पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक सुदीश हत्याकांड मामले में दो शूटरों को दबोचा
![]()
डेस्क ; पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले दिनों राजीव नगर थाने के नंदनपुरी स्थित सुनीता विनोद अपार्टमेंट के समीप ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक सुदीश कुमार उर्फ चुनचुन की गोली मारकर हत्या के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शाहपुर थाने के हबसपुर गांव निवासी मुकेश कुमार और दानापुर के भट्ठा मोड़ निवासी राम विष्णु कुमार उर्फ गिन्नी को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, दो डोंगल बरामद की है।
एसडीपीओ -2 (विधि व्यवस्था) दिनेश कुमार पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रुपये के लेन देन में सुदीश की हत्या कराई गई थी। उनके करीबी अखिलेश कुमार ने उसकी हत्या के लिए गिन्नी और मुकेश को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। दोनों शूटरों को एक लाख रुपये एडवांस दिया गया था।
घटना के दिन अखिलेश लाइनर की भूमिका में था और वह सुदीश की कार का पीछा कर रहा था। जब कार सुनीता विनोद अपार्टमेंट के पास पहुंची तो वहां पहले से मुकेश और गिन्नी घात लगाकर बैठे थे। घटना के सात दिनों के अंदर अखिलेश को गिरफ्तार किया गया तो उसी ने इन दोनों शूटरों का नाम बताया था। इसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Apr 04 2025, 15:46