SanatanDharm

May 04 2024, 08:08

भारत में लगभग 150 से ज्यादा ज्योतिष विद्या प्रचलित,अलग अलग तरीका से बताये जाते हैँ लोगों के भाग्य

सरायकेला : भारतीय ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग तरीके से भाग्य या भविष्य बताया जाता है। माना जाता है कि भारत में लगभग 150 से ज्यादा ज्योतिष विद्या प्रचलित हैं। प्रत्येक विद्या आपके भविष्य को बताने का दावा करती है। माना यह ‍भी जाता है कि प्रत्येक विद्या भविष्य बताने में सक्षम है, लेकिन उक्त विद्या के जानकार कम ही मिलते हैं, जबकि भटकाने वाले ज्यादा। मन में सवाल यह उठता है कि आखिर किस विद्या से जानें हम अपना भविष्य, प्रस्तुत है कुछ प्रचलित ज्योतिष विद्याओं की जानकारी।

1.कुंडली ज्योतिष :- यह कुंडली पर आधारित विद्या है। इसके तीन भाग है- सिद्धांत ज्योतिष, संहिता ज्योतिष और होरा शास्त्र। इस विद्या के अनुसार व्यक्ति के जन्म के समय में आकाश में जो ग्रह, तारा या नक्षत्र जहाँ था उस पर आधारित कुंडली बनाई जाती है।

बारह राशियों पर आधारित नौ ग्रह और 27 नक्षत्रों का अध्ययन कर जातक का भविष्य बताया जाता है। उक्त विद्या को बहुत से भागों में विभक्त किया गया है, लेकिन आधुनिक दौर में मुख्यत: चार माने जाते हैं। ये चार निम्न हैं- नवजात ज्योतिष, कतार्चिक ज्योतिष, प्रतिघंटा या प्रश्न कुंडली और विश्व ज्योतिष विद्या।

2 लाल किताब की विद्या :- यह मूलत: उत्तरांचल, हिमाचल और कश्मीर क्षेत्र की विद्या है। इसे ज्योतिष के परंपरागत सिद्धांत से हटकर 'व्यावहारिक ज्ञान' माना जाता है। इसे बहुत ही कठिन विद्या माना जाता है। इसके अच्‍छे जानकार बगैर कुंडली को देखे उपाय बताकर समस्या का समाधान कर सकते हैं। उक्त विद्या के सिद्धांत को एकत्र कर सर्वप्रथम इस पर एक ‍पुस्तक प्रकाशित की थी जिसका नाम था 'लाल किताब के फरमान'। मान्यता अनुसार उक्त किताब को उर्दू में लिखा गया था इसलिए इसके बारे में भ्रम उत्पन्न हो गया।

3.गणितीय ज्योतिष :- इस भारतीय विद्या को अंक विद्या भी कहते हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्रह, नक्षत्र, राशि आदि के अंक निर्धारित हैं। फिर जन्म तारीख, वर्ष आदि के जोड़ अनुसार भाग्यशाली अंक और भाग्य निकाला जाता है।

4.नंदी नाड़ी ज्योतिष :- यह मूल रूप से दक्षिण भारत में प्रचलित विद्या है जिसमें ताड़पत्र के द्वारा भविष्य जाना जाता है। इस विद्या के जन्मदाता भगवान शंकर के गण नंदी हैं इसी कारण इसे नंदी नाड़ी ज्योतिष विद्या कहा जाता है।

5.पंच पक्षी सिद्धान्त :- यह भी दक्षिण भारत में प्रचलित है। इस ज्योतिष सिद्धान्त के अंतर्गत समय को पाँच भागों में बाँटकर प्रत्येक भाग का नाम एक विशेष पक्षी पर रखा गया है। इस सिद्धांत के अनुसार जब कोई कार्य किया जाता है उस समय जिस पक्षी की स्थिति होती है उसी के अनुरूप उसका फल मिलता है। पंच पक्षी सिद्धान्त के अंतर्गत आने वाले पाँच पंक्षी के नाम हैं गिद्ध, उल्लू, कौआ, मुर्गा और मोर। आपके लग्न, नक्षत्र, जन्म स्थान के आधार पर आपका पक्षी ज्ञात कर आपका भविष्य बताया जाता है।

6 हस्तरेखा ज्योतिष :- हाथों की आड़ी-तिरछी और सीधी रेखाओं के अलावा, हाथों के चक्र, द्वीप, क्रास आदि का अध्ययन कर व्यक्ति का भूत और भविष्य बताया जाता है। यह बहुत ही प्राचीन विद्या है और भारत के सभी राज्यों में प्रचलित है।

7 नक्षत्र ज्योतिष :- वैदिक काल में नक्षत्रों पर आधारित ज्योतिष विज्ञान ज्यादा प्रचलित था। जो व्यक्ति जिस नक्षत्र में जन्म लेता था उसके उस नक्षत्र अनुसार उसका भविष्य बताया जाता था। नक्षत्र 27 होते हैं।

8 अँगूठा शास्त्र :- यह विद्या भी दक्षिण भारत में प्रचलित है। इसके अनुसार अँगूठे की छाप लेकर उस पर उभरी रेखाओं का अध्ययन कर बताया जाता है कि जातक का भविष्य कैसा होगा।

9.सामुद्रिक विद्या:- यह विद्या भी भारत की सबसे प्राचीन विद्या है। इसके अंतर्गत व्यक्ति के चेहरे, नाक-नक्श और माथे की रेखा सहित संपूर्ण शरीर की बनावट का अध्ययन कर व्यक्ति के चरित्र और भविष्य को बताया जाता है।

10 चीनी ज्योतिष :- चीनी ज्योतिष में बारह वर्ष को पशुओं के नाम पर नामांकित किया गया है। इसे ‘पशु-नामांकित राशि-चक्र’ कहते हैं। यही उनकी बारह राशियाँ हैं, जिन्हें 'वर्ष' या 'सम्बन्धित पशु-वर्ष' के नाम से जानते हैं।

यह वर्ष निम्न हैं- चूहा, बैल, चीता, बिल्ली, ड्रैगन, सर्प, अश्व, बकरी, वानर, मुर्ग, कुत्ता और सुअर। जो व्यक्ति जिस वर्ष में जन्मा उसकी राशि उसी वर्ष अनुसार होती है और उसके चरित्र, गुण और भाग्य का निर्णय भी उसी वर्ष की गणना अनुसार माना जाता है।

11.वैदिक ज्योतिष :- वैदिक ज्योतिष अनुसार राशि चक्र, नवग्रह, जन्म राशि के आधा‍र पर गणना की जाती है। मूलत: नक्षत्रों की गणना और गति को आधार बनाया जाता है। मान्यता अनुसार वेदों का ज्योतिष किसी व्यक्ति के भविष्य कथक के लिए नहीं, खगोलीय गणना तथा काल को विभक्त करने के लिए था।

12.टैरो कार्ड :- टैरो कार्ड में ताश की तरह पत्ते होते हैं। जब भी कोई व्यक्ति अपना भविष्य या भाग्य जानने के लिए टैरो कार्ड के जानकार के पास जाता है तो वह जानकार एक कार्ड निकालकर उसमें लिखा उसका भविष्य बताता है।

यह उसी तरह हो सकता है जैसा की पिंजरे के तोते से कार्ड निकलवाकर भविष्य जाना जाता है। यह उस तरह भी है जैसे कि बस स्टॉप या रेलवे स्टेशन पर एक मशीन लगी होती है जिसमें एक रुपए का सिक्का डालो और जान लो भविष्य। किसी मेले या जत्रा में एक कम्प्यूटर होता है जो आपका भविष्य बताता है।

SanatanDharm

May 04 2024, 08:02

आज् का पंचांग- 4 मई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण एकादशी- आरम्भ: 11:24 पी एम, मई 03, अन्त: 08:38 पी एम, मई 04

कृष्ण द्वादशी-आरम्भ: 08:38 पी एम, मई 04, अन्त: 05:41 पी एम, मई 05

नक्षत्र

पूर्व भाद्रपद - 10:07 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 06:09 ए एम

सूर्यास्त - 07:02 पी एम

चन्द्रोदय - 03:52 ए एम, मई 05

चन्द्रास्त - 03:20 पी एम

अशुभ काल

राहू - 10:53 PM- 12:35 PM

यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM

कुलिक - 7:44 AM- 09:47 AM

दुर्मुहूर्त - 08:44 AM- 09:35 AM, 01:01 PM- 01:53 PM

वर्ज्यम् - 08:30 AM- 010:27 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:10 पी एम से 01:01 पी एम

अमृत काल - 02:47 पी एम से 04:15 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 ए एम से 05:24 ए एम

SanatanDharm

May 04 2024, 08:00

आज का राशिफल,4 मई 2024,जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

♦ मेष– आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। यदि आप किसी काम को भाग्य के भरोसे छोड़ेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बॉस आपके कामों की तारीफ करते नजर आएंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।

♦ वृष– आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आप अपने काम को करने में आलस्य दिखाएंगे, जिस कारण वह अटक सकते हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मी से काम में मदद लेनी पड़ सकती है। आप कुछ स्थान पर अपनी मनमर्जी चलाएंगे जिस वजह से माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा।

♦ मिथुन– आज का दिन आपके लिए प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आप अपने घर किसी नए मकान, वाहन आदि को लेकर आ सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप यदि अपने किसी मित्र से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिससे आपको उनकी चिंता थोड़ा कम होगी। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश करें। आपको अपने धन संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।

♦ कर्क– आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है।

♦ सिंह– आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं को पहचानने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं।धन संबंधी निवेश से बचें, हानि हो सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

♦ कन्या– आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। सरकारी योजनाओ में धन लगाने से अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आप किसी काम के पूरा न होने से लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे।

♦ तुला– आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको अपने काम को लेकर आगे बढ़ना होगा। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आपको अपनी कुछ गुप्त बातें किसी के सामने उजागर नहीं करनी है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आएंगे।

♦ वृश्चिक– आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपनी सुख सुविधाओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको जीवनसाथी के करियर में तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों को पदोन्नति हो सकती है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

♦ धनु– आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने मनमाने व्यवहार के कारण काम को आगे के लिए टाल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की हो सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। यदि आपने अपने किसी मित्र से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

♦ मकर– आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।

♦ कुंभ– आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर भाग दौड़ अधिक करनी होगी, तभी आपका काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है। आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। परिवार में चल रही कलह फिर से सिर उठाएगी। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, इसलिए आप साथी से कोई भी ऐसी बात ना करें, जिससे कि कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो।

♦ मीन– आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। यदि आप नौकरी में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आप दान पुण्य के कार्यों में भी कोई ध्यान लगाएंगे। आपको किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घर से दूर रह रहे परिजन आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं।

SanatanDharm

May 03 2024, 08:30

आज का रशिफल,3 मई 2024,जानिए रशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष राशि वालों को भाग्य आज लाभ दिलाएगा

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम और कमाई के लिहाज से लाभकारी रहेगा। आपको आज अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर भाग्य लाभ दिलाएगा। आपने पूर्व में जो प्रयास किया है या निवेश किया है उसका भी आपको आज फायदा मिल सकता है। आपको आज नौकरी में अपने अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में आज आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। कार्यस्थल पर आपको आज कुछ नया और रुचि के अनुसार काम करने का मौका मिल सकता है। आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे आपकी छवि और भी निखरेगी। पार्टनरशिप में कोई भी काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मीजी को खीर का भोग लगाएं और श्रीसूक्त का पाठ करें।

​वृषभ राशि के जातकों को आज जोखिम वाले काम से बचना चाहिए

वृषभ राशि के सितारे कहते हैं कि राशि स्वामी शुक्र के द्वादश में होने से आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। आपको आज अपने काम पर भी पूरा ध्यान देना होगा साथ ही काम की प्राथमिकता तय करके काम करना होगा क्योंकि कुछ जरूरी काम छूट जाने या अटक जाने का अंदेशा है। आज आपके सितारे कहते हैं कि कागजातों के मामले में आपको आज लापरवाही से बचना चाहिए, किसी कागजात पर बिना पढे आपको हस्ताक्षर करने से आज बचना चाहिए। इतना ही नहीं आज आपको जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना चाहिए। वैसे आपके लिए अच्छी बात यह है कि आज आपको फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा और बुद्धि कुशलता से चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम होंगे।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। गुरुजनों से आशीर्वाद लें और और छोटी कन्याओं को फल का दान दें।

​मिथुन राशि राशि के जातकों को परिवार से खुशियां मिलेगी

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। किसी भी काम में आगे बढ़ने से पहले आज आपको उसके तमाम पक्षों को समझना होगा। आज आप घर की व्यवस्था और रखरखाव पर धन खर्च करेंगे। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को बहुत सावधानी से क्रियान्वित करना होगा नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। परिवार में किसी विशेष अवसर के कारण खुशियां आएंगी। आप सभी का सम्मान बनाए रखेंगे और लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपके लिए सलाह है कि आज आप जो भी काम करें उस पर मन को केंद्रित करके रखें कई तरह के विचारों और काम में हाथ डालने से आपको आज नुकसान हो सकता है।

आज आपका भाग्य 76% तक आपके पक्ष में रहेगा। कपूर और लौंग से देवी लक्ष्मी की आरती करें और देवी लक्ष्मी के मंत्र का जप करें।

​कर्क राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में संभलकर चलना होगा

आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए थकान और परिश्रम भरा रहेगा। आपके ऊपर आज काम की जिम्मेदारी रहेगी। आर्थिक मामलों में आज आपको संभलकर चलना होगा। आपको आज उधार लेन देन से भी बचना होगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज कार्यक्षेत्र में अधिक सतर्क रहना होगा और वरिष्ठजनों से तालमेल बनाकर रखना होगा। छात्रों को अपने प्रयासों के अनुरूप परिणाम मिलने से प्रसन्नता होगी। आज आपकी मुलाकात नए लोगों से हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। वैवाहिक जीवन के मामले में दिन सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा।

आज आपका भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। शिवजी का दूध से अभिषेक करें।

​सिंह राशि वालों का अटका काम आज पूरा होगा

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आपको अपनी कार्य योजनाओं में आज सफलता मिलेगी। जो लोग किसी योजना पर काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा। लेकिन आपके लिए यह जरूरी है कि कार्यस्थल पर आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। वैसे आज आप कोई ऐसा काम निपटा सकते हैं जो लंबे समय से अटका हुआ था। आप परिवार में आज तालमेल बनाए रख पाने में आज सफल होंगे। वैवाहिक जीवन में आपको आज जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

आज भाग्य 87% आपके पक्ष में रहेगा। 'संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करना आज आपके लिए लाभदायक रहेगा।

​कन्या राशि वालों को सुख साधनों की प्राप्ति होगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपके कामकाज में आज प्रगति होगी और आपको सुख साधनों की भी प्राप्ति होगी। आपको आज भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति हो सकती है, जो लोग वाहन खरीदने के लिए प्रयासरत हैं उनकी कोशिश सफल हो सकती है। आप आज सरकारी क्षेत्र के काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। कई अटके काम भी आज आपके पूर्ण होंगे। पारिवारिक जीवन में आज बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी। वैवाहिक जीवन आज आपका अनुकूल और सुखद रहेगा। आपको आज रोमांचक काम करने का भी मौका मिलेगा। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

आज आपका भाग्य 73% तक आपके पक्ष में रहेगा। आज गणपति को दूर्वा अर्पित करने की सलाह दी जाती है।

​तुला राशि वालों को आज सुखद समाचार मिलेगा

तुला राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपके अंदर आज साहस और उत्साह का संचार बना रहेगा। आप आज जोखिम लेकर भी सफलता पाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। आज आप अपने साहस और पराक्रम में वृद्धि का अनुभव करेंगे। सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका मिलने से आपका प्रभाव बढेगा। किसी मानसिक दुविधा और चिंता से भी आज आपको राहत मिलने वाली है। आज आप सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल होंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपको सुखद समाचार मिल सकता है। कारोबार में आपके आज तेजी की स्थिति बनी रहेगी लेकिन आपके लिए सलाह है कि अपने काम पर ध्यान दें, दूसरों के मामलों से दूरी बनाए रखें।

आज आपका भाग्य 79 प्रतिशत आपके पक्ष में रहेगा। आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।

​वृश्चिक राशि के जातक उपहार से प्रसन्न होंगे

आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आया है। परिवार के किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो बात आज पक्की हो सकती है। आपको आज परिवार के साथ मनोरंजक पल बिताने का मौका मिलेगा। किसी पड़ोसी अथवा मित्र का आपके घर आना जाना हो सकता है। आपको कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है। आप अपने मूल्यों और परंपराओं को प्राथमिकता देंगे और बाहरी पक्षों के साथ तालमेल बढ़ाने में सफल होंगे। आपके लिए सलाह है कि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आपको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ चिंतित रह सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 71% है। आपको श्री शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।

​धनु राशि के जातकों को सम्मान और लाभ मिलेगा

धनु राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज आप रचनात्मक कार्यों में गहरी रुचि दिखाएंगे और आपके कलात्मक कौशल में निखार आएगा। आपके सहकर्मी आपको आज कार्यक्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे। आपको व्यक्तित्व और व्यवहार आपको सम्मान दिलाएगा। आप वरिष्ठ सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और आपको अधिकारी वर्ग से प्रोत्साहन प्राप्त होगा। आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाएंगे। कारोबार में आपको पूर्व में किए निवेश और परिश्रम का लाभ मिल सकता है। आपका सामाजिक दायरा भी आज बढ़ता दिख रहा है।

आज आपका भाग्य 74% तक आपके पक्ष में रहेगा। देवी लक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

​मकर राशि के जातकों भाग्य आगे बढ़ने में सहयोग देगा

आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए महत्वपूर्ण और लाभकारी रहने वाला है। दान-पुण्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी सामाजिक कार्य में आज भागीदार बन सकते हैं। सितारे कहते हैं कि आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में भाग्य आगे बढ़ने में मदद करेगा। आपका कोई काम जो काफी समय से टल रहा है आज वह पूरा हो सकता है। वैसे आज आपको अपने बढ़ते खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको आज सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आप किसी लंबी दूरी की व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि परिवार के किसी बड़े सदस्य पर दबाव बनाने से बचें, जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

आज आपका भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद वस्तुओं जैसे चावल, चीनी, सफेद वस्त्र का दान करें।

​कुंभ राशि वालों को विभिन्न स्रोत से लाभ मिलेगा

आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए कारोबार व्यवसाय के लिहाज से फायदेमंद रहेगा। आपको आज उन्नति और लाभ के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल पर नए स्रोतों से लाभ मिलेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी। लंबे समय से चली आ रही घरेलू समस्याओं से आज आपको राहत मिलने वाली है। सरकारी क्षेत्र के काम में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से लाभ मिलेगा। सेहत के मामले में आज आपको अपना ध्यान रखना होगा। कोई कानूनी मामला कोर्ट में चल रहा है तो आज आपको इसमें सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। आपके विरोधी आज आपका अहित नहीं कर पाएंगे। शाम के समय आज आप दोस्तों के साथ मनोरंजन कर सकते हैं।

आज आपका भाग्य आपके पक्ष में रहेगा और सफलता की संभावना 89% है। आपको शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करना चाहिए।

​मीन राशि वालों का फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है

मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। कार्यस्थल पर आपको अपने काम में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने वरिष्ठों की सहायता से उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी अजनबी व्यक्ति से हो सकती है, जिनसे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। आपकी सकारात्मक सोच से आपको काफी लाभ होगा। आपको माता और मातृपक्ष से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। अगर आपने पहले किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह पैसा आपको वापस मिल सकता है।

आज आपका भाग्य 75% तक आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मी नारायण की पूजा करें और गाय को चारा खिलाएं।

SanatanDharm

May 03 2024, 08:28

आज का पंचांग- 3 मई 2024:जानिए पञ्चाङ्ग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग


विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण पक्ष दशमी- मई 03 01:53 AM- मई 03 11:24 PM

नक्षत्र

शतभिषा - मई 03 01:49 AM- मई 04 12:06 AM

योग

ब्रह्म - मई 02 05:19 PM- मई 03 02:18 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:09 AM

सूर्यास्त - 7:02 PM

चन्द्रोदय - 3:13 AM

चन्द्रास्त - 02:02 PM

अशुभ काल

राहू - 10:53 PM- 12:35 PM

यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM

कुलिक - 7:44 AM- 09:47 AM

दुर्मुहूर्त - 08:44 AM- 09:35 AM, 01:01 PM- 01:53 PM

वर्ज्यम् - 08:30 AM- 010:27 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:10 AM- 01:01 PM

अमृत काल - 05:25 PM- 06:54 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:40 AM- 05:20 AM

SanatanDharm

May 02 2024, 09:04

व्रत करने के होते हैं क्या फायदे, सुनकर रह जाएंगे हैरान

प्रस्तुती: विजय कुमार गोप 

सरायकेला : कुछ लोग ये सोचकर व्रत रखते हैं कि इसी बहाने उनका वजन कम हो जाएगा लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि व्रत करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

आमतौर पर व्रत रखने का संबंध भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति से जोड़ा जाता है। इनका सिर्फ धार्मिक महत्त्व ही नहीं है बल्कि शारीरिक रूप से भी बहुत अधिक महत्त्व है। व्रत करने से शरीर को कई प्रकार के लाभ होते है। 

व्रत रखने के फायदे की बात करें तो ये हमारे मन और मस्तिष्क को एकाग्र करने में मदद मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं व्रत रखने से हम अपने शरीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचा सकते हैं।

कम कर सकते हैं वजन

व्रत करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे वजन कम कर सकते हैं। अगर आपकी तोंद निकली हुई है, व्रतों के दौरान वेट लॉस कर सकते हैं। दरअसल व्रत रखने से हमारे शरीर में मौजूद फैट एनर्जी में बदल जाता है, जिससे हमारा वजन कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा व्रत के दौरान हम फास्ट फूड और जंक फूड जैसे चीजों से दूर बनाए रखते हैं, जो वेटलॉस में मददगार हो सकता है।

कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर

व्रत रखने से शरीर में मौजूद बैड कलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। जिसका सीधा असर हमारे दिल पर पड़ता है और हमारा दिल स्वस्थ रहता है।

पाचन तंत्र को आराम

शरीर के मेटाबॉल्जिम को मजबूत करने में व्रत रखना सबसे सरल तरीका माना जाता है, क्योंकि व्रत रखने से शरीर के पाचन तंत्र को आराम मिलता है। इससे पाचन तंत्र अपनी गति में सुधार ला पाता है और सुचारु रुप से काम कर पाता है।

डिप्रेशन और ब्रेन स्ट्रोक जैसे रोगों से बचाव

व्रत रखना मानसिक रुप से भी आपकी कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर पाता है। व्रत रखने से ब्रेन हार्मोन का उत्पादन बढ़ जाता है। जो मस्तिष्क में मौजूद स्टेम सेल कोशिकाओं सक्रिय करती है और उन्हें न्यूरॉन्स में बदलने काम करती हैं। जिससे डिप्रेशन, ब्रेन स्ट्रोक और अन्य मानसिक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

नष्ट हो जाते हैं हानिकारक बैक्टीरिया

व्रत करने से शरीर में कुछ अच्छे बैक्टीरिया की वृद्धि होती है जो सिर्फ व्रत उपवास करने से ही उत्पन्न होते है। इसी तरह कुछ विशेष प्रकार के हानिकारक बेक्टिरिया के नष्ट होने की प्रक्रिया भी सिर्फ व्रत के समय ही होती है। व्रत उपवास करने से शरीर प्रकृति के अनुसार ढलने लगता है। स्वाभाविक रूप से भूख प्यास आदि लगने लगते है।

SanatanDharm

May 02 2024, 09:02

आज का राशिफल,2 मई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि- व्यावसायिक सफलता मिलेगी। शत्रु साधक की तरह व्यवहार करेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार बहुत अच्छा है। कुल मिला करके थोड़ा सा अभी जब तक मंगल द्वादश भाव में राहु के साथ है, थोड़ा सा मध्यम समय है। लेकिन ओवरऑल बहुत अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि- भाग्य साथ देगा। रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा। यात्रा का योग बनेगा। धर्म कर्म में हिस्सा लेंगे। प्रेम, संतान मध्यम है। बाकी सारी स्थितियां बहुत अच्छी हैं। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- थोड़ा सा परिस्थितियों प्रतिकूल हैं। शाम तक थोड़ा बच के रहिएगा। वाहन धीरे चलाएं, प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा, व्यापार अच्छा, जीवनसाथी का साथ अच्छा, प्रेम, संतान मध्यम है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा काम करेगा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- भावुक होकर के कोई निर्णय मत लीजिएगा। महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। व्यापारिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी, प्रेम संतान मध्यम रहेगा, स्वास्थ्य मध्यम है। हरी वस्तु पास रखें।

तुला राशि- गृह कलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी होगी। मां का स्वास्थ्य और स्वास्थ्य दोनों अच्छा रहेगा। प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- व्यावसायिक स्थिति सुदृण होगी। जीवन साथी का साथ होगा। प्रेम संतान और व्यापार बहुत ही अच्छा होगा। शादी विवाह तय हो सकता है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- पूंजी का निवेश न करें। जुबान पर नियंत्रण रखें। कुटुंबों से ना उलझे। स्वास्थ्य ठीक ठाक, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

मकर राशि- नायक नायिका की तरह चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जरूरत के हिसाब से वस्तुएं जीवन में उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम संतान बहुत अच्छा है, व्यापार भी अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- खर्च के अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्थ्य ठीक-ठाक, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। शनिदेव को प्रणाम करते रहे

मीन राशि- भाग्य की स्थिति सुदृण होगी। शुभ समाचार के प्रति होगी। संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम का साथ होगा। एक शुभता वाला समय कहा जाएगा। थोड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए। पीली वस्तु पास रखें।

SanatanDharm

May 02 2024, 09:01

आज का पंचांग- 2 मई 2024: पंचांग के अनुसार जानिये आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - बैशाख

अमांत - चैत्र

तिथि

कृष्ण पक्ष नवमी- मई 02 04:01 AM- मई 03 01:53 AM

कृष्ण पक्ष दशमी- मई 03 01:53 AM- मई 03 11:24 PM

नक्षत्र

धनिष्ठा - मई 02 03:11 AM- मई 03 01:49 AM

शतभिषा - मई 03 01:49 AM- मई 04 12:06 AM

योग

शुक्ल - मई 01 08:01 PM- मई 02 05:19 PM

ब्रह्म - मई 02 05:19 PM- मई 03 02:18 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:56 AM

सूर्यास्त - 6:51 PM

चन्द्रोदय - मई 02 1:44 AM

चन्द्रास्त - मई 02 1:00 PM

अशुभ काल

राहू - 2:00 PM- 3:37 PM

यम गण्ड - 5:56 AM- 7:33 AM

कुलिक - 9:10 AM- 10:47 AM

दुर्मुहूर्त - 10:14 AM- 11:06 AM, 03:24 PM- 04:16 PM

वर्ज्यम् - 06:57 AM- 08:27 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM- 12:49 PM

अमृत काल - 04:00 PM- 05:30 PM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:19 AM- 05:07 AM

SanatanDharm

May 01 2024, 08:29

आज का रशिफल,1 मई 2024;जानिए राशि के अनुसार आप का दिन आज कैसा रहेगा...?

मेष- प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. प्रबंधन और प्रशासनिक क्षमता का प्रयोग बढ़ाएंगे. विविध योजनाओं में सफलता पाएंगे. एक से अधिक स्त्रोतों से लाभ की संभावना बनी रहेगी. जिम्मेदारों और वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. इच्छित परिणमों से उत्साहित रहेंगे. योजनाओं को समर्थन मिलेगा. मान सम्मान व प्रभाव में वृद्धि होगी. सहज संवाद बनाए रखेंगे. पेशेवर वार्ताएं संवरेंगी. समय प्रबंधन बेहतर होगा. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. करियर व्यापार संवार पाएगा. लेनदेन में गति आएगी.

वृष- भाग्य की मदद से सभी ़क्षेत्रों में कार्य बनेंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सभी से सहयोग समर्थन का भाव रहेगा. महत्वपूर्ण मौके भुनाएंगे. व्यवसायिक शिक्षा पर जोर रहेगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. आस्था अध्यात्म बढ़ेंगे. शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. भेंटवार्ता में बेहतर होंगे. धार्मिक आयोजनों में रुचि लेंगे. कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. पेशेवरों से संबंध संवरेंगे. यात्रा संभव है. लाभ बढ़त पर रहेगा. सहकर्मियों के साथ सहयोग पाएंगे. संपर्क संवाद बढ़ाएंगे.

मिथुन- व्यक्तिगत कार्यां व जिम्मेदारियो में ढिलाई न दिखाएं. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं. व्यवस्था का उल्लंघन करने से बचेंगे. विनम्रता से काम निकालेंगे. सहजता सरलता से आगे बढ़ेंगे. लोगों की बातों में आने से बचें. कामकाज में स्पष्टता रखें. वाणी व्यवहार में मिठास बढ़ाएं. सबका सम्मान रखें. सहज गति से आगे बढ़ते रहें. आवश्यक कार्यां में धैर्य बनाए रखें. घर परिवार में शुभता का संचार बना रहेगा. अपनों के सहयोग कार्य पूरे करेंगे. परस्पर विश्वास बनाए रखेंगे.

कर्क- व्यक्तिगत प्रभाव बढ़ेगा. सामूहिक नेतृत्व में वृद्धि बनी रहेगी. साझेदारी में बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. सामूहिक कार्यां के लिए उचित वक्त है. साहस पराक्रम से उचित जगह बनाएंगे. औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी. आवश्यक कार्यां में तेजी दिखाएंगे. साख सम्मान बना रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. सात्विक बने रहें. सेहत का ख्याल रखेंगें. संबंधों में सहजता रहेगी. नेतृत्व क्षमता संवार पाएगा. साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. चर्चा संवाद पर जोर देंं.

सिंह- मामले लंबित रखने से बचें. कामकाजी प्रयासों को आगे बढ़ाएं. मेहनत पर भरोसा रखें. सेवा़़क्षेत्र एवं नौकरी से जुड़े जन अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठों और अनुभवियों से सलाह रखेंगे. लोभ प्रलोभन से बचेंगे. बजट से चलेंगे. लापरवाही पर अंकुश बढ़ाएं. उधार का लेनदेन न करें. नियम अनुशासन रखें. भेंटवार्ता में नियंत्रण से काम लें. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. समयबद्धता बनाए रखेंगे. मेहनत लगन से आगे बढ़ेंगे. निर्णय क्षमता मजबूत होगी.

कन्या- कामकाजी दक्षता बढ़ेगी. मित्रों व परिचितों में प्रभाव बढ़ेगा. साहस सक्रियता और समन्वय से सफलता पाएंगे. बौद्धिकता का प्रतिशत बढ़ेगा. कार्य व्यापार सुधार पर रहेगा. मित्रों के साथ स्मरणीय पल बिताएंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. पेशेवर मामलों में शीघ्रता दिखाएं. आज्ञाकारिता बनाए रखें. बहस विवाद से बचें. प्रतिभा से अपनी जगह बनाएंगे.

तुला- योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. प्रशासन प्रबंधन को बल मिलेगा. भेंट संवाद में सावधानी बरतें. भावनात्मक पक्ष में दबाव बना रह सकता है. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस बढ़ेगा. परिजनों से तालमेल बनाकर रख़ेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि बढ़़ाएंगे. प्रबंधन प्रशासन सकारात्मक बना रहेगा. पैतृक पक्ष सहयोगी होगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. घर से करीबी बढे़गी. सहज बने रहें. बड़ों की सुनें. भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. विविध मामलों में अहंकार से बचें. अनुकूलता रहेगी. मितभाषी बने रहें.

वृश्चिक- संपर्क संचार में निसंकोच प्रयास बनाए रहेंगे. सामाजिक विषयों में गति आएगी. संबंधों में जुड़ाव बढ़ाएंगे. साहस पराक्रम से सफलता पाएंगे. दीर्घकालिक लक्ष्य पूरा करेंगे. संपर्क संवाद बढ़ेगा. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. धैर्य रखें. कारोबारी यात्रा हो सकती है. वाद संवाद पर जोर रहेगा. आलस्य का त्याग करेंगे. व्यर्थ चर्चाओं से बचेंगे. संकोच दूर होगा. सभी प्रभावित होंगे. सहकारी गतिविधियों में सक्रियता रखेंगे. अनुभव और योग्यता का लाभ मिलेगा. वाणिज्यिक मामलों में स्थिति संवरेगी.

धनु- घर परिवार में सुखकर परिणाम बनेंगे. रचनात्मक कार्यां बढ़ावा देंगे. अपनों का साथ और विश्वास पाएंगे. पारिवारिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. आर्थिक प्रबंधन संवारेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. हर्ष आनंद बढ़ेगा. वाणी व्यवहार से सभी का दिल जीतेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. करीबियों से मेलजोल बढ़ाएंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा. पैतृक कार्य आगे बढ़ाएंगे. अच्छे मेजबान बने रहेंगे. संग्रह संरक्षण में आगे रहेंगे. परिजनों का भरोसा जीतेंगे.

मकर- श्रेष्ठ कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बने रहेंगे. कामकाज में सहजता और उत्साह बनाए रखेंगे. सृजनात्मक कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व में सरलता सौम्यता रहेगी. पारिवारिक विषयों में रुचि बढ़ाएंगे. रचनात्मक कार्यां में आगे रहेंगे. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. वातावरण में अनुकूलन रहेगा. इच्छित कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. नवाचार पर जोर देंगे. स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. सबसे बनाकर चलेंगे. संस्कार परंपराओं पर जोर रखेंगे. जीवनस्तर उूंचा रहेगा.

कुंभ- बजट के अनुरूप खर्च और निवेश बनाए रखेंगे. रिश्तों पर भरोसा बना रहेगा. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. संबंधों को निभाने का प्रयास करेंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां में गति बनाए रखेंगे. संवेदनशीलता बनी रहेगी. करीबियों का साथ सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक गलतियां करने से बचें. बहस विवाद में न पड़ें. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण विषयों में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. दान धर्म बनाए रखें. भेंटवार्ता में सहज रहें. उधारी से बचे.

मीन- हितलाभ के कार्यां को बढ़ावा मिलेगा. उछाल व सफलता की स्थिति बनी रहेगी. कार्य विस्तार पर जोर रखेंगे. सहकर्मियों और मित्रों का साथ सहयोग रहेगा. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे. विभिन्न उपलब्धियों को बल मिलेगा. वाणिज्यिक अवसर भुनाएंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. प्रबंधन बेहतर रहेगा. आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी से करने का प्रयास रखेंगे. लक्ष्यगत प्रयास गति लेंगे. लिखापढ़ी में बेहतर बने रहेंगे.

SanatanDharm

May 01 2024, 08:28

आज का पंचांग- 1 मई 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- बैशाख

अमांत- चैत्र

तिथि

कृष्ण पक्ष अष्टमी- मई 01 05:46 AM- मई 02 04:01 AM

कृष्ण पक्ष नवमी- मई 02 04:01 AM- मई 03 01:53 AM

नक्षत्र

श्रवण- मई 01 04:09 AM- मई 02 03:11 AM

धनिष्ठा- मई 02 03:11 AM- मई 03 01:49 AM

योग

शुभ- Apr 30 10:24 PM- मई 01 08:01 PM

शुक्ल- मई 01 08:01 PM- मई 02 05:19 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 5:57 AM

सूर्यास्त- 6:50 PM

चन्द्रोदय- मई 01 12:59 AM

चन्द्रास्त- मई 02 1:00 PM

अशुभ काल

राहू- 12:23 PM- 2:00 PM

यम गण्ड- 7:34 AM- 9:10 AM

कुलिक- 10:47 AM- 12:23 PM

दुर्मुहूर्त- 11:58 AM- 12:49 PM

वर्ज्यम्- 07:59 AM- 09:31 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- Nil

अमृत काल- 05:14 PM- 06:46 PM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:20 AM- 05:08 AM