राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम एक सितंबर कोशिक्षक-विद्यार्थी एक साथ लेंगे साझा संकल्प
संजीव सिंह बलिया!राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनूठी पहल,एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत दिलाई जाएगी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को 5 प्रकार के संकल्प की शपथ, जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा और शिक्षकों को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत एक सितंबर को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ पांच प्रकार के संकल्प की शपथ दिलाएगा,संकल्पों की यह शपथ एक सितंबर को विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान दिलाई जाएगी,इसके लिए आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बलिया के जिला सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज नगरा में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह को पोस्टर और स्टीकर सौंपा और उनसे एक सितम्बर को सहयोग करने की अपील की है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित होने वाली 1 सितंबर के कार्यक्रम हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान” पंच संकल्प” के विषय पर जानकारी दिया। पंच संकल्प 1- हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाए रखेंगे। 2- हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे 3- हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। 4- हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे। omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">5 – हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे। omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान आयाम के जिला संयोजक भूपेंद्र कुमार सिंह ने संगठन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितम्बर 2025 को विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल अच्छा बने इसके लिए पंच प्रण का संकल्प दिलाने की योजना के तहत ” मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान” कार्यक्रम का आयोजन देश के 5 लाख विद्यालयों में एक दिन एक साथ कराने का लक्ष्य तय किया है। omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">कार्यक्रम की जिला सहसंयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है जो विद्यालय में सकारात्मक कार्य को बढ़ावा देगा। omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">आज के इस अभियान को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। omine,Arial,Helvetica,sans-serif; font-size:17px; font-style:normal; font-weight:500; margin:0px0px12px; outline:0px; padding:0px; vertical-align:baseline; color:rgb(85,85,85); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">ज्ञापन देने वालों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगरा के मंत्री रामप्रवेश, बच्चालाल, कृष्णानंद पांडेय, प्रवीण कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे!![]()








संजीव सिंह बलिया! बैरिया: स्कूलों में गूंजेगा 'हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान' का संकल्प।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बैरिया के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह ने बी ई ओ बैरिया पंकज मिश्र को संकल्प कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2025 के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने "हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान" राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। जिसमें 1 सितंबर 2025 को प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता होगी। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लेंगे। विद्यालय की संपदा और संसाधनों को राष्ट्र धन मानकर उसका विवेक पूर्ण उपयोग और संरक्षण इस अभियान का मूल मंत्र है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपने स्थापना वर्ष 1988 से निरंतर शैक्षिक उन्नयन, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण, गुरुजनों की गौरव गरिमा, मान सम्मान, सेवा सुरक्षा एवं पुरातन गुरु शिष्य परम्परा को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस अभियान के तहत विद्यालयों में भेदभाव मुक्त माहौल बनाया जाएगा। सभी समान भाव से सीखने और सिखाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं अध्यापकों से सम्पर्क कर इसे सफल बनाने की अपील की है।
संजीव सिंह बलिया। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ खण्ड बलिया की ओर से 30 अगस्त 2025 को नदी जलस्तर एवं वर्षा का प्रतिवेदन जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार गंगा, सरयू एवं टोंस नदी के विभिन्न गेज स्थलों पर जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। गंगा नदी बक्सर गेज पर 60.50 मीटर एवं गायघाट गेज पर 57.60 मीटर दर्ज की गई, जबकि सरयू नदी (पिपरा एसपी हेड) पर 63.55 मीटर एवं मझौली गेज पर 55.90 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया। टोंस नदी पिपरा घाट गेज पर जलस्तर 61.00 मीटर दर्ज हुआ। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार कहीं भी पानी का बहाव खतरनाक स्थिति में नहीं है। अधिकांश नदियों का जलस्तर स्थिर (S) अथवा मामूली गिरावट (P) पर है। विभाग ने बताया कि फिलहाल जिले में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
इंस्पायर मानक अवार्ड 2025 में जनपद में अब तक जो नामांकन हुए हैं, वह प्रदेश में न्यूनतम हैं। ऐसे में इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हर स्कूल से पांच नामांकन जरूरी किया गया है। जनपद के सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और स्ववित्तपोषित विद्यालयों से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के कुल पांच नवाचार, प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड पोर्टल एप के माध्यम से ऑनलाइन 15 सितंबर तक सबमिट किया जाना है। इसका पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा है। डीआईओएस ने पत्र में कहा कि प्रत्येक विद्यालय से पांच छात्रों का नामांकन अवश्य कराएं। पांच छात्रों से कम नामांकन करने पर उसे जनपद नाफ लेवल पर और स्टेट लेवल से रिजेक्ट किया जा रहा है। इसलिए पांच से कमआवेदन न कराएं। उच्च स्तर से लगातार जनपद की समीक्षा की जा रही है, इसलिए आप सभी लगकर अपने विद्यालय से पांच पांच नामांकन करा कर जनपद की स्थिति को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। छात्रों के विवरण में छात्र, माता, पिता का नाम, जन्म तिथि, कक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, छात्र की जाति, छात्र का फोटोभरा जाना है। जिन छात्रों को चयनित किया है उनका विवरण एकत्रित कर लें। इसके बाद इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए इनका नामांकन कराएं। एक साथ पांचों छात्रों का नामांकन होने पर ही इसे डिस्ट्रिक्ट अथॉर्टी को फॉरवर्ड करें। रसीद भी डाउनलोड कर और इसे अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर करें। इस कार्य के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ब्लॉक नोडल भी नामित किए गए हैं।
क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। ताड़ीबड़ागांव (इंग्लिशिया) निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान और वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत श्रीनरायण यादव की पुत्री अनुष्का यादव के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन ग्रेटर नोएडा में 10 सितंबर से होने वाली जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में किया गया है। अनुष्का यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जान्स कान्वेंट स्कूल नगरा से की। वर्तमान में सनबीमअकादमी स्कूल दुर्गाकुंड में 8वीं की छात्रा है। बधाई देने वालों में सत्यदेव यादव, देवेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव, क्रान्ति यादव, पप्पू सिंह, राजेश राजभर, परमानन्द यादव, सुनील यादव, रघुनाथ वर्मा, लल्लन शर्मा थे।
कर छोड़ा गया है। -अजीत चौहान, वार्ड नंबर 9, नगर पंचायत नगरा
पंचायत सहायक यूनियन के बैनर तले नगरा ब्लॉक के पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी शिवाकिंत वर्मा को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा इसमें प्रमुख मांग एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लगी ड्यूटी से पृथक किए जाने से संबंधित रही। पंचायत सहायकों ने मांग पत्र में पंचायत भवन में हाईस्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट की व्यवस्था, शासनादेश के अनुसार परिवार रजिस्टर पंचायत भवन पर ही रखने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन सचिव व पंचायत सहायक के माध्यम से पंचायत भवन से कराए जाने, पंचायत भवन प शौचालय की व्यवस्था करने, सचिव को पंचायत भवन पर सप्ताह या 10 दिन में एक दिन बैठने की तिथि निर्धारित करने आदि की मांग की।
Aug 30 2025, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.0k