महावीर मंदिरों में बही आस्था की बयार
![]()
नितेश श्रीवास्तवभदोही। सावन मास में पड़ने वाले मंगलवार को पवनसुत का दर्शन-पूजन करने का महात्म्य ही कुछ अधिक हो जाता है। भक्त सुबह ही स्नान-ध्यान कर श्रीराम भक्त हनुमान का दर्शन-पूजन करने के लिए कतार में लग जाते हैं। हनुमान भक्त सिंदूर और तिल का लेपन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
अधिकांश भक्त हलवा, रोट के अलावा उनके प्रिय मिष्ठान लड्डू से भोग लगाते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त तुलसी पत्र का माला बनाकर हुनमान को अर्पित करता है उसे परम सुख की प्राप्ति होती है। चकवा महावीर मंदिर, छतमी स्थित हनुमान मंदिर में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ और हरि कीर्तन करते रहे। स्थानीय स्तर पर सावन के अंतिम मंगलवार को ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर में महिला पुलिस की ड्यूटी न लगने से दर्शन-पूजन करने आई महिलाओं को दिक्कत उठानी पड़ी।
मंदिर पर साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न रहने पर दर्शनार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा भी जगह-जगह स्थित हनुमान मंदिरों पर अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया।
Jul 22 2025, 16:59