Ranchi

5 hours ago

तो क्या दक्षिण के फ़िल्म के रुपहले पर्दे पर दिखेंगे एम एस धोनी,...? फ़िल्म से जुड़े एक अभिनेता ने दिया संकेत...!

झारखंड डेस्क

 वेंकट प्रभु के साथ विजय की अगली फिल्म ‘GOAT’ (The Greatest of All Time) शूटिंग के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और इसलिए फैंस की लियो स्टार को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताबी भी तेज हो रही है। जैसा की प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े सूत्र ने संकेत दिया है की दक्षिण के फ़िल्म में एम एस धोनी के अलावे और क्रिकेटर दिख सकते हैँ।

‘GOAT’ में अभिनेता अजमल को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और उन्होंने एक बातचीत में कुछ नामचीन क्रिकेटर के फिल्म में दिखने पर अपना एक हिंट रिएक्शन जाहिर किया है। हाल ही में अजमल ने कुछ क्रिकेटरों द्वारा फिल्म बतौर गेस्ट अपीरियंस के रोल की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

क्रिकेटर के फिल्म में आने पर स्टार का रिएक्शन


एसएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, जब अजमल से पूछा गया कि क्या सीएसके क्रिकेटर फिल्म में विशेष भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने जवाब न देकर चुप्पी साध ली और कहा कि इस तरह की डिटेल आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन हाउस से आएगी।

ऐसे में ‘GOAT’ में सीएसके खिलाड़ियों की मौजूदगी से न तो इनकार करने और न ही इसकी पुष्टि करने के अजमल की चुप्पी ने ऐसी अटकलें बढ़ा दी हैं कि वेंकट प्रभु थलापति विजय और एमएस धोनी को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पर्दे पर दिख सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी


मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजय की ‘लियो’ का आनंद लेते हुए देखा गया था, इसलिए, नए कप्तान के लिए विजय स्टारर फिल्म के लिए एमएस धोनी के साथ अपनी मौजूदगी की संभावना हो सकती है।

बता दें कि मनोरंजन इंडस्ट्री में धोनी पहले ही हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जो सिर्फ साउथ की फिल्में ही बनाता है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म LGM भी आ चुकी है लेकिन ये ज्यादा नहीं चली थी।

जल्द आएगा विजय की फिल्म का रोमांटिक ट्रैक


वहीं दूसरी ओर, अजमल को हाल ही में पहले सिंगल ‘व्हिसल पोडु’ में विजय के साथ थिरकते देखा गया था। हालिया इंटरव्यू के दौरान अजमल ने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया कि ‘GOAT’ इमोशनल, एक्शन और मनोरंजन का एक पैकेज होगा, जिसे हर तबके के दर्शक पसंद करेंगे। अजमल ने यह भी खुलासा किया कि ‘GOAT’ का दूसरा सिंगल, जो एक रोमांटिक गाना है, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि The Greatest of All Time का बजट 450 करोड़ रुपए है।

pratapsinghvishwanath29

5 hours ago

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बोले केशव मौर्य..कांग्रेस को 2024 मे नेताविपक्ष का पद भीमिलना मुश्किल के सिंह राजपूत प्रयागराज प्रयागराज
नामांकन के बाद सिविल लाइन स्थित होटल जीपीएस में फूलपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति कोर कमेटी कीहुई बैठक मेंडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस में भगदड़ है ।विपक्ष भी चाहता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने क्योंकि विपक्ष जानता है कि उन्हें नहीं जितनाउन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का डंका पूरे देश दुनिया में बज रहा हैदोनों चरणों के मतदान से कार्यकर्ता उत्साहित है लेकिन अब आने वाले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा प्रयास करना होगाप्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के बीच पहुंचे उनके संपर्क कर मतदान के लिए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में निकलना होगा ।2014 से 2024 तक प्रदेश व देश का सर्वांगीणविकास हुआ है फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कभी लूंगी वाले गुंडे घूमते थे आज बड़े-बड़े अपराधी डूबते हुए हैं कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की अम्मा है 2024 में कांग्रेस के नेता विपक्ष का पद भी मिलना मुश्किल है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मोदी की वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूरी मेहनत से जुट जाएं क्योंकि देश के अंदर ही नहीं देश विरोधी ताकते भी मोदी को हराने में लगी हैं लेकिन ऐसी ताकते कामयाब नहीं होगी इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा महापौर गणेश लोक सभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी विधायक गुरु प्रसाद मौर्य विधायक हर्षवर्धन बाजपेई फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल कविता पटेल जिला अध्यक्ष गंगा पार अनामिका चौधरी अनीता त्रिपाठी राजेश पटेल संजय गुप्ता प्रभात शंकर पांडे मीडिया प्रभारी विवेक मित्र मीडिया प्रबंधन फूलपुर लोकसभा समिति मनोज तिवारी आनंदपुरसुदर्शन अर्चना शुक्ला दिनेश सिंह राजेश गोंड नटवरलाल आज उपस्थित रहे ।

Ranchi

5 hours ago

ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी

धनबाद : ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह सीसीएल के सीएमडी बने हैं। राष्ट्रपति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एनके सिंह 31 जुलाई 2028 (सेवानिवृत्त)तक सीसीएल के सीएमडी रहेंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक सुरपुरेड्डी वी रवीन्द्रनाथ की ओर से अधिसूचना जारी की गई।

मालूम हो कि काफी समय से सीसीएल प्रभारी सीएमडी के हवाले है। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया का चेयरमैन बनने के बाद से प्रभारी सीएमडी के रूप में कोल इंडिया के डीटी सीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

Ranchi

5 hours ago

चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं। 

एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई। 

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है। 

बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।

14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज


धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना जांच बंद


इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।

आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट


अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।

बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Chhattisgarh

5 hours ago

राधिका खेड़ा मामले पर सीएम साय ने ली चुटकी, कहा-आपस में ही लड़ रहे कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत

रायपुर- जशपुर के पंडरापाठ में आज अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कांग्रेस की महिला प्रवक्ता राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुए झगड़े पर कहा कि कांग्रेसियों में ही आपस में घमासान मचा है. राधिका खेड़ा तो थाने में रिपोर्ट करने की भी बात कर रही हैं. इनसे अपना घर ही नहीं संभल रहा है. कोई तालमेल नहीं है.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस में इस तरह बिखराव का माहौल है कि उनके नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. दुर्ग के नेताओं को अलग-अलग लोकसभाओं से चुनाव लड़ाया जा रहा है. आज कांग्रेस की दुर्गति हो गई है. इनके 25 हजार नेता और कार्यकर्ता अब तक भाजपा प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव की भांति लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को पूरी तरह से बाहर करने की बात जनता से कही.

गौरतलब है कि विष्णु देव साय का चुनावी अभियान पूरे चरम पर है. वे रोजाना 3-3 जनसभाएं कर रहे हैं, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने आज जशपुर के पंडरापाठ, सरगुजा के सीतापुर और बलौदाबाजार-भाटापारा के सुहेला में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

खाता चेक करो, महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर कर दी है

सरगुजा के सीतापुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त ट्रांसफर किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है. साथ ही सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही.

साफ हो जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस को घेरते हुए सीएम साय ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस आज जनता के बीच तरह-तरह के भ्रम फैला रही है. हमारी जनहितैषी योजनाओं को बंद हो जाने के साथ आरक्षण खत्म कर देने का आरोप भाजपा पर लगा रही है. महिलाओं को साल में एक लाख देने की बात कहकर फॉर्म भरवा रही है. लेकिन कांग्रेस के सरकार में आने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. इसलिए जनता का उस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की बात जनता से कही.

पहली बार भाजपा का विधायक बनाने पर सीतापुर की जनता का जताया आभार

सीएम साय ने सीतापुर विधानसभा की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने 75 वर्षों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाई रामकुमार टोप्पो को जिताया, उनको विधायक बनाया है. कांग्रेस के विधायकों ने सीतापुर का कभी विकास नहीं किया, बल्कि विकास के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. अब भाजपा के विधायक और भाजपा की सरकार है. सीतापुर में जनहित और विकास के अनेकों कार्य होंगे. एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैं ये वादा करता हूँ.

अपराजेय योद्धा को सांसद बनाना है

अपने चुनावी अभियान के अंतर्गत देर शाम बलौदाबाजार-भाटापारा के सुहेला पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीति के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता को सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ.

मोदी के पिटारे में जनहित के लिए अभी बहुत कुछ

भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए सीएम साय ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती.

Chhattisgarh

5 hours ago

भूपेश बघेल ने रायगढ़ में मांगा साय के संसदीय काम का हिसाब तो भाजपा ने कहा – ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए…

रायपुर-  पिछले दिनों भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पूर्व संसदीय क्षेत्र में जाकर कहा कि सांसद रहते हुए साय ने एक भी विकास कार्य नहीं किए, यदि किए हो तो बताए. इस पर रायगढ़ भाजपा ने भूपेश बघेल को करारा जवाब देते हुए विष्णु देव साय के सांसद रहते कराए गए विकास कार्यों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जारी कर दी और अब पलटवार करते हुए कहा है कि अब भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने गृह जिले में कौन से विकास कार्य किए है, इसकी सूची सार्वजनिक करें.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ने कहा है कि चुनाव में जब आत्मविश्वास कम होता है तो आमतौर पर नेतागण झूठ व भ्रामक तथ्यों के आधार पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस इसी तरह की राजनीति कर रही है. स्थानीय नेता यदि झूठ का सहारा ले रहे हों तो इसे जानकारी का आभाव माना जा सकता है लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से यह कहते हैं कि विष्णुदेव साय जी ने सांसद रहते हुये कुछ नहीं किया तो इसे गलत तथ्यों के सहारे सोची-समझी रणनीति के तहत आम जनता को गुमराह करने की कोशिश के अलावा क्या कहा जा सकता है ?

मुकेश जैन ने कहा, वस्तुतः विष्णुदेव साय जी के संसदीय कार्यकाल में इस क्षेत्र ने जो उपलब्द्धियाँ हासिल की हैं वह अचंभित कर देने वाली है. विष्णुदेव जी के प्रयासों से एन.एच. 43 हेतु 1400 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली, जिसमें पत्थलगांव से झारखंड बॉर्डर तक 650 करोड़ लागत की सड़क शामिल है. कुनकुरी से झारखंड बॉर्डर तक का कार्य पूर्ण हो चुका है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अंतर्गत इस लोकसभा क्षेत्र की 1912.25 कि.मी. सड़कों हेतु 66586 लाख की स्वीकृति, जशपुर में बहुप्रतीक्षित हॉकी एस्ट्रोटर्फ हेतु 544 लाख रुपये, रायगढ़ के ग्राम परसदा में 65 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों का राज्य बीमा कर्मचारी निगम अस्पताल का निर्माण, कुनकुरी में 3 करोड़ का ग्रुप वाटर सप्लाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 61784 हितग्राहियों को आवास, कोतरा रोड में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज, 1647 करोड़ रूपये की लागत से खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की पूर्णता, लगभग 1700 करोड़ की उरगा-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर, 1213 करोड़ की चाम्पा-झारसुगड़ा तीसरी रेललाइन, 1979 करोड़ की लागत से चौथी लाइन का निर्माण, रायगढ़ व जशपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, सैकड़ों बी एस एन एल मोबाइल टावर आदि विष्णुदेव साय कार्यकाल की चमकीली उपलब्धियों में शामिल हैं.

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद निधी व केंद्र सरकार की विभन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से किये गए कार्यों का उल्लेख विस्तार से दो पुस्तिकाओं में दर्ज है. रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का अप-ग्रेडेशन तथा 22885/86 अंत्योदय एक्सप्रेस, 01661/62 जयपुर-शालीमार स्पेशल,02291/92 जबलपुर-सन्तरागाछी स्पेशल और 08061/62 हबीबगंज-पूरी स्पेशल ट्रैन का रायगढ़ में स्टॉपेज विष्णुदेव जी ने अपने समय में करवाया था। पूर्व सांसद गोमती साय जी ने इसी तरह 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा, 20917/18 इंदौर-पुरी, 22845/46 पुणे हटिया, 22909/10 पुरी-वलसाड, 17005/06 हैदराबाद-रॉक्सओल, 13425/26 सूरत-मल्दा और 22893/94 हावड़ा- शिरडी साईं नगर ट्रेन का स्टॉपेज रायगढ़ में करवाया है। साथ ही सारंगढ़ -रायगढ़ क्षेत्र में 580 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क व 16 करोड़ की लागत रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प प्रगति पर है.

इसके अतिरिक्त विष्णुदेव साय ने नवाचार के रूप में डी एम एफ फण्ड से जशपुर जिले में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी’ की शुरुआत की थी. इस योजना को 2017 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय नारी शक्ति’ पुरुष्कार से सम्मानित किया गया. संकल्प शिक्षण संस्थान के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु तैयार करने में 2017-18 में प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया. विकासखण्ड दुलदुला के ग्राम पंचायत खटंगा में काजू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की. एक सीजन में 1265 किसानों को इससे 17.56 लाख रुपयों का अतिरिक्त लाभ हुआ. इसी तरह सन्ना क्षेत्र में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गई.

जैन ने कहा, विष्णुदेव साय की जागरूकता से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना/सौभाग्य योजना अंतर्गत 55196 हितग्राहियों को बिजली मिली। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18040 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 121828, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 721687, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में 109136, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 46830 , कौशल विकास योजना में 22096, प्रशिक्षण से रोजगार में 17083, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 44158 खुले में शौच मुक्त ग्राम जशपुर जिले में 757 ग्राम, तीर्थयात्रा योजना में 6428 , किसानों को सिंचाई पंप में छूट के अंतर्गत जशपुर में 14781, संजीवनी एक्सप्रेस 108 के अंतर्गत लाभान्वित 9023 तथा महतारी एक्सप्रेस से 32260 हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया गया है. सन 2000 में विरासत में एक खस्ताहाल व बीमार छत्तीसगढ़ दिग्विजय सिंह सरकार ने हमें सौंपा था. न सड़कें बची थी न ही आधे समय बिजली मिल रही थी.

उन्होंने कहा, कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रथम तीन वर्षों में इसे भय व भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था. भाजपा की डॉ. रमन सिंह सरकार के 15 वर्षों के सुशासन ने नवोदित छत्तीसगढ़ राज्य को विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्य के साथ खड़ा किया. अब विष्णुदेव साय ने तीन महीनों के अल्प कार्यकाल में सांय-सांय फैसले लेकर मोदी की गारंटी को पूरा किया है. जहाँ तक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रश्न है तो यह प्रदेश का सम्भवतः इकलौता लोकसभा क्षेत्र है जिसने स्व.नरहरि साय, स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव और विष्णुदेव साय के रूप में तीन केंद्रीय मंत्री देश को दिये हैं. यह समस्त क्षेत्रवासियों के लिये गर्व का विषय है कि इस वनांचल के किसानपुत्र विष्णुदेव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इस गौरवशाली बेटे की छवि को धूमिल करने हेतु भूपेश बघेल सहित पूरी कांग्रेस पार्टी जो झूठा प्रचार कर रही है, उसका मुंहतोड़ जवाब क्षेत्र की जनता अपने मत के माध्यम आगामी 7 मई को देगी.

Chhattisgarh

5 hours ago

भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा भारी पड़ता है सच : सचिन पायलट

अंबिकापुर- सरगुजा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को अंबिकापुर राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा सच भारी पड़ता है। हमारी एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ रही है, इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिल रही है।

छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा नेता 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिए हैं, वह समझ गए हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में भाजपा 10 साल पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में रही, लेकिन उसने हर वर्ग को झूठा आश्वासन और धोखा दिया, धरातल पर कोई भी काम नहीं कर सके। इनके भाषण में भी बौखलाहट साफ-साफ झलकती है। भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है, हम मनरेगा और रोजगार की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ 4 वर्ष दे रही है, इसे हम समाप्त कर रेगुलर भर्ती करेंगे। हर गरीब परिवार को 1 लाख रूपए देंगे। श्रमिकों को कम से कम 400 रूपए मिले, इसके लिए भी हम योजना बनाएंगे। किसान आज भी दलाल के चक्कर और सही मूल्य के लिए तरस रहा हैं, इनके लिए हम कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कांग्रेस को जनता समर्थन देगी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या किया है, यह लोगों से छिपा नहीं है और आज भाजपा महिलाओं का मंगलसूत्र छिनने की बात कहकर आमजनों को गुमराह कर रही है।

सचिन पायलट से पत्रकारों ने पूछा कि इंडिया गठबंधन कितनी संख्या के साथ बहुमत में आएगी तो उन्होंने कहा कि मैं नंबर पर भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को रिकॉर्ड बहुमत मिलेगा। कांग्रेस के सांसद प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में चले जाने के प्रश्न पर पायलट ने कहा कि एक या दो प्रत्याशी के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के इस्तीफा और दूसरे दल में जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं।

Ranchi

5 hours ago

जयराम महतो को नामांकन के बाद बोकारो समहारणालय परिसर से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि 2022 में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था।

रांची से बोकारो आयी पुलिस ने जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के समाहरणालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। जयराम महतो की गिरफ्तारी के वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इस् अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंचे हैँ बिना नोटिस दिये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।

उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।

जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

Chhattisgarh

5 hours ago

1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, समाज की मुख्यधारा में हुई शामिल

सुकमा- एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष

आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली सुकमा क्षेत्र में सक्रिय थी और उस पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. आत्मसमर्पण करने वाली महिला माओवादी थाना चिंतागुफा क्षेत्र की निवासी है.

बता दें कि सुकमा पुलिस पूना नर्कोम अभियान चला रही है. बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंप लगाए जा रहे हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर माओवादी हथियार डाल रहे हैं और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. महिला माओवादी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा का विशेष योगदान रहा.

Muzaffarpur

5 hours ago

ब्रेकिंग: मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

 

मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास हुई सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के दौरान ट्रक ने लूना मोपेड को अपने चपेट में लेकर 100 मीटर तक ट्रक लूना को घसीटता रहा। लूना का टंकी फटने से ट्रक मे आग लगी। 

मौके पे दमकल की गाड़ी पहुँच आग पे काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हुई। इस घटना में दो की मौत हो गयी।

दोनों मृतक पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना के रहने वाले थे। ट्रक से ठोकर लगने से दोनों मृतक लूना से थे और करीब 100 मीटर तक घसीटते रहा है जिस कारण दोनों का मौत घटना स्थल पे ही हो गई है।

 मृतक अपने बहन के यहाँ आ रहे थे जिनका आवास अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित है।

Ranchi

5 hours ago

तो क्या दक्षिण के फ़िल्म के रुपहले पर्दे पर दिखेंगे एम एस धोनी,...? फ़िल्म से जुड़े एक अभिनेता ने दिया संकेत...!

झारखंड डेस्क

 वेंकट प्रभु के साथ विजय की अगली फिल्म ‘GOAT’ (The Greatest of All Time) शूटिंग के अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और इसलिए फैंस की लियो स्टार को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताबी भी तेज हो रही है। जैसा की प्रोडक्शन हॉउस से जुड़े सूत्र ने संकेत दिया है की दक्षिण के फ़िल्म में एम एस धोनी के अलावे और क्रिकेटर दिख सकते हैँ।

‘GOAT’ में अभिनेता अजमल को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है और उन्होंने एक बातचीत में कुछ नामचीन क्रिकेटर के फिल्म में दिखने पर अपना एक हिंट रिएक्शन जाहिर किया है। हाल ही में अजमल ने कुछ क्रिकेटरों द्वारा फिल्म बतौर गेस्ट अपीरियंस के रोल की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

क्रिकेटर के फिल्म में आने पर स्टार का रिएक्शन


एसएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, जब अजमल से पूछा गया कि क्या सीएसके क्रिकेटर फिल्म में विशेष भूमिका निभाएंगे, तो उन्होंने जवाब न देकर चुप्पी साध ली और कहा कि इस तरह की डिटेल आधिकारिक तौर पर प्रोडक्शन हाउस से आएगी।

ऐसे में ‘GOAT’ में सीएसके खिलाड़ियों की मौजूदगी से न तो इनकार करने और न ही इसकी पुष्टि करने के अजमल की चुप्पी ने ऐसी अटकलें बढ़ा दी हैं कि वेंकट प्रभु थलापति विजय और एमएस धोनी को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

पर्दे पर दिख सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी


मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजय की ‘लियो’ का आनंद लेते हुए देखा गया था, इसलिए, नए कप्तान के लिए विजय स्टारर फिल्म के लिए एमएस धोनी के साथ अपनी मौजूदगी की संभावना हो सकती है।

बता दें कि मनोरंजन इंडस्ट्री में धोनी पहले ही हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला है जो सिर्फ साउथ की फिल्में ही बनाता है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म LGM भी आ चुकी है लेकिन ये ज्यादा नहीं चली थी।

जल्द आएगा विजय की फिल्म का रोमांटिक ट्रैक


वहीं दूसरी ओर, अजमल को हाल ही में पहले सिंगल ‘व्हिसल पोडु’ में विजय के साथ थिरकते देखा गया था। हालिया इंटरव्यू के दौरान अजमल ने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया कि ‘GOAT’ इमोशनल, एक्शन और मनोरंजन का एक पैकेज होगा, जिसे हर तबके के दर्शक पसंद करेंगे। अजमल ने यह भी खुलासा किया कि ‘GOAT’ का दूसरा सिंगल, जो एक रोमांटिक गाना है, जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि The Greatest of All Time का बजट 450 करोड़ रुपए है।

pratapsinghvishwanath29

5 hours ago

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बोले केशव मौर्य..कांग्रेस को 2024 मे नेताविपक्ष का पद भीमिलना मुश्किल के सिंह राजपूत प्रयागराज प्रयागराज
नामांकन के बाद सिविल लाइन स्थित होटल जीपीएस में फूलपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति कोर कमेटी कीहुई बैठक मेंडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस में भगदड़ है ।विपक्ष भी चाहता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने क्योंकि विपक्ष जानता है कि उन्हें नहीं जितनाउन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का डंका पूरे देश दुनिया में बज रहा हैदोनों चरणों के मतदान से कार्यकर्ता उत्साहित है लेकिन अब आने वाले चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा प्रयास करना होगाप्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के बीच पहुंचे उनके संपर्क कर मतदान के लिए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में निकलना होगा ।2014 से 2024 तक प्रदेश व देश का सर्वांगीणविकास हुआ है फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कभी लूंगी वाले गुंडे घूमते थे आज बड़े-बड़े अपराधी डूबते हुए हैं कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की अम्मा है 2024 में कांग्रेस के नेता विपक्ष का पद भी मिलना मुश्किल है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मोदी की वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर पूरी मेहनत से जुट जाएं क्योंकि देश के अंदर ही नहीं देश विरोधी ताकते भी मोदी को हराने में लगी हैं लेकिन ऐसी ताकते कामयाब नहीं होगी इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा महापौर गणेश लोक सभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी विधायक गुरु प्रसाद मौर्य विधायक हर्षवर्धन बाजपेई फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल कविता पटेल जिला अध्यक्ष गंगा पार अनामिका चौधरी अनीता त्रिपाठी राजेश पटेल संजय गुप्ता प्रभात शंकर पांडे मीडिया प्रभारी विवेक मित्र मीडिया प्रबंधन फूलपुर लोकसभा समिति मनोज तिवारी आनंदपुरसुदर्शन अर्चना शुक्ला दिनेश सिंह राजेश गोंड नटवरलाल आज उपस्थित रहे ।

Ranchi

5 hours ago

ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह बने सीसीएल के सीएमडी

धनबाद : ईसीएल के निदेशक तकनीक निलेंदू कुमार सिंह सीसीएल के सीएमडी बने हैं। राष्ट्रपति से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

एनके सिंह 31 जुलाई 2028 (सेवानिवृत्त)तक सीसीएल के सीएमडी रहेंगे। कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक सुरपुरेड्डी वी रवीन्द्रनाथ की ओर से अधिसूचना जारी की गई।

मालूम हो कि काफी समय से सीसीएल प्रभारी सीएमडी के हवाले है। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद के कोल इंडिया का चेयरमैन बनने के बाद से प्रभारी सीएमडी के रूप में कोल इंडिया के डीटी सीसीएल सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

Ranchi

5 hours ago

चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक,कैंसर पीड़ित एक मरीज पाया गया कोरोना पॉजिटिव

धनबाद :चुनावी सरगर्मी के बीच धनबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। ढांगी के बसंत विहार निवासी 58 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी शिवशंकर पासवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मंगलवार की रात उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेजा गया है। शिवशंकर कैंसर से भी पीड़ित हैं। 

एक साल बाद कोरोना का मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। आईडीएसपी की टीम इसका ब्योरा जुटा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने कहा है कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद विभाग अलर्ट है। पीड़ित का कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सेंट्रल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कैंसर पीड़ित शिवशंकर पासवाल को पिछले दिनों सर्दी-खांसी समेत सांस की समस्या शुरू हो गई थी। इलाज के लिए वे कोलकाता गए थे। वहां उनकी कोरोना जांच की गई। 

उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोलकाता से वह वापस धनबाद आए। यहां आकर वे सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती हुए। पुरानी बीमारी को लेकर भी उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर भेजा गया है। 

बुधवार को शिवशंकर दुर्गापुर चले गए। इधर जिले में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को दे दी गई है। इस सूचना के बाद विभाग कोविड मैनेजमेंट में जुट गया है।

14 अप्रैल 2023 को मिला था अंतिम मरीज


धनबाद जिले में कोरोना का अंतिम मरीज एक साल पहले 14 अप्रैल 2023 को मिला था। इसके बाद यहां कोई मरीज नहीं मिला था। 375 दिन बाद जिले में एक बार फिर कोरोना की पुष्टि हुई है। इस नए मरीज को लेकर जिले में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,013 हो गई है। इसके पहले 20,012 मरीज थे। अब तक जिले में 400 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना जांच बंद


इधर एक साल से कोरोना के मरीज नहीं मिलने के कारण जिले में कोरोना जांच पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां तक कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में संचालित आईसीएमआर का आरटी-पीसीआर लैब भी पूरी तरह बंद हो चुका है। ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन किट (रैट किट) से भी जांच बंद है।

आईडीएसपी को नहीं मिली लैब रिपोर्ट


अभी तक इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) को मरीज के कोरोना जांच की लैब रिपोर्ट नहीं मिली है। इसलिए इसकी रिपोर्ट राज्य में नहीं की गई है। अधिकारियों के अनुसार लैब रिपोर्ट मंगाई गई है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट कर आईडीएसपी आगे की कार्रवाई करेगा। साथ ही मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। इसके तहत उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगा।

बीसीसीएलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे सेंट्रल हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। नया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Chhattisgarh

5 hours ago

राधिका खेड़ा मामले पर सीएम साय ने ली चुटकी, कहा-आपस में ही लड़ रहे कांग्रेसी, थाने में रिपोर्ट तक की आ गई नौबत

रायपुर- जशपुर के पंडरापाठ में आज अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस में मचे घमासान और बिखराव पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कांग्रेस की महिला प्रवक्ता राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुए झगड़े पर कहा कि कांग्रेसियों में ही आपस में घमासान मचा है. राधिका खेड़ा तो थाने में रिपोर्ट करने की भी बात कर रही हैं. इनसे अपना घर ही नहीं संभल रहा है. कोई तालमेल नहीं है.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस में इस तरह बिखराव का माहौल है कि उनके नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. दुर्ग के नेताओं को अलग-अलग लोकसभाओं से चुनाव लड़ाया जा रहा है. आज कांग्रेस की दुर्गति हो गई है. इनके 25 हजार नेता और कार्यकर्ता अब तक भाजपा प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव की भांति लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को पूरी तरह से बाहर करने की बात जनता से कही.

गौरतलब है कि विष्णु देव साय का चुनावी अभियान पूरे चरम पर है. वे रोजाना 3-3 जनसभाएं कर रहे हैं, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने आज जशपुर के पंडरापाठ, सरगुजा के सीतापुर और बलौदाबाजार-भाटापारा के सुहेला में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

खाता चेक करो, महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर कर दी है

सरगुजा के सीतापुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त ट्रांसफर किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है. साथ ही सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही.

साफ हो जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस को घेरते हुए सीएम साय ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस आज जनता के बीच तरह-तरह के भ्रम फैला रही है. हमारी जनहितैषी योजनाओं को बंद हो जाने के साथ आरक्षण खत्म कर देने का आरोप भाजपा पर लगा रही है. महिलाओं को साल में एक लाख देने की बात कहकर फॉर्म भरवा रही है. लेकिन कांग्रेस के सरकार में आने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. इसलिए जनता का उस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है. उन्होंने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की बात जनता से कही.

पहली बार भाजपा का विधायक बनाने पर सीतापुर की जनता का जताया आभार

सीएम साय ने सीतापुर विधानसभा की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने 75 वर्षों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भाई रामकुमार टोप्पो को जिताया, उनको विधायक बनाया है. कांग्रेस के विधायकों ने सीतापुर का कभी विकास नहीं किया, बल्कि विकास के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. अब भाजपा के विधायक और भाजपा की सरकार है. सीतापुर में जनहित और विकास के अनेकों कार्य होंगे. एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैं ये वादा करता हूँ.

अपराजेय योद्धा को सांसद बनाना है

अपने चुनावी अभियान के अंतर्गत देर शाम बलौदाबाजार-भाटापारा के सुहेला पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीति के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता को सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ.

मोदी के पिटारे में जनहित के लिए अभी बहुत कुछ

भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए सीएम साय ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती.

Chhattisgarh

5 hours ago

भूपेश बघेल ने रायगढ़ में मांगा साय के संसदीय काम का हिसाब तो भाजपा ने कहा – ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए…

रायपुर-  पिछले दिनों भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पूर्व संसदीय क्षेत्र में जाकर कहा कि सांसद रहते हुए साय ने एक भी विकास कार्य नहीं किए, यदि किए हो तो बताए. इस पर रायगढ़ भाजपा ने भूपेश बघेल को करारा जवाब देते हुए विष्णु देव साय के सांसद रहते कराए गए विकास कार्यों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त जारी कर दी और अब पलटवार करते हुए कहा है कि अब भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने गृह जिले में कौन से विकास कार्य किए है, इसकी सूची सार्वजनिक करें.

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ने कहा है कि चुनाव में जब आत्मविश्वास कम होता है तो आमतौर पर नेतागण झूठ व भ्रामक तथ्यों के आधार पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस इसी तरह की राजनीति कर रही है. स्थानीय नेता यदि झूठ का सहारा ले रहे हों तो इसे जानकारी का आभाव माना जा सकता है लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंच से यह कहते हैं कि विष्णुदेव साय जी ने सांसद रहते हुये कुछ नहीं किया तो इसे गलत तथ्यों के सहारे सोची-समझी रणनीति के तहत आम जनता को गुमराह करने की कोशिश के अलावा क्या कहा जा सकता है ?

मुकेश जैन ने कहा, वस्तुतः विष्णुदेव साय जी के संसदीय कार्यकाल में इस क्षेत्र ने जो उपलब्द्धियाँ हासिल की हैं वह अचंभित कर देने वाली है. विष्णुदेव जी के प्रयासों से एन.एच. 43 हेतु 1400 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली, जिसमें पत्थलगांव से झारखंड बॉर्डर तक 650 करोड़ लागत की सड़क शामिल है. कुनकुरी से झारखंड बॉर्डर तक का कार्य पूर्ण हो चुका है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अंतर्गत इस लोकसभा क्षेत्र की 1912.25 कि.मी. सड़कों हेतु 66586 लाख की स्वीकृति, जशपुर में बहुप्रतीक्षित हॉकी एस्ट्रोटर्फ हेतु 544 लाख रुपये, रायगढ़ के ग्राम परसदा में 65 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों का राज्य बीमा कर्मचारी निगम अस्पताल का निर्माण, कुनकुरी में 3 करोड़ का ग्रुप वाटर सप्लाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 61784 हितग्राहियों को आवास, कोतरा रोड में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज, 1647 करोड़ रूपये की लागत से खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की पूर्णता, लगभग 1700 करोड़ की उरगा-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर, 1213 करोड़ की चाम्पा-झारसुगड़ा तीसरी रेललाइन, 1979 करोड़ की लागत से चौथी लाइन का निर्माण, रायगढ़ व जशपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, सैकड़ों बी एस एन एल मोबाइल टावर आदि विष्णुदेव साय कार्यकाल की चमकीली उपलब्धियों में शामिल हैं.

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद निधी व केंद्र सरकार की विभन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से किये गए कार्यों का उल्लेख विस्तार से दो पुस्तिकाओं में दर्ज है. रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का अप-ग्रेडेशन तथा 22885/86 अंत्योदय एक्सप्रेस, 01661/62 जयपुर-शालीमार स्पेशल,02291/92 जबलपुर-सन्तरागाछी स्पेशल और 08061/62 हबीबगंज-पूरी स्पेशल ट्रैन का रायगढ़ में स्टॉपेज विष्णुदेव जी ने अपने समय में करवाया था। पूर्व सांसद गोमती साय जी ने इसी तरह 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा, 20917/18 इंदौर-पुरी, 22845/46 पुणे हटिया, 22909/10 पुरी-वलसाड, 17005/06 हैदराबाद-रॉक्सओल, 13425/26 सूरत-मल्दा और 22893/94 हावड़ा- शिरडी साईं नगर ट्रेन का स्टॉपेज रायगढ़ में करवाया है। साथ ही सारंगढ़ -रायगढ़ क्षेत्र में 580 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क व 16 करोड़ की लागत रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प प्रगति पर है.

इसके अतिरिक्त विष्णुदेव साय ने नवाचार के रूप में डी एम एफ फण्ड से जशपुर जिले में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी’ की शुरुआत की थी. इस योजना को 2017 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय नारी शक्ति’ पुरुष्कार से सम्मानित किया गया. संकल्प शिक्षण संस्थान के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु तैयार करने में 2017-18 में प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया. विकासखण्ड दुलदुला के ग्राम पंचायत खटंगा में काजू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की. एक सीजन में 1265 किसानों को इससे 17.56 लाख रुपयों का अतिरिक्त लाभ हुआ. इसी तरह सन्ना क्षेत्र में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की गई.

जैन ने कहा, विष्णुदेव साय की जागरूकता से प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना/सौभाग्य योजना अंतर्गत 55196 हितग्राहियों को बिजली मिली। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18040 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 121828, प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 721687, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में 109136, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 46830 , कौशल विकास योजना में 22096, प्रशिक्षण से रोजगार में 17083, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 44158 खुले में शौच मुक्त ग्राम जशपुर जिले में 757 ग्राम, तीर्थयात्रा योजना में 6428 , किसानों को सिंचाई पंप में छूट के अंतर्गत जशपुर में 14781, संजीवनी एक्सप्रेस 108 के अंतर्गत लाभान्वित 9023 तथा महतारी एक्सप्रेस से 32260 हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाया गया है. सन 2000 में विरासत में एक खस्ताहाल व बीमार छत्तीसगढ़ दिग्विजय सिंह सरकार ने हमें सौंपा था. न सड़कें बची थी न ही आधे समय बिजली मिल रही थी.

उन्होंने कहा, कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रथम तीन वर्षों में इसे भय व भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था. भाजपा की डॉ. रमन सिंह सरकार के 15 वर्षों के सुशासन ने नवोदित छत्तीसगढ़ राज्य को विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्य के साथ खड़ा किया. अब विष्णुदेव साय ने तीन महीनों के अल्प कार्यकाल में सांय-सांय फैसले लेकर मोदी की गारंटी को पूरा किया है. जहाँ तक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रश्न है तो यह प्रदेश का सम्भवतः इकलौता लोकसभा क्षेत्र है जिसने स्व.नरहरि साय, स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव और विष्णुदेव साय के रूप में तीन केंद्रीय मंत्री देश को दिये हैं. यह समस्त क्षेत्रवासियों के लिये गर्व का विषय है कि इस वनांचल के किसानपुत्र विष्णुदेव प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इस गौरवशाली बेटे की छवि को धूमिल करने हेतु भूपेश बघेल सहित पूरी कांग्रेस पार्टी जो झूठा प्रचार कर रही है, उसका मुंहतोड़ जवाब क्षेत्र की जनता अपने मत के माध्यम आगामी 7 मई को देगी.

Chhattisgarh

5 hours ago

भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा भारी पड़ता है सच : सचिन पायलट

अंबिकापुर- सरगुजा दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बुधवार को अंबिकापुर राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा कुछ भी प्रचार-प्रसार कर ले, झूठ पर हमेशा सच भारी पड़ता है। हमारी एकजुटता भाजपा पर भारी पड़ रही है, इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा सीट मिल रही है।

छत्तीसगढ़ में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा नेता 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिए हैं, वह समझ गए हैं कि उनकी जमीन खिसक गई है। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र में भाजपा 10 साल पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में रही, लेकिन उसने हर वर्ग को झूठा आश्वासन और धोखा दिया, धरातल पर कोई भी काम नहीं कर सके। इनके भाषण में भी बौखलाहट साफ-साफ झलकती है। भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करती है, हम मनरेगा और रोजगार की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद के लिए 15 वर्ष और सेना के जवानों के लिए सिर्फ 4 वर्ष दे रही है, इसे हम समाप्त कर रेगुलर भर्ती करेंगे। हर गरीब परिवार को 1 लाख रूपए देंगे। श्रमिकों को कम से कम 400 रूपए मिले, इसके लिए भी हम योजना बनाएंगे। किसान आज भी दलाल के चक्कर और सही मूल्य के लिए तरस रहा हैं, इनके लिए हम कानून बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कांग्रेस को जनता समर्थन देगी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस देश के लिए क्या-क्या किया है, यह लोगों से छिपा नहीं है और आज भाजपा महिलाओं का मंगलसूत्र छिनने की बात कहकर आमजनों को गुमराह कर रही है।

सचिन पायलट से पत्रकारों ने पूछा कि इंडिया गठबंधन कितनी संख्या के साथ बहुमत में आएगी तो उन्होंने कहा कि मैं नंबर पर भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को रिकॉर्ड बहुमत मिलेगा। कांग्रेस के सांसद प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में चले जाने के प्रश्न पर पायलट ने कहा कि एक या दो प्रत्याशी के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा के इस्तीफा और दूसरे दल में जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रही हैं।

Ranchi

5 hours ago

जयराम महतो को नामांकन के बाद बोकारो समहारणालय परिसर से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के प्रत्याशी जयराम महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन के बाद रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि 2022 में विधानसभा घेराव मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था।

रांची से बोकारो आयी पुलिस ने जयराम महतो को नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो के समाहरणालय परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की अनुमति दी गई। जयराम महतो की गिरफ्तारी के वक्त कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

इस् अवसर पर जयराम महतो ने कहा कि अगर मेरी इस तरह से गिरफ्तारी करेंगे तो हमें हीरो बना देंगे, आप मेरे नामांकन के दिन हमें गिरफ्तार करने पहुंचे हैँ बिना नोटिस दिये दो साल पुराने मामले में मेरी गिरफ्तारी करने पहुंचे है।

उन्होने कहा कि 45 डिग्री के तापमान में डेढ़ लाख लोग मेरे नामांकन में आये है उनको संबोधित करने दिया जाए जिससे वो अपने समर्थकों को समझा सके और शांतिपूर्ण माहौल में ये सब हो सके। उन्होने कहा कि मेरे कद से सारे नेता खौफ खा रहे है इसलिए नामांकन के दिन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है।

जयराम के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रशासन ने घेराबंदी शुरू कर दी थी। समाहरणालय के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ था। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जयराम के समर्थक लगातार नारेबाजी कर रहे थे।

Chhattisgarh

5 hours ago

1 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, समाज की मुख्यधारा में हुई शामिल

सुकमा- एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष

आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली सुकमा क्षेत्र में सक्रिय थी और उस पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. आत्मसमर्पण करने वाली महिला माओवादी थाना चिंतागुफा क्षेत्र की निवासी है.

बता दें कि सुकमा पुलिस पूना नर्कोम अभियान चला रही है. बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंप लगाए जा रहे हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर माओवादी हथियार डाल रहे हैं और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. महिला माओवादी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा का विशेष योगदान रहा.

Muzaffarpur

5 hours ago

ब्रेकिंग: मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

 

मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास हुई सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के दौरान ट्रक ने लूना मोपेड को अपने चपेट में लेकर 100 मीटर तक ट्रक लूना को घसीटता रहा। लूना का टंकी फटने से ट्रक मे आग लगी। 

मौके पे दमकल की गाड़ी पहुँच आग पे काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हुई। इस घटना में दो की मौत हो गयी।

दोनों मृतक पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना के रहने वाले थे। ट्रक से ठोकर लगने से दोनों मृतक लूना से थे और करीब 100 मीटर तक घसीटते रहा है जिस कारण दोनों का मौत घटना स्थल पे ही हो गई है।

 मृतक अपने बहन के यहाँ आ रहे थे जिनका आवास अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित है।