किया.अनिल दास का कहना है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जिले में प्रशासनिक बैठक कर रही है.विकास और उन्नयन की बाते कर रही है.खड़गपुर शहर के मंदिर तालाब श्मशान घाट में शहर का एकमात्र दाह संस्कार का चूल्हा है और वो भी 42 दिनों से खराब पड़ा हुआ है.

चूल्हा की मरम्मत कराने के लिये खड़गपुर नगरपालिका प्रशासन और मेदिनीपुर खड़गपुर डवलपमेंट आर्थरेटी कोइ पहल नही दिखाई पड़ रहा.शव दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अगर जल्द से जल्द शव दाह संस्कार करने के चूल्हे की मरम्मत नही हुइ तो आमरा वामपंथी संगठन आंदोलन का रास्ता अपनायेगी.

Westmedinipur

Feb 16 2023, 20:04

केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है :ममता बनर्जी


मेदिनीपुर /खड़गपुर : पंचायत चुनाव के घोषणा से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मेदिनीपुर शहर के कालेज एंड स्कूल मैदान में प्रशासनिक बैठक को सम्बोधित किया।लेकिन मुख्यमंत्री के जिले सफर को लेकर उत्साहित तृणमूल समर्थकों का हूजुम प्रशासनिक बैठक स्थल पर उमड़ा,जिससे प्रशासनिक बैठक कुछ देर के लिये राजनीतिक सभा स्थल में तब्दील होता हुआ दिखाई पड़ा।प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 45 सरकारी प्रकल्पों का उदघाटन करते हुये 96 सरकारी प्रकल्पों का शिलान्यास किया।

जिसका कुल बजट 696 करोड़ रुपये है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केन्द्र सरकार  राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है।केन्द्र सरकार राज्य सरकार को उन्नयन कार्यों से लेकर एक सौ दिन रोजगार योजनाओं सहित कइ योजनाओं के पैसे को रोक रखा है।इस रोकथाम के काम में बंगाल भाजपा अहम जिम्मेदारी निभा रही है।बंगाल के भाजपा नेता दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार को बंगाल के साथ भेदभाव करने का नसीहत देकर आते है।

Westmedinipur

Feb 16 2023, 17:49

लकड़ी के पुल के उपर से गुजरने के दौरान टोटो पलटा,एक जख्मी


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी थाना के सांतरापुर अंचल के कुमारडूबी इलाके में एक लकड़ी के पुल से गुजरने के दौरान एक टोटो पलट गया.इस दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया.घायल व्यक्ति टोटो का चालक है.

गौरतलब है कि इलाके में मौजूद एक खाल के उपर लकड़ी का ब्रिज बना हुआ है.टोटो लकड़ी के ब्रिज को पार कर रहा था.इस दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया.टोटो पलट गया.स्थानीय ग्रामीणों ने घायक व्यक्ति को अस्पताल पहुँचा.टोटो पलट जाने से इलाके में यातायात प्रभावित हुआ.जिससे ग्रामीणों को कुछ देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.