/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर ED की रडार पर झारखंड के 212 प्राइवेट हॉस्पिटल Jharkhand
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर ED की रडार पर झारखंड के 212 प्राइवेट हॉस्पिटल


रांची: आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर ईडी ने शुक्रवार को राज्य की कई जगहों पर छापेमारी की। आयुष्मान योजना के जरिए फर्जी क्लेम कर राज्य के 212 निजी अस्पतालों ने गलत तरीके से भुगतान ले लिया था।

जांच के क्रम में ऐसे कई केस आए, जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किए बिना ही उसके इलाज का क्लेम लेकर पैसे ले लिए गए। वहीं, मृत लोगों का इलाज दिखाकर भी पैसे लेने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान 104 और 108 के जरिए भी जानकारी ली गई। जिससे खुलासा हुआ कि इन सेवाओं के जरिए जिन मरीजों की अस्पताल में भर्ती दिखायी गई, वह अस्पताल में भर्ती ही नहीं हुए थे।

जमशेदपुर में नौ घंटे तक की गई छानबीन

जमशेदपुर में ईडी की टीम ओमप्रकाश सिंह के मानगो में नीलगिरी कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह सात बजे पहुंची। चार सदस्यीय टीम दो वाहनों से पहुंची थी। टीम के साथ सीआरपी के पांच जवान भी थे। छापेमारी की सूचना पूर्व में स्थानीय पुलिस को नहीं दी गयी थी। कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारी कई बार बालकनी में आए। उनके साथ एक महिला अधिकारी भी थीं। वहां नौ घंटे तक छानबीन की। इस दौरान दो लाख नकद, दो फाइल और जमीन से जुड़े कागजात को टीम ने जब्त कर लिया। छापेमारी के दौरान ईडी ने बाहर से ही मंगाकर खाना खाया। दोपहर 12 बजे घर का एक सदस्य बाहर निकलने लगा तो उसे रोक दिया गया। उसके बाद जवानों ने गेट अंदर से बंद कर दिया। छापेमारी की जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश के घर जाने वाली सड़क पर सन्नाटा पसर गया। इक्का-दुक्का लोग ही वहां से गुजर रहे थे।

घरेलू खर्च के थे रुपये

सिमडेगा से आए ओमप्रकाश के साले आकाश सिंह ने बताया कि जो कागजात घर में उपलब्ध थे, उन्हें ईडी की टीम के सामने रखा गया। इनमें से कुछ कागज एजेंसी अपने साथ ले गए। साथ ही दो लाख रुपये नगद घर में रखे हुए थे उसे भी वे ले गए। यह रुपये घरेलू खर्च के थे।

हजारीबाग में एके सनशाइन हॉस्पिटल में छापा

हजारीबाग में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को छह सदस्यीय टीम हजारीबाग मासीपीढ़ी के पंचशील कॉलोनी स्थित एके सनशाइन हॉस्पिटल पहुंची। यह ईडी की टीम ने अस्पताल में नौ घंटे तक विभिन्न फाइलों को खंगाला। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह छह बजे से शाम 3:30 बजे सर्च किया। हॉस्पिटल के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर अस्पताल के सभी रजिस्टर, कंप्यूटर, आय व्यय समेत अन्य रजिस्टर को खंगाला गया। अंदर से किसी को बाहर और बाहर से किसी को अंदर आने जाने नही दिया गया। यह टीम दो इनोवा कार और एक लोकल कार से आई थी। इस छापेमारी टीम में चार फोर्स और छह ऑफिसर्स शामिल थे। चारों फोर्स हॉस्पिटल के गेट पर तैनात थे। तैनात फोर्स किसी भी बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करने दे रहे थे। टीम के अधिकारियों ने सुबह छह बजे से शाम तीन बजे तक हॉस्पिटल में जांच पड़ताल की।

गुमला में 12 घंटे तक चली ईडी की छापेमारी

गुमला जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड स्थित जवाहर नगर निवासी दया शंकर चौधरी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को लगभग 12 घंटे तक छापेमारी की। ईडी की टीम सुबह छह बजे पहुंची और शाम 6 बजे जांच पूरी कर रांची रवाना हुई। दया शंकर चौधरी फिलहाल गिरिडीह में आयुष्मान योजना से हैं। योजना के शुरुआती चरण में वे सदर अस्पताल गुमला में कार्यरत थे। जांच के दौरान घर में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। ईडी के नौ अधिकारी-कर्मी दो कारों में सवार आज गुमला पहुंचे थे। टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दया शंकर चौधरी घर में ही मौजूद था, जिससे ईडी ने घंटों पूछताछ की। हालांकि ईडी अधिकारियों ने छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की और ईडी कार्यालय से जानकारी लेने की सलाह दी। इधर, ईडी के कार्रवाई से हड़कंप मची है।

जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद 40 करोड़ से अधिक का भुगतान रोका गया

जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद 40 करोड़ से अधिक का भुगतान अस्पतालों को रोका गया था। जांच में यह बात सामने आयी थी कि निजी अस्पतालों ने 250 ऐसे लोगों के नाम पर भी भुगतान लिया था, जिनकी मौत इलाज के पहले हो चुकी थी। कैग की रिपोर्ट में पहली बार गड़बड़ी सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मामले की जांच की गई थी। वहीं, ईडी ने भी विभाग से पूरा विवरण साल 2024 में ही मांगा था। ईडी को जानकारी मिली थी, जिसमें विभाग ने आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी व दर्ज कांडों का विवरण दिया था। राज्य के 13 अस्पतालों की सूची भी ईडी को दी गई थी, जहां से सर्वाधिक 500 से अधिक फर्जी दावे सामने आए थे। इन कांडों के आधार पर ही ईडी ने ईसीआईआर दर्ज की थी।

भूली-धनबाद मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार, दुर्घटना की आशंका


धनबाद :बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप भूली और धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को छह इंच चौड़ी और करीब पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी. मिट्टी नीचे खिसकने की वजह से 10 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है.

इसके अलावा कई स्थानों पर पानी के मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क टूटने लगी है. शनिवार को सड़क की इस दरार पर जेसीबी से मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गयी. इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

2017 में नितिन गडकरी ने किया था सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन :

गौरतलब है कि 2017 में पथ निर्माण विभाग की ओर से बनायी गयी इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन पथ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. झारखंड मोड़ से वासेपुर रेलवे ओवर ब्रिज तक की यह सड़क आज के समय में कई स्थानों पर टूटी हुई है. सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही आजाद नगर में बना पुलिया का एक पिलर धंस गया था. सवा चार किलोमीटर की सड़क पर बी ब्लॉक के समीप जोरिया पर बना पुल ग्रामीण विकास विभाग की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से बनाया गया था.

क्या कहते हैं लोग

सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. करोड़ों की लागत से बनी सड़क कई स्थानों पर टूट गयी है.

पहले आजाद नगर में पुलिया का पाया धंसा. अब बी ब्लॉक में पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ गयी. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

बी ब्लॉक के समीप पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ी है. दुर्घटना से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खतरे का निशान बनाया है.

सड़क निर्माण में ही लापरवाही की गयी. अब सड़क टूट रही है, तो जिम्मेदार सोये हुए हैं. यह सरकारी पैसों की लूट है.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 20 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ करेंगे स्वीडन और स्पेन का दौरा, झारखंड में निवेश के लिए उधमियों को करेंगे आमंत्रित


रांची : झारखंड में निवेशकों को निवेश कराने के लिए सीएम हेमंत सोरेन स्वीडन और स्पेन जाकर निवेशकों से मिलेंगे. उनके साथ 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी जायेगा. पहली कड़ी में 19 से 27 अप्रैल तक प्रतिनिधिमंडल स्वीडन व स्पेन के दौरे पर जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम के साथ मुख्य सचिव समेत विभिन्न विभागों के सचिव भी शामिल होंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी गयी है.

झारखंड को प्रमुख निवेशक केंद्र बनाना है उद्देश्य

बताया गया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख निवेशक केंद्र यानी डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है. एक रणनीतिक पहल के तहत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ-साथ दुनिया भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से मिलकर निवेश को आकर्षित करना है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्पेन के मेड्रिड, बर्सिलोना और स्वीडन के गोथेनबर्ग जायेगा. 19 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल मैड्रिड पहुंचेगा. फिर 21 अप्रैल को प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल नेशनल रिन्यूएबल एनर्जी सेंटर भी जायेगा. जहां सौर ऊर्जा पर रिसर्च होता है.

भूली-धनबाद मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार, दुर्घटना की आशंका


धनबाद :बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप भूली और धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को छह इंच चौड़ी और करीब पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी. मिट्टी नीचे खिसकने की वजह से 10 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है.

इसके अलावा कई स्थानों पर पानी के मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क टूटने लगी है. शनिवार को सड़क की इस दरार पर जेसीबी से मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गयी. इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

2017 में नितिन गडकरी ने किया था सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन :

गौरतलब है कि 2017 में पथ निर्माण विभाग की ओर से बनायी गयी इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन पथ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. झारखंड मोड़ से वासेपुर रेलवे ओवर ब्रिज तक की यह सड़क आज के समय में कई स्थानों पर टूटी हुई है. सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही आजाद नगर में बना पुलिया का एक पिलर धंस गया था. सवा चार किलोमीटर की सड़क पर बी ब्लॉक के समीप जोरिया पर बना पुल ग्रामीण विकास विभाग की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से बनाया गया था.

क्या कहते हैं लोग

सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. करोड़ों की लागत से बनी सड़क कई स्थानों पर टूट गयी है.

पहले आजाद नगर में पुलिया का पाया धंसा. अब बी ब्लॉक में पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ गयी. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

बी ब्लॉक के समीप पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ी है. दुर्घटना से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खतरे का निशान बनाया है.

सड़क निर्माण में ही लापरवाही की गयी. अब सड़क टूट रही है, तो जिम्मेदार सोये हुए हैं. यह सरकारी पैसों की लूट है.

झारखंड की शान बनी श्वेता कुमारी, विकसित भारत युवा संसद में द्वितीय स्थान पाकर गिरिडीह का नाम किया रोशन

गिरिडीह: विकसित भारत युवा सांसद 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह की छात्रा श्वेता कुमारी का स्वागत शनिवार को महादेव तालाब रोड स्थित आवास पर पहुंचकर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने किया। इस मौके पर गुड्डू यादव ने श्वेता सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

गौरव की बात है कि गिरिडीह जिला के साथ-साथ झारखंड का नाम हमारे मोहल्ले की बेटी ने किया है जो गर्व का विषय है। बताया गया कि गिरिडीह कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की श्वेता स्वयं सेविका है। इस उपलब्धि पर गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल एनएसएस प्रभारी समेत राजनीतिक दलों के लोगों ने हर्ष जताया है। 

बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर की विकसित भारत युवा संसद के लिए श्वेता कुमारी का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया या प्रतियोगिता 27 और 28 मार्च को रांची विधानसभा में आयोजित हुआ था। अब श्वेता कुमारी भारत की संसद भवन दिल्ली में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 बता दें कि इस उपलब्धि के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने श्वेता को सम्मानित किया है।

रविवार की शाम से बदल सकता धनबाद का मौसम

धनबाद : धनबाद समेत राज्य के उत्तर पूर्व क्षेत्र में सोमवार से गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम केंद्र रांची ने इस क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अनुसार बादल गरजने, बारिश के साथ ही वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है। ऐसे में लोगों से बचकर रहने की अपील की गई है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार धनबाद के अलावा देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में बारिश की संभावना है। यह स्थिति 11 अप्रैल तक रह सकती है। जबकि वज्रपात की चेतावनी सात और नौ अप्रैल के लिए दी गई है। वहीं सोमवार से लेकर शुक्रवार तक तेज गति से हवाएं भी चलेंगी। इनकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रहेगी।

तापमान में गिरावट के आसार

प्रदेश के मौसम में आने वाले सप्ताह में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश की स्थिति बन रही है। ऐसे में बढ़ते तापमान में भी गिरावट होगी। शनिवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री का अंतर आ सकता है। वहीं सोमवार से लेकर बुधवार तक इसमें गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है।

आधार को अपने खाते से करा ले लिंक, नहीं तो बंद हो जायेंगे आप के. रूपये

रांची : हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की 16 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जाना शुरू हो गया है. रांची की 4 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में एक साथ तीन माह की राशि भेज दी गयी है. 

सरकार ने साफ कर दिया है कि आधार को अपने खाते से लिंक न कराने वालों को ये राशि नहीं मिलेगी. इसके अलावा भी अन्य कई ऐसी चीजें हैं जिसे न करने पर आपका नाम इस योजना की लिस्ट कट जाएगा. आज हम आपको 4 ऐसी बातें बतायेंगे जिन पर आपको तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.

अपने आवेदन का सत्यापन करा लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अपने आवेदन का सत्यापन नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना सत्यापन करा लें. नहीं तो बाद में आपको इस योजना से वंचित होना पड़ सकता है.

आधारकार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ लें

वैसे लाभुक जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया हो तो वे अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जरूर करा लें. नहीं तो अप्रैल से आपको पैसा नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने भी साफ कर दिया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराने वालों को मार्च के बाद पैसा नहीं मिलेगा. वहीं, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी जिलावासियों को इसके लिए निर्देशित कर दिया है.

डाटा मिस मैच कर रहा तो करा लें ठीक

जिन लाभुकों ने आवेदन करते समय कुछ गलतियां की थी उन्हें भी तुरंत उसे ठीक कराने को कहा गया है. जांच के दौरान पता चला है कि राज्य की तकरीबन 2 लाख महिलाएं की राशि होल्ड पर डाल दी गयी है. उन्होंने फॉर्म भरते समय या तो बैंक का आईएफएससी नंबर सही नहीं भरा था या फिर आवेदन में दर्ज नाम आधार या राशन कार्ड से मैच नहीं कर रहा था.

स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर लें

जिन लाभुकों ने आवेदन जमा करते वक्त स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया था, वह जल्द से जल्द हस्ताक्षर कर लें नहीं तो आने वाले समय में आपको मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की


रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिन के दो बजे से उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी और एसपी शामिल थे.

मुख्यमंत्री आवास में होनेवाली इस बैठक में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी फिजिकली उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, डीसी, सभी प्रक्षेत्र के आईजी व अन्य पदाधिकारी वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए जुटे।

इस बैठक में पुरे राज्य के विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पूजा सम्पन्न हो इसको लेकर सभी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए.

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत उचित मुआवजा को लेकर सड़क जाम!


केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क के बुकरू मोड़ के समीप हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी! मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढेठुआ गांव निवासी आमीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र आसिफ अंसारी के रूप में हुई है! 

घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने उचित मुआबजे की मांग को लेकर हजारीबाग-टण्डवा मुख्य पथ को शनिवार एक बजे से जाम कर दिया है!घटना के संदर्भ में मृतक के बहनोई चतरा जिले के संघरी गांव निवासी मसरूफ अंसारी ने बताया हम टण्डवा गांव निवासी मुकेश साव का हाइवा चलाते है,इसलिए मेरा साला आसिफ अंसारी हाइवा सीखने के ख्याल से मेरे साथ आया था!

पर बुकरू मोड़ के समीप सड़क पार करने के क्रम में चट्टी बारियातु कोल माइंस जा रही एक हाइवा के चपेट में आ गया!जिसे घटना स्थल पर हो गयी!घटना स्थल पर मृतक के पिता आमीन अंसारी,बहन सहीला परवीन मौजूद है,जिसे रो रो कर बुरा हाल है!घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल एवं केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर परिजन एवं ग्रामीणों को जाम हटाने का आग्रह किया पर जिस पर परिजन सहमत नहीं हुए !

SDO संजय कुमार ने किया अचानक लाइब्रेरी निरिक्षण,स्टडी करने वाले छात्रों से बातचीत कर ली जानकारी

झारखंड : गढ़वा के SDO संजय कुमार आज अचानक अनुमंडलीय लाइब्रेरी पहुंच गये। वहीं, यहां स्टडी करनेवालों से बातें की। उन्होंने पहले छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। पेयजल, साफ-सफाई और वाईफाई जैसी सुविधाओं को लेकर अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया, जिसमें अधिकतर छात्रों ने संतोष जताया। 

हालांकि, कुछ छात्राओं ने अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों की जरूरत जताई। जिस पर SDO ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सूची बनाकर दें, आवश्यक किताबें जल्द उपलब्ध कराई जायेंगी।

 वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने ऊपरी तल पर RO वॉटर फिल्टर, एसी और इनवर्टर की मांग रखी, जिस पर SDO ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान SDO ने पुस्तकालय के प्रथम तल पर वाटर फिल्टर दुरुस्त कराने और वाईफाई सुविधा स्पॉन्सर करने के लिये गढ़वा के समाजसेवी व शिक्षाविद अलख पांडेय को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की दी जानकारी

इस दौरान SDO संजय कुमार ने अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जो छात्र बेरोजगार हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के तहत 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करें। इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों को 5000 मासिक छात्रवृत्ति के साथ देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। निरीक्षण के दौरान पत्रकार जितेंद्र सिंह, जेएमडी हीरो शोरूम के मालिक मणिभद्र सिंह और अभिमन्यु सिंह भी मौजूद रहे। व्यवसायी मणिभद्र सिंह ने पुस्तकालय को अपने सीएसआर दायित्व के तहत हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।