मजदूरी मांगने पर मिली मौत, गाजीपुर के युवक की कहानी रुला देगी
![]()
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला घटना हुई है. यहां मेहनत की कमाई मांगने पर युवक को मौत मिली. मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परानपुर गांव का है. यहां 16 साल के राजन ने अपनी मजदूरी का पैसे मांगे, लेकिन जब लौटकर आया तो खून से लथपथ था. उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया.
दरअसल, 6 अप्रैल को गांव के ही रहने वाले रामबरन राजभर और गोविंद राजभर ने अपने गांव के ही दो युवकों शिव और राजन राजभर से काम कराया था. उसी काम की मजदूरी लेने के लिए दोनों युवक गोविंद राजभर के घर गए हुए थे, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों खून से लथपथ होकर आए.
मजदूरी देने के लिए बुलाया लेकिन मारा चाकू
युवकों ने अपने परिजनों को बताया कि रामबरन और गोविंद राजभर ने उनको पैसे देने के लिए बुलाया था,लेकिन उन लोगों ने पहले गाली गलौज और मारपीट की. अंत में दोनों को चाकू से मार दिया. इसके बाद परिजन ने दोनों युवकों को थाने पर लेकर गए, जहां पर पुलिस ने धारा 352, 351 (3) और 118 (1) के तहत दोनों अभियुक्तों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया. फिर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया.
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
ट्रामा सेंटर वाराणसी में बुधवार की सुबह राजन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम फैल गया. यह मातम कुछ देर बाद गुस्से में तब्दील हो गया. देर शाम जब राजन का शव वाराणसी से पोस्टमार्टम करने के बाद गांव पहुंचा तो गांव के लोगों ने शव को गुस्से में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. साथ ही हत्यारों को फांसी देने और पुलिस प्रसाशन हाय-हाय के नारे लगाने लगे.
प्रशासन ने दिया परिजनों को कार्रवाई का भरोसा
सड़क जाम की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. फिर कासिमाबाद एसडीएम और मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला. बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी बुला ली गई. वहीं करीब रात 11 बजे तक एसडीएम कासिमाबाद और थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने पीड़ित के परिवार को मदद और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा.
इस पूरे मामले में मोहम्मदाबाद कोतवाल राम सजन नगर ने बताया कि परिजनों को समझा-बूझकर जाम हटवा दिया गया है. परिजनों ने गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
Apr 10 2025, 20:18