बिहार में आधी आबादी को साधने की तैयारी, चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया ये खास प्लान
![]()
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी भी अब नई तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने भी अब आधी आबादी को साधने की योजना बनाई है. पार्टी इसके लिए खास तैयारी कर रही है. इसके तहत पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी महिलाओं से संपर्क करेगी. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने इस संबंध में जानकारी दी.
अलका लांबा ने बताया कि पार्टी की तरफ से आज से दो दिवसीय महिला शिविर की शुरुआत हुई है. कांग्रेस पार्टी घोषणा नहीं, न्याय पत्र तैयार कर रही है. महिला की बात के साथ कांग्रेस के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसका आयोजन 20 अप्रैल से 31 अप्रैल तक होगा. इसको लेकर राज्य के हर पंचायत और प्रखंड में बैठक होगी. इसमें जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोईया के साथ चर्चा होगी.
डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को ठगा है- लांबा
अलका लांबा ने कहा कि इस पूरे आयोजन के तहत कांग्रेस पार्टी आधी आबादी से मिल कर चर्चा करेगी. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को ठगा है. महिलाओं को कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने का काम करेगी. महिला कांग्रेस पूरी मजबूती से इस भ्रष्ट सरकार को घेरेगी. अलका लांबा ने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के मानदेय को बढ़ाने का काम करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले?
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार की महिला कांग्रेस के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसे ‘महिला की बात, कांग्रेस के साथ’ नाम दिया गया है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर राज्य में बढ़ती अपराध पर निशाना साधा. राजेश कुमार ने कहा कि महिलाओं के लिए बिहार सरकार योजना बना रही है, लेकिन इसके बावजूद अपराध और भ्रष्टाचार हावी है.
कार्यक्रम में ये लोग भी रहे उपस्थित
इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, विधायक प्रतिमा दास और अन्य नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. बिहार में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल के अंत में यानी अक्टूबर-नवंबर में समाप्त होने जा रहा है. साल के आखिरी में चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों ने अपना दम-खम झोंक दिया है.
9 hours ago