नालंदा - फ़ूड पॉइजनिंग की शिकार हुई एनम हॉस्टल की छात्राएं, अस्पताल में कराया गया भर्ती ।

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में देर रात उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । जब खाना खाने के एक घंटे के बाद अचानक एक के बाद एक करीब आधा दर्जन एएनएम हॉस्टल की छात्राओं का तबियत बिगड़ने लगा ।

आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ । 

 छात्रा अंजली कुमारी ,प्रियंका कुमारी, रूपाली कुमारी, खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी और निशा कुमारी ने हॉस्टल के मेस में आलू पालक की सब्जी और रोटी खाने को दी गई थी। खाना खाने की कुछ देर बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी होना शुरू हो गया । 

छात्रों का आरोप है कि होस्टल में खाना गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जाता है यही कारण है कि आए दिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ते रहती है खाने की शिकायत करने पर वार्डन डांट डपट कर भगा देती है ।  

डॉक्टर रोहित अमर ने बताया कि सभी की हालत में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई है ।

नालन्दा: योगी मॉडल की तरह पुलिस ने हत्यारोपी के घर चलवाया बुल्डोजर, ग्रामीणों ने की तारीफ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर मॉडल को नालंदा पुलिस भी अपना रही है । शनिवार को नालन्दा पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर चला कर समाज में एक नया संदेश दिया । मामला मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदीयासराय गांव का है। फरार हत्यारोपी अतुल सिंह, संजय सिंह, सुशांत सिंह और सोनी सिंह के घर की कुर्की के दौरान यह करवाई की । 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 जनवरी की रात्रि में गांव के हीं श्रवण सिंह के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोलीमार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 21 जनवरी को गांव के ही कुल 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में सभी हत्यारोपी फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर सभी के घर की कुर्की की गई है।

 वर्चस्व और रंगदारी को लेकर 19-20 की रात में बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई थी। इस घटना में विकास कुमार उर्फ मुस्कान कुमार के अलावे गाँव के अन्य 2 लोगों को भी गोली लगी थी। ईलाज के दौरान विकास की मौत हो गई थी। 

पुलिस को अपने साथ बुलडोजर लाता देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर चारों मकान के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया और अंदर रखे सामान को कुर्क कर अपने साथ थाने ले कर चली गई। 

 कुर्की के दौरान सीओ धर्मेंद्र पंडित, मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौजूद थे ।

नालंदा - फिर हुई मंदिर में चोरी, चांदी का मुकुट ले भागा बदमाश

इन दिनों शहरी क्षेत्र में चोरों के निशाने पर मंदिर है । एक सप्ताह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक के समीप देवी मंदिर से दानपात्र को चुरा लिया था । इस बार सोहसराय थाना क्षेत्र के माल बाबा मंदिर में बाबा के सिर पर रखा चांदी के मुकुट को ही चुरा लिया । 

 

 मंदिर के पुजारी रामजी पासवान ने बताया कि मंदिर का ताला तोड़कर दो मुकुट की चोरी कर ली। रोजाना की तरह देर रात में मंदिर की साफ सफाई के बाद बंद कर घर चले गए थे ।

 उसके बाद सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो उसने मंदिर का ताला टूटा पाया।जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसको सूचना सबसे पहले स्थानीय लोगो को दिया। 

उन्होंने बताया कि कोलकाता से कई साल पूर्व इस मुकुट को मंगाया गया था जो काफी पुराना था । अभी इस मुकुट की कीमत बाजार में लगभग एक लाख से अधिक होगी । 

मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर सोहसराय थाना है। वहीं सोहसराय चौक पर हमेशा पुलिस गश्ती रहती है । बावजूद बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े आसानी से निकल गए । आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है उन्हीं नशेड़ियों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा । 

सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुजारी द्वारा सूचना दी गई थी पुलिस मंदिर पहुंचकर छानबीन कर रही है आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खेत पटवन कर लौट रहे किसान को बदमाशों ने मारी गोली

बिहारशरीफ। मानपुर थाना अंतर्गत सिंथू गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने किसान को गोली मार दी।

जख्मी महेश राउत को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गोली किसाने दाहिने हथेली को मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

जख्मी ने बताया कि वह खेत पटवन कर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में किसी ने उन्हें गोली मार दी। दो राउंड फायरिंग का आरोप लगाया। सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंच गई।

पुलिस के सहयोग से परिजन जख्मी को अस्पताल लाएं। जख्मी किसी से दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं। मोबाइल से संपर्क नहीं होने के कारण इस बाबत थानाध्यक्ष से जानकारी नहीं मिल सकी।

युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लिख बहनोई पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप

नालंदा : जिले के करायपरसुराय थाना इलाके के बेरथु गांव में एक युवती ने सुसाइड नोट में अपने बड़े बहनोई पर ब्लैकमेल का आरोप लगा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मृतका ब्रजेश प्रसाद की 22 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी है। दबे लहजे में परिजन ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी हिलसा के एक युवक से लव मैरेज की थी। 

उसके बड़े दामाद की नजर छोटी बेटी पर भी थी। वह किसी तरह उसका फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था। 

जब जब युवती की शादी का रिश्ता आया किसी न किसी तरह दामाद रिश्ता तोड़वा डालता था। इससे युवती और घर वाले काफी परेशान थे।

आज गुरुवार को जब घर के सदस्य काम से बाहर निकले तो युवती कमरे में बंद होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

वहीं आत्महत्या से पूर्व उसने कागज पर लिखी कि " मैं आत्महत्या कर रही हूं और मेरी मौत के जिम्मेवार मेरी बड़ी बहन के पति है और उसी के कारण कारण मेरे घर वाले भी मुझे मारते पीटते थे इसलिए मैं आत्महत्या कर रही है ।"

करायपरसुसराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजन द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। 

मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें बड़े बहनोई के कारण आत्महत्या की बात लिखी हुई है । पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज

युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक किया जाम

नालंदा : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नूरसराय टेंपो स्टैंड के समीप नूरसराय दनियावां मुख्य मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक इस मार्ग को जाम रखा।  

मृतक की मां का 11 फरवरी को ऑपरेशन था। उसी के लिए रुपए का इंतजाम करने के लिए मृतक प्रहलाद नगर गांव गया था । जिसके बाद वहां पर बदमाशों ने उसे लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

आक्रोशित परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व ही जलालपुर गांव के सूरज कुमार ने निरंजन कुमार को जान से मारने की धमकी दिया था । 

बुधवार की देर शाम जब युवक पैसे लाने जा रहा था इसी दौरान उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी । 

वहीं परिजन नूरसराय थाना में 6 नामजद और 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मृतक के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई है। 

नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने उचित कार्रवाई व हिरासत में लिए गए युवकों की जानकारी परिजनों को दी । तब जाकर आक्रोशित शांत हुए और सड़क जाम हटाया जा सका।

नालंदा से राज

नालंदा में युवक की पीट पीट कर हत्या , मां के ऑपरेशन के लिए रुपये का करने गया था इंतजाम

एक बड़ी खबर नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर गांव से आ रही है |

जहां एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। युवक मां के ऑपरेशन के लिए रुपये का इंतजाम करने को कहकर घर से निकला था |मृतक जलालपुर गांव निवासी जितेन्द्र तांती का 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी व थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह अस्पताल पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली | 

 मृतक की बहन राजनंदनी ने बताया की उसकी मां 11 फरवरी को गोल्ड बलाडर का ऑपरेशन होना है। उसका भाई प्रहलाद नगर सूद पर रुपए लाने गया था। इसी दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट किया | जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया |

जख्मी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया | जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया | सदर अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया | युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चीख पुकार मच गयी | 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि युवक मां के ऑपरेशन के लिए रुपये का इंतजाम करने घर से निकला था ।इसी दौरान युवक के साथ मारपीट की घटना घटी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है | कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शाम को तीन-चार लड़कों के साथ उसे प्रह्लाद नगर गांव की ओर जाते हुए देखा गया था।

वहीं बदमाशों ने उसे बुरी तरह से पीटा। कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि उसे मारते-मारते अंधना मोड़ तक लाया गया। जख्मी हालत में उसे अंधना मोड़ के पास ही ग्रामीण चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है | जल्द ही कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा |

घोर कलयुग : शिष्या के साथ रंगरेलियां मानते अर्धनग्न धराये गुरूजी

नालंदा : जिले के सारे थाना क्षेत्र के एक गांव में शिष्या के साथ रंगरेलियां मनाते एक गुरुजी को ग्रामीणों ने पकड़ कर कुटाई के बाद शादी करा दी। 

मारपीट के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी ने शादी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया है ।

बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक कोचिंग चलाता है। साथ ही घर-घर जाकर ट्यूशन भी पढ़ाता है। होम ट्यूशन के दौरान ही छात्रा के साथ अबैध संबंध बना लिया। 

ग्रामीणों को दो दिन पहले इसकी भनक लगी | इसके बाद लोगों ने कोचिंग में ही दोनों आपत्तिजनक हाल में पकड़े गये। इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को लात-घूंसों से जमकर पीटा। 

रविवार की रात ग्रामीणों ने दोनों परिवारों की मदद से उनकी शादी करवा दी। यह पूरी घटना किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। 

हालांकि, इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं है। घटना पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है।

नालंदा से राज

बर्थडे पार्टी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से मासूम की हुई मौत

नालंदा : जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बीघा गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान भोजपुरी गाने के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई । मृतक सुधीर कुमार का 6 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार हैं। 

मृतक के पिता सुधीर कुमार ने बताया कि गांव के नरेश यादव के पोती का बर्थडे पार्टी चल रहा था।  

केक काटने के बाद डीजे के धुन के बीच गांव के सुजीत , अजीत , मंटु , नरेश यादव शिवपाल यादव और टुनटुन महतो ने शराब के नशे में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे । वहीं पास में बैठे बच्चे के सिर में गोली लग गई । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया । जहां उसकी मौत हो गई। 

उनका आरोप है कि बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग किया। पंडाल में लगे समियाना में हुए छेद के से ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि बदमाशों ने किस हद तक फायरिंग की हैं । 

घटना की जानकारी मिलते ही दहपर ओपी और नूरसराय थाना की पुलिस गांव में कैम्प कर रही हैं। 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मौत की बात बताई जा रही है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है । 

बच्चे के पिता के द्वारा कुछ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं । एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैंप कर रही है।

नालंदा से राज

152वोट लाकर नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष बनें डॉ.जितेंद्र

 

 नालंदा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के चुनाव में 152 वोटर लाकर विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार अध्यक्ष बन गये है। अमरेंद्र कुमार 107 वोट लाकर रनर रहे। इस प्रकार जितेंद्र कुमार ने पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को 45 वोट से मात दी।

अध्यक्ष व व निदेशक मंडल के चुनाव के लिए लिए दिन भी गहमागमी बनी रही। कुल 263 में से 262 वोटरों ने मतदान किया। इसमें से 3 वोट रद्द हुए। शहर के टाउन हॉल में बनाये गये मतदान केंद्र सुबह 7 से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान के लिए प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भीड़ लगी रही। निदेशक मंडल के लिए विभिन्न वर्ग से 20 लोग शामिल थे। इसमें से 4 लोग पहले की निर्विरोध चुन लिये गये है।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के दवेदार श्रम कल्याण केंद्र में मोर्चा बनाकर डटे रहे। यही से प्रत्याशी के लोग गोलबंदी करते रहे। हालांकि चुनाव को लेकर अस्तपाल मोड़ से लेकर सदर अस्पताल तक लोगों की भीड़ रही। मतदान के बाद कुछ देर के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गयी।

देर शाम तक चली मतगणना के बाद एआरओ सह बीडीओ अंजन दत्ता ने परिणाम की घोषणा की। चुनाव में विजय होने की सूचना के बाद श्रम कल्याण के मैदान में जुटे अध्यक्ष के समर्थक जितेंद्र कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते रहें। अध्यक्ष के साथ ही उनके गुट के कई सदस्यों ने निदेशक मंडल में जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार पुन:निर्वाचित होकर अपनी सीट बरकरार रखी। वे 148 वोटर लाकर विजय रहे।

रवींद्र प्रसाद को 114 मत मिले। इस प्रकार पंकज ने 34 वोट से मात दी। निदेशक मंडल में सूर्यकांत प्रसाद मंडल, अशोक कुमार, नमिता देवी,सुधा सिन्हा ने भी जीत हासिल की।