ऑल इंडिया लेवल का परीक्षा में उतिर्ण हुए छात्र सीमेए का छात्र सिमेए फ्रटानिटि ग्रुप से सौरभ ने रैंक 18 वही दीपक ने 44 रैंक लाकर इतिहास रच दिया
भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप कुमार ने प्रेस को बताया की आज CMA का Result आया हैं यह आल इंडिया लेवल पर होता हैं जिसमें उन्होंने बच्चों को गाइड करते रहते है इसलिए सभी पास करने वाले छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं जो इस कड़ी में बिहार राज्य के गया जिला से मुफ़सिल थाने के कठौतिया ग्राम के अर्जुन यादव के पुत्र दीपक कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 44 लाकर एक इतिहास रच दिया है क्योंकि गाव से हैं दूसरे सौरभ सिंह जो वही दीपक कुमार ने बताया जब मैं पैदा हुआ, तब मेरे गांव और आस-पास के क्षेत्रों में कोई स्कूल नहीं था। मैं नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक हॉस्टल में रहकर पढ़ा। 10वीं कक्षा के बाद भी, मैं अपने माता पिता से दूर रहकर आगे की पढ़ाई की. जब गया जाकर अग्रवाल कॉमर्स कैरियर मे कॉमर्स का पढाई किया तब वही से हमें CMA बनने का सपना दिखाया गया रवि अग्रवाल सर के द्वारा फिर मैंने निर्णय लिया कि मैं CMA की ओर बढ़ूँगा। फिर कोलकाता मे CMA इंटर की पढाई की और फाइनल मे दिल्ली पढाई की आज मुझे CMA के फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 44 हासिल हुई है।
दीपक चाहते हैं कि वो सभी लोग जो CMA की तैयारी कर रहे हैं, उनको यही कह कि कठिन मेहनत कभी फिजूल नहीं जाती। मेहनत करते रहें, आप सभी सफलता प्राप्त करें यह सफर मेरा गांव से लेकर CMA तक का सफर, जिसमें मेरे माता-पिता का बेहद महत्वपूर्ण साथ और मेरे शिक्षकों और दोस्तों की मार्गदर्शन काफी रही है। जिसमें संजय मुद्रा सर, मोहित अग्रवाल सर, सतीश जलान सर, निखिल गुप्ता सर, विशाल वत्तड सर, भनवर भुराना सर और समय समय पर हमारे युवा साथी संदीप कुमार ने भी काफी मदद की चाहें वो ट्रेनिंग मे मदद क्लास लेने के लिए मदद।
वही सौरभ सिंह ने बताया मैं कक्षा 12 पास होने के बाद गोयनका कॉलेज में एडमिशन मिला उसके बाद 2017 में सीएमए शुरू किया फिर 2019 में सीएमए इंटर क्लियर हुआ फिर आर्टिकलशिप शुरू किया हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने मुझे 1 साल के लिए सीमित कर दिया उसके बाद सीएमए फाइनल का तैयारी किया और तीसरी बार में सीएमए फाइनल निकाल और AIR 18 आया । मेरा CMA बनने मे श्रेय माता रानी अपने माता पिता व घर के रिश्तेदारों का हैं हमारे शिक्षक के लिए तो हमारे पास शब्द कम पड़ जायेंगे और एक मेंट्रशिप के लिए संदीप भैया से हमेशा गाइड मिलते रहा मेरे ।
वही संदीप कुमार बताते हैं की हम On-line लाइब्रेरि चलाते है वो फ्री सेवा से CMA Fraternity Group माधयम से जिससे जुड़े कई छात्रों ने पास किया हैं जिसमेंप्रभु प्रसाद पांडा बालासोर जिला उड़ीसा के रहने वाले हैं और वे CMA फाइनल पास किए हैं। एक धनबाद की सुप्रित् सलूजा ने फाइनल के एक ग्रुप पास होने मै कामयाबी पाई हैं।एक CMA इंटर की एक ग्रुप परीक्षा में अंतर चौधरी ने असम की रहने वाली पास की है लखनऊ में रहकर पढ़ाई करती थी। वही बिहार के औरंगाबाद जिले के सुधांशु दयाल शर्मा ने भी CMA इंटर का एक ग्रुप पास किया है। गया जिला से सुजल गुप्ता इंटर एक ग्रुप पास किए है संदीप कुमार बताते हैं की अब हम सामाजिक सेवा मे प्रोफेसनल पढाई में बच्चों को अपने माध्यम से पुरा देश के हर कोने से हमेशा मदद कर रहे हैं चाहें क्लास फ्री दिलाने मे या ट्रेनिंग या जॉब दिलाने मे जिससे बच्चों का भविष्य सुंदर बनें क्योंकि पूरे देश मे प्रोफेस्सनल फ्री सेवा कोई नहीं देते हैं जिससे गरीब छात्रों को बहुत दिक्कत होता हैं। इसलिए इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।
।
Aug 14 2025, 08:34