मौसम का हाल : बिहार में 19 अप्रैल तक आंधी-बारिश का अलर्ट, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ सकता है भारी बारिश
![]()
डेस्क : बिहार में प्री-मानसून का सीजन 1 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मई तक रहता है। इस सीजन में अबतक राज्य में सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में 15 अप्रैल तक 12.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 36.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में अधिक बारिश होने और तेज हवा चलने के कारण गेहूं की फसलों के साथ ही मौसमी सब्जियों और फलों को काफी नुकसान हुआ है।
इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 19 अप्रैल तक बारिश और आंधी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से कहा गया है कि इस दौरान पूर्वी बिहार के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की प्रबल आशंका है। वहीं मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही सतही हवा की गति झोंकों के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं। वहीं बारिश 10 से 50 मिलीमीटर के बीच हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार विभिन्न मौसमी घटकों एवं प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय रहने के संयुक्त प्रभाव से राज्य के ऊपरी वायुमंडल की आर्द्रता में वृद्धि हो रही है। इसी कारण मेघगर्जन, वज्रपात, बारिश और तेज हवा चलेगी। वहीं बुधवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद के साथ ही पूर्वी और दक्षिण-मध्य भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने के आसार हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है।
Apr 16 2025, 09:22