/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz दुबई में काम करने गए Mirzapur के युवक को मारी गोली,परिवार को नहीं दी जा रही ठोस जानकारी mirzapur
दुबई में काम करने गए Mirzapur के युवक को मारी गोली,परिवार को नहीं दी जा रही ठोस जानकारी


मिर्ज़ापुर। रोजी-रोजगार के सिलसिले में आबूधाबी (दुबई) गए एक युवक की संदिग्धावस्था में गोली मारें जाने की खबर है। खबर होने पर परिजनों का एक सप्ताह से रो-रोकर बुरा हाल हो उठा है वहीं जिस कंपनी में युवक काम करता था वहां के लोगों द्वारा भी कोई भी ठोस जानकारी देने के बजाए चुप्पी साध लिए जाने से पीड़ित परिवार के लोगों सहित गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली के पिपराडाड़ गांव निवासी सोनू साहनी 32 वर्ष दुबई की एक कंपनी में बतौर मैकेनिक काम कर रहा था। जहां से उसकी गोली लगने से मौत की खबर आई है।हालांकि इस संदर्भ में न तो अभी तक कोई पुष्ट खबर दी गई है, ना ही इसकी कोई अधिकृत जानकारी हो पाई है। जबकि पीड़ित परिवार के लोग बराबर कंपनी से जुड़े हुए लोगों से सम्पर्क बनाए हुए हैं, बावजूद इसके न तो कोई ठोस जानकारी दी जा रही है और ना ही सोनू के शव को दिखाया गया है।

सोनू की माता मीला देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को देकर बेटे के वापसी की गुहार लगाई है। बताया कि उनका बेटा सोनू दस माह पूर्व दुबई स्थित एनपीसी ट्रोजन कंपनी में काम करने गया था। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की खबर मिली है। महिला ने बेटे सोनू को वतन वापस लाने की मांग की है। बताया कि बेटा उनका बेटा सोनू जून 2024 में वीजा बनवाकर दुबई नौकरी करने के लिए गया था। सोनू दुबई के आबूधाबी स्थित एनपीसी ट्रोजन काम कंपनी में करता है।

बताया कि पिछले दिनों कंपनी के एक कर्मचारी ने बिना अपना नाम बताए फोन पर महिला को जानकारी दी कि सोनू को बाहर निकलने से मना किया गया था, लेकिन 3 अप्रैल 2025 को सोनू खाना खाने के बाद अपने कुछ साथियों के साथ रात करीब 10 बजे घूमने के लिए बाहर निकल गया और ओमान बार्डर तक पहुंच गया। जहां सुरक्षा कर्मियों ने उसे गोली मार दी थी और उसके साथियों को जेल भेज दिया है। बाद में वहां के प्रशासन ने उसका शव अपने साथ लेकर चलें गए हैं।

आखरी बार पत्नी से हुई थी बात

सोनू के परिजनों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व सोनू अपनी पत्नी बेबी से बात कर रहा था। अचानक बात करने के दौरान सोनू का फोन बंद हो गया, जिसके बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया था, इससे परिवार के लोगों को आशंका गहरा गई थी। दो-तीन दिन बीतने के बाद भी जब कोई संदेश नहीं आया तो परिजन और भी आशंकित हो उठें थें।

बताया कि जब सोनू के बारे में वहां के कर्मचारियों से परिजन ने वीडियो के माध्यम से उसका शव दिखाने की मांग की तो, उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्होंने इन्कार कर दिया। बचपन में ही सिर से पिता का छाया छिन जाने के बाद सोनू अपनी मां और छोटे भाई बहनों के साथ पला बड़ा हुआ़ है। सोनू की मां, छोटे भाई, पत्नी, दो मासूम पुत्रियों और एक दुधमुंहे बेटे का रो रोकर बुरा हाल है।

गौरतलब हो कि सोनू के छोटे भाई मोनू की इसी 16 अप्रैल को बारात जानी थी। घर परिवार में हर्ष उल्लास का माहौल चल रहा था। सोनू के छोटे भाई मोनू के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व ही बात हुई थी, क्या पता था कि इसके बाद भैया से बात नही हो पाएगी.. यह कहते हुए मोनू फफक-फफक कर रो पड़ते हैं। घर के दरवाजे पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमी हुई है कोई मां को मना रहा है तो कोई सोनू की बिलखती पत्नी को सभी का रो-रोकर बुराहाल हो जा रहा है।

इधर मामला उछलने पर तथा पीड़ित परिवार द्वारा लगाई गई गुहार के मसले पर प्रभारी जिलाधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी कर शासन को अवगत कराते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिले की ख़ुफ़िया विभाग के लोग भी इस मामले को लेकर छानबीन करने में जुट गए हैं।

मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में दोनों में लगी भीषण आग, एक चालक की आग में जलकर हुई दर्दनाक मौत, आग का मंज़र देख क

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे देख लोगों की रुह कांप उठी है। हादसे में एक व्यक्ति की वाहन के अंदर ही जलकर मौत हो गई है। हादसा ट्रक और डंफर की भिड़ंत के दौरान होना बताया गया है जो इस कदर भीषण आग का गोला बन बैठा कि आसपास के लोगों सहित पुलिस की भी हिम्मत पास फटकने की नहीं हो पा रही थी।

जानकारी के मुताबिक जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर स्थित धसड़ा मोड़ के पास बुधवार की रात एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर हो गई परिणामस्वरूप देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लोग 200 मीटर दूर से ट्रक व डंपर को जलते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी कि हिम्मत करीब जाकर आग बुझाने की नहीं हो पा रही थी। सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने किसी तरह से व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि डंपर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद 45 वर्ष निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से डंफर के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने डंपर के चेंबर में शव के अवशेष को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी कारण दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गए थे।

महुआ के विवाद में गर्भवती महिला से मारपीट, हलिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

मिर्जापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटयरा गांव की निवासी गर्भवती महिला सविता पत्नी कैलाश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत सौंपी। सविता ने अपने प्रार्थना पत्र में गांव के ही चार लोगों—शंकर दीन पुत्र देवराज, सरोज देवी पत्नी शंकर, ददई पुत्र मनोहर और सोनू पुत्र जगनारायान—पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता का कहना है कि बीते 8 अप्रैल को वह अपने महुआ के पेड़ से महुआ बीनने गई थी, तभी विपक्षियों ने उस पर हमला कर दिया। संगीता ने बताया कि वह गर्भवती है और हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि विपक्षियों ने उसे मारने-पीटने के साथ गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने बताया कि जब वह हलिया थाना गई और 112 नंबर पर भी कॉल किया, तो भी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। संगीता ने बताया कि वह मनरेगा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है, और अब वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

पीड़िता ने अधिकारियों से मांग की है कि मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।

उचक्कागिरी के मामले में दो अज्ञात के विरुद्ध केस

मीरजापुर।हलिया कस्बे में बीते मंगलवार को एक बाइक पर सवार दो उचक्के हलिया बाजार में एक आभूषण की दुकान पर झुमका पायल सहित अन्य आभूषण लेकर फुर्र हो गए थे। उस मामले में पुलिस ने तहरीर पर दो अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

हलिया कस्बा निवासी शिवम सोनी ने दी गई तहरीर में बताया है कि एक बाइक पर दो अज्ञात सवार उचक्के ग्राहक बन कर आभूषण देखने के बहाने दुकान पर पहुंचे थे और दो सोने का झुमका एक चांदी का पायल देखने लगे दुकान में बैठी मां अर्चना देवी से नाक की फूलिया मांगा मां मकान के अंदर लेने गई तब तक बाइक सवार उचक्के आभूषण लेकर फुर्र हो गए थे।

तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो उचक्कों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपितों को पकड़ कर मामले का पर्दाफाश जाएगा।

अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर रूप से घायल महिला ने तोड़ा दम , पुत्र ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध दर्ज कराया केस

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव में मंगलवार देर शाम बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल प्रयागराज जिला निवासी गुलाब कली की मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला की मौत पर उसके पुत्र रविन्द्र कुमार कोल ने बुधवार दोपहर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी 58 वर्षीया गुलाब कली पत्नी गिरिजा प्रसाद कोल दो दिन पूर्व महुगढ़ी गांव निवासी अपनी बेटी कलावती के घर आई हुई थी। मंगलवार शाम सात बजे के करीब गुलाब कली अपनी बेटी कलावती की 16 वर्षीया पुत्री रोशनी के साथ दवा लेने के लिए ड्रमंडगंज बाजार गई थी।दवा लेने के बाद पैदल ही अपने बेटी के घर वापस लौट रही थी कि महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास बाइक नंबर यूपी 63 ए डब्ल्यू 1063 के अज्ञात चालक ने टक्कर मार दिया। बाइक के धक्के से गुलाब कली गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं रोशनी भी घायल हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला व उसकी नातिन को एंबुलेंस से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब कली की हालत गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पुत्र रविन्द्र कोल की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक धक्के से गंभीर रूप से घायल महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

महुआ बिनने गई महिला को पड़ोसियों ने मारपीट कर किया घायल महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की लगाई गुहार

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी एक महिला अपनी सास के साथ मंगलवार को सुबह सिवान में महुआ बिनने गई थी कि किसी बात को लेकर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी सविता देवी सुबह अपनी सास के साथ महुआ बिन रही थी इसी दौरान गांव निवासी चार लोग मौके पर पहुंच गए।सास गुलाबी का महुआ छोड़ने लगी बचाने गई कि मुझे ढ़केल दिए गर्भवती हूं चोटें आईं हैं जान माल का खतरा है। दवा इलाज के बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि विवाद पहले से चल रहा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मीरजापुर ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के तत्वावधान में मंगलवार को सिकटा गाँव एवं ग़लरा खुटहा पटेहरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों के साथ आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अध्यापक शामिल हुए बच्चों ने हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन तख्तियाँ लेकर पूरे उत्साह से नारे लगाए तथा गांवों में जाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। रैली में ब्राह्मण बस्ती, कहार बस्ती, हरिजन बस्ती एवं आदिवासी बस्तियों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व और संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान रमेश तिवारी, उषा देवी, आशा रन्नो देवी, ममता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता सिंह, अनीता देवी, आशा संगिनी आरती मिश्रा, मनोकामना मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और बीमारियों से बचाव हेतु प्रेरित किया गया।

ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान पर पहुंचा उचक्का जेवरात लेकर बाइक से फरार, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा स्थित काली मंदिर के सामने स्थित रामनारायण सोनी के आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे उचक्के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया। आभूषण की दुकान पर दुकानदार की पत्नी अर्चना सोनी बैठी हुई थी कि मंगलवार दोपहर पौने एक बजे के करीब सफेद शर्ट और काला पैंट पहने एक युवक पहुंचा और महिला दुकानदार से नाक की कील दिखाने के लिए कहा।

महिला नाक की कील दिखाने के लिए निकाल ही रही थी कि उचक्का सोने की तीन जोड़ी कान का झुमका करीब तीस ग्राम एक जोड़ी चांदी की छागल लेकर दुकान से सरपट दौड़ लगा दिया। बाहर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ रफूचक्कर हो गया। महिला के शोरगुल पर अगल बगल के लोग पहुंचे तब तक उचक्का बाइक से जा चुका था। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए उचक्के की तलाश में जुट गए हैं।

पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

मीरजापुर।पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने फीता काट कर किया। ग्राहक सेवा केंद्र ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह चौराहा में चलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने केन्द्र के संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि पीएनबी ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय ली है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से ग्राहक 25 हजार रुपये तक की राशि किसी भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। तथा एक दिन में 10 हजार तक कि राशि निकाल सकते हैं। इस ग्राहक केन्द्र के द्वारा बीमा कार्य भी किया जा सकता है। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ग्राहक इस केन्द्र के माध्यम से ले सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्रामीण क्षेत्र में जमीन मोरगेज कर यहीं से कर्ज लेने की बात ग्राहकों को बताई। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी ने कहा कि ईमानदारी व निष्ठापूर्वक ग्राहकों की सेवा की जाएगी। कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, डॉ दयानंद मिश्रा, मनोकामना मिश्र, कल्लन मिश्रा, सियाराम सोनी, रमेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

बाइक में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

हलिया, मीरजापुर। हलिया बाजार माता चौरा मोड़ के पास सोमवार को दोपहर तकरीबन बजे दिन में चलती बाइक में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही चालक ने बाइक से कूद कर जान बचाई। अगल बगल के लोगों ने तत्परता दिखा मौके पर पानी डालते हुए भींगा बोरा डाल कर आग को बुझाया है। इसको लेकर तिराहे पर घंटों जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस जाम को कड़ी मसक्त के बाद हटवाया तब जा कर आवागमन चालू हो सका।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पुरवा अवसान सिंह गांव निवासी संजय यादव घर से दवा लेने बाजार में आए थे, दवा लेकर जैसे ही घर वापस जा रहे थे कि कस्बा स्थित माता चौरा के पास बाइक में अचानक अचानक आग लग गयी यह देख बाइक चालक बाइक को स्टैंड पर खडा करते हुए भाग कर दूर खडा हो गया। अचानक आग से धूं-धूं कर जलती बाइक को देख अगल बगल के दुकानदार बाल्टी का पानी डालने लागे इससे आग और विकराल रूप से फैलाने लगी। मौके पर पहुचें लोगों ने भीगे बोरे से ढक कर बाइक की आग पर काबू पाया। तब जा कर लोगों ने राहत की सांस लीं है। अचानक बाइक में लगी आग के कारण तिराहे पर वाहनों की कतार व देखने वालों की भीड़ जुट गयी थी।