/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz पिपराइच विधायक ने पेट्रोल पम्प का किया उद्घघाटन Gorakhpur
पिपराइच विधायक ने पेट्रोल पम्प का किया उद्घघाटन

चरगांवा, गोरखपुर ।पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड चरगांवा के अन्तर्गत आने वाले गोरखपुर पिपराइच मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत जंगल धूसर के भट्ठा चौराहे पर बुधवार को पेट्रोल पम्प ( मनोज फिलिंग स्टेशन) का फीता काट कर उद्घघाटन पिपराइच विधानसभा के विधायक महेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विकास खण्ड चरगांवा रणविजय सिंह मुन्ना,जिला मंत्री भाजपा नरेंद्र सिंह ग्राम पंचायत प्रधान जंगल धूसर राजेंद्र निषाद,क्षेत्र पंचायत सदस्य जयराम , क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू निषाद ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बचन चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भवन शर्मा, संत गुलाब यादव पार्षद प्रतिनिधि,जिला पंचायत सदस्य राम उग्रह चौहान, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा चरगांवा दयाशंकर मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजपा चरगांवा अनिल चौहान संजीव पासवान जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य आलम भाई जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह, ओम प्रकाश पासवान , पूर्व ग्राम प्रधान राम दरश साहनी, रमाकांत चौहान, संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सुरेश सहित पत्रकार गण रमेश मणि, विवेक श्रीवास्तव , नरसिंह प्रजापति लेखपाल संघ तहसील इकाई गोरखपुर के संयोजक अनिल राय आदि मौजूद रहे ।

कोतवाली पुलिस ने दो अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में छत्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में एसटीएफ यूनिट लखनऊ/गोरखपुर कि संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध,व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत 02 नफर शातिर अफीम तस्कर 1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष बताया तथा 2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 किलो 500 ग्राम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा बरामद किया गया अवैध अफीम बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष,

2. खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष

बरामदगी विवरण-

06 किलो 500 ग्राम अफीम क्रमशः पवन सिंह के कब्जे से 03 किलो 500 ग्राम व खुशबू कुमारी साव के कब्जे से 03 किग्रा

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण –

मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

आपराधिक विवरण-

1- पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम खगाईनागर मजरा जसाईनागर बहेरी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष

1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

2- मु0अ0सं0-0981/2018 धारा-323/354/427/452/504 भादसं0 थाना बहेड़ी जनपद बरेली

2- खुशबू कुमारी साव पत्नी राजू साव मूल निवासी नियामतपुर वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल पता धूमपुर चौक जनपद नरकटियागंज बिहार उम्र करीब 30 वर्ष

1- मु0अ0सं0 -0113/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना कोतवाली, गोरखपुर

अभियुक्त हिरासत पुलिस का दिनांक व स्थान-

13.05.2025 को, समय 23.55 बजे,

स्थान- गोरखनाथ ओवरब्रिज के पास आरपीएफ के ग्राउण्ड में चौकी क्षेत्र दुर्गाबाड़ी अन्तर्गत थाना क्षेत्र कोतवाली गोरखपुर ।

गिरफ्तारी में शामिल टीम-

1- प्र0नि0 छत्रपाल सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

2- निरीक्षक दीपक सिंह एसटीएफ यूनिट लखनऊ

3- निरीक्षक रिजवान, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

4- उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

5- उ0नि0 आशीष कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली गोरखपुर

6- म0उ0नि0 दीपशिखा रंजन थाना कोतवाली गोरखपुर

7- म0उ0नि0 प्रगति सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

8- हे0का0 शमशेर सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

9- हे0का0 भुपेन्द्र सिंह, एसटीएफ यूनिट लखनऊ

10- हे0का0 सुनील कुमार राय एसटीएफ यूनिट लखनऊ

11- हे0का0 उमेश कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

12- हे0का0 विनय कुमार सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

13- हे0का0 अभिलाष तिवारी, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

14- हे0का0 गौरव सिंह, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

15- हे0का0 नसरूद्दीन एसटीएफ यूनिट गोरखपुर

16- का0 अजय चौहान थाना कोतवाली गोरखपुर

17- का0 मन्नू गौड़ थाना कोतवाली गोरखपुर

18- का0 अंकित सिंह मय एसटीएफ यूनिट लखनऊ

19- म0का0 साधना सिंह थाना कोतवाली गोरखपुर

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान

खजनी गोरखपुर।सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में द्रौपदी देवी त्रिपाठी इंटरकॉलेज के 20 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया और टाॅपर बने। विद्यालय के प्रबंधक अक्षय प्रसाद राम त्रिपाठी और प्रधानाचार्या रीना मसीह ने अच्छे अंकों से परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सत्यम मौर्या ने 95.8% कृष्ण कांत साहनी ने 95.4% ईशिता यादव ने 94.8% खुश्बू यादव और सिद्धार्थ गुप्ता ने 93.4% श्रेया सिंह ने 92.8% अनुष्का सिंह और राजलक्ष्मी पाठक ने 91.6% शिवांगी पाठक ने 90.8% तथा श्रेया यादव और शिवांगी उपाध्याय ने 89.2% अंक पा कर अपना और विद्यालय का मान बढ़ाया,इसी प्रकार 12 वीं बोर्ड परीक्षा कला वर्ग में मुस्कान गुप्ता ने 97.4% हरिकेश कुमार ने 91.4% अभय मौर्या 91% आकांक्षा त्रिपाठी ने 90.8% कामाख्या यादव ने 89%आयुषी त्रिपाठी ने 88.6% रिया वर्मा ने 86.2% आंचल यादव ने 86% तथा करण गुप्ता ने 83.8% ने नाम रौशन किया। विद्यालय के प्रबंधक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

राजल नीति के 6 नये संस्करण प्रकाशित

गजनी गोरखपुर।राजल नीति के 13 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राजल नीति पुस्तक के 6 नये हार्डकवर संस्करण प्रकाशित हुए हैँ। जिसमे राजल नीति टाइम मैनेजमेंट के हिंदी, गुजराती और मराठी के हार्डकवर संस्करण और राजल नीति स्ट्रेस मैनेजमेंट के हिंदी, गुजराती और बांग्ला के हार्डकवर संस्करण शामिल हैँ।

इस अवसर पर राजल ने पाठकों और डायमंड बुक्स के निदेशक नरेन्द्र वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया और यह भी कहा की उनके स्वर्गीय दादाजी के प्रोत्साहन के बिना यहाँ तक पहुंचना संभव नहीं था और यह भी बताया की वो जो कुछ भी हैँ अपने स्वर्गीय दादाजी राधेश्याम गुप्त जी की वजह से हैँ और उनकी यह सफलता उन्हें ही समर्पित है उनकी वजह से ही वो कक्षा 6 फेल और पढ़ाई छोड़ने से 9 डिग्री/सर्टिफिकेट की यात्रा तय कर पाए जिसमे एल. एल. बी, जर्नालिज्म, पी. जी. डी. बी. ए और बी लेवल जैसी 4 प्रोफेशनल डिग्रियां भी शामिल हैँ।

राजल की पुस्तकों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन,गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू भी शुभकामनाएं दे चुकें हैँ।

राजल नीति पुस्तकें हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी, गुजरती, ओड़िया और पंजाबी इत्यादि भाषाओं में उपलब्ध है। टाइम मैनेजमेंट पर राजल सबसे ज्यादा अनुवाद किये जाने वाले भारतीय लेखक हैँ उन्होंने अब तक 6 पुस्तकें लिखी हैँ जिनमे राजल नीति टाइम मैनेजमेंट, राजल नीति स्ट्रेस मैनेजमेंट, राजल नीति लोकव्यवहार प्रमुख हैँ ।

राजल नीति पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला कर चुके हैँ।

*गोला बाजार में दो सगे भाइयों ने फंदे से लटक कर दी जान*


गोला बाजार/गोरखपुर 12 मई।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लकुड़ी निस्फी राय में दो सगे भाइयों ने बारह घण्टे के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया।।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों के शव कोपीएम के लिये भेज दिया है।

प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राय निवासी सत्यम पुत्र रामगोविंद उम्र 18 वर्ष रविवार की अपरान्ह घर के अंदर कुंडी में साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया।।सूचना पाकर मौके पर पहुँची गोला पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाश को पीएम के लिए भेज दिया था।इधर परिवार के लोग घर के छोटे लड़के की मौत से गमजदा थे।उधर सत्यम का बड़ा भाई 25 वर्षीय संदीप छोटे भाई की मौत से आहत होकर रविवार की रात उसी कमरे में उसी कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया।सुबह जब घर जगे तो देखा किसंदीप भी उसी कुंडी में फंदे के सहारे लटका मरा पड़ा है।घर मे दो-दो लड़कों की मौत की सूचना पर परिवार मे करुण क्रंदन एवं चीत्कार मच गया। सूचना पर पहुँची डायल 112 के सिपाहियों द्वारा घटना के कारणों की जानकारी ली गयी।तदोपरांत मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ अंजुल चतुर्वेदी एवं सीओ गोला मनोज कुमार पांडेय केसाथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँचकर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास करते हुए विधिककार्यवाही कर लाश को पीएम के लिये भेजवा दिया।मौके पर

परिवार में सत्यम की मां तथा एक बड़ी बहन एवं एक छोटी बहन रिया थी।जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।जबकि मृतक के पिता अभी रोजी रोटी की तलाश में बाहर है।

। लेकिन लोगो द्वारा दबी जुबान यह सुनने को मिल रहा है कि सत्यम का बगल के टोले की एक लड़की से अफेयर चल रहा रहा था।जिसके चक्कर मे पड़के उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।जबकि उसका बड़ा भाई संदीप थोड़ा मानसिक कमजोर था।जिससे लोगो द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि छोटे भाई की मौत से टूटकर उसने भी आत्महत्या कर लिया।वैसे यह जांच का विषय है।जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि एक घर के दो-दो लड़कों ने आखिर क्यों आत्महत्या कर लिया।इधर घर मे तीन बाद संदीप के छोटी बहन रिया की शादी थी।लेकिन उसके भाइयो की मौत ने उसे तोड़कर रख दिया है। जिस घर मे कुछ दिनों बाद शहनाई बजने वाली थी।उस घर मे अब मतमों का मंजर आ पड़ा है।। पुलिस का कहना है कि दोनों शव पी एम के लिए भेज दिया गया है।पी एम रिपोर्ट के आधार पर अगला कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

होमगार्ड ने दी बंदूक दिखा कर जान से मारने की धमकी, भूमि विवाद में पीड़ित ने दी तहरीर

खजनी गोरखपुर।तहसील के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के उनौला खास गांव के निवासी होमगार्ड ने भूमि विवाद में बंदूक लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने घटना का विडियो बना कर उसे साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिखाते हुए, अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उनौला खास गांव में आलोक सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव में उनका पुश्तैनी मकान था जो कि गिर कर पस्त हो चुका है,खाली जमीन की देखभाल के लिए वो और परिवार के लोग आते जाते रहते हैं। सोमवार को शाम 5 बजे घटनास्थल पर पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड जो कि 112 पुलिस वैन पर तैनात है, अपनी पत्नी और बहन के साथ पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि जमीन में उनका आधा हिस्सा है। इस दौरान धमकी देते हुए बंदूक निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हरनहीं चौकी इंचार्ज नितिन मिश्रा ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बता दें कि अभी बीते शनिवार को खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव में भूमि विवाद के मामले में संगठित अपराधियों ने खुलेआम गोलियां चलाई हैं, इस बीच होमगार्ड द्वारा बंदूक लहराते हुए धमकी देने की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।

संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने योगी से लिया आशीर्वाद

गोरखपुर।12 मई संस्कार भारती, गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण , महानगर अध्यक्ष लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त एवं प्रांतीय मंत्री सुशील श्रीवास्तव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। डॉ. भारत भूषण ने नववर्ष पर गोरखनाथ मंदिर के सहयोग से आयोजित भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम अनादि प्रवाह हेतु योगी महाराज का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

योगी ने नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव को आशीर्वाद देते हुए आम जनता को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ते हुए उन्हें जागरूक करने हेतु निर्देशित किया । शिष्टाचार भेंट में नववर्ष पर आधारित अनादि प्रवाह कार्यक्रम से सम्बंधित कैटलॉग मुख्यमंत्री को प्रांत अध्यक्ष डॉ. भारत भूषण ने सादर भेंट किया।

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे पर नर्सेज को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे पर विभिन्न चिकित्सा इकाइयों ने अलग अलग आयोजन कर नर्सेज को सम्मानित किया। इस अवसर पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाहीबाग और हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में विशेष आयोजन किये गये। वक्ताओं ने नर्सेज की भूमिका को सराहा और उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी बताया।

इलाहीबाग नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एके वर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सेज के सम्मान में दो मिनट तक ताली बजाई गई। साथ ही प्रत्येक नर्स को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ नर्स नुजहत परवीन, फार्मासिस्ट हरेंद्र कुमार पाल, स्वास्थ्यकर्मी रमेश कुमार, नौशाद आलम, सुमन सिंह, रेनू यादव और सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में केक काट कर नर्सेज डे मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स साफिया ने वहां के नर्सेज के बीच पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र की नर्सेज स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दिन रात समर्पित भाव से काम करके लोगों का जीवन बचा रही हैं। इस अवसर पर अस्पताल के चीफ मैनेजर डॉ मुस्तफा खान और अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव : मुख्यमंत्री

गोरखपुर।11 मई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है। आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है तो विकास की प्रक्रिया भी निरंतर आगे बढ़ रही है। सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है सुरक्षा के बगैर समृद्धि नहीं आ सकती।

सीएम योगी रविवार दोपहर बाद गोरखपुर में कोतवाली थाना के समीप योगगुरु ‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन’ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पर्यटन विकास की इस महत्वपूर्ण परियोजना पर 2768 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 के पहले सरकार के पैरेलल (समानांतर) माफिया और भ्रष्टाचारी भी थे जो शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे। तब किसी गरीब या व्यापारी की जमीन कब्जा कर लेना माफिया के लिए सामान्य बात थी लेकिन आज कोई कब्जा नहीं कर सकता। जबरन कब्जा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे। आज किसी ने बेटियों और व्यापारियों को छेड़ने की कोशिश की तो उसके लिए यमराज के घर का रास्ता खुल जाएगा। सीएम ने कहा कि 2017 के बाद सुरक्षा का जो शानदार माहौल बना है उसी का परिणाम है कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर जिला विकास, विरासत के संरक्षण और युवाओं के रोजगार के लिए नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

पाकिस्तान आतंकी राष्ट्र, देश की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के जहाज को जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने निशाना बनाया अब वह लखनऊ में बनेगा। यही नहीं यूपी में बनने वाली तोप दुश्मन को कंपाएगी। यह प्रदेश में सुरक्षा के माहौल से ही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई होनी चाहिए। ऐसा होने पर ही आध्यात्मिक विरासत और विकास सुरक्षित रह पाएंगे। सीएम ने कहा कि हरेक व्यक्ति के मन में देश प्रथम, देश के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। देश सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। यदि हम इस भाव से काम करेंगे तो देश की आन, बान, शान में गुस्ताखी करने वालों के छक्के छुड़ा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के मनोबल को तोड़ने वाला कोई बयान आए तो जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।

पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ जाता है

मुख्यमंत्री ने परमहंस योगानंद के व्यक्तित्व और योग के प्रसार में उनके वैश्विक योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ, काल की कोठरी में चला जाता है। विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित न करने वाले समाज का विकास बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि योगानंद जी विरासत को सम्मान देते हुए सरकार उनकी जन्मस्थली पर योग मंदिर बना रही है।

भारत के आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए योगानंद जी

सीएम योगी ने कहा कि भारत में ऐसे ऋषियों, मुनियों, संतों की लंबी परंपरा है जिन्होंने अपनी अपनी साधना की सिद्धि और चेतना के विस्तार से ब्रह्मांड के गूढ़ रहस्यों को भी उद्घाटित कर दिखाया है। देश के अलग अलग स्थानों पर साधकों की अलग अलग परंपरा रही है जिन्होंने अपनी साधना से लोगों के जीवन में परिवर्तन किए। सीएम ने कहा कि परमहंस योगानंद जी के मन में योग और आध्यात्म के प्रति बीजारोपण अपने बाल्यकाल में गोरखनाथ मंदिर आते-जाते हुआ। अपनी आत्मकथा में उन्होंने गोरखपुर का उल्लेख किया है। योगानंद जी अपने 60 वर्ष के जीवन में भारत के आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए।

अमेरिका तक जाएगी सीएम योगी की पहल की गूंज : रविकिशन

श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनाने की सीएम योगी की पहल की गूंज लॉस एंजिल्स, अमेरिका तक जाएगी। योगानंद जी के अनुयायी अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हैं और गोरखपुर में उनकी स्मृति में होने वाले पर्यटन विकास के कार्य से यहां पूरी दुनिया के लोग आएंगे।

सीएम योगी ने दिया योगानंद के अनुयायियों को तीर्थस्थान का बड़ा उपहार : स्वामी ईश्वरानंद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए स्वामी ईश्वरानंद (महासचिव योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया) ने कहा कि सीएम योगी ने दुनिया भर में रहने वाले परमहंस योगानंद जी के शिष्यों-अनुयायियों को एक तीर्थस्थान के रूप में बड़ा उपहार दिया है। परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनवाने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री जी ने परमहंस योगानंद जी के अनुयायियों को प्रफुल्लित कर दिया है। स्वामी ईश्वरानंद ने परमहंस योगानंद की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 5 जनवरी 1893 को गोरखपुर के इसी स्थल पर जहां स्मारक बनने जा रहा है, पर हुआ था। उनके बचपन का नाम मुकुंद घोष था। विश्व को क्रिया योग सिखाने में उनका अविस्मरणीय योगदान है। योगानंद जी की आत्मकथा एन ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी सर्वाधिक बिकने और पढ़ी जाने वाली पुस्तकों में से एक है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, इस अवसर पर स्वामी विश्वानंद (निदेशक, सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप, लॉस एंजिल्स योगदा संस्थान), एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, योगदा सोसाइटी के स्वामी सौम्यानंद, स्वामी चेतनानंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

परियोजना के ले आउट-ड्राइंग मैप का सीएम ने किया अवलोकन

‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन’ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर इस पर्यटन विकास परियोजना के मॉडल, ले आउट, ड्राइंग मैप का अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्मृति भवन के अलग-अलग तल पर बनने वाली व्यवस्थाओं और उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ योग मंदिर के निर्माण कार्य को डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जाए।

पाक्सो एक्ट का आरोपित भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।नाबालिग के अपहरण और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने जान से मारने की धमकी देने तथा झूठा आश्वासन देकर यौन शोषण के वांछित आरोपित थाना क्षेत्र के भीटी खोरिया गांव का निवासी रूदल 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदयाल को पुलिस ने भीटी खोरिया पोखरी के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।