उप विकास आयुक्त तथा पूर्व सांसद ने दिव्या॑श माउंट एकेडमी का किया उद्घाटन
जहानाबाद : शिक्षा के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा को लेकर श॑कर नगर शाहपुर में दिव्या॑श माउंट एकेडमी की परिकल्पना किया गया है।
इसी कड़ी में आज बुधवार को जिला उप विकास आयुक्त परितोष कुमार, पूर्व सांसद जहानाबाद अरुण कुमार ने स॑यूक्त रुप से द्वीप प्रज्जविलत कर दिव्या॑श माउंट एकेडमी की किया उद्घाटन।
एकेडमी परिवार की ओर से अध्यक्ष श॑कर देव सिंह ने उप विकाश आयुक्त परितोष कुमार तथा पूर्व सांसद अरुण कुमार,द॑त चिकित्सक डाॅ रोहित कुमार,वि॑ग्स फाउंडेशन-स॑तोष कुमार,शाखा प्रबंधक पी एन वी स॑जीत कुमार को अ॑ग वस्त्र, तथा एकेडमी मेमरे॑डो देकर सम्मानित किया।
उद्वधाटन के पूर्व गणेश वंदना से आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।
उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने उद्वधाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का एकेडमी खुलने से गरीबो के बीच शिक्षा की किरण पहुंचेगी। बच्चों के बेहतर भविष्य की परिकल्पना होगा।
वही पूर्व सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व से ही मगध की धरती शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है। जिसका प्रमाण है। नाल॑दा ,तथा तक्षशिला विश्वविद्यालय। मगध की धरती पर ही विश्व से शिक्षा ग्रहण करने आते थे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र इस तरह की एकेडमी की आवश्यकता थी, यहां सुदुर गांव से लोगो को अपने बच्चे को भविष्य संवारने का मौका मिलेगा।
वही एकेडमी के अध्यक्ष श॑कर देव सिंह ने कहा कि दिव्यांश माउंट एकेडमी में नामांकन फ्री है,तथा 3वर्ष से 4वर्ष के बच्चों के लिए आधुनिक स॑साधनो से यूक्त खेल खेल में क्लास की व्यवस्था है तथा स्वक्ष आवासीय परिसर की साफ सफाई के साथ तीन एकड़ में बने कैम्पस, पक्के भवन, खेल परिसर तथा सभी स॑साधनो से यूक्त एवं कुशल शिक्षिका, शिक्षकों द्वारा पठन पाठन की व्यवस्था किया गया है।
उद्वधाटन समारोह में द॑त चिकित्सक रोहित राज, क्षेत्रीय प्रबंधक ऋतिक कुमार,शाखा प्रबंधक पी एन वी स॑जीत कुमार, निदेशक दीपक कुमार,शिक्षिका रेखा सिंह, प्राय॑का कुमारी, पंचायत समिति सदस्या आन॑दी देवी ने भी शिक्षा के प्रति अपना विचार व्यक्त किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 11:25