विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने अबू हाशमी का पुतला फूंका
![]()
बलरामपुर 10 मार्च विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह एवं गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया के संयुक्त नेतृत्व में अबू आजमी का पुतला फुका विश्व हिंदू महासंघ जिला कार्यालय के सामने पुतला फूंका। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने कहासुल्तान औरंगजेब को महान बताने वाला अबू आजमी जो कि भारतवर्ष में सबसे क्रूर शासक था उसने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना की जिसका भी विश्व हिंदू महासंघ परिवार बलरामपुर कड़ी निंदा विरोध करता है ऐसा शासक औरंगजेब जो अपने भाइयों की हत्या करता है अपने पिता को जेल में डालता है वह महान कैसे हो सकता है।
मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह ने बताया कि अबू आज़मी औरंगजेब को महान बता रहा है लेकिन औरंगजेब दुर्दांत आक्रांता था तमाम हिंदू मंदिरों को तोड़ते हुए इसने हिंदूवो के साथ बहुत बड़ा अत्याचार किया विश्व हिंदूमहासंघ परिवार बलरामपुर की तरफ से हम मांग करते हैं कि भारत की नागरिकता समाप्त करके इसके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाए । इस अवसर पर
प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक बाबू मंडल प्रभारी सुंदर बाबू जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ सुनीता तिवारी मीडिया प्रभारी राजेश प्रताप सिंह बबलू महामंत्री जगदंबा प्रसाद तिवारी जय सिंह जिला मीडिया उपाध्यक्ष सुग्रीव कश्यप जिला मंत्री दीपक श्रीवास्तव शैलेंद्र शर्मा शैलेंद्र शर्मा अभिषेक सिंह सोनू राजपूत सत्य प्रकाश जायसवाल राम अशोक जायसवाल विष्णु प्रसाद द्विवेदी अजय तिवारी पंडित राम अचल नान बाबू चौरसिया गुड्डू सिंह आदि उपस्थित रहे।
Mar 11 2025, 17:14