Westmedinipur

Feb 17 2023, 20:54

महाशिवरात्रि को लेकर पर खड़गपुर शहर के शिव मंदिरों में तैयारी जोरो पर


खड़गपुर : महाशिवरात्रि के अवसर पर खड़गपुर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों  में तैयारियां जोरो पर है,इसके साथ ही साथ शिवभक्तों में भी काफी उत्साह देखा गया।शिवमंदिर को फूलों  से सजाया गया है और विषेश  रोशनी से मंदिरों को विषेश आर्कषण बनाया गया।महाशिवरात्रि के मौके अवसर पर कइ शिव मंदिर में अखंड पाठ और  हरिकीर्तन का कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शिव मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर भगवान  शिव को जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या महिलाएं आती है।जिसके लिये मंदिर कमेटियों विषेश तरह का प्रबंध भी किया।जिससे शिवभक्त बडे आराम और श्रद्धा के साथ श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सके।

Westmedinipur

Feb 17 2023, 19:43

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान चलाया,125लीटर अवैध शराब को बरामद किया


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के नारायणगढ ब्लाक के पचासबेटिया इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुये 125 लीटर अवैध शराब को बरामद किया।गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि पचासबेटिया इलाके में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है ,इलाके में भारी मात्रा में अवैध शराब को छिपाकर रखा गया है।

सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आयी.इलाके में अभियान चलाकर 125लीटर अवैध शराब को बरामद करते हुये नष्ट का डाला।इस दौरान आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबार से जुडे किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी।आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा।

Westmedinipur

Feb 17 2023, 18:13

संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर .कोतवाली थाना के छोटा मांगुरिया इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में एक वृद्ध की मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम तिलक मांडी (62)है.गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 17 2023, 09:33

श्मशान घाट में शव दाह करने का इलेक्ट्रिक चूल्हा खराब होने से आमरा वामपंथी संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुये जल्द मरम्मत कराने की मांग की


खड़गपुर : खड़गपुर शहर के खरिदा इलाके में स्थित मंदिर तालाब श्मशान घाट में मौजूद शहर का एक मात्र शव दाह संस्कार करने का चूल्हे पिछले 42 दिनों से खराब पड़ हुआ है.खराब चूल्हे के जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग करते हुये आमरा वामपंथी संगठन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के नेता अनिल दास उर्फ भीम ने किया.अनिल दास का कहना है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री जिले में प्रशासनिक बैठक कर रही है.विकास और उन्नयन की बाते कर रही है.खड़गपुर शहर के मंदिर तालाब श्मशान घाट में शहर का एकमात्र दाह संस्कार का चूल्हा है और वो भी 42 दिनों से खराब पड़ा हुआ है.

चूल्हा की मरम्मत कराने के लिये खड़गपुर नगरपालिका प्रशासन और मेदिनीपुर खड़गपुर डवलपमेंट आर्थरेटी कोइ पहल नही दिखाई पड़ रहा.शव दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अगर जल्द से जल्द शव दाह संस्कार करने के चूल्हे की मरम्मत नही हुइ तो आमरा वामपंथी संगठन आंदोलन का रास्ता अपनायेगी.

Westmedinipur

Feb 16 2023, 20:04

केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है :ममता बनर्जी


मेदिनीपुर /खड़गपुर : पंचायत चुनाव के घोषणा से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को मेदिनीपुर शहर के कालेज एंड स्कूल मैदान में प्रशासनिक बैठक को सम्बोधित किया।लेकिन मुख्यमंत्री के जिले सफर को लेकर उत्साहित तृणमूल समर्थकों का हूजुम प्रशासनिक बैठक स्थल पर उमड़ा,जिससे प्रशासनिक बैठक कुछ देर के लिये राजनीतिक सभा स्थल में तब्दील होता हुआ दिखाई पड़ा।प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 45 सरकारी प्रकल्पों का उदघाटन करते हुये 96 सरकारी प्रकल्पों का शिलान्यास किया।

जिसका कुल बजट 696 करोड़ रुपये है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि केन्द्र सरकार  राज्य सरकार के साथ भेदभाव कर रही है।केन्द्र सरकार राज्य सरकार को उन्नयन कार्यों से लेकर एक सौ दिन रोजगार योजनाओं सहित कइ योजनाओं के पैसे को रोक रखा है।इस रोकथाम के काम में बंगाल भाजपा अहम जिम्मेदारी निभा रही है।बंगाल के भाजपा नेता दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार को बंगाल के साथ भेदभाव करने का नसीहत देकर आते है।

Westmedinipur

Feb 16 2023, 17:49

लकड़ी के पुल के उपर से गुजरने के दौरान टोटो पलटा,एक जख्मी


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी थाना के सांतरापुर अंचल के कुमारडूबी इलाके में एक लकड़ी के पुल से गुजरने के दौरान एक टोटो पलट गया.इस दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया.घायल व्यक्ति टोटो का चालक है.

गौरतलब है कि इलाके में मौजूद एक खाल के उपर लकड़ी का ब्रिज बना हुआ है.टोटो लकड़ी के ब्रिज को पार कर रहा था.इस दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया.टोटो पलट गया.स्थानीय ग्रामीणों ने घायक व्यक्ति को अस्पताल पहुँचा.टोटो पलट जाने से इलाके में यातायात प्रभावित हुआ.जिससे ग्रामीणों को कुछ देर तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Westmedinipur

Feb 15 2023, 19:54

खड़गपुर नगरपालिका : चैम्पियनशिप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ,पांच दिनो में तीन दिन खेला जायेगा डे एंड नाइट मैच


*खड़गपुर  नगरपालिका के पैंतीस वार्ड के खिलाड़ी टूर्नामेंट में ले रहे है हिस्सा ,चैम्पियनशिप ट्राफी 15 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित की जायेगी

खड़गपुर .खड़गपुर शहर के सुभाषपल्ली इलाके से सटे बीएनआर ग्राउंड में बुधवार को खड़गपुर नगरपालिका की ओर से आयोजित चैम्पियनशिप ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ।चैम्पियनशिप ट्राफी के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में खड़गपुर शहर के एडिशनल एसपी राना मुखर्जी और खड़गपुर नगर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल हिंदी सेल के मुखिया रविशंकर पांडेय ,देवाशीष चौधरी ,प्रबीर घोष ,अपूर्व घोष सहित कइ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।गौरतलब है कि चैम्पियनशिप ट्राफी 15 फरवरी से लेकर19 फरवरी तक आयोजित की जायेगी।चैम्पियनशिप ट्राफी में खड़गपुर नगरपालिका के 35 वार्ड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।प्रतियोगिता में कुल 36 टीम हिस्सा ले रही है।प्रतियोगिता में तीन दिन (17 फरवरी 18 फरवरी और 19 फरवरी)डे एंड नाइट मैच खेला जायेगा.प्रतियोगिता के फाइनल में विजयी टीम को पचास हजार और रनरअप टीम को चालीस हजार रुपये नगद पुरुस्कार दी जायेगी।क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खड़गपुर शहर के 35 वार्ड के लोगों में काफी उत्साह है।क्रिकेट मैच देखने के लिये क्रिकेट ग्राउंड में लोगों की भीड़ उमड़ी।फाइनल मैन 19 फरवरी को खेला जायेगा।

Westmedinipur

Feb 14 2023, 19:37

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत 


खड़गपुर .झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है.गौरतलब है कि खड़गपुर से टाटानगर जा रही लोकल ट्रेन पर गति अवस्था में चढने के दौरान उसका पाव फिसल गया.वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया.लोकल ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.घटना की जानकारी रेल राजकीय पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 14 2023, 18:21

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : दांतन थाना अंतर्गत गदाधरपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.पुलिस ने उसका शव उसके कमरे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सत्यजीत साव (23)है.परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम शव को फंदे से लटकते हुये देखा.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Westmedinipur

Feb 14 2023, 17:16

संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद


खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना के नारायणगढ ब्लाक के मोयनापाड़ा इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।पुलिस ने उसका शव फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया।स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सुस्मिता दास (22)है।

गौरतलब है कि परिवार के लोगों ने सर्वप्रथम कमरे में शव को फंदे से लटकते हुये देखा।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम ना हो सका।पुलिस घटना की जांच कर रही है।