मौसम का हाल : बिहार में फिर पारा पहुंचा 40 के पार, इस जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेब को लेकर जारी किया अलर्ट
डेस्क : बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पुरवा की वजह से पछुआ अब प्रभाव बढ़ाने लगा है, जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं। बीते गुरुवार की सुबह पटना समेत कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। उसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ा प्रचंड धूप ने तापमान को बढ़ा दिया। चार दिन पहले तेज धूप के बाद हुई बारिश से गिरे तापमान में पिछले 48 घंटों में बड़ी तेजी आई है। 10 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 40 डिग्री पर जा पहुंचा है, जो इस साल मई महीने में सर्वाधिक तापमान रहा। वहीं हवा के रूख बदलने से नमी में आई कमी से तेज जलन महसूस हुई।
![]()
मौसम विज्ञान विभाग ने एक सप्ताह तक तापमान के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह से लू चलने की भी आशंका जाहिर की है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक के अनुसार बिहार के कई जिले में बने पश्चिम विक्षोभ का असर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। इस कारण जहां तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान छह डिग्री बढ़कर 40 डिग्री पर जा पहुंचा। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
इधर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हीटवेब को ले स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके लिए गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभाग के सचिव ने हीट वेब और एईएस को लेकर बैठक की। इसमें सीएस डॉ. अजय कुमार व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार थे। सचिव ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में हीटवेब को लेकर वार्ड तैयार रखे जाएं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव ने पूछा कि अस्पताला में कितने बेड हैं। इमरजेंसी में कितने बेड हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हीट वेब को लेकर वार्ड में एसी चलते रहने चाहिए। इसके साथ बर्फ की सिल्ली भी मंगा ली जाए। हीट वेब को लेकर ओआरएस और अन्य दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें। डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मचारी के रोस्टर बनाने का भी निर्देश सचिव ने दिया। कहा कि गर्मी बढ़ने से एईएस के मरीजों के बढ़ने की आशंका रहती है इसलिए एईएस पर भी पूरी नजर रखी जाए। एंबुलेंस को एईएस और हीट वेब के लिए तैयार किया जाए।
सचिव ने दर्पण एप से सभी डॉक्टरों की हाजिरी बनाने का निर्देश भी दिया। उधर, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सभी पीएचसी और सीएचसी की जांच के लिए सीएस ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पीएचसी और सीएचसी की साप्ताहिक रिपोर्ट देगी। टीम जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी की जांच करेगी और वहां दवा, डॉक्टर और अन्य संसाधन की पड़ताल करेगी।
11 hours ago