खेल प्रतियोगिताओ से युवाओ को मिलता है अवसर-मिश्र।
ग्राम प्रधान पैतिहा सद्दाम अहमद ने मकर संक्रान्ति पर्व पर ग्राम वासियो को शुभकामनाएं।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कोरांव क्षेत्र के हनुमानगंज पैतीहा में आयोजित हो रहे शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट हनुमानगंज प्रीमीयम लीग का शानदार उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्रीय युवाओ को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आयोजन समिति के अशरफ शेख अली अहमद नवीन होडा इमाम मुद्दन जावेद अहमद आदि युवा साथियो द्वारा सांसद कुंवर उज्ज्वल रमण सिंह को आमंत्रण दिया गया था विषम परिस्थितियो में सम्मिलित न हो पाने के कारण सांसद अपने समाजसेवी प्रमोद मिश्र पयासी को भेजकर वीडियो काल से खेल प्रेमियो और ग्राम वासियो क्रिकेट टूर्नामेन्ट आयोजक को सम्बोधित कर उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।
क्रिकेट टूर्नामेन्ट कराने के लिए आयोजन समिति की सराहना किया एवं भविष्य में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन दिया उद्घाटन करते हुए प्रमोद मिश्र पयासी ने सम्बोधित करते हुए कहा की ऐसे क्रिकेट टूर्नामेन्ट से युवा खिलाडियो को अच्छा प्लेटफार्म मिलता है जिससे राष्ट्रीय प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है इस दौरान ग्राम प्रधान सद्दाम अहमद ने संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन करके युवाओ को सम्बोधित किया और ग्राम प्रधान सद्दाम अहमद ने ग्राम वासियो को मकर संक्रान्ति के पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए ग्राम वासियो से कहा कि हम आपके हर सुख दुःख में साथ में हूं किसी परिस्थितियो में आपके साथ खड़े रहेंगे।
ग्राम प्रधान पैतिहा ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आपके गांव में हमारे द्वारा विकास किया गया है सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ को गरीब मजदूर विकलांग असहाय परिवारो तक पहुंच रहा है।मैं आपका बेटा हूं बेटा बनकर ग्राम सभा में कार्य कर रहा हूं।आप सब लोगो ने मेहनत करके अपने बेटा को आशीर्वाद दिया उसी लगन से ग्राम सभा पैतिहा में विकास की धारा प्रवाहित हो रही।वही ग्राम प्रधान पैतिहा ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया।





















Jan 15 2026, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k