/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz टुटा नक्सलियों का मनोबल, लगातार नक्सल विरोधी अभियान सें त्रस्त नक्सलियों नें सरकार को दिया प्रस्ताव Jharkhand
टुटा नक्सलियों का मनोबल, लगातार नक्सल विरोधी अभियान सें त्रस्त नक्सलियों नें सरकार को दिया प्रस्ताव

नक्सालियों नें कहा सरकार रोके अभियान तो बतचीत के लिए है वे तैयार

झारखंड में चलाये जा रहे नक्सली के विरुद्ध अभियान सें नक्सलियो का किला ध्वस्त होता जा रहा है. लगातार कई मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली मारे गए तो कई इनामी नक्सली जेल के सलाखों के पीछे है.

इस ऑपरेशन सें परेशान नक्सली अब इस अभियान को बंद करने की मांग कर की है. अब माओवादियों ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वह बातचीत के लिए तैयार है.

स्थिति यह हो गयी है कि झारखंड में नक्सली अब घुटने टेकने को मजबूर हो गये हैं. यही वजह है कि भाकपा माओवादियों के लोग अब नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को रोकने की अपील की है. केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने बयान जारी कर तत्काल युद्ध विराम और शांति वार्ता की मांग की है. इसमें उन्होंने भारत और राज्य सरकार से ऑपरेशन कगार को रोकने का अनुरोध किया.

जानकारी के अनुसार माओवादी प्रभावित क्षेत्रों को लक्षित करके कगार नामक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया है. इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या और सामूहिक गिरफ्तारियां हुई हैं. बताया जाता है कि नक्सलियों नें प्रस्ताव दिया है कि केंद्र और राज्य सरकारें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अभियान रोकेगी, तो नक्सली शांति वार्ता करने के लिए तैयार हैं.

पूरे भारत में मारे गये 400 से नक्सली

इस पुरे अभियान के दौरान भारत में 400 से अधिक माओवादी नेता और कार्यकर्ता मारे गये हैं. महिलाओं के साथ भी हिंसा हुई है. कई नागरिकों की भी गिरफ्तारियां हुई है और उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखकर यातना दी गयी है.

सरकार सैन्य अभियान बंद करेगी, तो करेंगे शांति वार्ता

प्रवक्ता अभय की ओर से दावा किया गया है कि अगर सरकार नक्सलियों की मांगों को लेकर बातचीत करती है, तो ऐसी स्थिति में नक्सली भी बातचीत में शामिल होंगे. नक्सलियों की ओर से यह भी घोषणा की गयी है कि अगर सरकार सैन्य अभियान बंद करेगी, तो वह युद्ध विराम की घोषणा कर देगी.

आज सुबह साहेबगंज के एक लकड़ी मिल में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख़, आस पास का मकान भी प्रभावित

झा. डेस्क

साहिबगंज में गौतम शॉ लकड़ी मिल आज गुरूवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना में पूरा लकड़ी मिल जलकर खाक हो गया. अगलगी की घटना के कारण लाखों की क्षति होने हो गया है. आग लगने के लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि एक वाहन से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस वजह से दमकल में वह अग्रिशमन वाहन फिर से पानी भरने सब स्टेशन गया.

आग के कारण कई घर भी हुए प्रभावित

थोड़ी देर बाद नगर पंचायत का पानी टैंकर और साहिबगंज से एक अतिरिक्त अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गयी. स्थानीय लोगों ने भी अपने-अपने छतों से पानी डालकर भीषण आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के तीन से चार घर भी प्रभावित हुई, हालांकि आसपास के लोगों के सूझबूझ की वजह कारण बड़ा हादसा नहीं हो पाया. लकड़ी मिल के मालिक के मुताबिक मिल में विद्युत कनेक्शन नहीं है. ऐसे में शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी थी.

आज का पंचांग:3 अप्रैल 2025:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

 राष्ट्रीय मिति चैत्र 13, शक संवत 1946, चैत्र शुक्ल, षष्ठी, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2082। सौर चैत्र मास प्रविष्टे 21, शव्वान 04, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 03 अप्रैल सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसन्त ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। षष्ठी तिथि रात्रि 09 बजकर 42 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ।

रोहिणी नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 03 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ। सौभाग्य योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 02 मिनट तक उपरांत शोभन योग का आरंभ। कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 46 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 06 बजकर 22 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार स्कन्द षष्ठी व्रत।

सूर्योदय का समय 3 अप्रैल 2025 : सुबह में 6 बजकर 8 मिनट तक।

सूर्यास्त का समय 3 अप्रैल 2025 : शाम में 6 बजकर 40 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 3 अप्रैल 2025 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 37 मिनट तक सुबह में 5 बजकर 23 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 12 बजकर 1 मिनट से रात में 12 बजकर 47 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 6 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 1 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 3 अप्रैल 2025 :

दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक राहुकाल रहेगा। इसी के साथ सुबह में 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 6 बजकर 8 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 10 बजकर 19 मिनट से 11 बजकर 9 मिनट तक।

आज का उपाय : आज केले के पेड़ पर सात बार कलावा बांधे और केले के पेड़ की परिक्रमा भी करें।

धनबाद में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पलटी; एक की मौत, 8 घायल


धनबाद : जिले के टुंडी के खरजोड़ी में मंगलवार की अहले सुबह एक ऑटो गड्ढे में गिर गया। जिसमें लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जबकि एक महिला की मौत हो गई है। घायलों का इलाज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।

यह है मामला : मनियाडीह चिनापहाडी के निवासी मंगलवार की अहले सुबह पूजा करने बरकार जा रहे थे। इसी दौरान टुंडी खरजोड़ी के समीप ऑटो एक गड्ढे में जा गिरी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया।

जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला का नाम रसमुनी देवी के रूप में हुई है। हालांकि आठ घायल महिला-पुरुष का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घायलों के नाम : कारी देवी (56), सुमानी देवी (65), बड़की देवी (52), शांति देवी (45), चाली देवी (55) सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। वही सरायढेला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है सरहुल पर्व : माधवी मिश्रा पुलिस लाइन में आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल हुई उपायुक्त


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल हुई।

इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन व सरना समिति ने उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी प्रदीप मिंज व डीएसपी अर्चना खलको सहित अन्य अतिथियों का सरना रीति रिवाज से पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इसके बाद सभी ने साल के फूलों, फलों और महुआ के फलों के साथ पूजा-अर्चना कर सरहुल पर्व की शुरुआत की। उपायुक्त ने जिले वासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

उपायुक्त ने कहा कि सरहुल पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। साथ ही मनुष्य के जीवन को सरलता से जीने की प्रेरणा देता है। इसमें आदिवासी समाज द्वारा साल वृक्ष की पूजा की जाती है, क्योंकि यह आश्रय देता है, मौसम की मार से बचाता है।

उन्होंने कहा इस पर्व के माध्यम से आदिवासी समाज जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प भी लेते हैं। जिससे प्रकृति की संरचना में जीवन खुशहाली से फलता फूलता रहे। सरहुल आदिवासी नववर्ष का त्योहार भी है। जो धरती माता को समर्पित है। यह उनके महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है।

इसके बाद मांदर की थाप पर उपायुक्त व सिटी एस पी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मनमोहक आदिवासी नृत्य भी किया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मनाया सरहुल महापर्व, कहा- झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आगे बढ़ना है

पर्व त्योहारों से हमारी परंपरा, सभ्यता- संस्कृति और आस्था जुड़ी है । इससे जीवन मे उमंग, उत्साह तथा उल्लास का संचार होता है। इसी कड़ी में हम सालों- साल से परंपरानुसार सरहुल पर्व मनाते आ रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने इस प्रकति पर्व की परंपराओं को अक्षुण्ण एवं मजबूती दी है। हमें विरासत में मिली इस परंपरा को और आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर, करमटोली, रांची में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां पारंपरिक विधि विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के विकास, सुख- समृद्धि एवं शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण कर (सखुआ का वृक्ष लगाकर) प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को सरहुल महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए आने वाले 25 वर्षों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना है।

आप सभी के बीच आकर खुशियों को बांटने का मौका मिलता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में हर वर्ष धूमधाम से सरहुल का त्योहार मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुझे यहां आयोजित सरहुल महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहां आकर आप सभी के साथ खुशियों को बांटने का मौका मिल रहा है । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यहां हम प्रकृति को संरक्षित रखने और अपनी परंपराओं को लेकर आगे बढ़ने का एक संकल्प लेते हैं। हमारा संकल्प पूरा हो, इस दिशा में हमें सदैव प्रयास करते रहना चाहिए।

व्यस्तता भरी जिंदगी में अपनी परंपरा एवं सभ्यता- संस्कृति के लिए भी समय निकालें

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी जिंदगी काफी व्यस्त हो चुकी है। लोगों के पास वक़्त कम है, फिर भी विरासत में मिली अपनी परंपरा एवं सभ्यता- संस्कृति से जुड़े रहने के लिए वक़्त जरूर निकालें। यह हमारी आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए जरूरी है। इससे आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं और पर्व- त्योहारों का जश्न मिलकर मनाने की अलग ही खुशी मिलती है।

छात्रावासों का हो रहा जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार हो रहा है। इस कड़ी में आदिवासी कॉलेज छात्रावास, करमटोली और महिला कॉलेज छात्रावास में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता करें, बाकी सारी व्यवस्था सरकार करेगी। आप सही दिशा में आगे बढ़े, सरकार आपके साथ खड़ी है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पा नेहा तिर्की एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने भी पारंपरिक विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के विकास तथा खुशहाली की कामना की।

पुलिस के कड़े रुख से दहशत में हैं धनबाद के अपराधी, कई हुए अंडरग्राउंड…

धनबाद:लगातार कार्रवाई के बाद धनबाद के भी कई अपराधियों में दहशत है. वे अंडरग्राउंड हो गये हैं. अब उन्हें भी डर सता रहा है कि यदि वह किसी कांड में पकड़े जाते हैं, तो झारखंड पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं.

धनबाद में कई अपराधी सक्रिय

धनबाद जिले में कई बड़े आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो लगातार रंगदारी और अपने वर्चस्व के लिए आये दिनों गोली-बारी करते रहते हैं. इन्हीं में से एक है वासेपुर का फरार गैंगस्टर प्रिंस खान. इसके गिरोह के भी कई गुर्गे धनबाद में सक्रिय थे.

अंडरग्राउंड हो चुके हैं अपराधी

हालांकि झारखंड पुलिस के कड़े रुख के बाद अभी वे अंडरग्राउंड हो चुके हैं. प्रिंस खान के दो भाई गॉडविन खान व बंटी खान जेल में है. एक भाई गोपी खान पिछले तीन सालों से अंडरग्राउंड है. बीच-बीच में वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता है.

फिलहाल वह भी दहशत में है.

एटीएस ने कसी कमर, मार गिराये गये अपराधी : झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है. 11 मार्च को रायपुर से रांची लाया जा रहा गैंगस्टर अमन साहू पलामू के चैनपुर क्षेत्र से भागने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान एटीएस ने अमन साहू का एनकाउंटर कर दिया. वह वहीं ढेर हो गया. उसे छुड़ाने आये अन्य अपराधी भागने में सफल हुए थे. इसी तरह 26 मार्च को रांची के भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी रांची पुलिस ने एक शूटर रोहित वर्मा का एनकाउंटर किया. उसके पैर में गोली लगी. इसके अलावा 29 मार्च को यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (अब मृत) गिरोह के शॉर्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एटीएस व झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में एनकाउंटर कर दिया और उसकी मौत हो गयी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी को मिली आर्किड अस्पताल से छुट्टी,लौटी घर, अभी भी रहेगी डॉक्टर की निगरानी में

रांची . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेत्री सह राज्यसभा सांसद महुआ माजी को आर्किड अस्पताल से को छुट्टी मिल गयी.

अस्पताल में उनका इलाज 33 दिनों तक चला. उनका इलाज आर्थोपेडिक सर्जन डॉ ध्रुव पॉल और डॉ अनुभव जैन की देखरेख में किया गया. अस्पताल से छुट्टी देते वक्त डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है.

वहीं, नियमित परामर्श लेने को कहा है. अस्पताल से छुट्टी देने से पहले उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया गया. शरीर के सभी पारामीटर सही होने पर घर भेजने का निर्णय लिया गया. यहां बता दें कि 26 फरवरी को लातेहार में एक सड़क दुर्घटना के दौरान उनको हाथ और पसली में चोट आयी थी. बायीं कलाई फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी सर्जरी भी की गयी थी.

हालांकि टूटी हुई पसली के लिए निगरानी में रखा गया था. उनके साथ उनके बहु और पुत्र भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, लेकिन मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

माल ढुलाई में देशभर में लगातार तीसरी बार धनबाद रेल मंडल का पहला स्थान…

वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है.

झा.डेस्क

धनबाद:धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है. इसमें सबसे अधिक कोयला ढुलाई होती है. आधुनिक उपकरणों और समय में उपलब्ध करायी जा रही रैक के कारण लोडिंग में धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर कायम है. यह पहली बार हो रहा है ऐसा नहीं है. 2022-23 से धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर बनी हुई है.

तीन साल से पहले स्थान पर काबिज है धनबाद मंडल

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 171.29 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा की गई सर्वाधिक माल ढुलाई थी. बिलासपुर रेल मंडल ने 157.33 मिलियन टन हासिल कर दूसरा और खुर्दा रेल मंडल ने 155. 33 मिलियन टन हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 2023-24 में 188.61 मिलियन टन माल ढुलाई कर दूसरी बार भी धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर था. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में धनबाद मंडल द्वारा 158.70 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी, जो बिलासपुर मंडल द्वारा 159.55 मिलियन टन के बाद भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे अधिक माल लदान मंडल था. 2020-21 में भी धनबाद रेल मंडल ने भी 133.60 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया था.

ये है लोडिंग प्वाइंट

झरिया एरिया में पाथरडीह, सिंदरी मार्शलिंग, कुसुंडा, कतरास, फुसरो, जरंगडीह, हजारीबाग टाउन, कत्कांशांडी और दुगदा, बरकाकाना एरिया में चैनपुर, पतरातु, रे, खलारी, टोरी-शिवपुर, मैकलुस्कीगंज, रीचुघुटा, गढ़वा रोड, राजहरा, बरका और भुरकुंडा, चौपन एरिया में कृष्णशीला, सिंगरौली, मेरालग्राम, बिल्ली, सिलाई बनवा, रेणुकुट और शक्ति नगर समेत अन्य है.

इन जगहों से होती है कोयला की लोडिंग

झरिया क्षेत्र मुख्य रूप से बीसीसीएल, सीसीएल, एनटीपीसी और आईआईएससीओ (चासनाला) को सेवा प्रदान करता है. करणपुरा क्षेत्र (बरकाकाना) और शिवपुर-टोरी क्षेत्र मुख्य रूप से सीसीएल और टिस्को को वेस्ट बोकारो को सेवा प्रदान करता है. सिंगरौली क्षेत्र (चोपन) मुख्य रूप से एनसीएल का कार्य करता है. गुड्स शेड से कोयला लोडिंग दुग्दा, बेरमो, बानादाग, बरकाकाना, कुजू, भुरकुंडा, कटकमसांडी, तोरी, कृष्णशिला, सिंगरौली, महदिया और सिंदरी मार्शलिंग है.

अन्य खनिजों व सामानों की लोडिंग और संबंधित स्टेशन

मेरालग्राम से बॉक्साइटभवनाथपुर से डोलोमाइट/चूना पत्थर

एसीसी-सिंदरी और पीडीएलएस/सलाईबनवा से सीमेंटवीएसटीपी, एचएसीजी, रिहंद

, कृष्णशिला और पिपराडीह से फ्लाई ऐश

हिंडाल्को (रेनुकुट) से लाल मिट्टीगरवारोड और रेनुकूट से कास्टिक सोडा (आदित्य बिड़ला केमिकल इंडिया लिमिटेड)

बिल्ली से पत्थर के चिप्स और गिट्टीसलाईबनवा से क्लिंकर

जेएसपीएल, पतरातू से स्टीलगढ़वा रोड और राजहुरा से बालू

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में हाथी का आतंक, जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में देर रात जंगली हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला. मृतक काडु जोजो (36) समठा गांव का था. बीती रात काडु अपनी पत्नी व बच्चे के साथ अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान हाथी ने रात में घर पर हमला कर दिया. काडु जबतक कुछ समझ पाता, तबतक हाथी ने उसे अपनी सूंड़ से लपेट कर घर से खींचा और पटक-पटक कर मार डाला.

घटना के समय काडु जोजो की पत्नी और बच्चे किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में सफल रहे और उनकी जान बच गई.

घटना के बाद सुबह जराइकेला पुलिस और जराइकेला वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया.

वन विभाग ने मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. हाथी के हमले के बाद समठा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल से भटककर गांव में घुसने वाले हाथियों से सुरक्षा की मांग की है.