/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *सनातन जागृत मंच ने बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर विरोध मे किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला फुका* Balrampur
*सनातन जागृत मंच ने बंगाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर विरोध मे किया प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला फुका*

बलरामपुर- सनातन जागृति मंच तुलसीपुर ने बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व नरसंहार के विरोध में स्थानीय बलरामपुर चौक में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में युवाओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका और नई बाजार चौक से तहसील के लिए नारेबाजी करते हुए ममता बनर्जी होश में आओ, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो के नारे लगाते तहसील परिसर पहुंचे। जहां तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

इस कार्यक्रम में दिलीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, निशांत तिवारी, संजीव जायसवाल, रजत सोनी, उदय अग्रहरि, ऋतिक चौरसिया, आसिफ शाह, शिव कुमार वाल्मीकि, बृज गोपाल पांडे, राजू गुप्ता, राजू मोदनवाल, रामदयाल सोनी, संतोष जायसवाल, राधेश्याम कौशल, मिथिलेश गिरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने उदय टावर स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी

तुलसीपुर। बलरामपुर17 मार्च नवनिर्वाचित मंडलअध्यक्ष विश्राम सिंह ने बताया कि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जो उदय टावर स्थित भाजपा कार्यालय पर हर बुधवार250बजे जन समस्याएं सुनकर उसका निवारण करते रहे हैं।

विगत कुछ दिनों से व्यस्त होने के कारण इधर जनसुनवाई नहीं हो पाई थी किंतु अब लगातार हर बुधवार को कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे और लोगों को लाभ दिलाने का कार्य करेंगे विश्राम सिंह ने यह भी बताया कि यदि किसी कारण से बुधवार को नहीं बैठ पाते हैं तो बृहस्पतिवार को इसी कार्यालय में जन समस्याएं सुनेंगे इस अवसर पर नगर के कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं बताई जिनका निराकरण बहुत जल्द हो जाएगा। इस अवसर पर व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने विधायक से व्यापारियों की समस्याएं रखीं इसके निराकरण आश्वासन दिया गया।

उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्राम सिंह भाजपा नेता जितेंद्र सिंह व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि भाजपा नेता रामप्रसाद सिंह विष्णु देव गुप्ता जिला महामंत्री , प्रदीप गुप्ता संतोष जायसवाल प्रेम मित्तल बनारसी लाल मोदनवाल राजू गुप्ता बृज गोपाल पांडे आदि उपस्थित रहे

मनरेगा में फर्जीवाड़ा यहां कागजों में दिखाया जाता है कार्य

बलरामपुर। जिले के गैसड़ी विकास खण्ड में फर्जी मास्टर रोल भर कर भुगतान किया जा रहा है । ग्राम पंचायत। सोनपुर मैं

मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमानों पर गड़बड़ी की जा रही है।

जिले गैसड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनपुर में सूत्र ने बताया

तालाब सुंदरी सरोवर मशीन द्वारा पर कार्य चल था। रहा है जिसमें फर्जी मास्टर रोल भर भुगतान किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सोनपुर में मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है।

यहां कागजों में काम दर्शाया जाता है। ग्रामीणों ने सरकारी संपत्ति का

दुरुपयोग रोकने की खंड विकास अधिकारी से मांग किया है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी

का कहना

है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

4 मार्च से लेकर अभी तक कोई कार्रवाई खंड विकास अधिकारी नहीं किया

*डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक संपन्न*

- बलरामपुर,वित्तीय वर्ष वर्ष 2025- 26 में विभिन्न धान्य फसलों, दलहनी, तिलहनी, औद्यानिक फसल, पशुपालन, मत्स्य पालन , रेशम कीट पालन, गन्ना की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर, प्रति इकाई होने वाले लागत मूल्य वित्तमान निर्धारण हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस की जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में हुई ।

निर्धारित वित्तमान के आधार पर किसानों की पहली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दिया जाता है। बैठक में गेहूं फसल की एक हेक्टेयर उपज हेतु रुपया 77968.00, सरसों हेतु रुपया 48952.00, धान हेतु रुपया 76663.00 , गन्ना हेतु रुपया 133500.00 , आलू हेतु रुपया 166005.00, मधुमक्खी पालन हेतु ट235620.00 भारतीय मछली पालन हेतु रुपया 260000.00, मंडी में फुटकर मछली बिक्री हेतु रुपया 26000.00, साइकिल पर आइस बॉक्स में मछली रखकर बेचने वाले हेतु रुपया 12 000.00, मोटरसाइकिल से मछली बिक्री हेतु रुपया 26000.00 निर्धारित करने का प्रस्ताव संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा रखा गया । इसी प्रकार दो पशुओं के रखरखाव रुपया हेतु रुपया 146670.00 , 20 बकरी पालन हेतु रुपया 104007.00 , 5000 बॉयलर के उत्पादन हेतु रुपया 802500.00 निर्धारित किया गया ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों को धान्य फसलों, गन्ना, सब्जी, फल उपजाने तथा पशुपालन , मछली पालन हेतु बैंकों के द्वारा सुगमता से ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि किसान अपनी खेती का वैज्ञानिक ढंग से कर सके। बैठक में श्री हिमांशु गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी , संतोष कुमार दुबे , जिला उद्यान अधिकारी , दीपांशु सहायक निदेशक , मत्स्य, पी0 सी0 विश्वकर्मा , जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सी पी एन गौतम वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 पचपेड़वा, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड सहित विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रबंधक उपस्थित रहे।

सड़क के अलावा उसकी पटरिया भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में

तुलसीपुर बलरामपुर ।गत सप्ताह पुलिस द्वारा सूचना प्रसारित की गई थी की नगर में अतिक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है। सड़क के अलावा उसकी पटरिया भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में कर रखी हैं जिसे तीन दिन के अंदर हटा लिया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रवण चंद कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश दर्जनों पुलिसकर्मी तथा नगर पंचायत के कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटवाने के लिए दस्ता निकला। हनुमानगढी रेलवे क्रॉसिंग से नई बाजार सब्जी मंडी बैरागी पुरवा मार्ग व बलरामपुर मार्ग पर लाउड हेलर से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई आनंन फानन में दुकानदारों ने सामान समेटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में नगर में सन्नाटा फैल गया अफरा तफरी में ग्राहक बाजार छोड़कर भागने लगे उन लोगों के यह ही समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक किस दृष्टगत पुलिस मय फोर्स के बाजार में आ धमकी। कस्बा प्रभारी राकेश ने बताया की अतिक्रमण हटाओ अभियान जब तक नगर अतिक्रमणमुक्त नहीं हो जाएगा तब तक प्रतिदिन जारी रहेगा।

यदि लोग पुलिस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद संज्ञान नहीं लेंगे तो नगर पंचायत द्वारा चालान एवं उसके बाद पुलिस द्वारा अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा।

उधर व्यापार मंडल के महामंत्री रूपचंद गुप्ता ने बताया की मंगलवार से ही सहालग शुरू होते ही स्थानीय पुलिस के कस्बा इंचार्ज के द्वारा भीड़ वाले क्षेत्र नई बाज़ार में अतिक्रमण व चालान किए जाने से व्यापारियों व ग्राहकों में अफरातफरी मच गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने विधायक को इसकी सूचना दी है विगत माह पुलिस अधीक्षक के व्यापारियों की बैठक में यह बात तय हुई थी कि अतिक्रमण में पटरियां मुक्त कराए जाने की शुरुआत मुख्य बाजार से न होकर नगर के प्रवेश वाले सभी चौराहों से की जाएगी परन्तु फिर वही मुख्य बाजार से शुरुआत कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाएगी।सरदार बबलू सिंह,प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम, राम गोपाल,अमित कसौधन,शिव कुमार,निज़ामुद्दीन, रिज़वान बबलू,अभय देव,विक्की गुप्त ने प्रशासन से इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की मांग की है।

भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गयी

बलरामपुर। 14 अप्रैल डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर जहां मोटरसाइकिलों से युवा पीढ़ी झंडा लेकर बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाएं वही तमाम चित्रों के साथ पूरे नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकल गई जिसमें बाबा साहेब के बारे में गाने का धुन बज रहा था पूरा नगर नीले झंडों से पट गया शोभा यात्रा निकलने वाले अति उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे उक्त यात्राएं बलरामपुर उतरौला तुलसीपुर तहसील के साथ-साथ पचपेड़वा गैसड़ी सादुल्लाह नगर हरैया बाजार सहित छोटे-छोटे बाजारों व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। 

तमाम जगह सभाए की गई जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया ,भारत रत्न तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब के बारे में पूरी जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर बलरामपुर के भीमराव अंबेडकर चौराहे पर जिले के जिलाधिकारी पवन कुमार नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष बलरामपुर रवि कुमार मिश्रा सदर विधायक पलटूराम बलरामपुर नगर पालिका। अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चेयरमैन प्रतिनिधि डीप सिंह सहित तमाम अधिकारियों व नेताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

श्री संकट मोचन हनुमानगढ़ी मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

तुलसीपुर बलरामपुर। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा हनुमानगढ़ी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम मंदिर के सचिव दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मनाया गया।हनुमत जन्मोत्सव के कार्यक्रम में प्रातः काल से लेकर रात तक कार्यक्रम चला मंदिर बिजली की झालर से चमकता हुआ दिखा कार्यक्रम में आरती के साथ ही सुंदरकांड बजरंग बाण हनुमानष्टक हनुमान चालीसा श्री राम स्तुति का पाठ करके सायं कालीन आरती का कार्यक्रम भी किया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ लोगों ने आतिशबाजी भी किया।

कार्यक्रम में दिलीप कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार गुप्ता खेमचंद गुप्ता भूपेंद्र आकाश पवन राम शंकर वासुदेव अंकित दुर्गेश मोहक संदीप माता प्रसाद भानु शुभम पुजारीगण तथा माताएं और बच्चे भी उपस्थित रहे।

*डीएम ने किया निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश*

बलरामपुर- डीएम पवन अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन रिंग रोड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बहादुरापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे रिंग रोड की एंट्री प्वाइंट को देखा एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने रिंग रोड के प्वाइंट 0.67, प्वाइंट 1.67, प्वाइंट 7.20,प्वाइंट 9.345 पर अंडरपास का निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने कास्टिंग कार्य का जायजा लिया , पिलर आदि पर हनी कांबिंग पाए जाने नाराजगी व्यक्त की एवं पाई गई कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रिंग रोड का स्लोप निरंतर मेनटेन किए जाने का निर्देश दिया।

इस उपरांत उन्होंने कार्यदाई संस्था एनएच के लैब का निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का प्रेशर मशीन से क्षमता परखी एवं स्टॉक रजिस्टर, निर्माण सामग्री के टेस्टिंग रिपोर्ट का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीईएसटीओ , तहसीलदार बलरामपुर , एनएच के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*लेखपाल ने बनाया फर्जी निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान ने दी थी सहमति*

पचपेड़वा ब्लॉक के ग्राम सभा रामनगर में फर्जी निवास प्रमाण पत्र लेखपाल द्वारा बनाया। ग्राम प्रधान ने इसमें अपनी सहमति दी थी। इसकी शिकायत जब शिकायत करता सुशीला देवी ने जिलाधिकारी तथा परियोजना अधिकारी बाल विकास की तो अधिकारी पवन अग्रवाल ने लेखपाल की ऐसी करतूत पर उसे निलंबित करते हुए इसकी जानकारी जिलाधिकारी तुलसीपुर को दी।

इस संबंध में शिकायतकर्ता के पति ने बताया कि हमारी पत्नी सुशीला देवी आंगनबाड़ी नियुक्ति में दूसरे स्थान पर रही, परंतु रीना गुप्ता पचपेड़वा में जलसाजी करके जहां लेखपाल को अधिक पैसे दिए, निवास प्रमाण पत्र फर्जी रामनगर का बनवाकर, तथा ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी मोहर वगैरा लगाकर निवास का सत्यापन कर देना यह दर्शाता है कि ग्राम प्रधान रामनगर तथा ग्राम लेखपाल इस फर्जी नियुक्ति में मिले दिखाई पड़ते हैं।

ग्राम सभा रामनगर के कुछ जागरूक नागरिकों ने इस फर्जी वाले के खिलाफ आगे आने का जो बीड़ा उठाया उससे साफ नजर आता है कि इस तरीके से अगर अन्य जगह भी जागरूकता दिखाई जाए तो प्रधान और लेखपाल मिलकर गलत कार्यों को अंजाम नहीं दे सकते हैं। ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि अभी डेढ़ महीना पहले इस फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाए जाने वाली रीना गुप्ता के खिलाफ जांच ए डि यो पंचायत पचपेड़वा में ग्राम सभा में की थी फिर भी मामला नहीं खुल सका।

जब ग्राम सभा के लोगों ने विधानसभा के विधायक राकेश यादव से इसकी शिकायत की तो उन्होंने संबंधित को बात करते हुए कहा कि निवास प्रमाण पत्र अगर गलत तरीके से बना है तो इसे खारिज होना चाहिए और बनाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। पचपेड़वा के लोगों ने यह बताते हुए कहा कि ग्राम प्रधान रामनगर पर तथा ग्राम पंचायत के लेखपाल के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए इन दोनों के ऊपर एफ आई आर करना चाहिए फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जनक दुलारी शिक्षक एवं जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ओमकार जयसवाल ने कहा कि अगर इस ग्राम सभा में फर्जी करने वाले ग्राम प्रधान और लेखपाल के ऊपर एफ आई आर तहसील स्तरीय उच्च अधिकारियों के द्वारा नहीं दर्ज कराया गया तो इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर तथा ग्राम विकास मंत्री से मिलकर की जाएगी।

वैसे तो इस मामले में गंभीरता से देखा जाए तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का फर्जी निवास लगाकर फॉर्म भरने वाली रीना गुप्ता के ऊपर भी फिर करके उनसे पूछताछ करना चाहिए यह सब फर्जी किस तरीके से तुमने करवाया और उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। अगर रीना गुप्ता के ऊपर कानूनी शिकंजा कसा जाए तो यह मालूम हो जाएगा कि इस गलत कार्य करवाने में कितने लोग शामिल हैं तो उन पर कार्रवाई आसानी से हो सकेगी और ऐसे गलत कार्य करने वाले लोगों को सजा मिल जाएगी।

वैसे तो इस फर्जी निवास प्रमाण का पत्र के मामले में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल जी ने शिकायत पत्र पाते ही दूसरे दिन सुबह लेखपाल को निलंबित कर दिया है, लेकिन तहसील तुलसीपुर के प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गलत कार्य करने वाले लेखपाल के ऊपर कानूनी प्रक्रिया करते हुए उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिला अधिकारी तुलसीपुर में बताया की जांच कराई जा रही है जांच की रिपोर्ट आते ही ग्राम प्रधान तथा लेखपाल रीना गुप्ता के ऊपर Firभी दर्ज कराई जा सकती है।

संवाददाता ने जब ग्राम प्रधान से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा मोहर फर्जी तरीके से रीना गुप्ता ने बनवाकर और लेखपाल से मिली भगत कर ऐसा किया, ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रधान द्वारा इस तरीके से बात कही जा रही है तो रीना गुप्ता से इसकी पूछताछ करना बहुत ही अनिवार्य है कि ग्राम प्रधान का फर्जी मोर बना या ग्राम प्रधान की सहमति से मोहर लगा।

जनकपुरी शिक्षक एवं जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक ने जिला अधिकारी महोदय से मांग की है की आंगनवाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया में अगर इसी तरीके से जांच कराई जाए तो तमाम फर्जी मामले सामने निकल कर आएंगे।

श्री बालाजी सेवा समिति उतरौला के भजन संध्या में बालाजी के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

बलरामपुर में तहसील उतरौला नगर अन्तर्गत बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान निकट भारती विद्यालय इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर में श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का विशाल जागरण व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप चंन्द्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला, विशिष्ट अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा के पुत्र शशांक वर्मा,श्री दुखहरण नाथ मंदिर के महंत मयंक गिरी,बालाजी मंदिर के महंत दयानंद शास्त्री,संघ के अमित गुप्ता,राधेश्याम वर्मा चैयरमैन आर एस वी ग्रुप भाजपा नेता देवानंन्द गुप्ता,पूर्व सभासद फरेंन्द्र गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज को कमेटी द्वारा के सभी लोगों को जय श्री राम का पट्टी पहनाकर स्वागत किया ।

बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष मनोज सोनी,महामंत्री संतोष कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी,संरक्षक संतोष कुमार कसौधन,संतोष कुमार श्रवण,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा,संयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव,हनुमान प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता,अजय कुमार चौरसिया,बलराम कौशल अम्बिका प्रसाद चौरसिया मंत्री सत्यदेव गुप्ता,शिवा गुप्ता,प्रचार प्रमुख दयानंद कौशल आदि लोग मौजूद रहे भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए जैसे भजन संध्या का प्रस्तुतीकरण किया।

जबकि भजन गायिका नैना किंकर कानपुर ने गाया था बाला जी मेरी नौकरी पक्की करो भजन गायक सनी सरताज ने गाया था मेरा हाथ पकड़ लो बाला जी दुनिया मे हमारा कोई नही,भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गाया था पकड़ लो हाथ बनवारी का ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जैसे भजन संध्या पर श्रद्धालु जमकर झूमे इस तरह रात भर बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे इस दौरान बालाजी सेवा सिमित उतरौला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया इस दौरान भजन गायक नीलेश भट्ट ने गाया था जय गणेश जय महादेवा,भजन गायक विशाल श्रीवास्तव व सुधीर सोनी आदि कई अन्य भजन गायकों ने भी भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान पल्लवी आर्ट ग्रुप कानपुर द्वारा मनमोहक झांकिया भी दिखाई गयी और नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे भी लगाए नृत्य नाटिका के कलाकारों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी, गणेश जी,मां काली जी,राधा कृष्ण,शिव पार्वती,सहित कई बहुत ही सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जिसमें श्री बाला जी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष मनोज सोनी,महामंत्री संतोष सोनी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी,संरक्षक संतोष कुमार श्रवण सोनी,संतोष कसौधन रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र पटवा,संयोजक विजय श्रीवास्तव हनुमान प्रसाद गुप्ता,उपाध्यक्ष अजय कुमार चौरसिया,बलराम कौशल,अम्बिका प्रसाद चौरसिया अमित गुप्ता,व्यवस्थापक मोनू गुप्ता,मंत्री संतोष गुप्ता,शिवा गुप्ता,प्रचार प्रमुख दयानंद कौशल,गुड्डू गुप्ता,शुभम गुप्ता,अंकित गुप्ता,आशीष कसौधन,सचिन गुप्ता,आकाश गुप्ता,मारुति नंदन गुप्ता,व उतरौला के नगर वासी व ग्रामवासी के सभी लोगों के सहयोग से विशाल जागरण व विशाल भंडारा किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक चले जागरण में भक्तों ने पूरी रात जयकारे लगाए व प्रभु की इच्छा तक लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया