महिलाओं और बुजुर्गों के बाद केजरीवाल का बच्चों को तोहफा, दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान

#arvindkejriwalannouncesambedkarscholarshipforchildren

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जनता को अपने पाले में करने के लिए हर दांव आजमा रही है। पहले महिलाएं फिर बुजुर्ग और अब बच्चों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना पिटारा खोला है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का एलान किया है।

अंबेडकर विवाद के जवाब में केजरीवाल का दांव

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा। उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं। आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए।

विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई का खर्ज उठाएगी आप सरकार

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं, जिसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले। बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

आप ने दिया कांग्रेस को जोर का झटका, केजरीवाल ने कांग्रेस संग गठबंधन की अटकलों पर लगाया विराम

#delhielectionnoaapcongressalliancearvindkejriwalstatement

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को अरविंद केजरीवाल ने खारिज किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी दिल्ली अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात अंतिम चरण में है। गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य दलों को भी शामिल करने की बात सामने आई। कहा जा रहा था कि कांग्रेस को 15 सीटें और अन्य इंडिया गठबंधन सदस्यों को 1 या 2 सीटें मिल सकती हैं। बाकी सीटों पर आम आदमी पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी।

एएनआई के दावे पर अरविंद केजरीवाल ने खंडन किया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एनआई के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं है।'

आप-कांग्रेस गठबंधन की लग रहीं थी अटकलें

बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हुई थी। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली कांग्रेस के नेता आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे शरद पवार के घर पहुंचे। जिसके बाद ये कयास लगने और तेज हो गए कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है।

कांग्रेस के पास अकेले लड़ने की “ताकत” नहीं

इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर चुके हैं।आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनों से लगातार इनकार कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने सियासी ताकत को समझ रही हैं। कांग्रेस के नेता मान रहे हैं कि अकेले चुनाव लड़ने पर कोई लाभ नहीं होने वाला है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि मुस्लिम और दलित दोनों ही कांग्रेस से छिटक गया है और अपने-अपने कारणों से आम आदमी पार्टी के पास जा चुका है। कांग्रेस के कमजोर होने का सबसे बड़ी वजह यही रही और अब इसके चलते ही कांग्रेस के नेता भी दबी जुबान से मान रहे हैं कि बिना गठबंधन के कोई हल नहीं निकलने वाला, क्योंकि दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच केंद्रित हो गई है।

केजरीवाल के लिए आसान नहीं दिल्ली चुनाव

वैसे इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए काफी मुश्किल भरा माना जा रहा है। ऐसे में चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की रेस में पार्टी को इस बार कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच सालों में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे, उन्हें जेल भी जाना पड़ा और केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देकर अतिशी को कमान सौंपनी पड़ी। ऐसे में आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को नजरअंदाज नहीं कर रही है।

Graceful Hands Trust E-1432 Hosts Heartwarming International Yoga Day for Balgram Orphanage

Panvel, June 21st, 2024: Graceful Hands Trust orchestrated a day filled with joy and camaraderie for the children of Balgram Orphanage in Khanda Colony, Panvel. The event, held at the Balgram Activity Hall, was a delightful blend of sportsmanship, celebration, and inclusivity.

The yoga day, organised under the guidance of Ms. Payal Madhok and supported by the guest's Mr Arvind More & Dr. Nilima More & Yoga Group Ms Jaya Trivedi , Ms Manisha Mane & Ms Sneha Gupta (certified by Patanjali Yog Samiti trainers ) & their team, Graceful Team members,  volunteers, and the dedicated staff of Balgram orphanage.

Kicking off with a warm welcome speech by Ms. Suma Lalit, a member of GHT, and a motivational address by Ms. Payal Madhok, the day commenced with invigorating warm-up exercises before the children enthusiastically delved into yoga and meditation sessions. 

A heartwarming highlight was the involvement of kids, who joyfully participated in yoga sessions. 

As a testament to their commitment to the children's happiness, the celebrations concluded with a vote of thanks by Ms. Latha Kurian , Treasurer in GHT.

Orphanage staff received essential groceries and vegetables for the upcoming month, provided by Graceful Hands Trust.

The day culminated in a delightful dinner arranged by the GHT team, with promises to reunite for more engaging and exciting activities in the future.

 

शाइना एनसी को लेकर फिसली उद्धव गुट के नेता की जुबान, बोले- चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, मिला ये जवाब

#arvind_sawant_comment_on_shaina_nc

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच वाकयुद्ध जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी बयानबाजी के बीच उद्धव सेना के सांसद अरविंद सांसद ने विवादित बयान दिया है। अरविंद सावंत ने शिंदे शिवसेना की नेता शाइना एनसी को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है।

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता और मुंबादेवी से पार्टी प्रत्याशी शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी की है। सावंत ने शाइना को 'इंपोर्टेड माल' कहा।सावंत से शुक्रवार को शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है।

शिवसेना-यूबीटी नेता के इस बयान पर खुद शाइना एनसी ने आगे आकर जवाब दिया। उन्होंने अरविंद सावंत पर निशाना साधते हुए कहा, "एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते। एक सक्षम महिला, जो प्रोफेशनल है, आती है राजनीति में, आप उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 2014 और 2019 में आपके लिए मोदीजी के नेतृत्व में हमने काम किया, इसलिए आपका जो हाल है, वह है। अब जो आप बेहाल होंगे, इस वजह से क्योंकि एक महिला को माल बुलाया।

अरविंद सावंत के इस बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अरविंद सावंत के बयान की निंदा की। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- सावंत के बयान को देख-सुनकर मैं दुखी हूं। किसी राजनीतिक महिला के लिए इस तरह की टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है। यह निंदनीय है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।

बता दें कि सीट बंटवारे के बाद बीजेपी ने कई सीटों पर अपने नेताओं को शिवसेना और एनसीपी के टिकट पर उतारा। ऐसे में कई बीजेपी नेता चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़कर सहयोगी दलों में शामिल हो गए। मुंबई की मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में चली गई। शिवसेना ने बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एन सी को अपना कैंडिडेट घोषित किया। शाइना भी बीजेपी को छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ले ली। 29 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। मुंबादेवी में उनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से है, जो पिछले तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला को अरविंद केजरीवाल ने दी राज्य चलाने की सलाह:' परेशानी मैं हूँ साथ'

#arvindkejriwalstandsinsupportofomarabdullahsaysiamhereto_guide

अरविंद केजरीवाल और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला।

 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सलाह दी कि अगर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश को चलाने में कोई परेशानी आती है तो वे उनकी मदद लें।

"दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर को भी आधा राज्य बना दिया गया है, सारी शक्ति उपराज्यपाल को दे दी गई है। मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहूंगा कि अगर आपको काम करने में कोई परेशानी आती है तो मुझसे पूछें, मैं जानता हूं कि दिल्ली को कैसे चलाना है,'' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने डोडा में एक रैली में कहा, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक विजयी हुए।

आप ने केंद्र शासित प्रदेश में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन दिया है। केजरीवाल ने कहा, "चूंकि आप ने उमर अब्दुल्ला सरकार का समर्थन किया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारे मेहराज मलिक (आप विधायक) को उमर अब्दुल्ला की सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वह डोडा के साथ-साथ पूरे जम्मू-कश्मीर की सेवा कर सकें।"

8 अक्टूबर को आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा में भाजपा के गजय सिंह राणा को 4,538 से अधिक मतों के अंतर से हराकर जम्मू-कश्मीर चुनावों में पार्टी की पहली जीत दर्ज की। जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि भाजपा के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरवर्दी और डीपीएपी नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर खिसक गए।

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार कब शपथ लेगी?

पिछले हफ़्ते उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और पार्टी को मिले समर्थन पत्र सौंपते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब्दुल्ला ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संभवतः मंगलवार (15 अक्टूबर) या बुधवार (16 अक्टूबर) को आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि एलजी ने बताया है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने में 2-3 दिन लग सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया है। गठबंधन ने 48 सीटें जीतीं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन को सत्ता में पहुंचाया, जबकि कांग्रेस केवल छह सीटें जीत सकी। साथ ही भाजपा को जम्मू कश्मीर में हार का सामना करना पड़ा। 

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, पूछे ये 5 सवाल

#arvindkejriwalwrotelettermohan_bhagwat

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर उनसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी को लेकर आएसएस से सवाल पूछ रहे हैं। पहले उन्होंने जनता की अदालत में आरएसएस चीफ मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे थे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमलावर नजर आ रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल किए और इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को सीधा चिट्ठी लिखा है और जमकर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे। मैं यह पत्र एक राजनैतिक पार्टी के नेता की हैसियत से नहीं लिख रहा हूं बल्कि इस देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं। आज देश के हालात को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। जिस दिशा में बीजेपी की केंद्र सरकार देश और देश की राजनीति को ले जा रहीं है, यह पूरे देश के लिए हानिकारक है।''

पूर्व सीएम ने कहा, ''अगर यही चलता रहा तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, हमारा देश खत्म हो जाए‌गा। पार्टियां तो आती-जाती रहेंगी, चुनाव आते-जाते रहेंगे, नेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन भारत देश हमेशा रहेगा। इस देश का तिरंगा आसमान में गर्व से हमेशा लहराए, ये सुनिश्चित करना हमारी सबकी ज़िम्मेदारी है। इसी संबंध में जनता के मन में कुछ सवाल हैं जो में आपके समक्ष रख रहा हूं। मेरी मंशा सिर्फ भारतीय लोकतंत्र को बचाने और मजबूत करने की है।''

अरविंद केजरीवाल के 5 सवाल

1. देशभर में तरह-तरह के लालच देकर या फिर ईडी-सीबीआई की धमकी देकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ा जा रहा है, उनकी पार्टियों को तोड़ा जा रहा है और दूसरी पार्टियों की सरकारों को गिराया जा रहा है। क्या इस तरह से चुनी हुई सरकारें गिराना देश और देश के लोकतंत्र के लिए सही है? किसी भी तरह बेईमानी करके सत्ता हासिल करना, क्या आपको या आरएसएस को यह मंजूर है?

2. देश के कुछ नेताओं को खुद प्रधानमंत्री और अमित शाह ने सार्वजनिक मंच से भ्रष्टाचारी कहा और उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल करा लिया। जैसे 28 जून 2023 को मोदी ने एक सार्वजनिक भाषण में एक पार्टी और उनके एक नेता पर 70 ह‌ज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उसके कुछ दिन बाद ही उस पार्टी को तोड़ कर उसी नेता के साथ सरकार बना ली और उसी नेता को, जिसे कल तक भ्रष्ट कहते थे, उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया। ऐसे कई मामले हैं जब दूसरी पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया गया। क्या आपने या आरएसएस कार्यकर्ताओं ने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी? क्या ये सब देखकर आपको कष्ट नहीं होता?

3. बीजेपी वो पार्टी थी जो आरएसएस की कोख से पैदा हुई। ये आरएसएस की जिम्मेदारी है कि यदि बीजेपी पथ भ्रमित हो तो उसे सही रास्ते पर लाए। क्या आपने कभी प्रधानमंत्री को ये सब गलत काम करने से रोका?

4. जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है। आरएसएस एक तरह से बीजेपी की मां है। क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि मां को आँखे दिखाने लगा है? मुझे पता चला है कि नड्डा जी के इस बयान ने हर आरएसएस कार्यकर्ता को बेहद आहत किया। देश जानना चाहता है कि उनके बयान से आपके दिल पर क्या गुजरी?

5. आप सबने मिलकर कानून बनाया कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर ही जाएंगे। इस कानून का खूब प्रचार किया गया और इसी क़ानून के तहत आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी जैसे कई कद्दावर बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया। पिछले दस वर्षों में इस कानून के तहत अन्य कई बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया जैसे खंडूरी जी, शांता कुमार जी, सुमिता महाजन जी आदि। अब अमित शाह जी का कहना है कि यो क़ानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा। क्या इस पर आपकी सहमति है कि जिस कानून के तहत आडवाणी जी को रिटायर किया गया, वो कानून अब मोदी जी पर लागू नहीं होगा? क्या सबके लिए क़ानून समान नहीं होना चाहिए?

अरविंद केजरीवाल भगवान राम नहीं हैं…” जानें सौरभ भारद्वाज ने क्यों कही ये बात

#saurabhbhardwajrevealsplanafterarvindkejriwal_resignation 

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इसके बाद से दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा चल रही है। कई नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। केजरीवाल के घर पर आज शाम पीएसी की बैठक होगी। जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आज यानी सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि केजरीवाल को फंसाया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब केजरीवाल को सीएम रहते हुए अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहना पड़ा। 

दिल्ली के लोग उत्सुकता- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, दिल्ली के लोगों के बीच इतनी उत्सुकता है कि आज ही चुनाव हो जाएं और जनता दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुन लें, लोग कह रहे हैं कि अच्छा हुआ जो मुख्यमंत्री ने जेल में इस्तीफा नहीं दिया। सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, लोगों में बीजेपी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के बारे में बात करते हुए कहा, उन्होंने आईआईटी किया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ी और यह बीजेपी एक ईमानदार आदमी के पीछे पड़ गई उसे जेल में डाला और जब वो जेल से बाहर आए तो अब केजरीवाल ने सत्ता की कुर्सी को छोड़ा दिया।

केजरीवाल ने मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ी- सौरभ भारद्वाज

आप नेता ने कहा, लोग कह रहे हैं कि ऐसा तो सतयुग में हुआ था, जब भगवान राम 14 वर्षों के लिए वनवास पर गए थे। उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल भगवान राम नहीं है, उनकी भगवान राम से कोई तुलना नहीं है, वो तो भगवान राम के भक्त हनुमान के भक्त हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ी हैं।

ऐसा पहली बार हुआ...-सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आकर खुद ये एलान कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें। ऐसा चुनाव देश में पहली बार होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब जब देश की केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम एजेंसियां चाहे वो ईडी हों, सीबीआई हों, इनकम टैक्स हों, सभी एजेंसियां मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं की गई हैं।

आज शाम को पीएसी की बैठक

सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है कि आज शाम को आप के पीएसी की बैठक होगी। पार्टी का जो भी नेता चुना जाएगा। वह उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के पास दावा पेश करेगा। उन्होंने कहा कि विधायक हमारे साथ हैं। तो जाहिर है उस व्यक्ति को बुलाया जाएगा और शपथ ली जाएगी। सौरभ ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा: आप प्रमुख मनीष सिसोदिया के साथ आज अहम बैठक

#manish_sisodia_and_arvind_kejriwal_to_meet_prior_the_resignation

Manish Sisodia and Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात करेंगे। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार, दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि केजरीवाल की जगह दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन हो सकता है।

पीटीआई के अनुसार, आप नेता ने कहा, "केजरीवाल और सिसोदिया आज मुलाकात करेंगे। उनके द्वारा लिए गए फैसले के बाद यह पहली बैठक होगी। बैठक में अगले मुख्यमंत्री पर भी चर्चा होने की संभावना है।" यह बैठक दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर होगी। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी का कोई सहयोगी मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।

केजरीवाल ने कहा था कि वह और मनीष सिसोदिया विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में वापस आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें "ईमानदारी का प्रमाणपत्र" नहीं दे देती, तब तक वह कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा, "मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं। मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तो मुझे वोट दें। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल दोषी हैं, तो मुझे वोट न दें। आपका हर वोट मेरी ईमानदारी का प्रमाणपत्र होगा।" केजरीवाल की इस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, उनकी पत्नी सुनीता और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और गोपाल राय के नाम उनके संभावित प्रतिस्थापन के रूप में चर्चा में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप सुप्रीमो के कदम को "नाटक" और "अपराध की स्वीकारोक्ति" बताया। पार्टी ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के कारण इस्तीफा दिया। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिलने के बाद पिछले शुक्रवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है। हालांकि, केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था। 70 सदस्यीय विधानसभा में आप को 62 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 8 सीटें मिली थीं।

अरविंद केजरीवाल 2 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, जनता पर छोड़ा न्याय का फैसला

#arvind_kejriwal_resigns_from_the_cm_post

Arvind Kejriwal

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह अगले दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद तभी स्वीकार करेंगे जब आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता उनकी ईमानदारी को प्रमाणित करेगी। उन्होंने कहा, "हम अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जनता की अदालत में जाएंगे।"

उन्होंने यह भी मांग की कि चुनाव फरवरी 2025 के बजाय नवंबर 2024 में कराए जाएं।

“कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक ​​कि उन्होंने भी हम पर पाबंदियां लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं निर्वाचित होने के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले सीएम का चुनाव किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वे उनका मनोबल भी तोड़ना चाहते थे, लेकिन वे इसमें विफल रहे। उन्होंने कहा, "वे पार्टी को तोड़ना चाहते थे, केजरीवाल का साहस और मनोबल तोड़ना चाहते थे। उन्होंने एक फॉर्मूला बनाया है-- पार्टियां तोड़ो, विधायक तोड़ो, नेताओं को जेल भेजो। उन्हें लगा कि केजरीवाल को जेल भेजकर वे दिल्ली में सरकार बना लेंगे। लेकिन वे हमारी पार्टी को नहीं तोड़ सके, वे पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं तोड़ सके।" 

अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में भी बात की कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के लोकतंत्र की रक्षा करना चाहता था। उन्होंने एक नया फॉर्मूला बनाया है-- जहां भी वे हारते हैं, वे सीएम को जेल भेजते हैं और अपनी सरकार बनाते हैं।" 

अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि अगर उन्हें झूठे आरोपों में जेल भेजा जाता है, तो वे इस्तीफा न दें। केजरीवाल को 11 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। पिछले सप्ताह उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। उन्हें जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश करने और किसी भी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर करने से रोक दिया।

-

Curtain Raiser of MDJ “Couple No 1” Season 3 with a Grand Prize Trip to Vietnam
*Khabar kolkata:* Mahabir Danwar Jewellers is excited to announce the launch of their highly anticipated event, “Couple No 1 (Season 3),” designed to celebrate and rekindle the romance of married couples. The event aims to honor enduring love and the joy of partnership, extending an invitation to couples to showcase their unique and captivating couple photos.

The Curtain Raiser for this event, was held today at Mahabir Danwar Jewellers, Park Street outlet in Kolkata, was graced by a distinguished panel including Richa Sharma, Actress; Naina More, Celebrity Motivational Speaker; Vijay Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers; Sandeep Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers and Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers. The finale will also be judged by Jyotee Khaitan, Fashion Designer.

Speaking to the media, Mr. Vijay Soni, Sandeep Soni & Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers, said, “We are thrilled to revive the Jodi Number 1 contest with a fresh twist for married couples. This season, we are delighted to offer an unforgettable trip to Vietnam as our grand prize, highlighting our commitment to celebrating and rekindling love. We hope this contest will bring joy and create lasting memories for all participating couples. Additionally, every couple will enjoy a discount coupon and an exclusive visit to the MDJ Showroom, with a careful selection process ensuring that the most deserving couples are recognized.”

On this Occasion, Richa Sharma, Actress, said, “Marriage is a beautiful journey that deserves to be celebrated every day. In this season of love, we invite couples to participate in MDJ Couple No. 1 Season 3. The challenges of recent times have reinforced the importance of support and connection in relationships. Our goal is to honor this enduring partnership and offer couples a chance to enjoy unforgettable moments together. Celebrating and nurturing these bonds is key to a lasting and fulfilling marriage.”

On this Occasion, Jyotee Khaitan, Fashion Designer, said, “True love flourishes through both grand gestures and quiet moments of connection. In this season of love, we celebrate couples who have grown even closer through recent challenges. This contest is an opportunity to honor their journey and provide a platform for their enduring love to shine. It’s a chance for every couple to showcase their unique bond and create new memories together.”

Speaking to the media, Naina More, Celebrity Motivational Speaker, said, “Love is about creating beautiful moments that last a lifetime. This season, we are excited to offer couples the chance to shine through our contest. The past few years have deepened relationships, and now it's time to celebrate those bonds. We’re thrilled to help couples relive their special moments and make new memories that they will cherish forever.”

The “Couple No 1” contest invites married couples to submit their most captivating couple photos. A meticulous selection process will identify the most deserving couples, who will receive a discount coupon and a chance to visit the MDJ Showroom. The grand prize includes a trip to Vietnam.

The Grand Finale is scheduled to take place on November 10th at Fairfield by Marriott, Kolkata.

About Mahabir Danwar Jewellers : Mahabir Danwar Jewellers founded by Late Mahabir Prasad Soni in Kolkata in 1970, is today a professional and integrated business organization managed by his sons Binod, Kailash and Jiwan with grandsons Vijay, Arvind, Amit and Sandeep. It deals in wholesale and retail of Gold, Kundan, Jadau and Diamond Jewellery, supported by international certifications of scientifically tested purity and authenticity. Mahabir Danwar Jewellers has three retail outlets, one in Burrabazar – Kolkata, another at City Centre Mall, Salt Lake & a third at Pitam Pura, New Delhi. In an industry where market reputation is the key asset, the company has carved a niche for itself and has received continuous admiration and appreciation from its esteemed clients. Recognizing the constant endeavors as well as the product quality excellence, Mr. P.K. Kyndiah, Honorable Union Minister for Tribal Affairs on behalf of the Indian Achievers Forum and the All India Business & Community Foundation has awarded “Indian Achievers Award for Quality & Excellence 2008” to the company.
महिलाओं और बुजुर्गों के बाद केजरीवाल का बच्चों को तोहफा, दलित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान

#arvindkejriwalannouncesambedkarscholarshipforchildren

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जनता को अपने पाले में करने के लिए हर दांव आजमा रही है। पहले महिलाएं फिर बुजुर्ग और अब बच्चों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना पिटारा खोला है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दलित समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना का एलान किया है।

अंबेडकर विवाद के जवाब में केजरीवाल का दांव

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया। केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। संसद बाबा साहेब की वजह से है और उस संसद से मजाक उड़ाया जाएगा किसी सोचा नहीं होगा। उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं। आज मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए।

विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई का खर्ज उठाएगी आप सरकार

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं, जिसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले। बस उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।

आप ने दिया कांग्रेस को जोर का झटका, केजरीवाल ने कांग्रेस संग गठबंधन की अटकलों पर लगाया विराम

#delhielectionnoaapcongressalliancearvindkejriwalstatement

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को अरविंद केजरीवाल ने खारिज किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी दिल्ली अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात अंतिम चरण में है। गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य दलों को भी शामिल करने की बात सामने आई। कहा जा रहा था कि कांग्रेस को 15 सीटें और अन्य इंडिया गठबंधन सदस्यों को 1 या 2 सीटें मिल सकती हैं। बाकी सीटों पर आम आदमी पार्टी खुद चुनाव लड़ेगी।

एएनआई के दावे पर अरविंद केजरीवाल ने खंडन किया है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एनआई के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं है।'

आप-कांग्रेस गठबंधन की लग रहीं थी अटकलें

बता दें कि मंगलवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू हुई थी। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली कांग्रेस के नेता आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेता पहुंचे शरद पवार के घर पहुंचे। जिसके बाद ये कयास लगने और तेज हो गए कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है।

कांग्रेस के पास अकेले लड़ने की “ताकत” नहीं

इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार कर चुके हैं।आम आदमी पार्टी भले ही दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनों से लगातार इनकार कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने सियासी ताकत को समझ रही हैं। कांग्रेस के नेता मान रहे हैं कि अकेले चुनाव लड़ने पर कोई लाभ नहीं होने वाला है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि मुस्लिम और दलित दोनों ही कांग्रेस से छिटक गया है और अपने-अपने कारणों से आम आदमी पार्टी के पास जा चुका है। कांग्रेस के कमजोर होने का सबसे बड़ी वजह यही रही और अब इसके चलते ही कांग्रेस के नेता भी दबी जुबान से मान रहे हैं कि बिना गठबंधन के कोई हल नहीं निकलने वाला, क्योंकि दिल्ली की चुनावी लड़ाई अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच केंद्रित हो गई है।

केजरीवाल के लिए आसान नहीं दिल्ली चुनाव

वैसे इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए काफी मुश्किल भरा माना जा रहा है। ऐसे में चौथी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की रेस में पार्टी को इस बार कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच सालों में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे, उन्हें जेल भी जाना पड़ा और केजरीवाल को सीएम पद से इस्तीफा देकर अतिशी को कमान सौंपनी पड़ी। ऐसे में आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को नजरअंदाज नहीं कर रही है।

Graceful Hands Trust E-1432 Hosts Heartwarming International Yoga Day for Balgram Orphanage

Panvel, June 21st, 2024: Graceful Hands Trust orchestrated a day filled with joy and camaraderie for the children of Balgram Orphanage in Khanda Colony, Panvel. The event, held at the Balgram Activity Hall, was a delightful blend of sportsmanship, celebration, and inclusivity.

The yoga day, organised under the guidance of Ms. Payal Madhok and supported by the guest's Mr Arvind More & Dr. Nilima More & Yoga Group Ms Jaya Trivedi , Ms Manisha Mane & Ms Sneha Gupta (certified by Patanjali Yog Samiti trainers ) & their team, Graceful Team members,  volunteers, and the dedicated staff of Balgram orphanage.

Kicking off with a warm welcome speech by Ms. Suma Lalit, a member of GHT, and a motivational address by Ms. Payal Madhok, the day commenced with invigorating warm-up exercises before the children enthusiastically delved into yoga and meditation sessions. 

A heartwarming highlight was the involvement of kids, who joyfully participated in yoga sessions. 

As a testament to their commitment to the children's happiness, the celebrations concluded with a vote of thanks by Ms. Latha Kurian , Treasurer in GHT.

Orphanage staff received essential groceries and vegetables for the upcoming month, provided by Graceful Hands Trust.

The day culminated in a delightful dinner arranged by the GHT team, with promises to reunite for more engaging and exciting activities in the future.

 

शाइना एनसी को लेकर फिसली उद्धव गुट के नेता की जुबान, बोले- चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, मिला ये जवाब

#arvind_sawant_comment_on_shaina_nc

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच वाकयुद्ध जारी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार जारी बयानबाजी के बीच उद्धव सेना के सांसद अरविंद सांसद ने विवादित बयान दिया है। अरविंद सावंत ने शिंदे शिवसेना की नेता शाइना एनसी को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी है, जिस पर विवाद शुरू हो गया है।

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता और मुंबादेवी से पार्टी प्रत्याशी शाइना एनसी पर अभद्र टिप्पणी की है। सावंत ने शाइना को 'इंपोर्टेड माल' कहा।सावंत से शुक्रवार को शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है।

शिवसेना-यूबीटी नेता के इस बयान पर खुद शाइना एनसी ने आगे आकर जवाब दिया। उन्होंने अरविंद सावंत पर निशाना साधते हुए कहा, "एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते। एक सक्षम महिला, जो प्रोफेशनल है, आती है राजनीति में, आप उसके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 2014 और 2019 में आपके लिए मोदीजी के नेतृत्व में हमने काम किया, इसलिए आपका जो हाल है, वह है। अब जो आप बेहाल होंगे, इस वजह से क्योंकि एक महिला को माल बुलाया।

अरविंद सावंत के इस बयान के बाद बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अरविंद सावंत के बयान की निंदा की। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- सावंत के बयान को देख-सुनकर मैं दुखी हूं। किसी राजनीतिक महिला के लिए इस तरह की टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है। यह निंदनीय है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।

बता दें कि सीट बंटवारे के बाद बीजेपी ने कई सीटों पर अपने नेताओं को शिवसेना और एनसीपी के टिकट पर उतारा। ऐसे में कई बीजेपी नेता चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़कर सहयोगी दलों में शामिल हो गए। मुंबई की मुंबा देवी सीट शिवसेना के खाते में चली गई। शिवसेना ने बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एन सी को अपना कैंडिडेट घोषित किया। शाइना भी बीजेपी को छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ले ली। 29 अक्टूबर को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। मुंबादेवी में उनका मुकाबला कांग्रेस के अमीन पटेल से है, जो पिछले तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला को अरविंद केजरीवाल ने दी राज्य चलाने की सलाह:' परेशानी मैं हूँ साथ'

#arvindkejriwalstandsinsupportofomarabdullahsaysiamhereto_guide

अरविंद केजरीवाल और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला।

 आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सलाह दी कि अगर उन्हें केंद्र शासित प्रदेश को चलाने में कोई परेशानी आती है तो वे उनकी मदद लें।

"दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर को भी आधा राज्य बना दिया गया है, सारी शक्ति उपराज्यपाल को दे दी गई है। मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहूंगा कि अगर आपको काम करने में कोई परेशानी आती है तो मुझसे पूछें, मैं जानता हूं कि दिल्ली को कैसे चलाना है,'' दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने डोडा में एक रैली में कहा, जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक विजयी हुए।

आप ने केंद्र शासित प्रदेश में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन दिया है। केजरीवाल ने कहा, "चूंकि आप ने उमर अब्दुल्ला सरकार का समर्थन किया है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमारे मेहराज मलिक (आप विधायक) को उमर अब्दुल्ला की सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वह डोडा के साथ-साथ पूरे जम्मू-कश्मीर की सेवा कर सकें।"

8 अक्टूबर को आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा में भाजपा के गजय सिंह राणा को 4,538 से अधिक मतों के अंतर से हराकर जम्मू-कश्मीर चुनावों में पार्टी की पहली जीत दर्ज की। जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि भाजपा के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरवर्दी और डीपीएपी नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर खिसक गए।

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार कब शपथ लेगी?

पिछले हफ़्ते उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और पार्टी को मिले समर्थन पत्र सौंपते हुए केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब्दुल्ला ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह संभवतः मंगलवार (15 अक्टूबर) या बुधवार (16 अक्टूबर) को आयोजित किया जा सकता है, क्योंकि एलजी ने बताया है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने में 2-3 दिन लग सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया है। गठबंधन ने 48 सीटें जीतीं, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन को सत्ता में पहुंचाया, जबकि कांग्रेस केवल छह सीटें जीत सकी। साथ ही भाजपा को जम्मू कश्मीर में हार का सामना करना पड़ा। 

अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, पूछे ये 5 सवाल

#arvindkejriwalwrotelettermohan_bhagwat

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को पत्र लिखकर उनसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से लेकर पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल पूछे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी को लेकर आएसएस से सवाल पूछ रहे हैं। पहले उन्होंने जनता की अदालत में आरएसएस चीफ मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे थे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमलावर नजर आ रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल किए और इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को सीधा चिट्ठी लिखा है और जमकर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे। मैं यह पत्र एक राजनैतिक पार्टी के नेता की हैसियत से नहीं लिख रहा हूं बल्कि इस देश के एक सामान्य नागरिक के तौर पर लिख रहा हूं। आज देश के हालात को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं। जिस दिशा में बीजेपी की केंद्र सरकार देश और देश की राजनीति को ले जा रहीं है, यह पूरे देश के लिए हानिकारक है।''

पूर्व सीएम ने कहा, ''अगर यही चलता रहा तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, हमारा देश खत्म हो जाए‌गा। पार्टियां तो आती-जाती रहेंगी, चुनाव आते-जाते रहेंगे, नेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन भारत देश हमेशा रहेगा। इस देश का तिरंगा आसमान में गर्व से हमेशा लहराए, ये सुनिश्चित करना हमारी सबकी ज़िम्मेदारी है। इसी संबंध में जनता के मन में कुछ सवाल हैं जो में आपके समक्ष रख रहा हूं। मेरी मंशा सिर्फ भारतीय लोकतंत्र को बचाने और मजबूत करने की है।''

अरविंद केजरीवाल के 5 सवाल

1. देशभर में तरह-तरह के लालच देकर या फिर ईडी-सीबीआई की धमकी देकर दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़ा जा रहा है, उनकी पार्टियों को तोड़ा जा रहा है और दूसरी पार्टियों की सरकारों को गिराया जा रहा है। क्या इस तरह से चुनी हुई सरकारें गिराना देश और देश के लोकतंत्र के लिए सही है? किसी भी तरह बेईमानी करके सत्ता हासिल करना, क्या आपको या आरएसएस को यह मंजूर है?

2. देश के कुछ नेताओं को खुद प्रधानमंत्री और अमित शाह ने सार्वजनिक मंच से भ्रष्टाचारी कहा और उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल करा लिया। जैसे 28 जून 2023 को मोदी ने एक सार्वजनिक भाषण में एक पार्टी और उनके एक नेता पर 70 ह‌ज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उसके कुछ दिन बाद ही उस पार्टी को तोड़ कर उसी नेता के साथ सरकार बना ली और उसी नेता को, जिसे कल तक भ्रष्ट कहते थे, उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया। ऐसे कई मामले हैं जब दूसरी पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया गया। क्या आपने या आरएसएस कार्यकर्ताओं ने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी? क्या ये सब देखकर आपको कष्ट नहीं होता?

3. बीजेपी वो पार्टी थी जो आरएसएस की कोख से पैदा हुई। ये आरएसएस की जिम्मेदारी है कि यदि बीजेपी पथ भ्रमित हो तो उसे सही रास्ते पर लाए। क्या आपने कभी प्रधानमंत्री को ये सब गलत काम करने से रोका?

4. जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि बीजेपी को अब आरएसएस की जरूरत नहीं है। आरएसएस एक तरह से बीजेपी की मां है। क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि मां को आँखे दिखाने लगा है? मुझे पता चला है कि नड्डा जी के इस बयान ने हर आरएसएस कार्यकर्ता को बेहद आहत किया। देश जानना चाहता है कि उनके बयान से आपके दिल पर क्या गुजरी?

5. आप सबने मिलकर कानून बनाया कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर ही जाएंगे। इस कानून का खूब प्रचार किया गया और इसी क़ानून के तहत आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी जैसे कई कद्दावर बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया। पिछले दस वर्षों में इस कानून के तहत अन्य कई बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया जैसे खंडूरी जी, शांता कुमार जी, सुमिता महाजन जी आदि। अब अमित शाह जी का कहना है कि यो क़ानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा। क्या इस पर आपकी सहमति है कि जिस कानून के तहत आडवाणी जी को रिटायर किया गया, वो कानून अब मोदी जी पर लागू नहीं होगा? क्या सबके लिए क़ानून समान नहीं होना चाहिए?

अरविंद केजरीवाल भगवान राम नहीं हैं…” जानें सौरभ भारद्वाज ने क्यों कही ये बात

#saurabhbhardwajrevealsplanafterarvindkejriwal_resignation 

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इसके बाद से दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा चल रही है। कई नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। केजरीवाल के घर पर आज शाम पीएसी की बैठक होगी। जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा होगी। इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आज यानी सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि केजरीवाल को फंसाया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब केजरीवाल को सीएम रहते हुए अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहना पड़ा। 

दिल्ली के लोग उत्सुकता- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, दिल्ली के लोगों के बीच इतनी उत्सुकता है कि आज ही चुनाव हो जाएं और जनता दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुन लें, लोग कह रहे हैं कि अच्छा हुआ जो मुख्यमंत्री ने जेल में इस्तीफा नहीं दिया। सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, लोगों में बीजेपी को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के बारे में बात करते हुए कहा, उन्होंने आईआईटी किया इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी छोड़ी और यह बीजेपी एक ईमानदार आदमी के पीछे पड़ गई उसे जेल में डाला और जब वो जेल से बाहर आए तो अब केजरीवाल ने सत्ता की कुर्सी को छोड़ा दिया।

केजरीवाल ने मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ी- सौरभ भारद्वाज

आप नेता ने कहा, लोग कह रहे हैं कि ऐसा तो सतयुग में हुआ था, जब भगवान राम 14 वर्षों के लिए वनवास पर गए थे। उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल भगवान राम नहीं है, उनकी भगवान राम से कोई तुलना नहीं है, वो तो भगवान राम के भक्त हनुमान के भक्त हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ी हैं।

ऐसा पहली बार हुआ...-सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा, इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आकर खुद ये एलान कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें। ऐसा चुनाव देश में पहली बार होगा, जिसमें एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब जब देश की केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम एजेंसियां चाहे वो ईडी हों, सीबीआई हों, इनकम टैक्स हों, सभी एजेंसियां मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने की कोई कोशिश नहीं की गई हैं।

आज शाम को पीएसी की बैठक

सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है कि आज शाम को आप के पीएसी की बैठक होगी। पार्टी का जो भी नेता चुना जाएगा। वह उपराज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के पास दावा पेश करेगा। उन्होंने कहा कि विधायक हमारे साथ हैं। तो जाहिर है उस व्यक्ति को बुलाया जाएगा और शपथ ली जाएगी। सौरभ ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा: आप प्रमुख मनीष सिसोदिया के साथ आज अहम बैठक

#manish_sisodia_and_arvind_kejriwal_to_meet_prior_the_resignation

Manish Sisodia and Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात करेंगे। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार, दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि केजरीवाल की जगह दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन हो सकता है।

पीटीआई के अनुसार, आप नेता ने कहा, "केजरीवाल और सिसोदिया आज मुलाकात करेंगे। उनके द्वारा लिए गए फैसले के बाद यह पहली बैठक होगी। बैठक में अगले मुख्यमंत्री पर भी चर्चा होने की संभावना है।" यह बैठक दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर होगी। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी का कोई सहयोगी मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।

केजरीवाल ने कहा था कि वह और मनीष सिसोदिया विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में वापस आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें "ईमानदारी का प्रमाणपत्र" नहीं दे देती, तब तक वह कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा, "मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं। मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तो मुझे वोट दें। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल दोषी हैं, तो मुझे वोट न दें। आपका हर वोट मेरी ईमानदारी का प्रमाणपत्र होगा।" केजरीवाल की इस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद, उनकी पत्नी सुनीता और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और गोपाल राय के नाम उनके संभावित प्रतिस्थापन के रूप में चर्चा में हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप सुप्रीमो के कदम को "नाटक" और "अपराध की स्वीकारोक्ति" बताया। पार्टी ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के कारण इस्तीफा दिया। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिलने के बाद पिछले शुक्रवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 11 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है। हालांकि, केजरीवाल ने नवंबर में चुनाव कराने की मांग की है। दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 8 फरवरी, 2020 को हुआ था। 70 सदस्यीय विधानसभा में आप को 62 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 8 सीटें मिली थीं।

अरविंद केजरीवाल 2 दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा, जनता पर छोड़ा न्याय का फैसला

#arvind_kejriwal_resigns_from_the_cm_post

Arvind Kejriwal

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह अगले दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद तभी स्वीकार करेंगे जब आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता उनकी ईमानदारी को प्रमाणित करेगी। उन्होंने कहा, "हम अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जनता की अदालत में जाएंगे।"

उन्होंने यह भी मांग की कि चुनाव फरवरी 2025 के बजाय नवंबर 2024 में कराए जाएं।

“कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक ​​कि उन्होंने भी हम पर पाबंदियां लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं निर्वाचित होने के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले सीएम का चुनाव किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि वे उनका मनोबल भी तोड़ना चाहते थे, लेकिन वे इसमें विफल रहे। उन्होंने कहा, "वे पार्टी को तोड़ना चाहते थे, केजरीवाल का साहस और मनोबल तोड़ना चाहते थे। उन्होंने एक फॉर्मूला बनाया है-- पार्टियां तोड़ो, विधायक तोड़ो, नेताओं को जेल भेजो। उन्हें लगा कि केजरीवाल को जेल भेजकर वे दिल्ली में सरकार बना लेंगे। लेकिन वे हमारी पार्टी को नहीं तोड़ सके, वे पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नहीं तोड़ सके।" 

अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में भी बात की कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, "मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया क्योंकि मैं देश के लोकतंत्र की रक्षा करना चाहता था। उन्होंने एक नया फॉर्मूला बनाया है-- जहां भी वे हारते हैं, वे सीएम को जेल भेजते हैं और अपनी सरकार बनाते हैं।" 

अरविंद केजरीवाल ने सभी विपक्षी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि अगर उन्हें झूठे आरोपों में जेल भेजा जाता है, तो वे इस्तीफा न दें। केजरीवाल को 11 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। पिछले सप्ताह उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। उन्हें जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश करने और किसी भी आधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर करने से रोक दिया।

-

Curtain Raiser of MDJ “Couple No 1” Season 3 with a Grand Prize Trip to Vietnam
*Khabar kolkata:* Mahabir Danwar Jewellers is excited to announce the launch of their highly anticipated event, “Couple No 1 (Season 3),” designed to celebrate and rekindle the romance of married couples. The event aims to honor enduring love and the joy of partnership, extending an invitation to couples to showcase their unique and captivating couple photos.

The Curtain Raiser for this event, was held today at Mahabir Danwar Jewellers, Park Street outlet in Kolkata, was graced by a distinguished panel including Richa Sharma, Actress; Naina More, Celebrity Motivational Speaker; Vijay Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers; Sandeep Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers and Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers. The finale will also be judged by Jyotee Khaitan, Fashion Designer.

Speaking to the media, Mr. Vijay Soni, Sandeep Soni & Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers, said, “We are thrilled to revive the Jodi Number 1 contest with a fresh twist for married couples. This season, we are delighted to offer an unforgettable trip to Vietnam as our grand prize, highlighting our commitment to celebrating and rekindling love. We hope this contest will bring joy and create lasting memories for all participating couples. Additionally, every couple will enjoy a discount coupon and an exclusive visit to the MDJ Showroom, with a careful selection process ensuring that the most deserving couples are recognized.”

On this Occasion, Richa Sharma, Actress, said, “Marriage is a beautiful journey that deserves to be celebrated every day. In this season of love, we invite couples to participate in MDJ Couple No. 1 Season 3. The challenges of recent times have reinforced the importance of support and connection in relationships. Our goal is to honor this enduring partnership and offer couples a chance to enjoy unforgettable moments together. Celebrating and nurturing these bonds is key to a lasting and fulfilling marriage.”

On this Occasion, Jyotee Khaitan, Fashion Designer, said, “True love flourishes through both grand gestures and quiet moments of connection. In this season of love, we celebrate couples who have grown even closer through recent challenges. This contest is an opportunity to honor their journey and provide a platform for their enduring love to shine. It’s a chance for every couple to showcase their unique bond and create new memories together.”

Speaking to the media, Naina More, Celebrity Motivational Speaker, said, “Love is about creating beautiful moments that last a lifetime. This season, we are excited to offer couples the chance to shine through our contest. The past few years have deepened relationships, and now it's time to celebrate those bonds. We’re thrilled to help couples relive their special moments and make new memories that they will cherish forever.”

The “Couple No 1” contest invites married couples to submit their most captivating couple photos. A meticulous selection process will identify the most deserving couples, who will receive a discount coupon and a chance to visit the MDJ Showroom. The grand prize includes a trip to Vietnam.

The Grand Finale is scheduled to take place on November 10th at Fairfield by Marriott, Kolkata.

About Mahabir Danwar Jewellers : Mahabir Danwar Jewellers founded by Late Mahabir Prasad Soni in Kolkata in 1970, is today a professional and integrated business organization managed by his sons Binod, Kailash and Jiwan with grandsons Vijay, Arvind, Amit and Sandeep. It deals in wholesale and retail of Gold, Kundan, Jadau and Diamond Jewellery, supported by international certifications of scientifically tested purity and authenticity. Mahabir Danwar Jewellers has three retail outlets, one in Burrabazar – Kolkata, another at City Centre Mall, Salt Lake & a third at Pitam Pura, New Delhi. In an industry where market reputation is the key asset, the company has carved a niche for itself and has received continuous admiration and appreciation from its esteemed clients. Recognizing the constant endeavors as well as the product quality excellence, Mr. P.K. Kyndiah, Honorable Union Minister for Tribal Affairs on behalf of the Indian Achievers Forum and the All India Business & Community Foundation has awarded “Indian Achievers Award for Quality & Excellence 2008” to the company.