/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाई हजारीबाग विस्थापितों की आवाज़ Hazaribagh
सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में उठाई हजारीबाग विस्थापितों की आवाज़

किया मुआवजा बढ़ाने और रोजगार देने की मांग

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा के बजट सत्र के दौरान देश के सर्वोच्च सदन में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से विस्थापित परिवारों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में वर्षों से कोयला एवं ऊर्जा परियोजनाओं के कारण हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं। लेकिन आज भी ये परिवार अपने अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि हजारीबाग में सीसीएल और एनटीपीसी, दोनों सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां कार्यरत हैं।

 सीसीएल में प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की नीति लागू है, लेकिन एनटीपीसी में अब तक ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने मांग की कि विस्थापितों को सीसीएल की तर्ज पर ही स्थायी रोजगार दिया जाए।

इसके साथ ही, सांसद मनीष जायसवाल ने मुआवजे की राशि बढ़ाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले अधिग्रहित भूमि का मुआवजा आज भी पुराने दर पर दिया जा रहा है, जो कि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि बाजार मूल्य के अनुसार प्रभावित परिवारों को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

सांसद ने पुनर्वास नीति में बदलाव की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान नीति के अनुसार केवल 2016 तक विस्थापित हुए परिवारों को ही लाभ मिल रहा है। यह अनुचित है और इसे समाप्त कर सभी पात्र परिवारों को पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विस्थापन के कारण लोगों की आजीविका छिन जाती है, जिससे उनका जीवन संकट में आ जाता है। इसलिए सरकार को ऐसा समाधान निकालना चाहिए, जिससे प्रभावित परिवारों को रोजगार भी मिले और पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।

सांसद मनीष जायसवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पुनर्वास नीतियों को अधिक प्रभावी और समावेशी बनाया जाए, ताकि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विस्थापितों को न्याय मिल सके।

हजारीबाग में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने को लेकर बैठक आयोजित

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के आवास पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में सद्भावना विकास मंच, अंजुमन इस्लामिया, एकता मंच सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जुम्मे की नमाज सभी लोग अपने-अपने मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा करेंगे और दोनों समुदाय आपसी सहयोग बनाए रखेंगे। किसी भी तरह की छोटी-मोटी गलतफहमी को मिल-बैठकर सुलझाने की सहमति बनी, जिससे प्रशासन पर अनावश्यक दबाव न बने और हजारीबाग की अमन-शांति बरकरार रहे।

पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई कि सभी लोग शांति और सौहार्द्र बनाए रखें और किसी भी अफवाह से बचें। बैठक का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग को एक मिल-जुलकर रहने वाला शांतिपूर्ण शहर बनाए रखना था, जिसमें सभी ने अपनी सकारात्मक भागीदारी दिखाई।

होली और रमजान को लेकर प्रशासनिक बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश।


हजारीबाग: होली और रमजान के मद्देनजर हजारीबाग समाहरणालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार और बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने की। बैठक में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने, असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने और सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतने, कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैयार करने और होलिका दहन स्थलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

इस दौरान कोयला और बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमारी करने का आदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी का उपायुक्त ने किया उद्घाटन


हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

इस दौरान उप विकास इश्तियाक अहमद,श्री हर्ष नाथ मिश्रा,निदेशक,पर्सनेल,(सीसीएल) एवं सिद्धार्थ शंकर लाल, जीएम, सीएसआर, सीसीएल भी रहे मौजूद।

उद्घाटन के पहले ही दिन नव निर्मित गायनी ओटी में गूंजी किलकारी,एक महिला का हुआ सफल प्रसव।

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के नव निर्मित प्रसव कक्ष का उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने उद्घाटन किया। इस दौरान उप विकास श्री इश्तियाक अहमद,श्री हर्ष नाथ मिश्रा,निदेशक,पर्सनेल,(सीसीएल) एवं सिद्धार्थ शंकर लाल, जीएम, सीएसआर, सीसीएल भी रहे मौजूद रहे। 

नए ट्रॉमा सेंटर में निर्मित मॉड्यूलर गायनी ओटी उपायुक्त के प्रयासो से संभव हो सका है। 

यह अत्याधुनिक प्रसव कक्ष सीएसआर (CSR) मद से सीसीएल द्वारा 2.21 करोड़ रु की लागत से निर्मित हुआ है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रसव गृह को उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ सौ फीसदी संक्रमण मुक्त शल्य चिकित्सा के निमित्त अधिष्ठापित कराया गया है। 

उपायुक्त ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस गायनी ओटी के क्रियाशील होने से मेडिकल कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। इससे जिले तथा आस पास के महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। 

उपायुक्त हजारीबाग ने अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी को जिलेवासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया है।

उद्घाटन के पहले ही दिन एक महिला का सफल प्रसव हुआ, गूंजी किलकारी

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आज मॉड्यूलर गायनी ओटी के उद्घाटन के पश्चात एक स्थानीय महिला की शल्य चिकित्सा प्रक्रिया प्रारंभ हुई, मेडिकल कॉलेज के कुशल चिकित्सकों द्वारा सफल प्रसव कराया गया उक्त महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। 

अब यह कक्ष जिलेवासियों के लिए सुलभ है। 

उपायुक्त ने इस सहयोग के लिए सीसीएल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने इस क्रम में सदर अस्पताल के अन्य विभागों का भी भ्रमण कर इलाजरत मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहे मेडिकल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

मौके पर सिविल सर्जन श्री सरयू प्रसाद,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी व अन्य मौजूद रहे।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फूड फोर्टिफिकेशन का एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झाराखण्ड रांची के निर्देशानुसार अभिहित अधिकारी-सह- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग डॉ. शशि जयसवाल की अध्यक्षता में फूड फोर्टिफिकेशन का एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आर्यभट्ट सभागार विनोबा भावे विश्ववि़द्यालय, हजारीबाग में किया गया। इस कार्यक्रम में जया सिन्हा, एचओडी सीएनडी, विनोबा भावे विश्वविद्यालय को प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया था उनके द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन की महत्ता, प्रसंस्करण, आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में श्री मनोज कुंमार निदेशक सीएनडी, विनोबा भावे विश्ववि़द्यालय को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसमें शिक्षा विभाग से मध्याह्न भोजन के प्रभारी, आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ-साथ आपूर्ति विभाग से राईस मिलर एवं पीडीएस डीलर, सीएनडी विभाग के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मी भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के द्वारा फूड फोर्टिफिकेशन की जरूरत एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग प्रकाश चन्द्र गुग्गी के द्वारा एफएसएसएआई के महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित पहल जैसे ‘ईट राईट स्कूल’, ‘आज से थोड़ा कम तेल चीनी और नमक’ के साथ खाद्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा की गई।

हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों को उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदानl

हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय, समाज सेवा में हजारीबाग यूथ विंग की भूमिका प्रेरणादायक :– नैंसी सहाय*



हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हजारीबाग यूथ विंग संस्था नामक प्रशस्ति पत्र उपायुक्त नैंसी सहाय के कर-कमलों से प्रदान गया, यह कार्यक्रम उपायुक्त सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में बराबर की भूमिका निभाते हैं और उन्हीं के समर्पण एवं मेहनत के परिणामस्वरूप संस्था निरंतर सफलतापूर्वक समाजहित में कार्य कर रही है। 

उन्होंने विशेष रूप से 3 मार्च को आयोजित भव्य रक्तदान शिविर का उल्लेख किया, जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर में 221 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिससे कई जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिला।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने संबोधन में हजारीबाग यूथ विंग के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों को समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए युवाओं को ऐसे कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात उपायुक्त महोदया ने हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सदस्यों के चेहरे पर गर्व, खुशी और उत्साह का भाव देखने को मिला।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ने उपायुक्त महोदया का आभार प्रकट किए उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्था के सभी सदस्यों के समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है, जो भविष्य में भी समाजहित के कार्यों को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद् की बैठक संपन्न।


डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल, माननीय विधायक सदर श्री प्रदीप प्रसाद, माननीय विधायक बरही श्री मनोज यादव, माननीय विधायक बरकट्ठा श्री अमित यादव, माननीय विधायक 

बड़कागांव श्री रोशन लाल चौधरी, माननीय विधायक मांडू उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी मद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप प्रभावित इलाकों में प्राथमिक सेक्टर खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास एवं द्वितीय सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण सहित खनन प्रभावित इलाकों में आधारभूत सुविधाएं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर योजनाएं पूरी हो इसका अनुश्रवण करना सभी जनप्रतिनिधियो की भी सामूहिक जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी मद का 70 प्रतिशत हिस्सा उच्च प्राथमिकता वाले सेक्टर में खर्च किया जाता है। 

ज़िला प्रशासन खनन प्रभावित इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, बाल व महिला कल्याण सहित मूलभूत सुविधाओं में गुणात्मक व मात्रात्मक सुधार के लिए लोगो को ध्यान में रखकर कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि ज़िला के 576 आंगनवाड़ी केंद्रों को डीएमएफटी मद से मॉडलीकरण किया गया है साथ ही मॉडल एस्टीमेट व पोषक इलाकों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है। बैठक में खनन प्रभावित इलाकों के गावों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को घर पर पहुंचाने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मोबाइल मेडिकल वाहन, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने के प्रयास किए गए है। दिव्यांजनो को चिह्नित कर बैटरी चलित ट्राई साइकिल दिया गया है। 

साथ ही साथ कौशल विकास,महिला एवं बाल विकास,पेयजल एवं स्वच्छता,कृषि,वृद्धाश्रम,सभी प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण आदि कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे है।

उपायुक्त ने न्यास परिषद की बैठक में विस्तृत रूप से डीएमएफटी मद से किए गए आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। 

मौके पर मौजूद हजारीबाग के सांसद श्री मनीष जायसवाल ने डीएमएफटी मद से किसानों के लिए सिंचाई योजना पर विशेष प्रस्तावों को तैयार करने को कहा।

आगे उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है उन्हें यत्र तत्र पोस्टिंग न कर उन्हें यथावत अपने संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों में ही सुचारू रूप से कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर सोलर चलित हाई मास्क लाइट लगाने को कहा। 

सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने पुराना सदर ब्लॉक में महिला ट्रेनिंग सेंटर या विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय निर्माण करने की बात कही। उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न ग्राउंड में हाई मास्क लाइट लगाने का सुझाव दिया। 

सांसद ने जनप्रतिनिधियों को कहा खनन प्रभावित गांवों की ग्रामसभा से जनोपयोगी योजना को पारित कर ज़िला में स्थानीय एमएलए या उचित माध्यम से भेजा जाय ताकि योजना डीएमएफटी से ली जा सके।

जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, हजारीबाग के न्यास परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।

1. "प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना" (PMKKKY) का पुनरीक्षित मार्गदर्शिका पर विचार-विमर्श ।

2. दिनांक 15.02.2024 को सम्पन्न न्यास परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन प्रतिवेदन।

3. जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, हजारीबाग के आय-व्यय एवं स्वीकृत योजनाओं की क्षेत्रवार संक्षिप्त विवरणी

4. वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वार्षिक कार्य योजना पर विचार-विमर्श ।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग अन्तर्गत मॉर्चरी हेतु उपस्कर उपकरणों की आपूर्ति पर विचार-विमर्श किया गया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग अन्तर्गत डिजिटल पैथोलॉजी सैंपल रिपोर्टिंग सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग अन्तर्गत क्लाउड आधारित ब्लड बैंक डाटा मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया।

जिलान्तर्गत अवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु विविध निर्माण कार्य एवं मानव बल पर विचार विमर्श किया गया।

शिक्षा (ज्ञान ज्योति)

 हजारीबाग के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम के कार्य पर विचार-विमर्श किया गया।

जिले में अवस्थित सभी सरकारी आवासीय विद्यालयों (कस्तूरबा, झारखण्ड आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी, मॉडल आवासीय विद्यालय के रूप समर्थ विद्यालय, एकलव्य इत्यादि) को में विकसित करने पर विचार-विमर्श ।

+2/उच्च/मध्य विद्यालयों में ग्रीन बोर्ड एवं स्मार्ट बोर्ड की आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया।

हजारीबाग जिलान्तर्गत शेष प्राथमिक/मध्य/उच्च/+2 विद्यालयों में आवश्यकता के आधार पर सुदृढीकरण हेतु कार्य कराये जाने पर चर्चा की गई।

खनन से प्रभावित छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतु सरकारी/अनुदान प्राप्त एवं राज्य के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में व्यवसायिक विषयों में नामांकन हेतु वित्तीय सहायता पर विचार-विमर्श ।

प्रखण्ड स्तर पर निर्मित अनुपयोगी भवनों का उन्नयन कार्य कराते हुए प्रखण्डस्तरीय पुस्तकालय के अधिष्ठापन कार्य पर विचार-विमर्श ।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का अनुश्रवण हेतु महिला प्रवेक्षिकाओं को टैब मुहैया कराने पर विचार-विमर्श ।

आंगनबाड़ी केन्द्रों का समुचित विकास (भवन मरम्मती, शौचालय, जलापूर्ति, चाहरदिवारी, बिजली इत्यादि) पर विचार-विमर्श किया गया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में 288 आंगनबाड़ी केन्द्रों के मॉडलीकरण कार्य पर विचार-विमर्श।

(क) प्रखण्ड स्तर पर निर्मित अनुपयोगी भवनों का उन्नयन कार्य कराते हुए वृद्धजनों के लिए आवासन की सुविधा कार्य पर विचार-विमर्श ।

जिलान्तर्गत प्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित ग्रामों में कार्यरत एस०एच०जी० ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) के महिलाओं को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन के संचालन हेतु प्रशिक्षण एवं आपूर्ति के कार्य पर विचार-विमर्श ।

जिलान्तर्गत प्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित ग्रामों में कार्यरत एफ०पी०ओ० (किसान उत्पादन समूह) को मधु उत्पादन क्षेत्र में स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मधुमक्खी पालन हेतु प्रशिक्षण एवं बॉक्स (Bee-hive) के आपूर्ति कार्य पर विचार-विमर्श ।

कृषकों के आय को बढ़ाने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन एवं प्रशिक्षण कार्य कराने पर विचार-विमर्श ।

जिले के खनन प्रभावित प्रखण्डों में आवश्यकता के आधार पर सार्वजनिक स्थलों पर सोलर आधारित डीप बोरिंग एवं पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति कार्य पर विचार-विमर्श ।

जिले के खनन प्रभावित प्रखण्डों में आवश्यकता के आधार पर सार्वजनिक स्थलों (यथा बाजार हाट, बस स्टैन्ड आदि) पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य पर विचार-विमर्श ।

चुरचू प्रखण्ड अन्तर्गत बेलगड्डा गौशाला का उन्नयन कार्य ( चाहरदिवारी, पशुओं के लिए शेड, बिजली, पेयजल आदि) पर विचार-विमर्श.

हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखण्डों में बायो फर्टिलाइजर प्लांट के अधिष्ठापन कार्य पर विचार-विमर्श ।

जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों में लगने वाले हाट बाजारों को विकसित किए जाने से संबंचित कार्य पर विचार-विमर्श ।

प्लास्टिक पूष्कीकरण केन्द्र का निर्माण पर विचार-विमर्श। हजारीबाग जिला के सभी सरकारी भवनों (स्वास्थ्य, शिक्षा में वर्षा जल संचयन) का कार्य पर विचार-विमर्श।

जिलान्तर्गत खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोलर आधारित मोटर पम्प की आपूर्ति कार्य पर विचार-विमर्श।

माननीय सांसद/विधायक/अन्य जन प्रतिनिधियों से रोड, पुल-पुलिया आदि के निर्माण के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों के अनुरूप नियमानुसार प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से खनन से प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य पहुंच पर्यो, पुल-पुलिया, नाला आदि के निर्माण कार्य पर विचार-विमर्श।

हजारीबाग जिलान्तर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हाई मास्ट लाईट, पोल एल०ई०डी० लाईट एवं सोलर आधारित स्ट्रीट लाईट के अधिष्ठापन कार्य पर विचार-विमर्श ।

हजारीबाग झील परिसर में वन चेतना केन्द्र के निर्माण कार्य पर विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री न्यूटन तिर्की,जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व मुखियागण मौजूद रहे।

दामोदर घाटी निगम ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, महिलाओं को किया सम्मानित।


8 मार्च 2025 को दामोदर घाटी निगम (DVC) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी एवं देवांगना सेवाकेंद्र की संचालिका तृप्ति दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान दामोदर घाटी निगम कॉलोनी की महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर दामोदर घाटी निगम के निदेशक संजय कुमार, सहयोगी एस.के. शर्मा और राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निदेशक संजय कुमार ने ब्रह्माकुमारीज दीदीयों को शॉल, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

होली व ईद त्यौहार के मद्देनजर फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कई खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया, उपायुक्त ने दिए है जांच के निर्देश।


उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आज मेसर्स संजय स्वीट्स, मेसर्स आरके स्वीट्स, मेसर्स छोटू मिष्ठान भंडार, बड़कागांव में दूध उत्पादों के साथ पनीर का सैंपल कलेक्ट किया गया।

आगामी होली और ईद त्योहारों के दौरान दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे घी, मिठाई, खोआ, दही आदि की मांग बढ़ती है, जिसमें मिलावट की संभावना बढ़ती है।

खाद्य पदार्थों में मिलावट से मुक्ति के लिए लगातार अभियान चलती रहेगी, जिससे हज़ारीबाग़ के आम जनो को शुद्ध भोजन/मिलावट रहित भोजन उपलब्ध हो सके।

विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान बिना एफएसएसएआई लाइसेंस/पंजीकरण के खाद्य करोबार करने वाले खाद्य प्रतिष्ठान को एक सप्ताह के भीतर एफएसएसएआई लाइसेंस/पंजीकरण लेने का निर्देश दिया गया।

चौकीदार स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के आश्रित पुत्र कृष्णा कुमार को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

हज़ारीबाग़ : जिला स्तरीय चौकीदार अनुकंपा चयन समिति,हजारीबाग की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में मृत चौकीदार स्वर्गीय रामेश्वर पासवान के पुत्र को मिला नियुक्ति पत्र 

मृत चौकीदार बीट संख्या 2/12 बड़कागांव अंचल ग्राम एवं पोस्ट हरली,थाना बड़कागांव जिला हजारीबाग के निवासी था.

आश्रित का पुत्र कृष्णा कुमार की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है. उनके द्वारा चतुर्थ वर्गीय अनुसेवक पद पर नियुक्ति हेतु शपथ पत्र दिया गया था. जिसके आलोक में समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत चतुर्थ वर्गीय अनुसेवक के पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज कृष्णा कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।