/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव : मुख्यमंत्री Gorakhpur
सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव : मुख्यमंत्री

गोरखपुर।11 मई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है। आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है तो विकास की प्रक्रिया भी निरंतर आगे बढ़ रही है। सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है सुरक्षा के बगैर समृद्धि नहीं आ सकती।

सीएम योगी रविवार दोपहर बाद गोरखपुर में कोतवाली थाना के समीप योगगुरु ‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन’ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। पर्यटन विकास की इस महत्वपूर्ण परियोजना पर 2768 लाख रुपये की लागत आएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर पूर्व की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 के पहले सरकार के पैरेलल (समानांतर) माफिया और भ्रष्टाचारी भी थे जो शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे। तब किसी गरीब या व्यापारी की जमीन कब्जा कर लेना माफिया के लिए सामान्य बात थी लेकिन आज कोई कब्जा नहीं कर सकता। जबरन कब्जा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे। आज किसी ने बेटियों और व्यापारियों को छेड़ने की कोशिश की तो उसके लिए यमराज के घर का रास्ता खुल जाएगा। सीएम ने कहा कि 2017 के बाद सुरक्षा का जो शानदार माहौल बना है उसी का परिणाम है कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर जिला विकास, विरासत के संरक्षण और युवाओं के रोजगार के लिए नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

पाकिस्तान आतंकी राष्ट्र, देश की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के जहाज को जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने निशाना बनाया अब वह लखनऊ में बनेगा। यही नहीं यूपी में बनने वाली तोप दुश्मन को कंपाएगी। यह प्रदेश में सुरक्षा के माहौल से ही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई होनी चाहिए। ऐसा होने पर ही आध्यात्मिक विरासत और विकास सुरक्षित रह पाएंगे। सीएम ने कहा कि हरेक व्यक्ति के मन में देश प्रथम, देश के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए। देश सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। यदि हम इस भाव से काम करेंगे तो देश की आन, बान, शान में गुस्ताखी करने वालों के छक्के छुड़ा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के मनोबल को तोड़ने वाला कोई बयान आए तो जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।

पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ जाता है

मुख्यमंत्री ने परमहंस योगानंद के व्यक्तित्व और योग के प्रसार में उनके वैश्विक योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ, काल की कोठरी में चला जाता है। विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित न करने वाले समाज का विकास बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि योगानंद जी विरासत को सम्मान देते हुए सरकार उनकी जन्मस्थली पर योग मंदिर बना रही है।

भारत के आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए योगानंद जी

सीएम योगी ने कहा कि भारत में ऐसे ऋषियों, मुनियों, संतों की लंबी परंपरा है जिन्होंने अपनी अपनी साधना की सिद्धि और चेतना के विस्तार से ब्रह्मांड के गूढ़ रहस्यों को भी उद्घाटित कर दिखाया है। देश के अलग अलग स्थानों पर साधकों की अलग अलग परंपरा रही है जिन्होंने अपनी साधना से लोगों के जीवन में परिवर्तन किए। सीएम ने कहा कि परमहंस योगानंद जी के मन में योग और आध्यात्म के प्रति बीजारोपण अपने बाल्यकाल में गोरखनाथ मंदिर आते-जाते हुआ। अपनी आत्मकथा में उन्होंने गोरखपुर का उल्लेख किया है। योगानंद जी अपने 60 वर्ष के जीवन में भारत के आध्यात्मिक धरोहर को लेकर वैश्विक क्षितिज पर छा गए।

अमेरिका तक जाएगी सीएम योगी की पहल की गूंज : रविकिशन

श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनाने की सीएम योगी की पहल की गूंज लॉस एंजिल्स, अमेरिका तक जाएगी। योगानंद जी के अनुयायी अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हैं और गोरखपुर में उनकी स्मृति में होने वाले पर्यटन विकास के कार्य से यहां पूरी दुनिया के लोग आएंगे।

सीएम योगी ने दिया योगानंद के अनुयायियों को तीर्थस्थान का बड़ा उपहार : स्वामी ईश्वरानंद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए स्वामी ईश्वरानंद (महासचिव योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया) ने कहा कि सीएम योगी ने दुनिया भर में रहने वाले परमहंस योगानंद जी के शिष्यों-अनुयायियों को एक तीर्थस्थान के रूप में बड़ा उपहार दिया है। परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनवाने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री जी ने परमहंस योगानंद जी के अनुयायियों को प्रफुल्लित कर दिया है। स्वामी ईश्वरानंद ने परमहंस योगानंद की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 5 जनवरी 1893 को गोरखपुर के इसी स्थल पर जहां स्मारक बनने जा रहा है, पर हुआ था। उनके बचपन का नाम मुकुंद घोष था। विश्व को क्रिया योग सिखाने में उनका अविस्मरणीय योगदान है। योगानंद जी की आत्मकथा एन ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी सर्वाधिक बिकने और पढ़ी जाने वाली पुस्तकों में से एक है।

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, इस अवसर पर स्वामी विश्वानंद (निदेशक, सेल्फ रियलाइजेशन फेलोशिप, लॉस एंजिल्स योगदा संस्थान), एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, योगदा सोसाइटी के स्वामी सौम्यानंद, स्वामी चेतनानंद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

परियोजना के ले आउट-ड्राइंग मैप का सीएम ने किया अवलोकन

‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन’ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर इस पर्यटन विकास परियोजना के मॉडल, ले आउट, ड्राइंग मैप का अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्मृति भवन के अलग-अलग तल पर बनने वाली व्यवस्थाओं और उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ योग मंदिर के निर्माण कार्य को डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जाए।

पाक्सो एक्ट का आरोपित भेजा गया जेल

खजनी गोरखपुर।नाबालिग के अपहरण और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने जान से मारने की धमकी देने तथा झूठा आश्वासन देकर यौन शोषण के वांछित आरोपित थाना क्षेत्र के भीटी खोरिया गांव का निवासी रूदल 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदयाल को पुलिस ने भीटी खोरिया पोखरी के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के निर्देश पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

मंदिर सिर्फ आस्था के केंद्र नहीं, हमें एक सूत्र में जोड़ने का स्थान-प्रदीप शुक्ल

खजनी गोरखपुर।सनातन धर्म में मंदिर सिर्फ हमारी आस्था के केंद्र नहीं हैं बल्कि ऐ हमें एकता के सूत्र में पिरोने वाले महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान हैं। समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने के लिए मंदिरों का निर्माण होना आवश्यक है।उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने खजनी क्षेत्र के उनवल टेकवार में स्थित अमरूद बाग में नव निर्मित माता काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आयोजित भव्य कलश यात्रा के अवसर पर व्यक्त किए। 

इस अवसर पर माथे पर पवित्र कलश लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए गाजे-बाजे, शंख, घंटा, घड़ियाल बजाते हुए हांथी, घोड़े और आकर्षक रथ तथा झांकी सजा कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवती पराअंबा माता काली की मनमोहक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया। इस अवसर पर विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में शीलचंद चौरसिया, संतोष राम तिवारी, इंद्रकुमार निगम, विवेकानंद, रामकुमार, श्याम कुमार, गजेंद्र राम त्रिपाठी,धीरज, गोलू, आशीष चौरसिया, अमित, अशोक चौरसिया, बेबी चौरसिया, सूर्यप्रकाश पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*एक राष्ट्र एक चुनाव पर परिचर्चा व जन संवाद का आयोजन*

गोरखपुर- इलाके के महादेवा बाजार के निकट पंडित रामकोमल द्विवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि एक राष्ट्र,एक चुनाव देश के भविष्य एवं कुशल लोकतंत्र की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। एक देश, एक चुनाव न केवल एक प्रशासनिक कार्य पद्धति में व्यापक बदलाव और सुधार होगा बल्कि यह देश को आर्थिक रूप से सशक्त, राजनीतिक रूप से स्थिर तथा लोकतंत्र को अधिक उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज दूबे "दुर्गेश" ने कहा कि एक देश एक चुनाव वर्तमान समय की मांग है। भाजपा नेता पं.सुधाकर शुक्ल ने कहा कि एक देश एक चुनाव से विकास कार्यों में निरंतरता सुनिश्चित होगी। संचालन रविन्द्र पाण्डेय ने किया। आभार प्रकटीकरण कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार द्विवेदी ने किया। परिचर्चा में अमरावती देवी महाविद्यालय जयपालपार खजनी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर पंडित हरिसहाय पीजी कॉलेज जैती-बेलघाट, गोरखपुर के प्राचार्य डॉ. सर्वेश दुबे ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव वर्तमान समय की मांग है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, बेलघाट ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह कौशिक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवां कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दुबे किसान मोर्चा के रत्नेश पाण्डेय, बेलघाट मंडल अध्यक्ष बजरंगी सिंह महादेवा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश पटवा सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*राष्ट्रीय प्रगति और विकास ही भाजपा की सोच-कमलेश पासवान*

गोरखपुर- नगर पंचायत उरुवां अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह द्वारा नप कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास अभियंत्रण विभाग के राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि शांति, सुरक्षा, पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना तथा राष्ट्र की प्रगति और विकास ही भाजपा की सोच है। उन्होंने नप पंचायत अध्यक्ष रामफेर कन्नौजिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह को उरुवां में मिनी स्टेडियम बनवाने का आश्वासन दिया।

राज्यमंत्री ने राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए फोन पर अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि धुरियापार का भी विकास होगा। वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों को तबाह करने के लिए हमें अपनी सेना पर गर्व है। उन्होंने लोगों से सकारात्मक सोच रखने की अपील की।

मौके पर आकांक्षी योजना अधिकारी अभिषेक जायसवाल, इंस्पेक्टर श्यामदेव चौधरी, डिक्कू मिश्रा, मोनू चौबे, शिवरतन भारती, अभिमन्यु सिंह, मंजीत सिंह, सर्वेश मिश्रा, सोनू गोस्वामी, फ़या सिंह, वेद प्रकाश सिंह,अशोक चौहान, टुनटुन सिंह,मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज दुबे, बबलू तिवारी,मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र तिवारी आदि ने केंद्रीय राज्यमंत्री का उरुवां चौराहे पर पहुंचते ही फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और नारे लगाए।

*मामूली विवाद में बदमाशों ने गोली मारी, दो घायल एक गंभीर*

गोरखपुर- बीती रात बोलेनो कार में सवार बदमाशों ने अर्टिगा में सवार दो युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊं भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 मई को गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव के निवासी शुभम यादव, अनिल चौहान,पवन यादव, अर्जुन चौहान आदि चौरीचौरा झंगहां के तरकुलहां देवी मंदिर पर गए थे, जहां खाने पीने के दौरान शुभम यादव, अनिल और उसके साथियों ने अर्जुन चौहान को उसके मोटापे का मज़ाक उड़ाते हुए उसे चिढ़ा दिया था। घटना के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।

बीती रात लगभग 9 बजे गीडा स्थित हरी मैरेज लॉन में बारात जाते समय छपियां पशु बाजार के समीप बदला लेने के फिराक में दोनों आपस में टकरा गए, अर्टिगा गाड़ी यूपी 53 सीडी 1242 में सवार शुभम यादव, अनिल चौहान आदि 6/7 लोगों को अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ खान ने अपने बोलेनो कार यूपी 32 एनयू 8423 से जाते हुए रूकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रूके जिसके बाद अर्जुन चौहान और उसके साथी आशिफ ने उन पर पिस्टल से गोली चला दी। घटना में शुभम यादव और अनिल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और सटीक मुखबिरी तथा घेराबंदी करके दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

खजनी थाने में शुभम यादव के पिता विरेन्द्र यादव पुत्र काशी यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 164/2025 में बीएनएस की धारा 109 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेनो कार और पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना स्थल से गोली के खोखे की तलाश में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आशिफ खान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है साथ ही अर्जुन चौहान भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। दोनों बेलघाट कस्बे के मूल निवासी हैं अर्जुन के चाचा का मकान गगहा थाना क्षेत्र के पंडित का नगवां गांव में है जहां उसका आना जाना लगा रहता है। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी दोनों आरोपित पुलिस को देखते ही भागने की फिराक में थे, किंतु उन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।

*खजनी में दुकान और घर में लगी भयानक आग, तीन लड़कियों को ग्रामीणों ने बचाया*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के महिलवार गांव में बीती रात लगभग 8 बजे घर और दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग ने किराना व्यापारी बद्रीनाथ कसौधन के मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि दुकान में मौजूद पेट्रोल के डिब्बे भयानक धमाके के साथ फट गए और पूरा घर धू धू कर जलने लगा,आग की ऊंची लपटें देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में बद्री नाथ की बेटी शशि कसौधन बुरी तरह झुलस गई, और पत्नी रीना कसौधन बेहोश हो गईं। दोनों को गंभीर हालत में तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस बीच आग की लपटों में घिरीं तीन बच्चियों को गांव के बहादुर युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के युवा प्रद्युम्न कुमार, प्रेम कुमार, निकेश, संतोष, इंदल, विष्णु और किशन देव ने साहस का परिचय देते हुए आग की लपटों के बीच कूदकर बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

बद्रीनाथ की किराना और बीज की दुकान है। साथ ही घर के दूसरे हिस्से में रखा सट्टरिंग का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। बद्रीनाथ ने लाखों रूपए के नुकसान की जानकारी दी गई। पीड़ितों ने मुआवजे, पुनर्वास और राहत उपलब्ध कराने की मांग की है।

*भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, दिनदहाड़े फायरिंग में दो लड़कियों को गोली लगी*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के निवासी रामवृक्ष शर्मा वायूसेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके पट्टीदार रामसूरत और राममूरत ने पुश्तैनी खपरैल के मकान से बाहर निकल कर आपसी मौखिक समझौते के बाद अपना दूसरा पक्का मकान बना लिया। मामले में वर्ष 2006 में राममूरत ने पुश्तैनी खपरैल के मकान में अपना हक़ हिस्सा मांगने लगे मामला कोर्ट में चल रहा है।

इस बीच पुराने खपरैल के कच्चे मकान और जमीन में अपने हिस्से की भूमि को राजेश शर्मा को बैनामा कर दिया। राजेश शर्मा अपने हिस्से की बैनामे भूमि पर कब्जा पाने के लिए रामवृक्ष से विवाद करने लगे। मामले में दोनों पक्ष की ओर से दर्जनों बार तहसील थाना और आईजीआरएस में शिकायत की जा चुकी है, बीते दिनों 24 अप्रैल को तहसील प्रशासन से पहुंची टीम द्वारा जेसीबी से मकान को ढहाने का प्रयास भी किया जा चुका है।

आज बाहर से बदमाशों को बुला कर दिनदहाड़े रामवृक्ष के परिवार के साथ मारपीट की गई और गोली चलाई गई। जिसमें रामवृक्ष शर्मा की दो पौत्रीयां मुस्कान 20 और सलोनी 17 वर्ष को गोली लगी है, और उन्हें इलाज के लिए जिले पर अस्पताल में भेजा गया है। घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस को दी गई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर में पीड़िता किरन देवी पत्नी राम अशीष ने पुलिस से घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की अहम भूमिका-डॉ राजेश झा

गोरखपुर। जिले की 46 चिकित्सा इकाइयों पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने जिला महिला अस्पताल में हुए आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर प्रत्येक महीने की पहली, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को गर्भवती को विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की सुविधा प्रदान की जाती है। गर्भावस्था के दूसरे और तीसरे तिमाही में विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच काफी महत्वपूर्ण है। इस जांच की मातृ शिशु मृत्यु दर को कम करने में अहम भूमिका है।

इस मौके पर सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल की समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोभावती देवी से हुई चर्चा के क्रम में महिला अस्पताल के नवजात स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वार्ड में बेड बढ़ाने और बेहोशी के डॉक्टर की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण पीएमएसएमए दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सीएमओ की मौजूदगी तक 84 गर्भवती को सेवाएं दी जा चुकी थीं।

सीएमओ ने बताया कि जिले में आयोजित प्रत्येक पीएमएसए दिवस पर औसतन तीन हजार से पैंतिस सौ गर्भवती को विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिन गर्भवती में अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है उन्हें ई वाउचर जेनरेट कर दिया जा रहा है जिसकी मदद से वह सम्बद्ध निजी अल्ट्रसाउंड सेंटर पर भी निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर रही हैं। जिले भर में आज बारह सौ से ज्यादा ई वाउचर जेनरेट किये गये जिनकी मदद से गर्भवती ने अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क सुविधा प्राप्त की।

डॉ झा ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की भी पहचान की जा रही है ताकि समुचित प्रबंधन से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया जा सके। इससे जच्चा बच्चा के जीवन की रक्षा होती है। प्रत्येक पीएमएसए दिवस पर औसतन सौ से अधिक एचआरपी चिन्हित हो रही हैं और उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है।

सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र, एसएनसीयू और लैक्टेटिंग मैनेजमेंट यूनिट को भी देखा। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शुभावती देवी, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश, क्वालिटी मैनेजर डॉ कमलेश और मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्यप्रकाश समेत संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी द्वारा पोषण पखवाड़ा में प्रदेश में गोरखपुर के प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचार

गोरखपुर।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा 2025 (8 अप्रैल से 22 में जनपद गोरखपुर ने गर्भावस्था के 1000 दिन, सी मैम आधारित पोषण प्रबन्धन गतिविधि, लाभार्थी मॉड्यूल, बच्चो में मोटापा को कम करने पर आधारित थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर एवं जनांदोलन डैशबोर्ड पर फीडिंग करते हुए प्रदेश में जनपद को प्रथम प्रदान करने में महती भूमिका अदा करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया.

मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा , परियोजना निदेशक दीपक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा के विषय में अवगत कराते हुए बताया की गत वर्ष की भांति इस बार भी पोषण पखवाड़ा में जनपद गोरखपुर में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की भी अच्छी भूमिका रही।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ शिशुओं के अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर किया था. केंद्रीय ग्रामीण राज्य विकास मंत्री श्री कमलेश पासवान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह, सासंद गोरखपुर प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पोषण पखवाड़ा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम में नवागत मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर डॉ अभिनव मिश्रा एवं बाल विकास विभाग गोरखपुर के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओं, ब्लॉक समन्वयक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सभी कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें निरंतर बेहतर करने की शुभकामनाएं दिया.

इस दौरान सीडीओ ने दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई संस्कार तथा दो शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया.

टॉयथान प्रदर्शनी का आयोजन -

जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घरेलू अनुपयोगी सामग्रियों , क्ले तथा मिट्टी के सामनों से प्री प्राइमरी शिक्षा से संबंधित टॉयथान का आयोजन किया गया जिसमें शहर , पिपराइच, खोराबार, भटहट पिपरोली की आगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ शामिल रहीं.

पोषण रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन -

गोरखपुर शहर परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकत्रियों ने श्री अन्न के प्रयोग , स्थानीय मौसमी फल- सब्जियों का प्रयोग, सहजन आदि के प्रयोग से स्वस्थ जीवन हेतु सुपोषण के लिए उपयोगी खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का आयोजन किया तथा पोषण संदेश दिया .

पोषण क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच उनके दैनिक कार्यों से संबंधित पोषण क्विज का आयोजन भी किया गया तथा विजेता आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. पोषण पखवाड़ा में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले ब्लॉकों शहर , बांसगांव , कैंपियरगंज, गगहा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कन्वर्जेंस विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं, प्रधान सहायक, कनिष्ठ सहायक, ब्लॉक को - ऑर्डिनेटर के साथ विभाग को समय समय पर सहयोग प्रदान करने वाले यूनिसेफ के मंडल ऑर्डिनेटर सुरेश तिवारी , यूनिसेफ से ही प्रवीण दुबे, आशुतोष मिश्रा, गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह एवं रॉकेट लर्निंग संस्था के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा, प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर, सभी ब्लॉकों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, सहायक, ब्लॉक को - ऑर्डिनेटर, आगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ, यूनिसेफ की टीम, रॉकेट लर्निंग संस्था आदि के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।