25 अप्रैल से ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम की होगी शुरुआत, सीएम ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए कई निर्देश
डेस्क : प्रदेश में आम लोगों से संवाद कर शहरों में बुनियादी सुविधाएं बहाल होंगी। जिला प्रशासन और निकायों के अधिकारी आम जन से संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं को जानेंगे। इसके बाद उनके अनुसार विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसको लेकर शुरू होने वाले ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 25 अप्रैल को होगी, जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को की और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये। ‘आपका शहर आपकी बात’ के अंतर्गत 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में कुल 2491 कार्यक्रम होंगे।
![]()
मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत ‘आपका शहर आपकी बात’ बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की। मौके पर विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है। इसके चलते आज कार्यक्रम का शुभारंभ नहीं हुआ, जो अब 25 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल नगरों की भौतिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का शासन में विश्वास और सुदृढ़ होगा।
Apr 23 2025, 18:37