/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस sksingh988962
नगरा में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व हिन्दू परिषद का 61वाँ स्थापना दिवस
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा (बलिया)। विश्व हिन्दू परिषद का ६१वाँ स्थापना दिवस इस वर्ष नगर पंचायत नगरा में धूमधाम से मनाया जाएगा। परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह "चंदेल" ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नगर के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न की गई। उन्होंने जानकारी दी कि 27 अगस्त 2025 को श्री गणपति जी की प्रतिमा के समक्ष स्थापना दिवस का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं, 29 अगस्त 2025 को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस न केवल संगठन की मजबूती का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, धर्म और समाज को एकजुट करने का भी अवसर है। इस दौरान नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
खनवर स्थित खाकी बाबा अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का विशाल आयोजन में रोमांचक रही 1.51 लाख की इनामी कुश्ती, दर्शक हुए भावविभोर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के खनवर स्थित खाकी बाबा की तपोस्थली पर हर साल होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का विशाल आयोजन किया गया। इस मौके पर देश विदेश के पहलवान अपने जोर का आजमाइस किया। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया। दंगल में मुख्य रोचक मुकाबला नेपाल के लक्की थापा व राजस्थान के सुख-चैन के बीच रहा। वाराणसी के यशवन्त गिरि और मेरठ के साकिर नूर के बीच 12 मिनट का शानदार मुकाबला बराबरी पर छुटे गया। जिसमें कुछ ही सेकेंड में नेपाल ने राजस्थान को मार पछाड़कर आसमान दिखा दिया। इस तरह कुश्ती में कई रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों में कौतुहल बना दिया। प्रद्युम्न बलिया ने अजय वाराणसी को पटकनी देकर खूब बाहबाही लूटी। इसी तरह धर्मेन्द्र ने गाजीपुर के अभिमन्यु, चन्द्र केश मऊ ने डब्लू बलिया, गोल्डेन ने अभिमन्यु व सत्रुघ्न ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटकनी दिया। महिला वर्ग में निगम बलिया ने सुधा मऊ, ब्यूटी गाजीपुर ने अंजली वाराणसी को मिनटों में धूल चटा दिया। इसके साथ ही धर्मेन्द्र चौहान जिला केशरी सोनभद्र व दीपक प्रदेश केशरी मऊ, बलिया ज़िला केशरी राहुल व दिल्ली के बकार छोटू बलिया व गोरखपुर आदित्य, बलिया वीरेन्द्र व गोरखपुर के अनुज सहित दर्जनों मुकाबले बिना नतीजा छोड़ना पड़ा। दंगल का घोषित 1.51 इनाम का भारी मुकाबला पूर्व भारत केशरी रामेश्वर हाथरस और वर्तमान जिला केशरी गाजीपुर के रितेश के बीच बराबरी पर छुट गयी। हर साल क्षेत्रीय विधायक समय से दिनभर उपस्थित रहकर क्षेत्रीय जन मानस का हौसला बढ़ाते रहे हैं मगर इस बार वे दंगल के समापन तक पहुंच पाये। जिससे मायुस लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी। इस अवसर पर रेफरी ममता पहलवान बब्लू पहलवान नगरा व प्रभुनाथ रहे। उद्घोषक के रुप में हरिन्द्र, पवन, रमेश, हरिबंश पहलवान रहे। हौसला बढ़ाने वाले अतिथियों में रसड़ा प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, रमाकांत सिंह राजू, अभिषेक सिंह, पिन्टू यादव, मुकेश सिंह, सन्तोष पाण्डेय, अरविंद सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
श्री खाकी बाबा खनवर विराट दंगल का आयोजन संपन्न
श्री खाकी बाबा खनवर विराट दंगल का आयोजन संपन्न
बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्थानीय अवकाश घोषित कर किया आदेश जारी
संजीव सिंह बलिया|बलिया DM मंगला प्रसाद सिंह ने बलिया बलिदान दिवस (19 अगस्त) पर स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम ने 21 अक्टूबर 2025 को घोषित कार्तिक अमावस्या का अवकाश निररस्त कर दिया है। कहा है कि 21 अक्टूबर 2025 को कोई स्थानीय अवकाश नहीं रहेगा। इस दिन सभी राजकीय कार्यालय /शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे।रहेंगे। 21 अक्टूबर कार्तिक अमावस्या के स्थानीय अवकाश के स्थान पर 19 अगस्त को बलिया बलिदान दिवस पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानिय नगर पंचायत सहित क्षेत्र में श्री कृष्ण-जन्माष्टमी का पर्व परमपरागत, श्रद्धा, हर्षोल्लास, धूमधाम के साथ मनायी गई। इस पावन पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की जगह-जगह झांकियां रखी गयीं थे। मन्दिरों को सजावट की गयी थी। जिससे बाजार स्थित माँ दुर्गा मन्दिर, प्राचीन दुर्गा जी मन्दिर, पाण्डेयपुर स्थित बाबा कामेश्वर नाथ शिवालय, कोदई कामेश्वर नाथ बाबा मंदिर, उरैनी साधु सिंह के घर, संत उदई दास बाबा भोले नाथ शिवालय, ढेकवारी स्थित नर्वदेश्वर महादेव शिवालय, ईसारी सलेमपुर चदेश्वर महादेव मंदिर, मलप, डिहवां, बाबा भोलेनाथ शिवालय, ताड़ी बड़ागांव, खनवर स्थित खाकी बाबा मन्दिर, वीरपूरा ,क्षेत्र के तमाम स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गई थीं। जिसका देर रात तक महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा व्रत रख कर झांकियो का दर्शन-पूजन अर्चन करते देखे गये। थाना परिसर में भगवान कृष्ण का झाकियों का प्रर्दशन सराहनीय रहा। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्णा के जन्मोपरान्त घण्टा, घड़ि‌याल बजने लगे। भगवान श्रीकृष्ण के जय हो जयकारों के उद्‌घोष के साथ पुरा क्षेत्र कृष्ण मय हो गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
संजीव सिंह बलिया| ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नगरा के चेयरमैन इंदु देवी व BEO आरपी सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। चेयरमैन इंदु देवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र और स्वाभिमानी बना। इस अवसर पर BEO रामप्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण करना, जिसका सपना हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के प्रति कर्तव्य-निष्ठा, ईमानदारी और समाजसेवा ही सच्ची देशभक्ति है। शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही हम अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ,ई. सुशील राव, पूर्व ARP दयाशंकर, बच्चालाल , कमलेश यादव, अजय यादव,सोनू सिंह,सुनील कुमार,सरोज कुमार ,दयाशंकर ,वीरेंद्र यादव,जनार्दन तिवारी, परशुराम तिवारी, बालचंद्र राम,सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय नगरा नंबर 1  के बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया!अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखने का संकल्प लिया।
बलिया के रामपुर महावल में शिक्षक शिवकुमार सिंह के स्वर्गीय पिता शिवाशंकर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में दी गई श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया। हनुमानगंज ब्लॉक के रामपुर महावल में आज आयोजित शिक्षक शिवकुमार सिंह की परम पूजनीय पिता स्वर्गीय शिवाशंकर सिंह जी की तेरहवीं का कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र हुए, जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में कई सम्मानित बीजेपी,नेता व गणमान्य लोग उपस्थित होकर उनकी ओर से परिवार के दुख में सहभागिता निभाई। रामपुर महावल में आयोजित इस तेरहवीं कार्यक्रम में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजा-पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिक्षक शिवकुमार सिंह के पिताजी के निधन से गांव में शोक की लहर थी, और इस अवसर पर लोगों ने एकजुट होकर परिवार का साथ दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को याद किया।कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह दुखद क्षति हम सभी के लिए अपूरणीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में सामाजिक और राजनैतिक महत्व भी जोड़ा। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को एकता का प्रतीक बताया। शिवकुमार सिंह के बड़े भाई राजकुमार सिंह ने कहा, “ऐसे दुख के समय में समाज का साथ परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा होता है। कई बीजेपी नेता का आना और परिवार के साथ समय बिताना सराहनीय है।”कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने राजकुमार सिंह,शिवकुमार सिंह के परिवार के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई और सामाजिक मूल्यों की मिसाल पेश की। इस अवसर पर सभी ने यह कामना की कि ईश्वर परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।
नगरा क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा(बलिया)। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ परम्परागत श्रद्धा एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सरकार अर्धसरकारी गैर सरकारी संस्थाओं कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालयों के विभिन्न प्रकार के झांकियों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। थाना परिसर में थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे, प्राथमिक विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राहुल सिंह, नेशनल कान्वेंट स्कूल पर मु. यूनुस, नगरपंचायत पर चेयरमैन इन्दू देवी ने झण्डा रोहण किया, इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ई. सुशील राव, लिपिक रविश कुमार शर्मा, सभासद लालबहादुर सिंह, अमरेन्द्र सोनी, लालबहादुर यादव, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, संजय सिंह, अरविन्द नारायण सिंह, प्रेमप्रकाश बहुगुणा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगरा पर सहायक प्रबंधक स़दिप कुमार ने झण्डा रोहण किया। इस मौके पर आदर्श भारद्वाज, कैशियर निजामुद्दीन अंसारी, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, अजय कुमार वर्मा, बब्लू कुमार वर्मा, निर्मल स्वर्णकार, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। पंजाब नेशनल बैंक पर कैशियर रत्नेश जायसवाल, कम्पोजिट विद्यालय देवढिया सत्येन्दू सिंह, जनता इण्टर कालेज पर प्रधानाचार्य डा. उमेशचन्द्र पाण्डेय,
्रा. वि. पडरी पर प्रधान जयप्रकाश यादव, स्टेट बैंक आफ इंडिया नगरा पर मैनेजर दीपक कुमार सिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कसौण्डर पर प्रबंधन मिथिलेश सिंह ने झण्डा रोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया।
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: बलिया जिले में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों ने मनाया जश्न, किया सेवा का संकल्प
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)| उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 108 और 102 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण और देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। इस मौके पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के जिला प्रभारी हरेंद्र वर्मा ने सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि बलिया जिले में वर्तमान में 108 और 102 दोनों ही सेवाओं की कुल 76 एंबुलेंस (प्रत्येक की (38-38) 24×7 निःशुल्क सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यह सेवाएं आम जनमानस के लिए जीवन रेखा बन चुकी हैं और इस सेवा के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यक्रम के दौरान सभी एंबुलेंस कर्मियों ने निस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। हरेंद्र वर्मा ने बताया कि बीते महीने जिले के एंबुलेंस स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया है और वे भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित हैं। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने मरीजों के पास समय पर पहुंचकर और उन्हें अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाकर कई जानें बचाई हैं। यही आपकी सच्ची देशभक्ति है।” इस अवसर पर मौजूद प्रमुख एंबुलेंस कर्मचारी – विधी चन्द चौहान,सोनू विश्वकर्मा, सोनाली मौर्य, अनीता राजभर, सुनील कुमार, अमित यादव, देवेंद्र, अजय, अरविंद, वीरेंद्र यादव और विमलेश यादव सहित सभी एंबुलेंस कर्मचारीयो ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों और सेवा संकल्प के साथ हुआ। बलिया जनपद में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा न केवल इमरजेंसी में सहायता पहुंचा रही है, बल्कि अपने कर्मठ स्टाफ के माध्यम से मानव सेवा का अनूठा उदाह
नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया नगर पंचायत नगरा में गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु देवी ने किया। यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई। रैली में शामिल लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम और इंजीनियर सुशील कुमार राव मौजूद रहे। कार्यक्रम में लिपिक रविश कुमार, प्रियंका यादव और सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा भी शामिल हुए। इसके अलावा लाल बहादुर सिंह, डॉ. संजय सिंह, संतोष कुमार पांडेय, अमरेंद्र सोनी और कुंज बिहारी ने भी भागीदारी की। मनीष शाह, रियाजुद्दीन गुड्डू, मुंशी यादव, विपिन सिंह, राजेश पांडे, चंद्रभान और राहुल राव सहित स्कूली बच्चे और अन्य गणमान्य नागरिक भी रैली में शामिल रहे।