केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एडीजी रैंक के दो सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेवारी, अधिसूचना जारी
![]()
डेस्क : राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एडीजी रैंक के दो आईपीएस सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। बीते शनिवार को गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।
![]()
जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा बिहार का अपर आयुक्त सह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय इकाई एसएसबी के आईजी रहे 1996 बैच के नैय्यर हसनैन खान फिर से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी बनाये गये हैं।
गौरतलब है पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये श्री खान की सेवा राज्य सरकार के अनुरोध पर वापस की गयी है। एडीजी में नवप्रोन्नत एससीआरबी (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) के 1998 बैच के आईजी अमित लोढ़ा को उनके ही पद को उत्क्रमित करते हुए एससीआरबी के एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस तबादले के बाद डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार डीजी सह आयुक्त असैनिक सुरक्षा बिहार और विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ईओयू एडीजी पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे।
Mar 23 2025, 09:57