/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 20 लाख की आबादी पर एक ईएनटी विशेषज्ञ,दो अस्पतालों में पद खाली Bhadohi
20 लाख की आबादी पर एक ईएनटी विशेषज्ञ,दो अस्पतालों में पद खाली

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले की 20‌ लाख की आबादी पर ईएनटी ( नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ) चिकित्सक केवल एक है। जिला अस्पताल जैसे चिकित्सालय में भी ईएनटी का पद खाली है। मुख्यालय के पास स्थिति सौ शैय्या का भी यही हाल है। 

भदोही के एमबीएस अस्पताल में केवल एक चिकित्सक की तैनाती है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को निजी अस्पताल या जिले से बाहर इलाज के लिए जाना होता है। जिले की आबादी 20 लाख के आसपास है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला अस्पताल के साथ सौ शैय्या और भदोही एमबीएस जैसे बड़े अस्पतालों के अलावा छह सीएचसी और 17 पीएच‌एसी है। आज नाक, कान और गला जैसी बीमारियों की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों की तैनाती न होने से परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

 जिला अस्पताल और एमबीएस में जहां एक - एक ईएनटी का है। वहीं 100 शैय्या में दो पद से सृजित है‌। भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में तैनाती तो है, लेकिन 100 शैय्या और जिला अस्पताल में पद खाली है। जिला अस्पताल में करीब एक साल से ईएनटी का पद खाली है। वहीं सौ शैय्या के संचालन के बाद से अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी। विशेषज्ञों के न होने से मरीजों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ता है। निजी अस्पताल न जाने वाले प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिलों की ओर रूख करते हैं।

 अकेले जिला अस्पताल में देखा जाए तो हर दिन 30 से 35 मरीज पहुंच इएनटी के पहुंचते हैं। सौ शैय्या अस्पताल के सीएम‌एम डॉ सुनील पासवान ने बताया कि यहां दो पद सृजित है, लेकिन एक भी ईएनटी की तैनाती नहीं है। 

अस्पतालों में रिक्त पदों की सूचना को दी गई। शासन स्तर से ही ईएनटी चिकित्सकों की तैनाती होगी है। नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है। 

डॉ एसके चक सीएमओ भदोही

बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए:जिले में 1387 टीमें गठित, घर-घर जाकर करेंगी जागरूक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए संचारी नियंत्रण अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के लिए जिले में 1387 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने स्वास्थ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान शामिल हैं।

टीमें जिले के सभी नगरों और गांवों में जाएंगी। वे लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी। टीमें जल जमाव की समस्या पर विशेष ध्यान देंगी। जहां जल जमाव मिलेगा, वहां दवा के छिड़काव की व्यवस्था करवाएंगी। विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। इससे वे अपने अभिभावकों को भी जागरूक कर सकेंगे।

*पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों ने किया रक्तदान, फल वितरण और पौधरोपण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मंगलवार को ज्ञानपुर जिला अस्पताल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनवासी बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच फल वितरण भी किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बनवासी बस्ती में 52 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संतोष यादव, शैलेंद्र सिंह मंटू सिंह (जिला उपाध्यक्ष सपा), महेंद्र यादव (पूर्व प्रवक्ता), आनंद सोनकर, गौरव यादव, प्रदीप योगी, डॉक्टर नेबुलाल, दिलीप कनौजिया, अरुण मौर्य, सलाउद्दीन अंसारी, अंजनी सरोज, महेंद्र प्रजापति, केस नारायण, संतलाल, अशोक, सुरेंद्र, आशीष, हिमांशु, अखिलेश यादव, संदीप यादव, छविनाथ यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, अशफाक, राजन यादव, प्रदीप यादव, दिनेश यादव, उमेश यादव, मुन्ना राम यादव, एडवोकेट उमेश यादव आदि शामिल रहे। पार्टी नेताओं ने अखिलेश यादव के दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करते हुए समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया।

बिना पंजीकरण के कोचिंग संस्थान होंगे बंद

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले में बिना पंजीकरण वाले कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कोचिंग संचालकों को एक जुलाई से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। जिले में कुल 198 माध्यमिक और इंटर कॉलेज संचालित है। इनमें शिक्षकों की कमी के कारण पठन - पाठन प्रभावित होता है। इसी तरह से छात्र - छात्राएं कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं। ज्ञानपुर, गोपीगंज, सुरियावां,चौरी, महाराजगंज, जंगीगंज और भदोही में करीब 500 कोचिंग सेंटर है। इनमें से केवल 15-20 संस्थान ही पंजीकृत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान के अनुसार, एक जुलाई से कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण शुरू होगा। संचालकों को 15 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित कर कोचिंग सेंटरों की जांच की जाएगी। पंजीकरण न होने कोचिंग संस्थान बंद करा दिए जाएंगे। एक जुलाई से विद्यालयों में नया शैक्षाणिक सत्र शुरू होगा। इससे कोचिंग संस्थानों में विद्याथिर्यों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विभाग ने पहले भी क‌ई बार चेतावनी दी थी। लेकिन अधिकतर संचालकों ने पंजीकरण नहीं कराया

*पहले सीएचसी से जिला अस्पताल, फिर काशी प्रयागराज रेफर होते हैं दुघर्टनाओं के 60% केस*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में संसाधन, तो चिकित्सकों की कमी के कारण पहले सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर यहां से बनारस और प्रयागराज मरीज रेफर कर दिए जा रहे हैं। इसमें दुर्घटना के 660 और प्रसव के 25 फीसदी मरीज शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। जिला अस्पताल रेफर होने आने वाले दुर्घटना के 60 और प्रसव के 25 फीसदी केस रेफर होते हैं। गंभीर होने पर उन्हें सीधे वाराणसी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, स्वरुपरानी प्रयागराज रेफर कर दिया जाता है। 90 फीसदी मरीज वाराणसी और 10 फीसदी प्रयागराज जाते हैं। रेफर में सबसे अधिक संख्या दुर्घटना में घायल मरीजों की है। जिले में तीन बड़े अस्पताल है। जिसमें महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल, सरपतहां का सौ शय्या और भदोही का एमबीएस अस्पताल है। इसके अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां, भदोही, भानीपुर, डीघ, औराई, गोपीगंज है। यहां औसतन 3500 से 4000 की ओपीडी प्रतिदिन होती है। वहीं 250 से 300 की इमरजेंसी केस होते हैं। इसमें रोजाना औसतन एक से दो मरीज जिला अस्पताल रेफर होते हैं। गोपीगंज सीएचसी से हर महीने 125 से 135 मरीज रेफर होते हैं। वहीं अन्य सीएचसी पर यह संख्या 20 से 25 है। सीएचसी से जिला अस्पताल आने वाले मरीजों में 60 फीसदी दुर्घटना में घायल, 25 फीसदी प्रसव पीड़िता तो 15 फीसदी गंभीर मरीजों के होते हैं। सीएचसी के डॉक्टर सीधे मरीज को बीएचयू, प्रयागराज रेफर नहीं कर सकते हैं। उन्हें पहले जिला अस्पताल भेजते हैं। यहां से मरीज को रेफर किया जाता है। सुरियावां, भानीपुर में आर्थों के डॉक्टर न होने के कारण मरीज जिला अस्पताल भेज दिए जाते हैं। वहीं डीघ, भदोही में संसाधनों का अभाव है।

हर महीने 55 से 65 मरीज, वाराणसी रेफर

जिला अस्पताल से हर महीने करीब 55 से 60 मरीज, तो भदोही एमबीएस 25 से 30 मरीज वाराणसी रेफर होते हैं। आर्थो, ट्राॅमा, सर में गंभीर चोट के मरीज रेफर होते हैं। कारण यह है कि विशेषज्ञ डॉक्टर का न होना है। एमबीएस में आर्थों के डॉक्टर नहीं है। वहीं जिला अस्पताल में तीन आर्थों के डॉक्टर हैं। एमबीएस में अप्रैल में 45, मई में 29 और 26 जून तक 20 मरीज रेफर किए गए। इसी तरह जिला अस्पताल में 26 मई से 26 जून तक 55 मरीज रेफर किए गए। अधिकतर दुर्घटना में घायल मरीज है। सीएचसी भदोही के अधीक्षक डाॅ. समीर उपाध्याय ने बताया कि कई बार मरीज के परिजन भय के मारे रेफर कराने पर जोर देते हैं। आईसीयू की व्यवस्था नहीं है।

कहां से कितने मरीज रेफर

जिला अस्पताल - 55

भदोही एमबीएस - 30

गोपीगंज - 135

सुरियावां - 25

डीघ - 30

भानीपुर - 15

केस 1- दो महीने पूर्व जिला अस्पताल से एक प्रसव पीड़िता का ऑपरेशन किया गया। गंभीर केस होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। गोपीगंज पहुंचते पहुंचते ही पीड़िता की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

केस 2 - चार दिन पहले

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दो ट्रेलर भिड़ गए। इससे चालक केबिन में फंस गया। गंभीर अवस्था में उसे गोपीगंज सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक उसे सीधे वाराणसी के बजाय जिला अस्पताल रेफर किए। यहां आने के बाद उसे वाराणसी रेफर किया गया।

पहले की अपेक्षा अब रेफर केस में कमी आई है। मरीजों का सुमुचित उपचार स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ कर रहे हैं। केवल गंभीर मरीजों को ही रेफर किया जाता है

डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।

सरकारी अस्पतालों में दलालों पर कार्रवाई:बिचौलियों का प्रवेश बंद, जांच और दवाओं की मनमानी पर रोक

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में दलालों और बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों से आ रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सरकारी अस्पतालों में बिचौलियों और दलालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके लिए अस्पतालों में विशेष पोस्टर लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो मरीजों से अवैध वसूली करते हैं। पहले मरीजों को बाहर की दवाएं और जांच कराने के लिए मजबूर किया जाता था।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बाद अब दलालों का अस्पताल में आना-जाना बंद हो गया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पहले ये दलाल अस्पतालों में पूरी तरह हावी थे।‌उच्च शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी अस्पताल अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई बिचौलिया या दलाल अस्पताल में पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

मानसून आया, वार्डो में नाली चोक, खुले हैं मेनहोल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। मानसून वाली बारिश शुरु हो गई है। निकाय क्षेत्रों में खुले मेनहोल, टूटे पटिया और चोक नाली पर अभी तक अधिकरियों की नजर नहीं पड़ी है। नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सबकुछ दुरूस्त करने का दावा किया जा रहा है।जिले में सात निकाय हैं। इसमें भदोही व गोपीगंज दो नगर पालिका है। इसके अलावा पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, घोसिया, खमरिया हैं। यहां करीब साढ़े तीन लाख की आबादी रहती है।

निकायों में जल निकासी और आवागमन बेहतर करने के लिए हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं।

शनिवार को पड़ताल में धरातल पर स्थिति ठीक नहीं मिली। भदोही के स्टेशन रोड, चौरी मार्ग, रजपुरा चौराहा, सीएचसी मार्ग आदि स्थानों पर नाली के पटिया टूटे हैं। वहीं गोपीगंज में नाली चोक है। बारिश से पहले सभी 25 वार्डों की नालियों की सफाई होनी थी। वार्ड नंबर 19, 20, 3, 22, 10, जगह जगह नाली के पटिया टूटे और चेंबर खुले हैं। यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने जिलाधिकारी नाली के टूटे पटिया को दुरुस्त करवाने की मांग की है। ईओ राम बदन यादव ने बताया कि हाल ही में मेरी तैनाती हुई है, जहां खामियां हैं, उसे दूर किया जाएगा।

सुरियावां के वार्ड 6 नेता नगर और रामबाग में नाली पर ढ़क्कन नहीं है। अंबेडकर नगर वार्ड एक में अभियां रोड के किनारे दक्षिणी छोर पर नाला खुला है। वार्ड 11 शेखर आजाद नगर में सेठ गली में नाली चोक है।

गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इंदिरा नगर गल्ला मंडी के पास चेंबर खुले हैं। ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही हैं।

नई बाजार सहित ज्ञानपुर के बालीपुर, पुरानी बाजार, यादव बस्ती, मजिस्द रोड का यही हाल है। खमरियां के वार्ड संख्या चार में भी नाली खुली है। बारिश में जलभराव होने पर लोग नाली में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

खाद और बीज विक्रेताओं का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:टैगिंग रेट और ट्रांसपोर्ट चार्ज से परेशान व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के खुदरा और थोक व्यापारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि कंपनियां खाद और आवश्यक उत्पादों की टैगिंग करके देती हैं। इस टैगिंग रेट से उनके सामने समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।व्यापारियों ने बताया कि जिले में रेट पॉइंट नहीं होने के कारण प्रति बोरी 30 रुपए ट्रक भाड़े के रूप में अतिरिक्त देना पड़ता है। इससे ओवर रेटिंग की समस्या बनी रहती है। किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई करता है। व्यापारियों का कहना है कि बिना किसी गलती के उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।

व्यापारियों ने जिलाधिकारी से बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं की बिक्री से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र प्रकाश, दिनेश, बद्रीनाथ, हीरालाल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मौर्य, अमित पांडे, सत्येंद्र कुमार यादव, प्रदीप सिंह और उमेश सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

केएनपीजी की जमीन का प्रशासन ने तैयार किया नक्शा

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले के अति प्राचीन काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर को राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बनने की उम्मीदे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद डीएम शैलेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अफसर सक्रिय हो गए हैं।उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर शिव प्रकाश यादव ने राजस्व कर्मियों के साथ महाविद्यालय के हाॅस्टल परिसर में पहुंचकर भूमि की पड़ताल की।

जिले में समीक्षा बैठक करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 एकड़ भूमि की उपलब्धता कराने पर महाविद्यालय को राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय के लिए भूमि की उपलब्धता को लेकर कवायद शुरू कर दी है। खुद महाविद्यालय के पास हाॅस्टल परिसर ज्ञानपुर में 63 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है। जो जोरई, ददरहां व वेदपुर गांव में स्थित है। ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की सभी जमीन का नक्शा तैयार कर लिया गया है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रमेशचंद्र यादव ने प्रशासन को भूमि की जानकारी दी।

धोखाधड़ी के आरोपी के घर पुलिस की कार्रवाई

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही । भदोही के थाना ज्ञानपुर में दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी सचिन कुमार उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार, सचिन कुमार उपाध्याय पुत्र गिरजा शंकर उपाध्याय, गणेश रायपुर थाना सुरियावां का निवासी है। 

उस पर धारा 409 ,420,120 बी,506,467,468 और 471 के मामले दर्ज हैं। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।

न्यायालय के आदेश पर निरीक्षक संजय कुमार यादव विवेचना सेल भदोही ने पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचकर मुनादी कराई। टीम ने गवाहों की मौजूदगी में धारा 84 बीए‌न‌ए‌स‌एस का नोटिस चस्पा किया। न्यायालय ने आरोपी को निर्धारित समय में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। यदि वह इस अवधि में न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है,तो नियमानुसार उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।