भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के बाद देश के कई हवाई अड्डे बंद, पटना एयरपोर्ट पर दिख रहा इसका असर
डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात के बाद देश के कई हवाई अड्डों को बंद किया गया है। इसका असर पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले विमानों और यात्रियों की संख्या पर भी पड़ा है। पिछले दो दिनों में पटना एयरपोर्ट पर दस विमान और लगभग एक हजार यात्री घटे हैं।
![]()
छह मई को पटना से आने-जाने वाले विमानों की संख्या कुल 90 थी जो सात मई को घटकर 80 हो गई है। वहीं छह मई को कुल 13519 यात्रियों का आना जाना था जो सात मई को घटकर 12432 हो गया है। ताजा स्थिति के अनुसार आने वाले हफ्ते में विमानों की संख्या में और कमी संभावित है।
पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को और चाक चौबंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ अफसरों और जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो छुट्टी पर थे उन्हें भी तत्काल ड्यूटी पर बुला लिया गया है। एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिन तक एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा की मॉक ड्रिल हो रही है। हर संभावित खतरे से निबटने की पूरी तैयारी है। डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते को चौकस रखा गया है। एयरपोर्ट पर नाका की संख्या भी बढ़ाई गई है।
सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट परिसर में निर्माण में लगे कामगारों भी का सत्यापन किया जा रहा है। हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए अफसरों की तैनाती भी बढ़ाई गई है। कई असफर व जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है। एटीसी से लेकर रनवे के लिए बिना वरीय अफसरों के किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं है।
9 hours ago