हो जाएं अलर्ट, दिल्ली में दो दिन आफत, आंधी-बारिश से बिगड़ेगा मौसम…
दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार की देर शाम आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस वीकेंड दिल्ली-एनसीआर में आफत वाला होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को दिल्ली में आंधी-बारिश का सिलसिला रहेगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भी खराब मौसम की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश बर्फबारी की संभावना है.
![]()
दिल्ली में दो दिन बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इस बीच शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार को यह गिरकर अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रह जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है.
UP-पंजाब से लेकर पहाड़ों पर आफत
शनिवार को देश के कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी बिजली चमकने और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में लू और धूल भरी आंधी
देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां भीषण गर्मी और हीटवेव की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक,राजस्थान में कई जगहों पर लू चलने की संभावना है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर गर्मी और उमस की संभावना है. उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. गुजरात राज्य में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
बन रहा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्रों में निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर दक्षिण पंजाब में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव में 19 से 21 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की संभावना है
Apr 19 2025, 18:30