स्कूलों में संक्रामक बीमारियों से बचने की दी जाएगी जानकारी
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में पढ़ाने छात्र - छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही संचारी रोगों से बचाव की भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षक बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जागरूक कर बताएंगे कि कैसे वह सावधान और जागरूक रह कर अपनों की सुरक्षा कर सकते हैं। इसके लिए 31 जिलों तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के दौरान रेलियों से लेकर निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं के जरिए बैक्टीरिया जनित रोगों,जल जनित रोगों से बचाव रोकथाम और उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। गर्मी और बारिश के बीच मौसम के मिजाज में उतार - चढ़ाव के साथ संक्रामक बीमारियों तेजी से साथ फैल रही है। जरा सी लापरवाही पर लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी दस्त से लेकर दिमागी बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचते हैं।
ऐसे में स्कूली बच्चे और छात्र - छात्राएं सुरक्षित रहें। बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है। दिमाग बुखार और अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित प्रचार प्रसार की सामग्री को स्कूल के प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करने को कहा गया है। छात्रों को पोस्टर, निबंध व अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर विविध गतिविधियां चलाई जाएगी। निर्देश के अनुरूप पालन कराया जा रहा है।
अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक
Jul 16 2025, 17:03