शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किल बढ़ी, लुकआउट नोटिस जारी, जानें पूरा मामला
#shilpashettyandrajkundraeowpreparingtoissuelookoutnotice
![]()
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ 60 करोड़ रुपये के कथित फ्रॉड मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। यह मामला उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है।
लुक आउट सर्कुलर जारी
मामले में अधिक जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, क्योंकि यह दंपति अक्सर अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करता रहता है। उन्होंने बताया कि अदाकारा और उनके पति के खिलाफ 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में एक कारोबारी से लोन कम निवेश सौदे में लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था।
देश छोड़कर नहीं जा सकते शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा देश छोड़कर नहीं जा सकते। फिलहाल दोनों की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस जांच जारी है और आने वाले दिनों में दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
दीपक कोठारी नाम के एक व्यापारी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 2015 से 2023 के बीच 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोठारी का दावा है कि यह पैसा उन्होंने कपल की कंपनी में बिजनेस बढ़ाने के सिलसिले में निवेश किया था, लेकिन शख्स का आरोप है कि उन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों में किया गया है जो गलत है। रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में कोठारी एक एजेंट के माध्यम से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़े थे। ये कंपनी मुख्य तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी।
60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला
शिकायतकर्ता के मुताबिक जब इस कंपनी को 75 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ी तो इसने टैक्स बचाने के वास्ते लोन को इनवेस्टमेंट का रूप दे दिया। इस दौरान कोठारी ने कंपनी में अलग-अलग किस्तों में 60 करोड़ 48 लाख रुपए का का निवेश कर डाला। शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि अप्रैल 2016 में खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पैसे वापिस करने की पर्सनल गारंटी दी थी। मगर सबकुछ ऐसा नहीं हुआ। कुछ समय के बाद शिल्पा शेट्टी ने इस कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और कंपनी दिवालिया हो गई। मगर कोठारी को इस बारे में कोई भी जानकारी साझा करनी जरूरी नहीं समझी गई।









Mumbai, February 24th and 25th, 2024 - The IMODA Fashion Fest 2024, held at Nerul Gymkhana on February 24th and 25th, concluded with resounding success, leaving attendees in awe of the stunning displays of fashion and creativity.
12th January, Mumbai: A flavorful evening unfolded with the unveiling of Dobaraa's latest menu at Kurla MarketCity, creating a buzz that harmonized nostalgic charm with a contemporary flair. This speakeasy bar, nestled in vintage ambiance and modern comforts, not only tantalized taste buds but also left an indelible mark on Mumbai's culinary landscape.
Oct 08 2025, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k