/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *खजनी तक नहीं पहुंची विकास की उजली किरणें* Gorakhpur
*खजनी तक नहीं पहुंची विकास की उजली किरणें*

खजनी गोरखपुर।।वैसे तो देश और प्रदेश में चारों तरफ विकास की आंधी चल रही है, लेकिन जिले की खजनी तहसील का खजनी कस्बा विकास की इन उजली किरणों से महरूम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के निवासी रहे पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के असामायिक निधन के बाद यहां की सभी विकास योजनाऐं ठप पड गईं। सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र होने के कारण यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आलम यह है कि जिले की सीमा से महज 12 किमी दूर स्थित खजनी कस्बे तक विकास के उजाले की एक किरण भी नहीं पहुंची है।

स्थानीय लोगों ने यहां की जन समस्याओं को अमर भारती के संग साझा किया पेश है लोगों की शिकायतें उन्हीं की जुबानी-

कस्बे के प्रतिष्ठित वस्त्र व्यापारी विजय कुमार भरतिया ने बताया कि वर्षों पहले खजनी कस्बे और तहसील से रेलवे स्टेशन तक सस्ते किराए वाली सिटी बसें चलती थीं, आज प्राइवेट डग्गामार सवारी वाहनों आॅटो और जीप के अलावां कोई नियमित सरकारी वाहन जिले तक जाने के लिए नहीं मिलता है। बड़ी मुश्किल से इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हुई है लेकिन वह भी नियमित नहीं है 90 फीसदी लोग निजी या प्राइवेट वाहनों से धक्के खाते हुए जिले तक की यात्राएं पूरी करते हैं। जिनमें विद्यार्थी, व्यापारी, शिक्षक तहसील, ब्लाक,बैंक कर्मचारी आदि प्रमुख हैं। जबकि पहले यहां पर रोडवेज का बस स्टैंड और टिकट घर भी था अब कुछ भी नहीं है।

खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे की सड़क ऊंची हो गई है जलनिकासी के लिए सड़क के किनारे बनी नाली पट चुकी है घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए लोग वर्षों से नारकीय यातनाऐं सह रहे हैं। कोई जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनता ही नहीं।

संतोष तिवारी मनरेगा एकाउंटेंट ने बताया कि तहसील क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की पढाई के लिए कोई महाविद्यालय नहीं है, विज्ञान की पढाई के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को मजबूर होकर परिवार के साथ किराए पर कमरा लेकर शहर में निवास करना पड़ता है।

अमित त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सिर्फ खजनी तहसील और कस्बा ही है जो कि नगर पंचायत नहीं है और सभी तहसीलें नगर पंचायत क्षेत्र हैं। खजनी की उपेक्षा की इससे बडी मिसाल और क्या होगी?

दीपक मिश्रा एडवोकेट खजनी तहसील बार के कोषाध्यक्ष ने बताया कि खजनी तहसील में दीवानी न्यायालय की मांग वर्षों पुरानी है पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की योजना थी वो खजनी में दीवानी न्यायालय की स्थापना चाहते थे पर उनके जाने के बाद यह मामला ठंडा पड़ गया और आज तक खजनी में दीवानी न्यायालय तथा ग्राम न्यायालय की स्थापना नहीं हो पाई है। वादकारियों को बांसगांव और गोरखपुर जाना पड़ता है जिसमें अतिरिक्त समय और धन खर्च होता है। उन्होंने बताया कि खजनी तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक 739 राजस्व गांव हैं तथा ऐ 5.5 लाख से अधिक आबादी वाली जिले की सबसे बड़ी तहसील है यहां पर दीवानी न्यायालय की स्थापना की मांग बहुत पुरानी है।

राजेश पांण्डेय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि खजनी का एकमात्र उद्यम कंबल कारखाना पूरी तरह से बंद हो गया है, पूर्व केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री महावीर प्रसाद ने उसे रायबरेली में स्थापित करा दिया था, साथ ही वीर बहादुर सिंह के द्वारा हरिहरपुर में प्रस्तावित जैव अनुसंधान केंद्र और फर्टर्लिटी सेंटर का निर्माण भी नहीं हुआ खजनी क्षेत्र के सांसदों विधायकों ने भी यहां के लिए कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं किया है। गोरखपुर शहर का विकास मेडिकल काॅलेज रोड, सोनौली रोड,पिपराइच रोड, तारामंडल सिक्टौर रोड, सहजनवां गीडा, डोमिनगढ नौसढ़ और उनवल हर दिशा में हुआ मगर खजनी कस्बा शहर के करीब हो कर भी उपेक्षा का शिकार है।

खुटभार के ग्राम प्रधान अर्जुन जायसवाल ने कहा- कि किसी की भी निगाह नहीं गई खजनी की बदहाली की ओर!

नहीं तो खजनी कस्बा भी गोरखपुर महानगर क्षेत्र का हिस्सा होता।

बता दें कि खजनी को नगर पंचायत क्षेत्र बनाने के लिए 3 वर्ष पहले पहली अधिसूचना जारी हुई थी। तत्कालीन एसडीएम के द्वारा 3 बार सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुका है किंतु अभी तक खजनी को नगर पंचायत क्षेत्र या टाउन एरिया का दर्जा नहीं मिला है।

जर्जर संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण से लोगों में हर्ष

खजनी गोरखपुर।उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 की वर्षो से बदहाल और टूट फूट कर क्षतिग्रस्त व जर्जर हो चुकी सड़क के पुनर्निर्माण के लिए आज नगर अध्यक्ष एड.महेश कुमार दुबे और वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद के द्वारा कपूर-अगरबत्ती जलाकर नए आर.सी.सी. रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।संपर्क मार्ग के नव निर्माण कार्य को लेकर वार्ड के निवासी अमरीष त्रिपाठी, हनुमान त्रिपाठी, बाले पांडेय, सहित दर्जनों लोगों ने हर्ष जताते हुए बताया कि यह सड़क वर्षों पहले बनी थी। अब यह टूट-फूट कर पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था, आज हमारे नगर अध्यक्ष एड. महेश कुमार दुबे और वार्ड सभासद प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद ने नव निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बारिश से पहले सड़क बन जाने से वार्ड नंबर 3 के लोगों को बहुत सहूलियत होगी।

निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया। वहीं चेयरमैन एड. महेश दूबे ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि बारिश से पहले सभी सड़कों की ठीक प्रकार से मरम्मत हो जाए।

संसार से प्रेम झूठा, भक्त व भगवान का प्रेम सच्चा-प्रदीप मिश्र

खजनी गोरखपुर।भगवान हर जगह हैं इसे सभी लोग मानते हैं, किन्तु जब उनसे पूछा जाए कि भगवान को देखा है, तो कहते हैं नहीं देखा है! यह भ्रम कथा सुनने से ही दूर होता है।

भगवान की कथाएं अनंत हैं, किन्तु सभी कथाएं लोक कल्याण के लिए ही होती हैं।उक्त विचार रूद्रपुर खजनी में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण में व्यास पीठ से अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्र ने उपस्थित श्रोताओं से व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि भगवान राम ने सिर्फ गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का ही उद्धार किया था, लेकिन भगवान के नाम और कथाओं ने करोड़ों भक्तों का उद्धार किया है, कहा गया है कि "राम से बड़ा राम का नाम।"

महाभारत के प्रसंगों की विस्तार सहित चर्चा करते हुए बताया कि द्रोणाचार्य के पुजारी अश्वत्थामा ने किस प्रकार द्रौपदी के पांच पुत्रों की हत्या कर दी और भगवान कृष्ण ने किस प्रकार ब्रह्मास्त्र से उत्तरा के गर्भ की रक्षा की। पांडवों माता कुंती ने यह कहते हुए भगवान श्रीकृष्ण से अपने जीवन में दुख मांगा था और कहा था कि जब तक जीवन में दुख था भगवान श्रीकृष्ण उनके साथ थे।

उन्होंने कहा कि संसार में किसी से भी निश्छल, नि:स्वार्थ प्रेम की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, सिर्फ भक्त और भगवान का प्रेम ही सच्चा होता है। अपने लोगों से की गई आशाएं ही मनुष्य को निराश करती हैं।

कथा में मुख्य यजमान उर्मिला त्रिपाठी, चंद्रभूषण उर्फ रामधनी त्रिपाठी, अरूण, वेदांश, दूधनाथ दूबे, बैजनाथ, गोपाल तिवारी समेत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।

*उनवल में एटीएम तोड़ने के प्रयास की सूचना पर पहुंची पुलिस*

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल पुलिस चौकी के निकट स्थित टेकवार चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम तोड़ने की सूचना पर बीती रात लगभग 2.30 बजे मौके पर पुलिस पहुंची तो एटीएम का शटर बाहर से बंद मिला। शटर में लगे तालों में भी कोई खरोंच के निशान तक नहीं थे।

बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सिस्टम से कनेक्टेड एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना तत्काल संबंधित बैंक तक पहुंच जाती है।

उनवल टेकवार चौराहे पर स्थित एसबीआई शाखा के बाहर मुख्य मार्ग पर लगे एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना तत्काल बैंक के हेडक्वार्टर मुंबई पहुंच गई थी। शाखा प्रबंधक रोशन कुमार ने बताया कि मुंबई हेडक्वार्टर से उन्हें सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस और अधिकारियों के पहुंचने पर सब कुछ ठीक मिला।

बताया गया कि यदि कोई एटीएम के शटर को भी तेजी से हिलाए या लोहे की राॅड आदि से उठाने का प्रयास करे तो सिक्योरिटी सिस्टम अलर्ट हो जाता है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से सूचना हेड आॅफिस तक पहुंच जाती है।

इस संदर्भ में थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि देर रात लगभग 2.30 बजे एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन वहां सब कुछ ठीक मिला।

शिक्षकों और नगर के प्रबुद्ध जनों ने दी बधाई

गोरखपुर । एपी गुप्ता इन्टरकॉलेज उनवल नगर पंचायत के विद्यार्थियों ने हाईस्कूल 2025 परीक्षा में क्रमश: अंशिका साहनी 543/600, अर्पित मिश्रा 543/600, अनुष्का यादव 540/600, कृष्णा मौर्या 532/600, दीपांशु यादव 524/600, आलोक प्रभात रंजन 519/600, अमन यादव 517/600, सलोनी पाल, 509/600, अनुष्का सिंह 505/600, साक्षी शुक्ला, 505/600, मानवी यादव, 504/600 नन्दिनी, 498/600 अंक प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों शिवम् वर्मा 431/500, प्रिया पाण्डेय, 429/500 गौरव मोर्या, 422/500 श्वेता प्रजापति 407/500, पूजा यादव, 405/500 ज्योति साहनी, 398/500 प्रज्ञा साहनी 395/500, मुस्कान निषाद, 389/500, प्रिया कुमारी 383/500, अंकित मध्देशिया, 380/500 ने अंक प्राप्त कर क्षेत्र में विद्यालय का मान बढाया।

अच्छे अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रबंधक अमित गुप्ता इन्टरकॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और नगर के प्रबुद्ध जनों ने बधाई दी है।

गोला, खजनी तहसील के उप जिलाधिकारियों ने सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

गोरखपुर । प्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा 57 करोड़ रूपए की लागत से उरुवां धुरियापार, शाहपुर, बेलघाट मार्ग के चौड़ी करण, नव निर्माण और सड़क के किनारे नाली निर्माण का काम हो रहा है।

किंतु उरुवां, धुरियापार, रौजा दरगाह, शाहपुर, बेलघाट, कटया, मीरपुर, राईपुर, बेइली आदि स्थानों पर सड़क के किनारे अतिक्रमण किया गया है। वहीं धुरियापार में सड़क पर बनी एक मजार को हटाने के लिए स्थानीय लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आर.पी. सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी खजनी और गोला बाजार को पत्रांक संख्या 1063-64/53 याता. भेज कर, उक्त मार्ग पर स्थित अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

इस संदर्भ में गोला के उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और खजनी उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है और उन्हें सड़क पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित करने तथा उसे हटवाने का निर्देश दे दिया गया है।

*उर्स की पहली शाम शहीदों के नाम समर्पित : सलमान चिश्ती*

पहलगाम में शहीद को हुए लोगों के लिए 2 मिनट का रखा गया मौन

गोरखपुर। हजरत बाबा मुबारक खान शहीद (र.अ) के सालाना उर्स व मेला के मौके पर अजमेर शरीफ के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर दरगाह शरीफ से गिलाफ़ पेश किया और हमारे भारत देश में अमन प्यार और एकता के लिए दुआ में शामिल पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज जी ललित रेड्डी और दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद के साथ सभी जायरीनों (श्रद्धालुओं) ने आतंकवाद और दहशतगदो के खिलाफ आवाज बुलंद करके पहलगाम जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और घायलों के परिवार के लिए दुआ भी की गई।

आपको बताते चले कि अजमेर से आये सैय्यद सलमान चिश्ती ने उर्स की पहली शाम को पहलगाम हमले के मद्देनजर शहीदों के नाम समर्पित किया।

उर्स के मौके पर यादगारे स्मारिका का भी विमोचन हुआ

सूफी संतों की सरजमी से हमेशा अमन व शांति का पैगाम जाता रहा है हर जरूरतमंद अपनी मुरादों को लेकर बाबा की दरगाह पर आते हैं इस ऐतिहासिक दरगाह के बगल में ईदगाह दी है ईदगाह पर लगने वाली मेल को देखकर मुंशी प्रेमचंद ने अपनी ईदगाह कहानी लिखी थी। सूफिज्म की शुरुआत से लेकर ऐतिहासिक यादों को संजोना के लिए इस मलिक का भी विमोचन अतिथियों ने किया।

देर रात तक देशभक्ति गीतों की सजी रही क़व्वाली महफ़िल

दरगाह मुबारक खान शाहिद कि उर्स के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल सलीम जावेद और शरीफ परवाज ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए लोगों को अपनी खिराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि) पेश करते हुए देश भक्ति कव्वाली पढ़ी गई और हिंदू मुस्लिम एकता को जोड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय कव्वाली मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं के दिल में देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया देर रात तक कव्वाली की महफिल सजी रही।

उर्स के मौके पर मंच पर दिखा सर्वधर्म संसद

सर्वधर्म संसद के पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज जी ने दरगाह मुबारक खान शहीद के उर्स व मेला के मौके पर कौमी एक जेहती की मिसाल पेश करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास कार्यों की तारीफ की उन्होंने कहा कि गोरखपुर में आया हूं यहां की जो तस्वीर दिख रही है वाकई में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिल रही है इस मंच पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक साथ आज भी मौजूद। पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर उन्होंने कहा कि इसे किसी एक मजहब से जोड़ करना देखा जाए। यहां इंसानियत का खून हुआ। दहशत गर्ग का कोई धर्म मजहब नहीं होता।

वरिष्ठ समाजसेवी जी लैलेश रेड्डी ने कहा कि हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लिए एक साथ मिलकर रहते हैं दरगाह के उर्स के मौके पर वह तस्वीर यहां देखने को मिल रहा है।

सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का पैगाम है कि मोहब्बत सबसे नफरत किसी से नहीं। पहलगाम में हुई घटना की हम मजम्मत ( विरोध) करते हैं।

दरगाह मुबारक दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद नायब सदर शमशीर अहमद,सरपरस्त हाजी खुर्शीद खान ,हाजी कलीम फ़र्ज़न्द,सैय्यद शहाब, अहमद हसन,रमजान खान, कुतुबुद्दीन खान, हमजा खान,अब्दुल्ला, इरशाद बग्गी, पार्षद समद गुफरान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रक्षित शेखर द्विवेदी अंडर 25 ओपेन शतंरज के विजेता बने

गोरखपुर। गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी के तत्वावधान में एक दिवसीय अंडर 25 ओपेन शतंरज प्रतियोगिता आयोजन एसएस एकेडमी निकट एडी माल में सम्पन्न हुआ। रैपिड आधार पर खेले गए पांच चक्रों के मैच में अपराजित रहते हुए पांच अंक अर्जित कर लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी प्रतियोगिता के विजेता बने। वहीं बेहतर टाईब्रेक के आधार पर 4 अंक बनाकर शाश्वत सिंह उपविजेता बने। 4 अंक बनाकर आर्यांश तीसरे स्थान पर रहे।

चौथे स्थान पर 4 अंक बनाकर देव श्रीवास्तव रहे। 3.5 अंक बनाकर आदित्य कुमार गुप्ता पांचवे, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी छठवें, अजहर इस्लाम सातवें, श्रेयाशं श्रीवास्तव आठवें, वहीं तीन अंक बनाकर प्रांजल मिश्रा नौवें और हर्षित कुशवाहा दसवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट गर्ल्स का खिताब प्रगति को मिला वहीं बेस्ट अंडर 13 का पुरस्कार आर्यन को दिया गया। बेस्ट अंडर 9 की ट्रॉफी अयांश सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि समाजसेवी ललिता अग्रवाल, प्रतियोगिता के संरक्षक कनक हरि अग्रवाल, जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने नकद पुरस्कार और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर एसएनए नितेश श्रीवास्तव रहे।

*‘‘जन स्वास्थ्य है शासन की प्राथमिकता, अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ करें’’*

सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

गोरखपुर, सीएमओ डॉ राजेश झा ने रविवार को सीएचसी पाली का और वहां के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र डुमरी एवं रिथुआँखोर पहुंच कर वहां आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । साथ ही नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है, इसके प्रति कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने मेले में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और मरीजों से फीडबैक भी लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिया कि हाई ग्रेड फीवर के रोगियों को ईटीसी में भर्ती कराया जाए। जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में समुदाय स्तर से नवजात का रेफरल सुनिश्चित हो । जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का आधार सत्यापन किया जाए और मंत्रा एप पर प्रत्येक प्रसव को फीड किया जाए और प्रत्येक मातृ शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग के साथ साथ उनका ऑडिट भी हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ झा ने छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) पर आवश्यक उपकरणों व दवाओं और बच्चों के वजन की जांच की व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी उपलब्ध सेवाएं दी जाएं। ब्लॉक में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर प्रबंधन पर विशेष जोर देना है। सभी चिकित्सक टेलीकंसल्टेशन जरूर करें।

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ एके चौधरी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश सिंह और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

*एमजीयूजी में चलेंगे बीसीए, बीएससी और एमएससी फोरेंसिक साइंस के कोर्स*

गोरखपुर, 27 अप्रैल। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) की कार्यपरिषद की 14वीं बैठक रविवार को कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने किया। कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में दर्जनभर से अधिक समयानुकूल नए पाठ्यक्रमों के संचालन पर मुहर लगाई।

कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि कार्यपरिषद ने वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्ब वाले कई पाठ्यक्रमों को शुरू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमति दे दी है। नए पाठ्यक्रमों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के तहत सत्र 2025-26 से बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय के अंतर्गत सत्र 2025-26 से एमएससी फोरेंसिक साइंस तथा बीएससी फोरेसिंक साइंस, मानविकी और प्राकृतिक विज्ञान संकाय के तहत सत्र 2026-27 से मास्टर ऑफ आर्टस इन इंग्लिश एण्ड इकोनामिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय के प्रबंधन विभाग के तहत सत्र 2026-27 से एमबीए इन मार्केटिंग, एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग, एमबीए इन फाइनेंस, एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स, एमबीए इन फार्मेसी एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए इन हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए इन होटल मैनेजमेंट, एमबीए इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, एमबीए इन फार्मा मार्केटिंग और एमबीए इन पेट्रोलियम मार्केटिंग जैसे विशिष्ट पाठ्यक्रमों पर भी कार्यपरिषद ने मुहर लगा दी है।

उप कुलसचिव ने बताया कि कार्यपरिषद ने संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों को संरेखित करते हुये निर्णय लिया है कि बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन बायोकेमेस्ट्री तथा बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन माइक्रोबायोलॉजी कोर्स स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय के तहत चलाए जाएंगे। जबकि बीएससी, एमएससी एवं पीएचडी इन मेडिकल बायोकेमेस्ट्री और बीएससी, एमएससी और पीएचडी इन मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी कोर्स श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कालेज हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे।

नवीन सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथियों का हुआ निर्धारण

एमजीयूजी की कार्यपरिषद की बैठक में नवीन सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी अनुमोदित किया गया। बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 18 मई को होगी। इसी तरह बीएससी एवं एमएससी बायोटेक्नालाजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, मेडिकल बायोकेमेस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलाजी तथा बीएससी एग्रीकल्चर, डी.फार्मा एवं बी.फार्मा (एलोपैथिक) में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी। एएनएम, एनपीसीसी, डिप्लोमा इन लैब टेक्निशियन, इमरजेंसी एण्ड ट्रामा केयर टेक्निशियन, आप्टोमेट्री, आर्थोपेडिक एण्ड प्लास्टर टेक्निशियन, डयलिसिस टेक्निशियन, एनेस्थिसिया एण्ड क्रिटिकल केयर टेक्निशियन तथा बीबीए लाजिस्टिक और पीएचडी के सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 25 मई को कराई जाएगी।

कार्यपरिषद की बैठक में ये रहे मौजूद

मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मिर्जापुर की कुलपति प्रो. शोभा गौड़, प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह, एमपी शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामजन्म सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, वरिष्ठ सदस्य, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. सी.एम. सिन्हा, प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि संयुक्त सचिव प्रेम किशोर पांडेय, प्रिंसिपल, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, महायोगी गोरखनाथ अस्पताल के चिकित्सा निदेशक राजीव कुमार पाटनी, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के डीन डॉ. सुनील कुमार, डीन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान, फार्मास्युटिकल के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. सिंह, प्रिंसिपल, डीन एग्रीकल्चर डॉ. विमल कुमार दुबे, विश्वविद्यालय के आयुर्वेद कॉलेज में शरीर रचना विभाग की प्रोफेसर डॉ. मिनी केवी, संहिता सिद्धांत के सहायक आचार्य, डॉ. साध्वी नंदन पांडेय, रामा विश्वविद्यालय, कानपुर में डीन अकादमिक डॉ. हरिओम शरण, डॉ. मधुसूदन पुरोहित, डॉ. प्रशांत सदाशिवमूर्ति, डॉ. रघु राम, वास्तुविद आशीष श्रीवास्तव।