/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, किसानों के लिए खाद-बिजली की मांग Bhadohi
कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, किसानों के लिए खाद-बिजली की मांग

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, जिसमें किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, खेतों की सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उर्वरक वितरण केंद्रों पर पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों को समय पर उर्वरक और बिजली न मिलने के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है, जिससे उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

डेंगू के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। बारिश शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसारने लगी हैं।

जिले में बीते साल 40 डेंगू मरीज मिले थे। इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही तैयारियों को पुख्ता किया जा रहा है। विभाग ने डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

डेंगू से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिले में डेंगू बीमारी का खतरा सबसे अधिक जुलाई माह के अंत, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में होता है। साल 2023 में डेंगू के रिकार्ड 280 मरीज मिले थे। साल 2023 में रिकॉर्ड मरीज मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को पुख्ता करने जुट गया। इसका असर रहा कि बीते साल केवल 40 मरीज मिले। बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच विभागीय स्तर से अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी कहीं भी कोई बेड आरक्षित नहीं किए गए हैं, लेकिन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। मच्छरजनित बीमारियां गंदगी के कारण होती है।

इससे बचाव के लिए घरों के आस पास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है। डेंगू के मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं।

संक्रमित बीमारी से निपटने के लिए विभाग की तैयारी है। जिला अस्पताल, सीएचसी पर कीट से डेंगू की जांचें होती है। एलाइजा टेस्ट करने के बाद डेंगू की कंफर्म पुष्टि होती है।

डॉ एसके चक सीएमओ भदोही

बाबा बड़े शिव धाम में गूंज रहे कांवड़ियों के जयकारे

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज नगर स्थित धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम सावन मास में कांवड़ियों के जयकारों से गुंजायमान है। प्रयागराज से जलभरकर बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले शिव भक्त बाबा बड़े शिव के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद ही गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। 

 बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव राम कृष्ण खट्टू ने बताया कि पावन पवित्र सावन माह में देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में कांवडिये प्रयागराज से जल भरकर काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकल पड़े है। कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने से राजमार्ग जहां गेरुआ मय नजर आ रहा, वहीं काशी प्रयाग के मध्य गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव धाम में भी कांवड़ियों का हुजूम उमड़ रहा है। 

बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति द्वारा अनवरत कांवड़ियों की सेवा की जा रही है। सीमित की ओर से उनके रहने खाने स्नान व दवा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। हरा भरा बड़े शिव मंदिर परिसर कांवड़ियों को अपनी ओर अनायास आकर्षित कर रहा है। मंदिर परिसर में कांवड़िए को बाटी - चोखा का भी लुत्फ उठाकर आगे बढ़े रहें हैं। वैसे तो वर्ष भर शिव भक्तों से गुलजार रहने वाला बाबा बड़े शिव धाम सावन मास में कांवड़ियों से पट गया है।

3.5 लाख मवेशियों काे 45 दिन में लगेगा टीका

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में बारिश के बाद मवेशियों में खुरपका, मुंहपका रोगों की आशंका बढ़ गई है। इसको देखते हुए पशुपालन विभाग की ओर से मवेशियों के टीकाकरण की तैयारी तेज कर दी गई है। आगामी 23 जुलाई से पशुपालन विभाग 45 दिनों तक अभियान चलाकर साढ़े तीन लाख मवेशियों को खुरपका, मुंहपका का टीका लगाएगा।

टीकाकरण करने के लिए कुल 11 टीमें गठित की गई है। एक टीम में पशु डॉक्टर समेत दो लोग हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सचान ने बताया कि बारिश के दिनों में पशुओं में तेजी से खुरपका, मुंहपका रोग होता है, क्योंकि पशुपालक पशुओं को सुबह से ही एक स्थान पर बांध कर रखते हैं। पैर पानी में होने के कारण खुरपका रोग लगता है।चारा देते समय पशुओं को अत्यधिक पानी का सेवन करना, कीचड़ वाले स्थान पर बांधने के कारण मुंहपका रोग होता है। इसलिए पशुओं को चारा खिलाने के बाद सूखे स्थान पर बांध देना चाहिए। बताया कि ज्यादातर समय गोवंश को पानी में खड़े होने के कारण बीमारी की आशंका बढ़ती है। पशुपालकों को चाहिए कि बारिश के दिनों में सूर्यास्त होने से पहले ही पशुओं को चारा खिला लें। गलाघोंटू टीकाकरण चल रहा है।

सीवीओ ने बताया कि 23 जुलाई से खुरपका, मुंहपका टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 11 टीम गठित की गई हैं। इसमें एक डॉक्टर के साथ पशुकर्मी होंगे। पशुओं में तेज बुखार होना, मुंह में घाव होना, चारा न खाना, त्वचा में दाना निकल रहा है। पशुपालक चिकित्सक को दिखाए। यह खुरपका, मुंहपका के लक्षण हो सकते हैं।

*सख्ती और सुविधाएं बढ़ीं तो दोगुना हुआ जिला अस्पताल में प्रसव का ग्राफ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर महीने करीब 10 प्रसव की संख्या बढ़ी है। मार्च महीने से हर महीने 20 से 22 प्रसव कराए जा रहे हैं। इसके पहले यहां प्रसव का आंकड़ा महज 10 से 12 हो पाता था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रसूताओं को दिए जा रहे सुविधाओं और सरकारी अस्पताल में प्रसव को लेकर हुई सख्ती के बाद अब तस्वीर बदलने लगी है। मार्च, अप्रैल, मई, जून में अन्य महीनों की अपेक्षा कम प्रसव होते हैं। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले जिला अस्पताल में सुविधाओं व संसाधन का विस्तार हो रहा है। इसका लाभ मरीजों को मिल रहा है। यहां ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है। रोजाना एक हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इसमें 70-75 गर्भवती महिलाओं की ओपीडी होती है। मार्च के पहले अस्पताल में 10-12 प्रसव होते थे। मार्च से 10-12 प्रसव की संख्या हर महीने बढ़ी है। अब 20-22 प्रसव प्रति माह हो रहे हैं। जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच, दवा के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। अस्पताल में तीन महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। इमरजेंसी वार्ड के प्रथम तल पर पोषण पुनर्वाष केंद्र बनाया गया है। जहां कूपोषित बच्चों को 14 दिनों के लिए भर्ती किया जाता है।

किस महीने में हुए कितने प्रसव

जनवरी 10

फरवरी 12

मार्च 20

अप्रैल 16

मई 18

जून 24

जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव का ग्राफ बढ़ा है। आशा और एएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत दिख रही है। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नि:शुल्क किया जाता है। उसके लिए सरकारी अस्पताल से टोकन जारी किया जाता है।

डॉ. एचके चक, सीएमओ

1800 लाइसेंस निरस्त, 3.25 करोड़ जुर्माना, फिर भी नहीं सुधरे लोग


नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनपद में बीते पांच सालों में चालान न जमा करने वाले 1800 लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। पांच सालों में परिवहन विभाग ने 24 हजार नए लाइसेंस जारी किए हैं। बीते पांच सालों में यातायात विभाग ने 306529 का चालान किया है। इनसे तीन करोड़ 19 लाख 49 हजार 741 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इनमें 80 फीसदी बाइक सवारों का चालान हुआ है।

जिले में यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है। यातायात और परिवहन विभाग समय-समय लोगों को जागरूक करता है। कार्यशाला, संगोष्ठी और चौराहों-तिराहों पर नुक्कड़-नाटक सहित अन्य माध्यमों से विभाग लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करता है। इन सबके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे हैं। इसमें कई बार तो मौत भी हो जाती है। नियमों की यह अनदेखी न सिर्फ उनकी खुद की, बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रही है।

पिछले पांच वर्ष में हुए चालान व जुर्माने पर एक नजर

वर्ष - चालान - शमन शुल्क

2021 - 62378 - 10249295

2022 - 63774 - 7819320

2023 - 94395 - 8590510

2024 - 62873 - 2425491

2025 -24109 - 2865125

नोट : आंकड़े एक जनवरी से 30 जून तक के हैं। जो परिवहन और यातायात विभाग से लिए गए हैं।

खुद चेतें, अपनी जिम्मेदारी समझकर नियमों का करें पालन

यातायात सीओ राजीव सिंह ने बताया कि यातायात विभाग लगातार वाहनों का चालान करती है। कई बार सख्ती से भी निपटती है, लेकिन यह चीजें जनजागरूकता वाली हैं। इस समय जरूरत इस बात की है कि युवा अपनी जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन करें, ताकि अनमोल जानें बचाई जा सकें, क्योंकि चालान एक प्रक्रिया है। जब तक जागरूकता नहीं आएगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण होता है, लेकिन एक वाहन को तीन बार से अधिक चालान होने के बाद परिवहन विभाग लाइसेंस निरस्त करता है।

*स्टेडियम में दो साल में बाॅक्सिंग, रेसलिंग और जिम की उपलब्ध होगी सुविधा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌आगामी दो वर्षों में जिला स्टेडियम क‌ई खेलों से साधन संपन्न हो जाएगा। प्रदेश सरकार यहां बाॅक्सिंग हाल, रेसलिंग हाल और उच्चीकृत जिम के साथ साथ अन्य क‌ई सुविधाएं बढ़ाने जा रहा है। कुल 12.26 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण के लिए शासन ने 6.16 लाख रुपए अवमुक्त भी कर दिए हैं जिससे निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। रेसलिंग, बाॅक्सिंग और जिम के बन जाने से जिला स्टेडियम में प्रतिभाओं को तराशने में आसानी होगी। जिला स्टेडियम में अब तक रेसलिंग, बाॅक्सिंग खेलों के लिए हाल की व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा एक अदद उच्च स्तरीय जिम भी नहीं होने की शिकायत युवा प्रतिभाओं को थी। इसको देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी विशाल सिंह की पहल पर जिला खेल कार्यालय के प्रस्ताव पर शासन ने टायलेट, चेंजिंग रूम,जिम, बाॅक्सिंग व रेसलिंग हाल बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया। जिला खेल कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सूर्यकांत ने बताया कि शासन स्तर से ही टेंडर होकर यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन निर्माण इकाई मिर्जापुर को निर्माण की जिम्मेदारी मिली है। स्टेडियम के पूर्वोत्तर में नया निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जिसके पूरा होने की मियाद शासन ने मार्च 2027 तक दी है। कहा कि आशा कि जाती है कि वर्ष 2027 में जिला स्टेडियम पूरी तरह से सज संवर कर विभिन्न खेलों से सुसज्जित होकर सबसे सामने होगा।

*गंगा का जलस्तर बढ़ने से सीतामढ़ी में अलर्ट: डीएम - एसपी ने छेछुआ कटान क्षेत्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से की बातचीत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सीतामढ़ी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अधिकारियों के साथ छेछुआ कटान क्षेत्र का दौर किया। सीतामढ़ी के जल माप केंद्र में खतरे का निशान 81 मीटर निर्धारित है। गंगा का जलस्तर बढ़कर 76 मीटर तक पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। जिले में बारिश कम हुई है। लेकिन आसपास के क्षेत्रों और प्रदेश के अन्य हिस्सों में हुई बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कटान प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।

स्कूलों में संक्रामक बीमारियों से बचने की दी जाएगी जानकारी

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में पढ़ाने छात्र - छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही संचारी रोगों से बचाव की भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षक बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जागरूक कर बताएंगे कि कैसे वह सावधान और जागरूक रह कर अपनों की सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिए 31 जिलों तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान रेलियों से लेकर निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं के जरिए बैक्टीरिया जनित रोगों,जल जनित रोगों से बचाव रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। गर्मी और बारिश के बीच मौसम के मिजाज में उतार - चढ़ाव के साथ संक्रामक बीमारियों तेजी से साथ फैल रही है। जरा सी लापरवाही पर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त से लेकर दिमागी बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचते हैं।

ऐसे में स्कूली बच्चे और छात्र - छात्राएं सुरक्षित रहें। बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है। दिमाग बुखार और अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित प्रचार प्रसार की सामग्री को स्कूल के प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करने को कहा गया है। छात्रों को पोस्टर, निबंध व अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर विविध गतिविधियां चलाई जाएगी। निर्देश के अनुरूप पालन कराया जा रहा है।

अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक

जमीन का पता ही नहीं, पुलिस आवास के लिए जारी हुआ बजट

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले की ज्ञानपुर और गोपीगंज कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए 12 मंजिला आवासीय भवन बनना है। 22.70 करोड़ की लागत से 48 फ्लैट का भवन बनाया जाएगा। भवन के लिए न सिर्फ शासन ने हरी झंडी दे दी है, बल्कि 11.35 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया हैं। इसके लिए सीएंडडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइनिग सर्विसेज) को निर्माण एजेंसी नामित किया है। पूर्व में सागररायपुर में जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन दूरी के कारण अब दूसरी जगह जमीन की तलाश की जा रही है।

जिले में महिला थाना समेत कुल 10 कोतवाली और थाने हैं। जहां जरुरत के हिसाब से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ कोतवाली और थाना प्रभारियों को आवास सुविधा उपलब्ध है, लेकिन उपनिरीक्षकों सहित पुलिस के अन्य जवानों के लिए आवास की समस्या हमेशा से सिरदर्द रही है। जनपद के कुछ कोतवाली व थानों में बैरक भले ही बनाया गया है, लेकिन परिवार के साथ रहने वाले जवानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।

परिवार के साथ रहने वाले अधिकतर जवान किराए का मकान लेकर रहते हैं। कभी जर्जर एवं बदहाल हालत में रहने वाले थाने अब हाईटेक हो चुके हैं। शासन अब पुलिसकर्मियों के रहने के लिए भी सुविधा मुहैया करा रही है। ज्ञानपुर और गोपीगंज कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों के लिए आवासीय भवन बनाया जाएगा। हर तल पर आवश्यक सुविधाओं से लैस चार-चार फ्लैट होंगे। 12 मंजिला भवन में 48 फ्लैटों के प्रत्येक फ्लैट में दो कमरें, किचन, टायलेट और वाशरूम होगा।

परियोजना को सम्पन्न करने के लिए शासन ने निर्माण एजेंसी को 18 माह की समयावधि दी है। निर्माण एजेंसी की मांग पर सागररायपुर में 190 वर्ग फीट में जमीन उपलब्ध करा दी है, हालांकि दूरी अधिक होने से महकमा इसे अन्यत्र करने में जुटा है।

शासन से 48 फ्लैट वाले 12 मंजिला भवन के लिए 11.35 करोड़ आवंटित हो चुके हैं। गोपीगंज के आसपास जमीन की तलाश की जा रही है। यह भवन गोपीगंज और ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात जवानों के लिए बनेगा। - अभिमन्यु मांगलिक, एसपी