/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz रांची से देवघर के लिए विमान सेवा ठप्प,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से तत्काल यह सेवा की बंद Jharkhand
रांची से देवघर के लिए विमान सेवा ठप्प,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से तत्काल यह सेवा की बंद

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची से देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ  इंडिया ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन उड़ान भरने वाली रांची- देवघर विमान सेवा को बंद कर दिया है. इसके बाद रांची से देश के विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली विमानों की संख्या 27 हो गयी है. अब देवघर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन के भरोसे ही रहना होगा.

मार्च के शिड्यूल में शामिल था विमान सेवा

विमान संख्या 6 E-7965/7964 ,देवघर- रांची- देवघर दोपहर 12.30 बजे रांची आती थी और 12.50 बजे देवघर के लिए उड़ान भरती थी. इस बाबत इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि अचानक रांची-देवघर विमान को बंद कर दिया है. जबकि मार्च के शिड्यूल में विमान सेवा को शामिल रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशनल कारणों से विमान सेवा को बंद किया गया है.

श्रद्धालुओं के लिए बड़ा झटका

रांची से देवघर की दूरी 50 मिनट से 1 घंटे में पूरी हो जाती थी. इस फैसले के बाद से सबसे बड़ा झटका श्रद्धालुओं को लगा है. क्योंकि इससे पहले रांची से जाने वाले श्रद्धालु एक दिन में ही बाबा मंदिर से भोलेनाथ के दर्शन कर लौट जाते थे. अब उनके सामने ट्रेन का ही एकमात्र विकल्प मिलेगा. फिलहाल रांची से सीधी विमान सेवा दिल्ली के लिए 08, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 04, हैदराबाद के लिए 03, मुंबई के लिए 02 विमान है. वहीं पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई और पुणे के लिए एक-एक विमान प्रतिदिन है.

एसएसपी के क्राइम मीटिंग में सरहानीय कार्य करनेवाले थाना प्रभारियों को रीवार्ड देने की घोषणा,

Image 2Image 3Image 4Image 5

धनबाद : एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में आज समाहरणालय सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में

लंबित कांडों को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही आगामी रामनवमी पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों पर निगरानी रखने के साथ साथ सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

आसमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पिछले पांच सालों में जितने भी कांड हुए हैं उनमे शामिल उन सभी अपराधियों को चिन्हित करते हुए उन सभी पर एक्शन लेने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने बताया कि पिछले फ़रवरी माह में जो भी कार्य हुए हैं उन सभी कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुईं है. कई थाना प्रभारियों के द्वारा सरहानीय कार्य किए गए हैं उन्हें रीवार्ड देने का निर्णय लिया गया है साथ ही वैसे थाना प्रभारी जिनका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई गई है.

गढ़वा के युवक का रूस में निधन,झारखण्ड सरकार के पहल पर पहुंचा शव उसके गृह नगर

गढ़वा : गढ़वा के युवक रवि कुमार का शव गुरुवार को उनके गृहनगर पहुंच चुका है. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की सक्रियता की वजह से ये संभव हुआ. कुछ दिन पहले ही ईस्टा कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत रूस में बीमारी की वजह से हो गयी थी. इसके बाद पिता सच्चिदानंद चौधरी ने विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष में अपने बेटे की मृत्यु को लेकर सूचना दी थी.

Image 2Image 3Image 4Image 5

19 मार्च को दिल्ली के लिए पार्थिव शरीर किया गया रवाना

इसके बाद नियंत्रण कक्ष ने प्रोटेक्टर ऑफ एमिग्रेंट से संपर्क करते हुए भारतीय दूतावास, मास्को के सेकंड सेक्रेटरी से संपर्क स्थापित किया. इसके बाद कंपनी ने पार्थिव शरीर को स्वदेश भेजने की प्रक्रियाओं में तेजी लाई. दूतावास ने भी आवश्यक दस्तावेजीकरण पूरी करके मृतक के शव को एनओसी प्रदान की. मृत युवक रवि कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर फ्लाइट संख्या एसयू 232 द्वारा मास्को से 19 मार्च को ही दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 20 मार्च को उनका शव दिल्ली पहुंच गया.

पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी की थी पहल

रवि कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने में पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर और गढ़वा के उपायुक्त ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और पलामू सांसद का भी महत्वपूर्ण योगदान था. पलामू सांसद बीडी राम ने मृत युवक की मौत को दुखद बताया है और हर संभव मदद की बात भी कही है. मृत युवक की पत्नी को उनके मौत के बारे में कंपनी ने 14 मार्च को ही जानकारी दे दी थी. इसके बाद से उनका परिवार दूतावास और कंपनी द्वारा नियुक्त एजेंट से लगातार संपर्क था. कंपनी ने ही उनके शव को भारत लाने के लिए सारी व्यवस्थाएं की.

पलामू पुलिस नें पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार युवक को शराब कारोबार सें जुड़े होने की सूचना

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्त सूचना मिली थी कि महूअरी नहर मोड़ के समीप 3 संदिग्ध युवक बैठे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने तीनों का पीछा करके उन्हें धर-दबोचा.

Image 2Image 3Image 4Image 5

एक पिस्टल और 2 गोली बरामद

युवकों की तलाशी के क्रम में दिनेश सिंह चौक निवासी शशि पासवान की कमर से एक पिस्टल और पॉकेट से 2 कारतूस बरामद हुए. थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह गांव निवासी अभिनंदन प्रजापति और नगर पंचायत क्षेत्र के गणेशपुरी मोहल्ला निवासी विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

शराब का कारोबार करते हैं गिरफ्तार युवक

पिस्टल के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे शराब का कारोबार करते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल साथ में रखते है. तीनों युवकों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया.

गोड्डा नगर थाना परिसर में अचानक आग लगने से बड़ी संख्या में जब्त वाहन जलकर राख

Image 2Image 3Image 4Image 5

गोड्डा नगर थाना परिसर में अचानक आग लगने से बड़ी संख्या में जब्त वाहन जलकर राख हो गए। इस घटना में एक टाटा सूमो और 40 मोटरसाइकिल पूरी तरह जल गई। आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता और आग बुझाने की कोशिश करता, तब तक गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं। आग लगते ही थाना प्रभारी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

थाना प्रभारी दिनेश महली और पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच जारी है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: 3 महीने से क्यूं अटका है पैसा, महिलाओं की बढ़ी परेशानी,सामने आई एक और चौंकाने वाली वजह


Image 2Image 3Image 4Image 5

भंडरा प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान की राशि नहीं पहुंचने वाले महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।

राज्य सरकार द्वारा आठ मार्च को 18-49 वर्ष उम्र के अहर्ता धारक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से एक साथ तीन माह की राशि 7500-7500 रुपए भेज गई है।

इसमें भंडरा प्रखंड के 4978 लाभार्थियों का तीन माह की राशि मार्च माह में उनके खाते में स्थानांतरित नहीं हुई है। इससे नाराज सैकड़ों की संख्या में महिलाएं रोजाना प्रखंड कार्यालय पहुंच रही है।

प्रखंड के टोटो गांव से भंडरा प्रखंड कार्यालय पहुंची फुलमनी उरांव, बिमला उरांव, चंद्रमनी उरांव, सुखमनी उरांव, अर्पिता उरांव, ज्योति उरांव कहती हैं कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पांच किस्त तक मिला, परंतु इस बार तीन माह की राशि उनके खाते में नहीं आया है।

इससे उनके साथ महिलाओं को निराश होना पड़ा है। बताया गया भंडरा प्रखंड में 14788 महिलाओं को पूर्व में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समृद्धि योजना का लाभ दिया गया है।

बीडीओ ने बताई चौंकाने वाली वजह

इसमें से अब तक 4978 महिलाओं 7500-7500 रुपए की किस्त नहीं पहुंची है। मामले में बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित हो रही है।

इसमें अबतक कई लाभार्थियों का खाता में ई-केवाईसी के साथ राशन कार्ड से भी आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशि नहीं पहुंची है। इसके अलावे कुछ तकनीकी कारण भी है।

इन्हीं कारण भंडरा प्रखंड में 4978 लाभार्थियों को स्टेट से होल्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से अयोग्य लाभार्थियों को नोटिस भेजकर नाम कटने की जानकारी देते हुए उसे नाम क्यों नहीं काटा जाए को लेकर पक्ष की मांग की गई है।

एनकाउंटर मारे गए अपराधी अमन साहू के भाई आकाश कुमार पर भी आतंकी कनेक्शन के आरोप, भाई के श्राद्ध में भाग लेने के लिए नहीं मिला वेल

Image 2Image 3Image 4Image 5

पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए अपराधी अमन साहू के श्राद्धकर्म में जेल में बंद उसका भाई आकाश कुमार नहीं जा सकेगा। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने सोमवार को उस की ओर से श्राद्धकर्म में शामिल होने के लेकर दाखिल औपबंधिक जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी है।

अमन साहू के मारे जाने के बाद 11 मार्च को भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए उसने 13 दिनों की औपबंधिक जमानत की मांग की थी।

,आकाश साहू पर भी आतंकी कनेक्शन के आरोप

आकाश साहू वर्तमान में एनआईए से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में है। एनआइए ने उसे छह अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। उसपर टेरर फंडिंग के पैसे से फार्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है।

अमन साहू को रांची लाए जाने के दौरान कर दिया गया था एनकाउंटर

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पेशी के लिए रायपुर से रांची लाया जा रहे अमन साहू को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर कर ढेर कर दिया गया।

अमन साहू के परिवार में कौन-कौन है?

बता दें कि अमन साहू का शुरुआती जीवन पतरातू में बीता था। अमन तीन भाइयो में दूसरे नंबर पर था। अमन ने पतरातू से ही इंटर की पढ़ाई की थी। अमन के दादा हरिदास साव मतवे में खेती-बाड़ी करते थे। बड़ा भाई गोलू इंजीनियर है जबकि छोटा भाई आकाश टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में है।

शुरुआती दिनों में अमन साव इंटर करने के बाद पतरातु में मोबाइल दुकान खोला जहां दुकानदारी के दौरान वह सुशील श्रीवास्तव गिरोह के संपर्क में आया।

शुरू से बड़े सपने देखने वाला अमन साव कुख्यात सुशील श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करते करते क्षेत्र में अपना पकड़ बना लिया। इसके बाद अपना गिरोह बनाकर काम करने लगा।

सुशील श्रीवास्तव और भोला पांडेय गिरोह की दबिश बढ़ने पर अमन पूरे परिवार के साथ मतवे आ गया। मतवे में भी अमन के पिता ने किराने की दुकान खोल ली। अमन का नानी घर बुंडू में है। वहीं अमन साहू के एनकाउंटर के बाद 22 घंटे तक परिवार का कोई सदस्य उसका शव लाने नहीं गया था। हालांकि, बाद में उसका चचेरा भाई शव लेने पहुंचा था। पोस्टमार्टम के बाद उसे अमन साहू का शव सौंप दिया गया था।

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च से फिर से शुरू ,विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 मार्च से फिर से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। होली की छुट्टी के बाद अब सत्र के दौरान सदन में गरमागरमी देखने को मिल सकती है।

विपक्ष, खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP), घोड़थम्भा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।

BJP ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सोमवार को उन्होंने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पूरी जानकारी ली।

माना जा रहा है कि BJP इस मुद्दे को विधानसभा में जोरशोर से उठाएगी और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करेगी।

बजट सत्र की अब तक की कार्यवाही

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से जारी है। 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया था। अब जब सत्र दोबारा शुरू होगा, तो राजनीतिक गहमागहमी तेज होने के पूरे आसार हैं।

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने एलॉय स्ट्रक्चर निर्माण के क्षेत्र में की बड़ी सफलता हासिल

धातु निर्माण में अधिक कुशल और टिकाऊ के लिए अत्याधुनिक ट्विन-वायर एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग सेटअप विकसित किया*

Image 2Image 3Image 4Image 5

झा.डेस्क

धनबाद-आईआईटी आईएसएम धनबाद ने एलॉय (धातु) स्ट्रक्चर निर्माण के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अत्याधुनिक ट्विन-वायर एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) सेटअप विकसित किया है. संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने इस प्रणाली में इन-सिटू एलॉयिंग की क्षमता भी शामिल है, इससे धातु निर्माण अधिक कुशल और टिकाऊ हो सकेगा. यह थ्रीडी प्रिंटिंग पर आधारित तकनीक है. इस तकनीक को डिजाइंड एलॉय स्ट्रक्चर बनाने बेहद क्रांतिकारी पहल माना जा रहा है. इस तकनीक को उद्योगों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है.

क्या है एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और इसका महत्व?

एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) तकनीक ने पारंपरिक निर्माण प्रक्रियाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. यह तकनीक जटिल धातु संरचनाओं को तेज और कुशल तरीके से तैयार करने में सक्षम है. वायर आर्क एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (डब्ल्यूएएएम), बेहद सटिकता के साथ और काफी कम लागत में धातु का स्ट्रक्चर तैयार कर सकता है. इस कारण यह उद्योगों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. आईआईटी आईएसएम में विकसित तकनीक इसी की का एक उन्नत रूप है.

आईआईटी आईएसएम के नाम नवीनतम उपलब्धि

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने यास्कावा छह-अक्षीय औद्योगिक रोबोट के साथ एक ट्विन-वायर एएम सेटअप को सफलतापूर्वक स्थापित किया है. यह प्रणाली इन-सिटू एलॉयिंग को सक्षम बनाती है. इससे निर्माण प्रक्रिया के दौरान ही सामग्री की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है. इस उन्नत प्रणाली के प्रमुख घटकों में मैनिपुलेटर सटीक गति और 8जमाने की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है. इसमें लगा कंट्रोलर रोबोटिक की गतिविधियों और वेल्डिंग प्रक्रिया को समन्वित करता है. प्रोग्रामिंग टीच धातु को जमाने में सटीकता प्रदान करता है. इसमें लगा गैस टंगस्टन आर्क वेल्डिंग पावर सोर्स, बेहतर नियंत्रण और उच्च गुणवत्ता वाले धातु को जमाने का काम करता है. वहीं इस में लगा वायर फीड सिस्टम, एलॉयिंग तत्वों को जोड़कर सामग्री के गुणों को बढ़ाने में मदद करता है और मोटोमैन रोबोट एक सॉफ़्टवेयर प्रणाली है. इससे उच्च शुद्धता के साथ धातु निर्माण संभव हो पाता है.

अनुसंधान और औद्योगिक प्रभाव

यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा वित्त पोषित है. इसके शोध निष्कर्षों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त जर्नल्स में प्रकाशित किया गया है और इस नवीन डिजाइन को पेटेंट स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया है. आईआईटी आईएसएम का यह सेटअप विमानन, ऑटोमोबाइल और भारी मशीनरी मरम्मत जैसे क्षेत्रों में बहु-सामग्री घटकों के निर्माण के लिए बेहद उपयोगी तकनीक साबित होगा. इसकी मदद से उद्योगों में महंगे और महत्वपूर्ण उपकरणों की मरम्मत और निर्माण की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा.

इस तकनीक को आम छात्र देख सकते हैं

आईआईटी आईएसएम का एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग लैब स्कूली व कॉलेज के छात्रों, उद्यमियों और उद्योग पेशेवरों के लिए खुला रखा गया है. संस्थान इच्छुक आगंतुकों को एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) सेटअप का प्रत्यक्ष अनुभव लेने का अवसर प्रदान कर रहा है. इस पहल का उद्देश्य झारखंड के युवाओं और उद्यमियों में तकनीकी जागरूकता बढ़ाना और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना है.

झारखंड में 19 मार्च से 21 मार्च तक मौसम में दिखेगा बदलाव कहीं-कहीं ओलावृष्टि तो कहीं गरज के साथ होगी वज्रपात


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखण्ड डेस्क

झारखंड में सोमवार को मौसम 

का मिजाज बदला-बदला सा रहा. पलामू समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कई जिलों में आकाश में बादल छाए रहे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. 19 मार्च से 21 मार्च तक मौसम में बदलाव दिखेगा. कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

19 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. 20 मार्च को उत्तरी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गरज के साथ तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. वज्रपात की भी आशंका है. 21 मार्च को उत्तरी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, गरज के साथ तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है और सुरक्षित रहने की अपील की है.

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं गरज और आंधी के साथ हल्के दर्जे की बारिश हुई, जबकि कहीं-कहीं हीट वेव के साथ सीवियर हीट वेव की भी स्थिति देखी गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.