मौसम का मिजाज : बिहार में वज्रपात से दो लोगो की मौत, इन जिलों में आज तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात का ऑरेज अलर्ट
![]()
डेस्क : बिहार के मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है। पिछले तीन-चार दिनों से पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है और हल्की बारिश के साथ वज्रपात भी हुई है। वहीं वज्रपात से दो लोगों की जान चली गई है। वहीं पिछले साल मॉनसून के बाद पहली बार तेज आंधी, बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
![]()
मौसम विभाग ने 23 मार्च तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। शुक्रवार को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं, दक्षिण बिहार, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार रात से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बीते 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में हल्की बारिश दर्ज की गई। गया के शेरघाटी में सबसे अधिक 6 मिमी बारिश हुई, जबकि गया में 1.4 मिमी, डेहरी में 0.2 मिमी, बक्सर में 0.5 मिमी, औरंगाबाद में 1.5 मिमी और अरवल में 2 मिमी बारिश हुई। पटना और भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।
बीते गुरुवार को बिहार में वज्रपात से दो लोगों की जान चली गई। गया जिले में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में खेत में काम कर रहे 18 वर्षीय दीपक चौहान की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होने का अनुमान है। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार को पटना में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 14.6 डिग्री के साथ सीतामढ़ी का पुपरी रहा, जबकि मधुबनी 36.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।
Mar 21 2025, 09:31