/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz एटीएस अफसर बन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को बनाया निशाना, डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख से अधिक की ठगी lucknow
एटीएस अफसर बन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को बनाया निशाना, डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख से अधिक की ठगी
लखनऊ । राजधानी में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को खुद को जम्मू-कश्मीर एटीएस का अधिकारी बताकर सात दिन तक मानसिक दबाव में रखा गया और लगभग 28.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह घटना विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 निवासी 74 वर्षीय नरेंद्र कुमार मिश्र के साथ हुई, जो 2022 में इंडियन ओवरसीज बैंक से कैशियर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

देशद्रोह का आरोप लगाकर धमकाया

घटना की शुरुआत 28 जून को एक अनजान नंबर से आए फोन कॉल से हुई। कॉलर ने खुद को "जम्मू-कश्मीर एटीएस का वरिष्ठ अधिकारी" बताते हुए नरेंद्र पर आरोप लगाया कि उनके मोबाइल से "सेना के गुप्त दस्तावेज पाकिस्तान भेजे गए हैं" और अब वे देशद्रोह के आरोप में जांच के घेरे में हैं। कॉल के बाद नरेंद्र को एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल भी आई, जिसमें वर्दीधारी युवक ने खुद को प्रेम कुमार गौतम, एटीएस चीफ बताया।

नरेंद्र से दो बार में ठग लिए 28.45 लाख

साइबर ठगों ने नरेंद्र को इस बात का डर दिखाया कि उन पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और पूछताछ के दौरान उन्हें किसी से बात नहीं करनी है यह आदेश डिजिटल अरेस्ट के रूप में थोप दिया गया। इस दौरान वे लगातार मानसिक तनाव में रखे गए और हर गतिविधि पर नजर रखने की धमकी दी गई।ठगों ने बात को सुलझाने के नाम पर नरेंद्र को दो बार में कुल 28.45 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया। भुगतान के बाद न तो कोई कॉल आई, न ही कोई जवाब मिला। साथ ही संपर्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

आहत नरेंद्र कुमार ने अब जाकर साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा ट्रांसफर की गई रकम के बैंक खातों का ब्योरा खंगाला जा रहा है और जिन मोबाइल नंबरों से कॉल आए, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। ताकि साइबर ठगों को पकड़ा जा सके।
मजलिस के बाद बैतुल माल का असरा जुलूस को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ । राजधानी में आज इमली वाली मस्जिद, हरदोई रोड, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र से "बैतुल माल का असरा" जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस मजलिस के उपरांत शुरू होकर झाऊलाल इमामबाड़ा, हरदोई रोड पर संपन्न होगा। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने इस दिन दोपहर 2:00 बजे से विशेष यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।

इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन

-दुबग्गा तिराहा से बड़े वाहन बालागंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- बालागंज चौराहा से छोटे वाहन ठाकुरगंज, झाऊलाल इमामबाडा, घासमण्डी होते हुए तहसीनगंज तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन कैम्बेल / जल निगम रोड़ होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
- ठाकुरगंज चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन झाऊलाल इमामबाडे कि ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन ठाकुरगंज / सआदतगंज होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
--तहसीनगंज तिराहा किसी प्रकार के छोटे वाहन घासमण्डी, झाऊलाल इमामबाड़ा, कोनेश्वर तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन तिराहे से बाये मुड कर हुसैनाबाद होते हुए अपने गतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से किसी भी प्रकार के छोटे वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ को नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, हुसैनाबाद, ठाकुरगंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-कोनेश्वर तिराहा से बड़े वाहन तहसीनगंज होते हुए घास मण्डी, झाऊलाल इमामबाडा, बालागंज की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन कोनेश्वर तिराहा से घण्टाघर, रूमी गेट, कुडिया घाट बन्धा रोड, जल निगम रोड होते हुए बालागंज चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
-डालीगंज चौराहा की तरफ से आने वाले बड़े वाहन जो बालागंज / दुबग्गा / हरदोई रोड जाना चाहते है वह मर्चरी तिराहे से दाहिने पक्का पुल होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

केवल इन वाहनों को रहेगा छूट

कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सीएम योगी ने देश के पहले एआई-आधारित निजी विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का किया उद्घाटन


* विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देगा


* यह कैंपस उत्तर प्रदेश की एआई सिटी परियोजना का हिस्सा है : उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय

उन्नाव/ लखनऊ । देश की पहली एआई-ऑग्मेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी निजी विश्वविद्यालय के रूप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश का  उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद उन्नाव में किया गया। यह विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को नई दिशा देगा।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि यह संस्थान न केवल उन्नाव ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए उच्च शिक्षा में बदलाव का वाहक बनेगा। उन्होंने बताया कि यह फ्यूचरिस्टिक कैंपस अत्याधुनिक तकनीक, इंडस्ट्री कोलेबोरेशन और वैश्विक विशेषज्ञता से युक्त है।  विश्वविद्यालय में स्थापित एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप केंद्र और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, केपीएमजी जैसी कंपनियों के साथ एमओयू से विद्यार्थियों को रोजगारपरक एवं नवाचारयुक्त शिक्षा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का यह कैंपस उत्तर प्रदेश की एआई सिटी परियोजना का हिस्सा है, जो प्रदेश को तकनीकी शक्ति केंद्र में बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यहाँ से तैयार होने वाली दक्ष मानवशक्ति प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने में सहायक बनेगी।

“ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” – थाई संस्कृति की भव्य संध्या का लखनऊ में सफल आयोजन

लखनऊ। शीराज़ टूर्स और फिक्की फ्लो लखनऊ के संयुक्त प्रयास से “ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज होटल हयात रीजेंसी, गोमतीनगर में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत थाईलैंड से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत थाई नृत्य  द्वारा की गई
यह विशेष शाम महिलाओं के लिए समर्पित थी, जिसमें थाई संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में पारंपरिक थाई कुकिंग डेमो, वेलनेस थैरेपी, छाते पर पेंटिंग कार्यशाला, पारंपरिक थाई नृत्य, और इंटरैक्टिव गेम्स जैसी रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं।
टूरिज्म ऑफ़ थाईलैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण रहा , जिसमें थाईलैंड को महिलाओं के अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया गया और विशेष ट्रैवल पैकेज साझा किए गए।
इस आयोजन में थाई सेल्फी पॉइंट और लकी ड्रा में उपस्थित महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।
लकी ड्रा  में भावना अनिमेष,नुपुर गुप्ता,रीना सिंह और स्मिता को विजेता घोषित किया गया।
कार्यक्रम का समापन एक विशेष थाई डिनर के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों ने थाईलैंड के प्रामाणिक व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में शीराज़ टूर्स की हिना शीराज़ और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल सीनियर वाइस चेयरपर्सन सिमरन साहनी वनिता यादव पूजा सिकेरा और तूलिका कपूर उपस्थित थीं।जिससे यह सांस्कृतिक संध्या और भी प्रभावशाली बन गई।
अर्थ व्यवस्था चौपट, और बेरोजगारी चरम पर :नीलम गुप्ता


लखनऊ।  बांदा के निजामी पैलेस में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर नेताओं का जमावड़ा रहा जिसमें मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के सांसद लक्ष्मीकांत निषाद विशिष्ट अतिथि सांसद कृष्णा पटेल विशिष्ट अतिथि विशंभर यादव रहें।

आज के दिन ही महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा संकल्पित आरक्षण को कोल्हापुर के परम आदरणीय छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने अपने कोल्हापुर राज्य में 26 जुलाई1902 में  आरक्षण लागू करके शुभारंभ किया था।

ज्योतिराव फुले का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था.सामाजिक न्याय की भावना को आरक्षण के रूप में इसी दिन अमल में लाया गया था।

जो आगे चलकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर के सद्प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना. देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी बना पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा, इसी परिप्रेक्ष्य में   विचारों को सही में लागू करना ही सबसे बड़ा और प्रभावशाली उदाहरण होता है.जिसको महाराज राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने किया था ।

डॉ० राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी. संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है. हम नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे। इसी कड़ी में बांदा जिले के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं समाजवादी पार्टी की नेता नीलम गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा समाज में सभी वर्गों को बराबर का हक मिलना चाहिए ,असमानता का दौर चरम पर हैं  भारत को विश्व गुरु का दंभ भरने वाले आज धराशाई हो गए है, बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे नागरिक अमेरिका से बेड़ियों में जकड़ कर आ रहे है  ,गरीबी में भारत निचले पायदान पर आकर खड़ा हो गया पैसा लगातार गिर रहा है।

अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है बेरोजगारी चरम पर है ,सत्तर साल का हिसाब मांगने वाले अपना चलाया हुआ दो हजार का नोट  सात साल भी न चला पाए।पत्रकारों से रूबरू होते हुए नीलम ने समाज को अपने अधिकार के लिए अपील की,सवालों का जवाब दें रहीं नेत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि संविधान दिवस का उद्देश्य क्या है तो उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के चार स्तंभों विधायिका,कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया है,प्रत्येक स्तंभ को अपने अधिकार क्षेत्र में कार्य करना चाहिए,लेकिन व्यापक परिप्रेक्ष्य को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए उनका कटाक्ष गोदी मीडिया की तरफ था।
काशाना ए वारिस ने हज़रत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर पेश की आक़िदतों की चादर


लखनऊ।देवां।अमन की धरती, आपसी सौहार्द,गंगा जमुनी तहज़ीब का मरकज़,प्यार मोहब्बत आपसी भाईचारे का पैग़ाम जिस जगह से आम हुआ वो आस्ताना ए इंसानियत देवां शरीफ के आला सूफ़ी संत बुज़ुर्ग हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे की। जिन्होंने अपनी तमाम उम्र सिर्फ अपने ईश्वर के आदेश और आख़िरी नबी मोहम्मद साहब(SAW) की शरीयत,तारिक़त  और उपदेशों को ईश्वर के बंदों तक पहुंचाने का काम किया और तमाम उम्र बिना किसी भेदभाव के मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम अपने मुरीदों और तमाम इंसानों को दिया।

हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की शोहरत सिर्फ देवां शरीफ में ही नहीं बल्कि समस्त देश और दुनिया के कई मुल्कों में फैली हुई है तथा उनके सैकड़ो हज़ारों लाखों मुरीद सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में हैं उसी संस्कृति  परंपराओं,आपसी सौहार्द, प्रेम,एकता के सन्देश को आज भी आम जन तक पहुँचाने का काम उसी ख़ानवादे के चिराग़ और हज़रत वारिस अली शाह रहमतुलाह अलैह के ख़ादिम काशाना ए वारिस के अध्यक्ष सैय्यद अरशद मुर्तुजा वारसी पूरी आक़िदत और ईमानदारी के साथ अंजाम दे रहें हैं।

इसी कड़ी में सफर के महीने में होने वाले हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हर बरस की तरह इस बरस भी काशाना ए वारिस के सरपरस्त/अध्यक्ष सय्यद अरशद मुर्तुज़ा वारसी एवं सचिव मोहम्मद इमरान,अब्दुल रहमान,अफ़ाक़ अली, नफीस हाशमी,सुनील,सुदीप,अमर, सीकू,सूरज,सय्यद हसन,सय्यद हुसैन,अयान,मोहसिन,मनीष,फैसल, की जानिब से हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे के सैकड़ों अक़ीदतमन्दों के साथ आस्ताना ए आलिया में चादर पोशी का एहतमाम किया गया।चादर पोशी से पहले समाख़ाने में सूफियाना कलाम की महफिल सजाई गई जिसमें मुल्क के मशहूर ओ मारूफ कव्वालों ने हज़रत वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर मनक़बत का नज़राना पेश किया।

महफिल के बाद देशभर से आए हुए सैकड़ो मुरीदों और अक़ीदत मनदों के साथ जिसमें खासतौर से भाजपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी,चेयरमैन मोहम्मद हारुन,वरिष्ठ भाजपा नेता आफाक अहमद,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मंत्री एवं वरिष्ठ समाज सेविका फराह रिज़वी, ज़रूरतमंदों के काम आने वाले जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट के माध्यम से समस्त लखनऊ शहर में आज़ादी के लिए जागरूकता पैदा करने वाले और आज़ादी का जश्न पूरे ज़ोर-शोर से सबके साथ मिलकर मनाने वाले उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वहीद,पूर्व पुलिस ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं निस्वार्थ भाव से साहित्य और अदब की सेवा करने वाले मोहम्मद अली साहिल,समाज के बुद्धिजीवीयों और पत्रकारों साहित्यकारो,समाजसेवीयों  को आपस में जोड़ कर रखने वाले ज़रूरतमंदों के काम आने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी परवेज़ अख़्तर,8 देशों में अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मान से सम्मानित 2 हज़ार से अधिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने वाले जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी,सलाम लखनऊ सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर मुख्तार,निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने वाले वरिष्ठ जन चिकित्सक डॉ राधेश्याम,अमानत रसूल राष्ट्रवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व निवर्तमान कोऑर्डिनेटर भारत सरकार,सफाअत हुसैन निदेशक उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी,भाजपा नेता चंद्रनाथ गुप्ता, दिलशाद पठान ,रियाज उद्दीन,मो सकलैन,अब्दुल कादिर, अब्दुल शाकिर, शबाब नूर,जमील मालिक,मो इकराम, मुजीब बेग चादरपोशी के इस आयोजन में पूरी आक़िदत के साथ मौजूद रहे।

काशाना ए वारिस के सरपरस्त हज़रत सय्यद अरशद मुर्तुज़ा वारसी ने सभी आक़िदतमंद मेहमानों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया और सभी के लिए लंगर का आयोजन किया।

इस मुबारक मौके पर प्रदेश और देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ समाजसेवी चिकित्सक पत्रकार साहित्यकार शायर कई अक़ीदत मन्द मौजूद रहे अंत में मुल्क की सलामती की दुआ के साथ महफिल का समापन हुआ।
“ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” – थाई संस्कृति की भव्य संध्या का लखनऊ में सफल आयोजन

लखनऊ। शीराज़ टूर्स और फिक्की फ्लो लखनऊ के संयुक्त प्रयास से “ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज होटल हयात रीजेंसी, गोमतीनगर में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत थाईलैंड से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत थाई नृत्य  द्वारा की गई।यह विशेष शाम महिलाओं के लिए समर्पित थी, जिसमें थाई संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में पारंपरिक थाई कुकिंग डेमो, वेलनेस थैरेपी, छाते पर पेंटिंग कार्यशाला, पारंपरिक थाई नृत्य, और इंटरैक्टिव गेम्स जैसी रोचक गतिविधियाँ शामिल थीं।टूरिज्म ऑफ़ थाईलैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति एक विशेष आकर्षण रहा , जिसमें थाईलैंड को महिलाओं के अनुकूल पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत किया गया और विशेष ट्रैवल पैकेज साझा किए गए।

इस आयोजन में थाई सेल्फी पॉइंट और लकी ड्रा में उपस्थित महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।लकी ड्रा  में भावना अनिमेष,नुपुर गुप्ता,रीना सिंह और स्मिता को विजेता घोषित किया गया।

कार्यक्रम का समापन एक विशेष थाई डिनर के साथ हुआ, जिसमें अतिथियों ने थाईलैंड के प्रामाणिक व्यंजनों का आनंद लिया।कार्यक्रम में शीराज़ टूर्स की हिना शीराज़ और फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल सीनियर वाइस चेयरपर्सन सिमरन साहनी वनिता यादव पूजा सिकेरा और तूलिका कपूर उपस्थित थीं।जिससे यह सांस्कृतिक संध्या और भी प्रभावशाली बन गई।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्य संग्रहालय उप्र में प्रदर्शनी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। राज्य संग्रहालय, लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वार संस्कृति मंत्री की प्रेरणा से प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के मार्ग दर्शन में डा सृष्टि धवन, निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निर्देशन में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अस्थायी प्रदर्शनी एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन निदेशक द्वारा किया गया।
‘‘कारगिल के रणवीरों को नमन शस्त्रों की प्रदर्शनी संग‘‘ विषयक प्रदर्शनी में कारगिल विजय आपरेशन में प्रमुख योगदान देने वाले कैप्टन एवं घटनाक्रमों तथा राज्य संग्रहालय, लखनऊ में संग्रहीत शस्त्रों पर आधारित छायाचित्र प्रदशिर्त किये गये।
निबन्ध प्रतियोगिता में लखनऊ वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, बालनिकुन्ज इण्टर कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज, विद्या मन्दिर गर्ल्स हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, नरही, के लगभग 130 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गाे में आयोजित की गयी। सीनियर वर्ग में रूद्राक्ष सिंह, जैनिफर अन्ना, लोकेश यादव, प्रियंजन सिंह, प्रणय सक्सेना, शान्वित कुमार रावत एवं जूनियर वर्ग में अन्वी अवस्थी, सौमिक मिश्र, लावन्या सिंह, ताशिका सिंह, अंशिका यादव, आराध्या वर्मा को स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डॉ. शोभित कुमार नाहर, निदेशक, संगीत नाटक अकाडमी, डॉ. मीनाक्षी खेमका, सहायक निदेशक-सज्जा कला, डॉ. विनय कुमार सिंह, मुद्राशास्त्र अधिकारी, अलशाज फात्मी, धर्मेन्द्र यादव, सुश्री प्रीती साहनी, शारदा प्रसाद, डॉ. अनीता चौरसिया, धनन्जय कुमार राय, प्रदर्शक व्याख्याता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरक्षक, गायत्री गुप्ता, राहुल सैनी, अरूण कुमार मिश्रा एवं अनुराग द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
न्यायमूर्ति सूर्यकान्त ने कारगिल विजय दिवस पर "वीर परिवार सहायता योजना, 2025" का किया शुभारम्भ

* न्यायमूर्ति अरूण भंसाली और न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के निर्देशन में उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लखनऊ में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित

लखनऊ। न्यायमूर्ति सूर्यकान्त, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर "वीर परिवार सहायता योजना, 2025" का शुभारम्भ किया गया और भारतवर्ष के समस्त राज्य एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में "विधिक सेवा क्लीनिक" की स्थापना की पहल की गयी।

न्यायमूर्ति अरुण भंसाली, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय / मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय /कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अन्तर्गत उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य / जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, लखनऊ में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित की गयी।

इस योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त जिला सैनिक कल्याण बोर्डों में "विधिक सेवा क्लीनिक" की स्थापना की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य सैन्य बलों के सैनिकों / पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आश्रितों को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें सक्षम व प्रभावी विधिक सेवाएं उपलब्ध कराया जाना है।

इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार, अपर निदेशक कर्नल शैलेन्द्र उत्तम, अपर निदेशक कर्नल बलराम तिवारी, अतिरिक्त निदेशक, विंग कमान्डर परमिन्दर कौर, विंग कमान्डर मुकेश तिवारी व अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की ओर से सचिव, श्रीमती मीनाक्षी सोनकर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चित्रकूट में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए 5 करोड़ की लागत से होगा तीन भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण : जयवीर सिंह
लखनऊ/चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत अब और भी भव्य अंदाज़ में होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने प्रयागराज-चित्रकूट, बांदा-चित्रकूट और कौशांबी-चित्रकूट मार्गों पर भक्ति थीम आधारित तीन भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए ₹5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट वह पवित्र स्थल है, जहां भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण ने अपने वनवास का अधिकांश समय व्यतीत किया था। राम वन गमन पथ पर स्थित इस पवित्र नगरी को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

प्रवेश द्वारों की डिज़ाइन में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की छवियां, धार्मिक प्रतीक, स्थानीय स्थापत्य कला और लोक संस्कृति के भावों को समाहित किया जाएगा। निर्माण कार्य इस तरह होगा कि श्रद्धालुओं को चित्रकूट की आध्यात्मिक गरिमा का अनुभव मार्ग में प्रवेश करते ही हो सके। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में पहले स्थान पर है। वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 65 करोड़ पर्यटक प्रदेश में आए, जो इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि चित्रकूट राम वन गमन पथ का मुख्य पड़ाव है और यह अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के साथ मिलकर एक आध्यात्मिक त्रिकोण का हिस्सा बनाता है। यहां का कामदगिरि पर्वत, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, सती अनुसूया आश्रम और जानकी कुंड जैसे स्थलों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को न केवल स्वागत योग्य वातावरण प्रदान करना है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना भी है।