टीआरई-3 के तहत चयनित शिक्षकों में से 24 हजार 150 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, योगदान के लिए 15 मई तक दिया गया समय
डेस्क : बीपीएससी के माध्यम से तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के तहत कुल 51,389 शिक्षक चयनित हुए हैं। इन 51,389 चयनित शिक्षकों को 9 मार्च को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब इन चयनित शिक्षकों में से 24 हजार 150 शिक्षकों को बीते सोमवार को 14 जिलों में विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। 15 मई तक शिक्षकों को योगदान करने के लिए कहा गया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को 14 जिलों के 24,150 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया। इससे संबंधित सूची भी जारी कर दी गई। योगदान के बाद शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, पश्चिम चंपारण के 302, मुजफ्फरपुर के 2414, सुपौल के 1356, सीवान के 1424, सीतामढ़ी के 1520, सारण के 2124, समस्तीपुर के 3326, सहरसा के 1664, लखीसराय के 601, खगड़िया के 1341, कटिहार के 2051, जमुई के 1398, बक्सर के 905 और अररिया के 1014 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया गया है।
इसके पहले विभाग ने शनिवार को 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों का पदस्थापन किया था। इनमें बांका के 667, भोजपुर के 1178, अरवल के 289, भागलपुर के 961, गोपालगंज के 1315, कैमूर के 959, किशनगंज के 1184, शिवहर के 214, नवादा के 1386, नालंदा के 1465, मुंगेर के 832, बेगूसराय के 1543, पूर्वी चंपारण के 2241 एवं रोहतास के 1294 शिक्षक हैं।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने हर बीते शनिवार शिक्षा की बात कार्यक्रम में कहा था कि कई शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन यह उनका पहला पदस्थापन होगा, इसलिए पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य है। ऐसे अध्यापक बाद में अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे।
6 hours ago