बड़ी खबर : राजद विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी, एसटीएफ और पटना पुलिस ले रही तलाशी
![]()
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित घर पर बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की छापेमारी जारी है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम रीतलाल यादव के घर के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है। इसी बीच बिहार एटीएस की टीम भी रीतलाल यादव के घर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF और पटना पुलिस की छापेमारी चल रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सैकड़ों के संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दानापुर एसपी समेत काई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल हैं।
पुलिस और एसटीएफ की टीम विधायक रीतलाल यादव के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है।
पटना पश्चिम के सिटी एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। विधायक और उनके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पटना पुलिस के द्वारा केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कोर्ट से आदेश मिलने के बाद छापेमारी की जा रही है। सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी।
Apr 11 2025, 17:34