राजेश की परिकल्पना एकल कला प्रदर्शनीक का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया भव्य उद्घाटन
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।अद्भुत कलाकृतियों के अद्भुत रचनाकार राजेश निषाद की पांच दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी राजेश की परिकल्पना का भव्य उद्घाटन, गांधी कला वीथिका उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में सोमवार को चित्रकला और साहित्य के प्रकांड विद्वान न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने दीप प्रज्वलित कर भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण करके तथा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया तथा कृतियों का रसास्वादन करते हुए कहा कि महान आधुनिक कलाकार पिकासो अभी राजेश निषाद के रूप में जिंदा है तथा अद्भुत कलाकार राजेश निषाद भारतीय आधुनिक कला के सशक्त हस्ताक्षर हैं।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र भव्य ट्रॉफी से कलाकार राजेश निषाद ने सम्मानित किया।प्रदर्शनी संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा निदेशक नारायण आर्ट अकादमी ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पांच विख्यात् कलाकारों को कला-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें प्रयागराज से डॉ सचिन सैनी कला-आचार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय बरेली से कुलदीप वर्मा निदेशक अंतरराष्ट्रीय कलारत्नम् फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी लखनऊ से ज्योति सैनी सिद्दीकी निदेशक ज्योति कृति कला संस्थान तथा कानपुर के कलाकार राजेश निषाद व सरवन कुमार को कला- रत्न सम्मान अंगवस्त्र और भव्य ट्रॉफी से मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने सम्मानित किया।
इस प्रदर्शनी के कैटलाग राजेश की परिकल्पना तथा कलाकार ज्योति सैनी सिद्दीकी द्वारा अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी क्रोमेटिक रियल्म के कैटलॉग का लोकार्पण न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर-कमलो से हुआ।कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मूर्तिकला के असिस्टेंट प्रो.डॉ सौमिक नंदी वरिष्ठ कलाकारों में आशुतोष त्रिपाठी नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव कसीम फारुकी फिजिशियन डॉ एस के यादव युवा कलाकारों में शुभम कुशवाहा सर्वेश पटेल राजाधिराज बबलू तथा विश्वविद्यालय के युवा कलाकारो छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का रसास्वादन कर कलाकार के अनुपम कृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी 26 सितम्बर तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
Sep 23 2025, 19:42