बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए:जिले में 1387 टीमें गठित, घर-घर जाकर करेंगी जागरूक
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले में बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए संचारी नियंत्रण अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी शैलेश कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के लिए जिले में 1387 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने स्वास्थ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान शामिल हैं।
टीमें जिले के सभी नगरों और गांवों में जाएंगी। वे लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय बताएंगी। टीमें जल जमाव की समस्या पर विशेष ध्यान देंगी। जहां जल जमाव मिलेगा, वहां दवा के छिड़काव की व्यवस्था करवाएंगी। विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है। इससे वे अपने अभिभावकों को भी जागरूक कर सकेंगे।
Jul 01 2025, 19:57