/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz जमीन विवाद पर पुलिस ने की बदसलूकी, व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन दोषी उप निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग Balrampur
जमीन विवाद पर पुलिस ने की बदसलूकी, व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन दोषी उप निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग

बलरामपुर । नगर तुलसीपुर में एक जमीन के विवाद को लेकर शनिवार 10 मई एक व्यापारी ने उप निरीक्षक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।तुलसीपुर नगर में एक जमीन विवाद को लेकर पुलिस और एक व्यापारी के बीच विवाद का मामला सामने आया है गत 10 मई को तुलसीपुर नगर उप निरीक्षक में एक व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

पीड़ित व्यापारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि उनके एक भूमिका मामला न्यायालय में विचाराधीन है इस दौरान विवादित भूमि पर दूसरे पक्ष द्वारा तार का बाड लगवाया जा रहा था मौके पर पहुंचकर 112 पर् पुलिस को सूचना दी 112 पुलिस मामले की पूछ जांच कर रही थी कि इसी बीच कस्बा के इंचार्ज राकेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उनके साथ दुर्व्यवहार कर थाने पकड़ लाए उक्त मामले को लेकर व्यापार प्रतिनिधिमंडल तुलसीपुर तथा व्यापारियों में आक्रोश है।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्राधिकार को ज्ञापन सौपा गया जिसमें उप निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। व्यापारियों ने उप निरीक्षक से सार्वजनिक माफी मांगने व अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की भी मांग की। इस अवसर पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूपचंद गुप्ता कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया युवा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उपाध्यक्ष सरदार बबलू सिंह मीडिया प्रभारी जय सिंह सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

बड़ा मंगल भंडारा के 24 घंटे पूर्व नगरपालिका को सूचना देना अनिवार्य

बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि बड़ा मंगल पर भंडारा लगाने से पहले नगरपालिका को सूचना देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है।

भंडारा करने वाले कम से कम 24 घंटे पहले कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर सूचना अवश्य दें।

इससे न केवल सफाई और कचरा प्रबंधन में सहयोग मिलेगा बल्कि जलकल विभाग की ओर से मौके पर पीने के पानी का इंतजाम मौके पर किया जायेगा। वार्ड वॉर स्वच्छता अभियान की टीम जिम्मेदारी संभालेंगे।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य के निर्देशन में

पूरे महीने आयोजित होने वाले बड़ा मंगल कार्यक्रमों के लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी हेतु नोडल सफाई प्रभारी राहुल सिंह को बनाया गया है। राहुल सिंह के मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबर 8934809721 पर सूचना दी जा सकेगी।

*एम्बुलेंस और बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस में टक्कर, दो लोग घायल*

बलरामपुर- शनिवार सुबह लगभग 4:00 एंबुलेंस और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गएl बताया जाता है कि एम्बुलेंस तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गैसड़ी की तरफ मरीज को पिकअप करने जा रही थी। इसी दौरान बढ़नी सिद्धार्थनगर से बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस आ रही थी। बौद्ध परिपथ गैसड़ी से पहले मटेहना बसंतपुर के पास रोडवेज बस और एंबुलेंस में टक्कर हो गयी।

इस हादसे में आलोक कुमार शुक्ला पुत्र प्रेम कुमार शुक्ला निवासी मझौव्वा त्रिलोकपुर जिला सिद्धार्थ नगर जो की चालक सीट पर थे के जिन्हें चालक बताया जाता है उन्हें गंभीर रूप से चोट आई। साथ में अजीत कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी मनकौरा इकौना जिला बहराइच जो कि M.T पद पर तैनात हैं उन्हें भी गंभीर चोट आई है उपस्थित लोगों ने बताया कि बड़े मशक्कत से दोनों लोगों को गाड़ी से निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बहराइच रेफर कर दिया गया l

दुश्मन देश के हमले से बचाव को लेकर आज की जाएगी मॉक ड्रिल

बलरामपुर।जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा पवन अग्रवाल की अगुवाई में बुधवार 07 मई को गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की जाएगी। संयुक्त जिला चिकित्सालय में हवाई हमले से बचाव को लेकर 4:00 बजे मॉक अभ्यास किया जाएगा।वहीं पुलिस लाइन में सायं 5:30 बजे हवाई हमले की सूचना पर ब्लैक आउट का मॉक अभ्यास किया जाएगा।

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य शत्रु देश द्वारा संभावित हवाई हमले के दौरान अपने नागरिकों को युद्धकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने हेतु प्रशिक्षित करना एवं तैयार करना है। मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों को संभावित हमले से निपटने एवं तैयार करना एवं उसमें मुख्य भूमिका जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन इकाई व नागरिक सुरक्षा बलों की तत्परता की जाँच भी करना है।

जिलाधिकारी ने मॉक ड्रिल में किये जाने वाले प्रमुख कार्यों के बारे में बताया कि हवाई की चेतावनी, सायरन बजाकर नागरिकों को संभावित हवाई हमले की सूचना देना, नगर के प्रमुख स्थानों पर मॉक सायरन सिस्टम का परीक्षण करना, जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण, स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को यह सिखाना कि हवाई हमले की स्थिति में स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें जैसे जमीन पर लेटना, खिड़कियाँ बंद करना, सिर पर तकिया या बैग रखने आदि की जानकारी दी जाएगी।

ब्लैकआउट के दौरान प्रबंधन एवं उसे त्वरित गति से सक्रिय करते हुए प्रतिक्रिया स्वरूप ब्लैक आउट का सफल क्रियान्वयन कराना और निर्धारित समय पर बिजली बंद करना ताकि रात में दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखे। आम नागरिकों को घरों में पर्दे लगाने व बिना रोशनी के रहने का अभ्यास कराया जाएगा। महत्वपूर्ण भवनों, कार्यालयों की सुरक्षा, जिला मुख्यालय, थाना, अस्पताल, और टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराये जाएगें तथा प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों की पहचान छिपाने हेतु नकली छावनियाँ तैयार करना, तथा आपात स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही कराना तथा घनी बस्तियों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का मॉक ड्रिल किया जाएगा।

मॉक ड्रिल में दुश्मन के हमले से घायलों को रेस्क्यू कराना एवं प्राथमिक उपचार अभ्यास, सिविल डिफेन्स, रेड क्रॉस, एनसीसी, एनएसएस तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव कार्यों का प्रदर्शन तथा घायल नागरिकों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए समन्वय इकाई स्थानीय पुलिस प्रशासन ,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिविल डिफेंस टीम, .स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की सहभागिता रहेगी।

नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के साथ झारखंडी सरोवर,डिग्री कॉलेज टीचर्स कालोनी, रानी तालाब सरोवर एवं तुलसीपार्क के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का निरीक्षण कर कार्य के प्रगति की समीक्षा की साथ ही संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं,वह गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। किसी भी तरीके की विकास कार्यों में कमी नहीं रहनी चाहिए। वहीं उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र में अन्य जगह चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। और विकास कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री को भी मौके पर देखा। उन्होंने चल रहे विकास कार्यों को और भी बेहतर ढंग से करने के बारे सुझाव मांगे जिससे कार्य को बेहतर बनाया जा सके। उक्त अवसर पर बलरामपुर स्टेट के अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव,डीपी सिंह बैस,संजय शर्मा,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेंद्र कुमार गौड़,गौरव मिश्रा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वृंदावन से आई कथा व्यास अनु श्री जी श्रोता हुए मंत्र मुग्ध

बलरामपुर । कथा की चतुर्थ दिन कथा व्यास अनुश्री अग्रवाल विभाग संचालन बलरामपुर व रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर आदि लोगों ने अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।जनपद बलरामपुर नगर में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन श्री ठाकुर द्वारा कसौधन परिवार राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी पर श्री राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास अनु श्री जी वृंदावन ने ताड़का वध की कथा सुनाई,जिसमें मुख्य अतिथि सौम्य अग्रवाल विभाग संचालक बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाई पी गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज बलरामपुर,अजय मिश्रा रघुनाथ अग्रवाल,आदि लोंगो को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया ।

पंडाल में मौजूद श्रोताओं को कथा व्यास अनु श्री जी के माध्यम से उन्होंने बताया कि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगा महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा कि हे राजन असुरों के समूह हमें बहुत सताते हैं इसीलिए मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं तुम मुझे छोटे पुत्र सहित श्री रघुनाथजी को दे दो असुरों के मारे जाने के बाद मैं सुरक्षित हो जाऊंगा ऐसे हुआ ताड़का का वध अयोध्या के राज कुमार राम और लक्ष्मण दोनों विश्वामित्र के आश्रम की सुरक्षा करते हैं एक दिन ताड़का के पुत्र सुबाहु और मारीच ऋषियों पर आक्रमण करने और यज्ञ में बाधा डालने के लिए आते हैं तभी राम और लक्ष्मण अपने धनुष बाण से उन पर आक्रमण करते हैं श्रीराम के धनुष बाणों से सुबाहु की मृत्यु हो जाती है और मारीच घायल हो जाता है पुत्रों की दुर्दशा देख ताड़का भी अत्यंत क्रोधित हो जाती है तब विश्वामित्र राम को ताड़का का वध करने के लिए कहते हैं पहले तो श्रीराम स्त्री हत्या करने के लिए हिचकिचाते हैं क्योंकि धर्म उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देता लेकिन महर्षि विश्वामित्र का आदेश पाकर वो ऐसा करने के लिए मान जाते हैं ।

क्योंकि वो ब्राह्मण की आज्ञा का उल्लघंन नहीं कर सकते थे इसके बाद भगवान राम ने एक ही बाण से ताड़का का वध कर दिया,जिसमें चौथे दिन के यजमान रहे डॉक्टर वाई पी गुप्ता व क्षमा गुप्ता ने भगवान रामचंद्र जी का आरती करके कथा व्यास अनु श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि 6 मई को वन गमन एवं केवट प्रसंग,7 मई को भरत चरित्र एवं शबरी चरित्र,8 मई को श्री हनुमान चरित्र एवं श्री राम राज्याभिषेक,9 मई को पूर्ण आहुति व विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष पूर्व कृष्ण गोपाल गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,अशोक गुप्ता ए के,अशोक गुप्ता, जय किशन गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,अजय मिश्रा घनश्याम चौहान,राम गोपाल कसौधन,रविंद्र नाथ तिवारी प्रधानाचार्य,राजकुमार गुप्ता, संदीप उपाध्याय,रोहित गुप्ता, आनंद गुप्ता,मुकुंद लाल गुप्ता, वैष्णो कसौधन,रघुनाथ अग्रवाल, प्रभु नाथ गुप्ता,अजय कसेरा व सुशीला गुप्ता,क्षमा गुप्ता,भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर,शालिनी गुप्ता,उर्मिला गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सरोज गुप्ता,उर्मिला देवी,नीलम गुप्ता सुनीता गुप्ता आदि काफी संख्या में भक्तों ने कथा का रसपान किया।

सिसवा आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति, कार्यकर्त्री की लापरवाही से बच्चों को नहीं मिल रहा पोषण

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के विकासखंड के ग्राम पंचायत सिसवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बेहद खराब है। इस केंद्र पर न तो नियमित रूप से सेवाएं दी जा रही हैं, न ही बच्चों को पोषण आहार मिल रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री कई दिनों तक केंद्र पर नहीं आतीं, जिससे बच्चों की शिक्षा और पोषण दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि यह केंद्र लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। केंद्र पर न तो साफ-सफाई का उचित इंतजाम है और न ही बच्चों के खेलने या पढ़ने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध है। सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि बच्चों के लिए प्रतिदिन बनने वाला पोषाहार न तो नियमित बनता है और न ही उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है। कई बार तो हफ्तों तक खाना ही नहीं बनता, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को भूखे पेट लौटना पड़ता है।

स्थानीय निवासी रामनरेश ने बताया, “हमने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यकर्त्री महीनों तक गायब रहती हैं, और जब आती भी हैं तो सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए।” वहीं, महिलाओं का कहना है कि केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के लिए भी कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जबकि यह आंगनबाड़ी की मूल जिम्मेदारियों में शामिल है।

सिसवा की प्रधान ने बताया कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है और जल्द ही इस मामले में जांच कराई जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस केंद्र की निगरानी की जरूरत है ताकि बच्चों को पोषण और प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार मिल सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना सरकार ने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और प्रारंभिक शिक्षा के लिए की थी, लेकिन सिसवा का यह केंद्र इस उद्देश्य में पूरी तरह विफल दिखाई दे रहा है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो इसका दुष्परिणाम बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर पड़ेगा।

अब देखना यह है कि संबंधित विभाग और बाल विकास परियोजना अधिकारी इस लापरवाही को कितनी गंभीरता से लेते हैं और कब तक इस केंद्र की स्थिति में सुधार होता है। जब तक ज़मीनी स्तर पर कार्यवाही नहीं होगी, तब तक ग्रामीणों की समस्याएं यूँ ही बनी रहेंगी।

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

तुलसीपुर बलरामपुर।राम लखन बैरागी मेमोरियल स्कूल में एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें दूर दराज से आए हुए कवियों ने बड़े सुंदर ढंग से अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विशिष्ट विधायक कैलाशनाथ शुक्ला व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मिश्र पूर्व प्रधानाध्यापक बसंत लाल इंटर कॉलेजकी गरिमा में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक बैरागी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं कवियों का अंक वस्त्र व भगवान राम के चित्र भेंट कर स्वागत किया l

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अदनान फिरोज व कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाध्यापिका पुष्प लता मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री राजकुमार जायसवाल के साथ नगर व क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, काव्यमंच का संचालन विनोद सिंह कलहंस ने बड़े सुंदर ढंग से किया कवियों की हास्य व्यंग करुण वा श्रृंगार रस कीकविताओं का उपस्थित जन समूह ने तालियों के साथ भरपूर आनंद लिया l

*इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान, डीएम एवं एसपी ने किया संवाद*

बलरामपुर- हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र का सम्मान समारोह डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीएम द्वारा मेधावी छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

डीएम ने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा अनुशासन, आत्मविश्वास एवं मेहनत सफलता के मूल मंत्र है। सभी छात्र हमेशा सीखने का प्रयास करें एवं किसी से भी प्रतिस्पर्धा ना रखते हुए स्वयं से प्रतिस्पर्धा रखें ।

इस अवसर पर हाई स्कूल में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा प्रीति सिंह, द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र विश्वास पटेल, तृतीय स्थान लाने वाले छात्र अरशद वारसी खान, अनामिका मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य, चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्र अंश दुबे, महिमा गुप्ता, पांचवा स्थान लाने वाले छात्र गिरजेंद्र पटेल, छठवां स्थान लाने वाले छात्र अमरनाथ शुक्ला, सातवां स्थान लाने वाले युवराज सिंह यादव, कोमल, अनामिका कसौधन, आठवां स्थान लाने वाले छात्र गोल्डी गुप्ता, नौवा स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांशी शुक्ला, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र असनाया जायसवाल मलिक शोएब को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में जनपद में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र दिव्यांश तिवारी, जैनब खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र साक्षी पांडे ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदर्श उपाध्याय ,चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवांगी कौशल, पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रिंसी उपाध्याय, छठवां स्थान प्राप्त करने वाले अमरजीत मिश्रा, सातवां स्थान प्राप्त करने वाले लकी दुबे, आठवां स्थान प्राप्त करने वाले फातिमा, नौवा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकित कुमार कसौधन, हर्ष पांडे, दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रभाकर कुमार कैरति को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला पंचायत अध्यक्ष , विधायकगण एवं डीएम ने सौंपा नियुक्त पत्र

बलरामपुर 02 मई 2025 नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा सभी नव चयनित या आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी गई , उन्होंने कहा कि सभी नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री लगन एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों को भरने का कार्य किया गया है।

जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती पूरी पारदर्शिता सुचिता एवं मेरिट के आधार पर संपन्न हुई है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों को भरे जाने से ग्रामों में सुपोषण का स्तर और बेहतर होगा । इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के सुपोषण में महत्वपूर्ण रोल होता है , आंगनबाड़ी कार्यकत्री यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण हो तथा जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व सुरक्षित अभियान आदि योजना का लाभ पात्रों को मिले।उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है , सभी बच्चे सुपोषित हो , सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्री इस क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करें।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सिटी एवं देहात की नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

शीघ्र ही विकास खंडवार कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सभी चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , संबंधित सीडीपीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।