20 लाख की आबादी पर एक ईएनटी विशेषज्ञ,दो अस्पतालों में पद खाली
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले की 20 लाख की आबादी पर ईएनटी ( नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ) चिकित्सक केवल एक है। जिला अस्पताल जैसे चिकित्सालय में भी ईएनटी का पद खाली है। मुख्यालय के पास स्थिति सौ शैय्या का भी यही हाल है।
भदोही के एमबीएस अस्पताल में केवल एक चिकित्सक की तैनाती है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को निजी अस्पताल या जिले से बाहर इलाज के लिए जाना होता है। जिले की आबादी 20 लाख के आसपास है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला अस्पताल के साथ सौ शैय्या और भदोही एमबीएस जैसे बड़े अस्पतालों के अलावा छह सीएचसी और 17 पीएचएसी है। आज नाक, कान और गला जैसी बीमारियों की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों की तैनाती न होने से परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
जिला अस्पताल और एमबीएस में जहां एक - एक ईएनटी का है। वहीं 100 शैय्या में दो पद से सृजित है। भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में तैनाती तो है, लेकिन 100 शैय्या और जिला अस्पताल में पद खाली है। जिला अस्पताल में करीब एक साल से ईएनटी का पद खाली है। वहीं सौ शैय्या के संचालन के बाद से अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी। विशेषज्ञों के न होने से मरीजों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। निजी अस्पताल न जाने वाले प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों की ओर रूख करते हैं।
अकेले जिला अस्पताल में देखा जाए तो हर दिन 30 से 35 मरीज पहुंच इएनटी के पहुंचते हैं। सौ शैय्या अस्पताल के सीएमएम डॉ सुनील पासवान ने बताया कि यहां दो पद सृजित है, लेकिन एक भी ईएनटी की तैनाती नहीं है।
अस्पतालों में रिक्त पदों की सूचना को दी गई। शासन स्तर से ही ईएनटी चिकित्सकों की तैनाती होगी है। नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ एसके चक सीएमओ भदोही
Jul 02 2025, 15:24