रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती
डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद रामनवमी पर्व के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। शरारती तत्व और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में 50 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) और 12 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
पुलिस मुख्यालय ने इसके अलावा करीब सात हजार पुलिस प्रशिक्षु और होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। रामनवमी शोभायात्रा गुजरने वाले रास्तों पर अस्थायी कैमरे लगाये गये हैं। पटना समेत कई जिलों में ड्रोन से भी जुलूसों की निगरानी की व्यवस्था है। भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं।
राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया यूनिट के माध्यम से भी अराजक और उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विगत वर्षों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाओं को देखते हुए सभी जिलों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। शनिवार से ही जिला मुख्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के कंट्रोल रूम सक्रिय हो गये हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। पुलिस मुख्यालय ने जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने और भावनाएं भड़काने वाले गाने बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
वहीं राजधानी पटना में रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने पुख्ता तैयारी है। तीन किमी में करीब 300 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही राजधानी में 25 सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनियों सहित 800 अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों को शनिवार रात से ही इलाके में मुस्तैद कर दिया गया। झांकी गुजरने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर क्यूआरटी टीम नजर रखेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि राजधानी में दर्जनों झाकियां निकाली जाएंगी। बताया कि करीब 388 स्थानों पर 503 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम पर वीडियोग्राफी व सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।
चौक-चौराहे के चारों ओर भीड़ पर नियंत्रण के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जेपी भवन के पास अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहीं पर मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीम रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएमसीएच और न्यू गार्डनर रोड अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा गया है। आयकर गोलंबर और आर ब्लॉक चौराहे के पास भी एक एक मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे। गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती हुई है। राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के पास अधिकारियों की तैनाती की गई है।
Apr 06 2025, 09:27