/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz भारतीय किसान यूनियन द्वारा 12 अगस्त की जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से आवश्यक बैठक का आयोजन Sambhal
भारतीय किसान यूनियन द्वारा 12 अगस्त की जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से आवश्यक बैठक का आयोजन

संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला प्रभारी सुभाष चाहल के नेतृत्व में ग्राम - चमरौआ में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता निर्देश कुमार एवं संचालन राजीव कुमार ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा 12 अगस्त को चमरौआ में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से गांव-गांव जन जागरण बैठक की जा रही है ।

जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ।जनसभा का उद्देश्य जनपद स्तर पर फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कराना, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना एवं आम जनमानस को जागरूक करना है । संगठन का काफिला मोटरसाइकिलों द्वारा सिंहपुर सानी अड्डे से प्रातः 10:00 बजे शुरू होकर चंदावली, भतावाली, बड़ा ताजुद्दीन, सलखना, भदरौला, बहरामपुर की मढैया, सुनवारी, हिसामपुर, कसेरुआ होता हुआ जनसभा स्थल चमरौआ पहुंचेगा ।

साथ ही तमाम कार्य कर्ताओं को जनसभा की जिम्मेदारियां वितरित की गई ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए निर्देश कुमार को युवा जिला मीडिया प्रभारी संभल, डॉ. शाहिद को जिला सचिव, आसिफ अली को ब्लॉक मंत्री पवांसा, गुड्डू यादव को ब्लॉक सचिव पवांसा नियुक्त किया गया ।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, विनोद चौधरी, चन्द्रपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, नितिन कुमार युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा, मो. वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष अ. मोर्चा, सतेन्द्र चौधरी, उदल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष संभल, चौ. संतवीर सिंह, जयपाल यादव, अवधेश कुमार, राजपाल कश्यप, तौफीक अहमद, गुड्डू यादव, निर्देश, मो. हसन, श्रीपाल यादव, दाऊद, ऋषिपाल चौधरी, अमनजीत चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, विजेन्द्र सिंह, रजा हुसैन, राहुल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम को लेकर भाकियू जिला अध्यक्ष को आवास पर प्रशासन ने किया नजर बंद

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था ।

संगठन के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा संभल दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था ! निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता ग्राम चमरौआ में प्रातः 10:00 बजे एकत्रित होकर मांग पत्र सौंपने को प्रस्थान करते उससे पहले ही देर रात 12:10 बजे थाना नखासा अंतर्गत पुलिस चौकी हिसामपुर के कांस्टेबल मयंक कुमार एवं सागर मलिक के द्वारा उन्हें उनके आवास पर नजर बंद कर दिया गया ।

साथ ही उनके आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे !मौके पर पहुंचे थाना नखासा प्रभारी रजनीश कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा गया ।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, नगर सचिव संभल इस्माइल खां, नितिन कुमार युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा, डॉ वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मो.), चौ. संतवीर सिंह, ऋषिपाल चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, निर्देश कुमार, विपिन कुमार, शिवम कुमार, आदेश कुमार, चंद्रकेश यादव, मो. हसन, सेवक सैनी, तौफीक अली, रविन्द्र सिंह, उदल सिंह, रजा हुसैन, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

Sambhal लोगों के मुद्दों पर संघर्ष कर रही सम्भल कांग्रेस, घर घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश

सम्भल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए तेजी से ब्लॉक और नगर स्तर पर संगठन निर्माण शुरू कर दिया है। आज दिनांक 6.8.2025 को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत संगठनात्मक मजबूती और विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से ब्लॉक एवं नगर कमेटियों के गठन, साथ ही मंडल कमेटियों के गठन की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में भाजपा पर चुनाव में धांधली करने और किसान, नौजवान, गरीब विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया।

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक,श्री संजय कपूर जी ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने के लिए ठोस सुझाव दिए और कहा कि जब तक संगठन की जड़ें बूथ पर मजबूत नहीं होंगी, तब तक जनसंघर्ष को निर्णायक रूप से नहीं लड़ा जा सकता । उन्होंने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रही है और चुनाव आयोग भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव गांव गली गली राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा। जिला अध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम सभी को करना होगा। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी कांग्रेस की बैठकों में आएंगे, कार्यक्रमों में आयेंगे उन्हीं को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के साथ सभी को काम करना होगा, अनुशासनहीनता कतई स्वीकार नहीं होगी।

और कहा कि कांग्रेस का वास्तविक बल उसके कार्यकर्ताओं में निहित है। संगठन को गांव-गांव, गली-गली तक सक्रिय करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुनें और कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं। जिला स्तर पर आम आदमी की लड़ाई लड़ने के लिए हम सदैव तत्पर हैं। अशरफ अंसारी।डीके वाल्मीकि कोस्तुभ रस्तोगी आरिफ तनवीर तौकीर अहमद दुष्यंत कुमार सिंह सफी सैफी ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया और कहा कि कांग्रेस का इतिहास बलिदान और सेवा का इतिहास है, इसलिए हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर लोगों की आवाज़ बनना होगा।

बैठक में संगठन सृजन अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और विभिन्न ब्लॉकों एवं नगरों के जिम्मेदार पदाधिकारियों को आगामी कार्ययोजना सौंपी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की कॉर्डिनेटर संजय कपूर जी महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह अक्षय ठाकुर संजीव कुमार साहू सलीम सैफी डॉ सलाउद्दीन मनोज चौधरी होम सिंह अकबर अली सतपाल यादव सरफराज सैफी इशरत जहां रानी परवीन जयप्रकाश सहगल मोअज्जम हुसैन अकील अहमद रईस मसूदी अनीस मंसूरी नादिर अंसारी सुब्हानी मज़रुल पाशा नोमान हैदर राशिद हुसैन मोगीस तुर्की रनवीर सिंह चुन्नी लाल सैनी अब्दुल हकीम गुफरान खान शरिक अली शरिक जिलानी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संगठन विस्तार से लेकर समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू ने चलाया जन जागरण अभियान

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला महासचिव अनमोल कुमार के नेतृत्व में ग्राम - हिसामपुर में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन सुभाष चाहल ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि उर्वरक खाद व कीटनाशक नकली बनाए जा रहे हैं, इस और सरकार को अति शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है । सरकार को किसानो की फसलों का उचित मूल्य देने के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए ! किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई गई 5 लाख की लिमिट अभी भी मान्य नहीं हो पाई है जो कि सरासर गलत है । तहसील स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक, आधार कार्ड संशोधन, आवास योजना, राशन कार्ड में धांधली सहित तमाम समस्याओं का मुद्दा उठाया ।

समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होने की आवाज बुलंद करते हुए 12 अगस्त को ग्राम - चमरौआ में विशाल जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया ! सभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए मो. हसन को ग्राम अध्यक्ष, दाउद अली को ग्राम उपाध्यक्ष, नावेद अली को ग्राम महासचिव, मजहर को ग्राम प्रभारी, अफसान को ग्राम सचिव, नुमान अली को ग्राम प्रभारी, मो. बब्बू को ग्राम सचिव, इरफान को ग्राम सचिव एवं असलम को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, धीरेन्द्र त्यागी ब्लॉक महासचिव, मो. वसीम ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मो.), आरिफ, शकील, मुस्तकीम, नसीम, रशीद, हमीद, जमील, आसिफ, नसीबुल्लाह, साबिर, सेवक सैनी, मो. असलम, इरफान, रजा हुसैन आदि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उपमुख्यमंत्री को समस्याओं का मांग पत्र सौंपने पर अड़े भाकियू कार्यकर्ता, एसडीएम और सीओ के आश्वासन पर माने

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपने को ऐंचोड़ा कम्बोह में एकत्रित हुए ।

संगठन के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कल्कि धाम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था । जिसको लेकर संगठन के कार्यकर्ता ऐंचोड़ा कम्बोह में एकत्रित हुए थे । मौके पर उपजिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी असमोली कुलदीप सिंह के आश्वासन के बाद कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया । डबल इंजन की सरकार किसान व आवाम के हित में तमाम लाभकारी योजनाए दे रही है । परंतु जिला जिला स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण एवं अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते पात्र लाभ से वंचित है । समस्याओं से संबंधित 6 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी संभल विकास चन्द्र के माध्यम से सौंपा गया ।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, ब्लॉक महासचिव धीरेन्द्र त्यागी, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, निर्देश कुमार, विपिन कुमार, सेवक सैनी, सतेन्द्र चौधरी, सर्वेश सैनी, अमनजीत चौधरी, ध्यान सिंह सैनी, मो. हसन, दाऊद, भानु प्रताप, सुनील कुमार एवं महिला कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष रविता देवी, कस्तूरी देवी, अतलेश देवी, शकुंतला देवी, बबली आदि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सम्भल: स्काउट-गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, सत्र 2025-26 की रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा

सम्भल। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की सम्भल जनपद इकाई की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक उप जिला अधिकारी (SDM) चंदौसी एवं जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस दौरान जिला संगठन स्काउट प्रिंस द्वारा मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष एसडीएम चंदौसी को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, जिला संगठन गाइड मीनू सिंह ने जिला आयुक्त गाइड संगीता भार्गव को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। अन्य पदाधिकारियों को भी पारंपरिक सम्मान प्रदान किया गया।

बैठक में जिला सचिव डॉ. राजीव वार्ष्णेय ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। बैठक में सत्र 2024-25 में आयोजित स्काउट-गाइड गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी सत्र 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।

जिला आयुक्त गाइड संगीता भार्गव ने सभी पदाधिकारियों से प्रादेशिक कार्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में पूर्ण सहयोग की अपील की। बैठक में नवीनीकरण, पंजीकरण, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान परीक्षण, निपुण परीक्षा, राज्यपाल पुरस्कार, 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, स्काउट-गाइड भवन निर्माण, बेसिक स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, चीफ कमिश्नर आशुतोष तिवारी, जिला आयुक्त (स्काउट), ASOC, जिला सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीएम चंदौसी ने जनपद में स्काउट-गाइड गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व सुचारू बनाने की प्रेरणा दी। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और स्काउट-गाइड भवन निर्माण जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

रिहाई के बाद बोले शाही जामा मस्जिद सदर आवाम कहेगी तो लड़ूंगा चुनाव

संभल :–जेल में 133 दिन बीतने के बाद शाही जामा मस्जिद के सदर की रिहाई होने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ जगह-जगह नारेबाजी कर लोगों ने आतिशबाजी छोड़ी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आवाम चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूँगा।

जमानत होने के बाद जफर अली एडवोकेट जामा मस्जिद सदर को मुरादाबाद कारागार से रिहा हुए। रिहा होने के बाद मुरादाबाद से चलकर चंदौसी चौराहा पर पहुंचे चंदौसी चौराहे पर फूल माला पहनकर लोगों द्वारा स्वागत किया गया। जफर एडवोकेट द्वारा बोलते हुए कहा कि अल्लाह के शुक्र से और आप लोगों की दुआओं से मैं छूटकर वापस आ गया हूं। चंदौसी चौराहे से जुलूस के तौर पर कार व मोटरसाइकिल से यशोदा चौराहा, मोहल्ला नाला पर आतिशबाजी कर जफर एडवोकेट का स्वागत किया गया। वहां से चलकर एक रात की मस्जिद से पैदल चलकर लोगो द्वारा नारेबाजी की गई जिसमें जफर एडवोकेट जिंदाबाद, जामा मस्जिद सदर जिंदाबाद व अल्लाह हू अकबर में नारा तकबीर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए अनार वाली मस्जिद पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। अपने आवास पर पहुंचकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज अल्लाह का बहुत बड़ा करम हुआ है और तमाम आवाम सम्भल की ओर हिंदुस्तान की मेरे लिए दुआ की है जिसे मैं शुक्रगुजार हूं मौला का शुक्रगुजार हूं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं। जो मैं आज यहां छूट कर आ गया हूं। सम्भल में नई राजनीति के आगाज का जवाब देते हुए कहा है कि मैं कह नहीं सकता वह तय करेगी। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है मेरी किसी से कोई मुलाकात नहीं है यह सब बातें आवाम तय करेगी मुझे आगे क्या करना है। किसी को काबिज करने के लिए और किसी को बचाने के लिए पावर का होना बहुत जरूरी है अगर मेरे हाथ में पावर होती तो मैं शायद मैं जेल में न होता। आगे कहा कि जेल में घर वाले मुलाकात पर जाते थे कोई परेशानी नहीं थी मुझे वहां पर कोई परेशानी नहीं थी।

भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा 12 अगस्त को चमरौआ में विशाल जनसभा का आयोजन

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी के नेतृत्व में ग्राम - अल्लीपुर, पनसुखा एवं असमोली में जन जागरण अभियान चलाया गया ।

बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा 12 अगस्त को जनपद संभल के तहसील संभल अंतर्गत ग्राम - चमरौआ में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा ! सभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ! जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा भी शिरकत करेंगे ।

सभा में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर बल दिया जाएगा ! साथ ही 2 अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर से भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रान्ति रथ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसका समापन लखनऊ में किया जाएगा !इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जन जागरण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है ! संगठन किसानों की विभिन्न समस्याओं को धरातल से लेकर संसद तक उठाने का कार्य प्रमुखता से करेगा ! संगठन विस्तार में कार्यकारिणी द्वारा असमोली से अरविंद कुमार यादव को तहसील प्रभारी संभल नियुक्त किया गया ।

मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, हरिनाथ महाराज, बाबा शिव चरण, जिला प्रचार मन्त्री कमल सिंह, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, अमनजीत चौधरी, ध्यान सिंह, महेश सैनी, नबी हसन ब्लाक महासचिव असमोली, अरविंद यादव, संजय कुमार, नरेश सैनी, हेम सिंह प्रजापति, कलुआ, साबिर अली, सनी कुमार, सर्वेश सैनी, मदन सिंह, विशाल कुमार, चेतन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अतलेश देवी, क्रांति देवी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित रहे ।

शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई

सम्भल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर सम्भल के जिला अस्पताल में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई और उन्हें बीमारी से बचाव व लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया।

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. आँचल मल्होत्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो समय पर पहचान और इलाज न होने पर जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, बार-बार थकान महसूस होना, उल्टी आना आदि हेपेटाइटिस के सामान्य लक्षण हैं। यदि किसी को ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए।

संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और सतर्कता को सबसे जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि टेटू गुदवाने, नाक या कान छिदवाने और नाई से बाल कटवाने के दौरान यह देखना बेहद जरूरी है कि उपयोग किए जाने वाले उपकरण सेनेटाइज हों। खासकर रेजर ब्लेड हमेशा नया होना चाहिए, ताकि संक्रमित खून से वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

डॉ. मल्होत्रा ने यह भी बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी संक्रमित है, तो उसके नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी की इम्यूनोग्लोब्युलिन वैक्सीन देना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे को भविष्य में संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Sambhal वारिस-ए-पाक के उर्स ए मुबारक पर सजी 29वीं शरीफ की महफिल

संभल।सरकार आलम पनाह वारिस-ए-पाक का उर्स 29 वीं शरीफ के शक्ल में शानो शौकत के साथ मनाया गया। नगर के अली सराय मण्डी किशन दास सराय स्थित अंजुमने वारसिया चिश्तीया कादरिया में उर्स मुबारक सरकार वारिस पाक रह० मनाया गया। इस अवसर पर महफिले जिक्रे रसूल,मजलिस शौहदाये कर्बला एवं तजकरा.ए. वारिस पाक किया गया महफिले मिलाद हाफिज मुशाहिद हुसैन एवं उनकी पार्टी ने फरमाई मौ० हारून व उनकी पार्टी ने मजलिस शौहदाये कर्बला यानी जिक्रे हुसैन किया।

तनवीर सम्भली एवं

उनकी पार्टी ने आले हुसैन अलेह सलाम का जिक्र किया अपने-अपने समय अनुसार बुज़ुर्ग-गाने सिलसिला के कुल की रस्म अदा की गई। इसके साथ-साथ महफिले मुशायरा एवं तक़रीर का दौर चला सलमान सम्भली, तनवीर सम्भली, माजिद सम्भली, कामिल सम्भली, नौशाद सम्भली आदि ने अपने कलाम पेश किए। सज्जादानशींन आस्ताने आलिया वारसिया बिलालपत शरीफ से आये डा० हसन मियां वारसी एवं मौलाना निसार अहमद हरिनूरपुर ने कौम से खिताब फरमाते हुए रसूल एवं आले रसूल का दर्स देते हुए कहा कि उनसे मौहब्बत करो एवं उनके बताये हुए सीधे रास्ते पर चलो। नज़्र ए मोला ए क़ायनात से प्रोग्राम का आगाज हुआ और 4 बजकर 13 मिनट पर सरकार वारिस.ए.पाक रह० के कुल शरीफ की रस्म के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।

सरपरस्ते जलसा हजरत मौलाना जिहानत हुसैन इसराइली वारसी एवं शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन इसराईली वारसी ने मुल्क व कौम के लिए दुआ कराई। इस अवसर पर मौ० जिशान अली, मनाजिर हुसैन वारसी, रमीज इतरत वारसी, सैफ अली वारसी, फहीम वारसी, शरफ हुसैन वारसी,यासूब हुसैन वारसी,अयान हैदर वारसी,सारिम अब्बास वारसी,अनीस वारसी,शफ़ीक़ वारसी,रईस वारसी,वसीम वारसी,आसिफ असकरी,एहतेशाम अशरफी,साकिब वारसी,अक़ील वारसी,हाफिज ज़हीर वारसी,फरजन्द अली वारसी आदि उपस्थित रहे।

अध्यक्षता मौलाना जिहानत हुसैन इसराइली वारसी एवं संचालन सलमान सम्भली ने किया।