/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: 120 करोड़ का टोल घोटाला: एसआईटी गठित, महाकुंभ के बाद जांच में तेजी mirzapur
Mirzapur: 120 करोड़ का टोल घोटाला: एसआईटी गठित, महाकुंभ के बाद जांच में तेजी

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज स्थित अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा समेत 42 टोल प्लाजा पर 120 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने इस मामले की जांच में तेजी लाने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। इससे पहले लखनऊ एसटीएफ ने तीन टोलकर्मियों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके टोल वसूली की वास्तविक राशि छिपाई थी। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। मिर्जापुर एसआईटी में लालगंज सीओ अशोक सिंह, इंस्पेक्टर जिगना शैलेश कुमार राय, एसओ लालगंज संजय सिंह, एसएसआई अजय कुमार मिश्र, साइबर प्रभारी अजय मिश्रा और सर्विलांस प्रभारी मानवेन्द्र सिंह शामिल हैं। महाकुंभ के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यस्तता के कारण जांच में देरी हुई थी, लेकिन अब महाकुंभ समापन के बाद एसआईटी ने अपनी कार्रवाई को पुनः सक्रिय कर दिया है।

अब तक सावन लाल, मैनेजर मनीष मिश्रा, कर्मचारी राजू कुमार, और मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसआईटी ने गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, और बरेली जिलों में स्थित सात टोल प्लाजा को नोटिस जारी किए हैं और अन्य टोल प्लाजा पर भी जांच जारी है। लालगंज थाने में पंजीकृत मुकदमे के बाद, देश के 200 से अधिक टोल प्लाजा जांच के दायरे में आ चुके हैं। एसटीएफ के अनुसार मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह ने एमसीए किया हुआ है और उसने स्वयं 42 टोल प्लाजा पर यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया था। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से बिना फास्टैग वाली गाड़ियों या फास्टैग खाते में कम बैलेंस वाली गाड़ियों से टोल वसूला जाता था जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खाते में जमा न होकर निजी खातों में चला जाता था। एसआईटी टीम अब अन्य टोल प्लाजा पर भी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है, लेकिन संभावना जताई जा रही के प्रदेश स्तरीय टीम भी गठित हो सकती है।

मिर्जापुर: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल यह पूरा मामला थाना प्रभारी के घूस लेते हुए गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है, जिन्हें एंटी करप्शन की टीम घसीटते हुए ले जा रही है और थाना प्रभारी जो कभी फरियादियों की फरियाद पर जरा भी विचलित नहीं हुए थे आज वह खुद एंटी करप्शन टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आए हैं।

एक पीड़ित व्यक्ति से तीस हजार की घूस की जानकारी होने पर एंटी करप्शन टीम ने छाल बिछाया हुआ था जिसमें गुरुवार को मिर्ज़ापुर जिले के

चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह फंस गए जिन्हें एंटी करप्शन टीम घसीटते हुए अपने साथ ले गई। चील्ह थाने से एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी चील्ह को शिवशंकर सिंह को अपराह्न तीन बजे चील्ह थाने के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए थाना प्रभारी निरीक्षक को टीम लेकर अपने ऑफिस चली गई। टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि एक मामले में थानेदार द्वारा एक पीढ़ित से रिश्वत की मांग की गई थी। थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि अभी दो दिन पूर्व ही जिगना थाना से एक उप निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में एंटी करप्शन की टीम जहां गिरफ्तार कर चुकी है तो वहीं जिगना थाना के ही एक दरोगा को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Mirzapur : बकरी चरा कर जा रही महिला को बाइक सवार ने मारा धक्का हुईं मौत।

मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के महूगढ़ गांव के पास बकरी चरा कर घर जा रही महिला बाइक सवार के धक्के से गिरकर घायल हो गई परिजनों ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर चिकित्सक ने महिला को मौत घोषित कर दिया मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम कार्रवाई में जुट गई। स्थानीय थाना क्षेत्र के महूगढ़ गांव निवासी शांति 40 पत्नी संतोष घर से सिवान में बकरी चराने गई थी बुधवार शाम को बकरी चरा कर वापस आ रही थी जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के महूगढ़ गांव के पास पहुंची की एक अनियंत्रित बाइक सवार महिला को टक्कर मार दिया।

जिससे महिला जमीन पर गिर कर घायल हो गई प्रधान पति विजेंद्र पांडेय के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक अवधेश कुमार ने मौत घोषित कर दिया। महिला के पास तीन बेटी तथा दो बेटे हैं एक बेटी की शादी हो गई है। पति खेतिहर मजदूर है।

मिर्ज़ापुर : महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों से गुंजायमान हुआ विंध्य क्षेत्र, विंध्याचल धाम में उमड़ी लाखों की भारी भीड़

संतोष देव गिरि,

मिर्ज़ापुर‌। महाशिवरात्रि पर्व अवसर पर देवी धाम क्षेत्र के रुप में विख्यात विंध्य क्षेत्र पूरी तरह से शिवमय हो उठा। समूचा क्षेत्र शिव भक्तों के 'हर हर महादेव' के उद्बोधन से गूंजायमान रहा है। इस दौरान जहां विख्यात विंध्याचल देवी धाम में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी तो वहीं महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर स्थित प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, जिगना के

बाबा बदेवरा नाथ महादेव मंदिर, हलिया के कोटार नाथ महादेव मंदिर शिवभक्तों से गुलजार रहा है। बाबा बदेवरा नाथ महादेव मंदिर में पहुंचे एसडीएम सदर गुलाबचंद ने मौके पर

मौजूद राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वयं दर्शन पूजन कर कतारबद्ध भक्तों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया। बुधवार को बदेवरा नाथ में भोर से ही भारी भीड़ पहुंच रही है। कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पल-पल पर मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेते हुए देखे गए हैं।

हलिया विकास क्षेत्र अंतर्गत कोटार नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। कोटारनाथ महादेव का अपना अलग ही महात्म्य बताया जाता है जहां मिर्ज़ापुर, प्रयागराज सहित पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से भी भारी तादाद में भक्तगण दर्शन पूजन के लिए आते हैं। पहाड़ी नदी के तट पर स्थित यह मंदिर आम से लेकर खास जनों के श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। इसी प्रकार सीटी विकास खंड क्षेत्र के दुबारा पहाड़ी गांव के पहाड़ों में स्थित कटोरेनाथ मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तों की कतार लगी हुई थी। इस मंदिर की पौराणिकता के बारे स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि यहां शिव लिंग की उत्पत्ति एक जंगली वृक्ष से हुई है। यहां बाबा भोलेनाथ साक्षात सर्प रुप में घूमते हुए देखें गए हैं। घने जंगलों और गांव से दूर पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है।

इसी प्रकार मिर्ज़ापुर नगर के बूढ़े नाथ महादेव मंदिर, घंटाघर स्थित घंटेश्वर महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर बरियाघाट, तारेकेश्वर महादेव, पंचमुखी महादेव मंदिर महुवरियां, गजानंद महादेव मंदिर कुशहां इत्यादि मंदिरों में पौं फटने के साथ ही स्नान ध्यान के बाद भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ सी शोभायात्रा भी निकाली गई।

बाबा बूढ़ेनाथ महादेव की शोभायात्रा में मुस्लिम भाई भी होते हैं शरीक

मिर्ज़ापुर नगर स्थित प्राचीन बुढ़ेनाथ महादेव का मंदिर लाखों भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र ही नहीं बल्कि हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक भी है। जहां से प्रतिवर्ष निकलने वाली शोभा यात्रा, पालकी यात्रा में हिंदुओं के साथ-साथ बाबा भोलेनाथ की पालकी की अगवानी मुस्लिम बंधु भी करते आए हैं। मंदिर के महंत योगानंद गिरी महाराज बताते हैं कि इस मंदिर का अपना अलग ही महत्व है। यह मंदिर अति प्राचीन होने के साथ-साथ भक्तों को कौमी सौहार्द का भी संदेश देते आया है। प्रतिवर्ष मंदिर से निकलने वाली शोभा पालकी यात्रा में काफी तादात में मुस्लिम भी अटूट श्रद्धा के साथ शरीक होते हैं।

मिर्जापुर: गंगा स्नान करने गई 4 बच्चियां डूबी, 2 को सुरक्षित बचाया गया 2 का शव बरामद, मच गया हाहाकार

मिर्ज़ापुर‌। मिर्ज़ापुर में गंगा स्नान करने गई चार किशोरियों के गंगा नदी में डूब जाने से कोहराम मच गया। बाद में ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दो किशोरियों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि दो किशोरियों के शव दोपहर बाद गंगा नदी से बरामद किया गया है।

घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया था।

बताते चलें कि मिर्ज़ापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर माफी गांव के समीप बुधवार को सुबह तकरीबन 8 बजें चार बच्चियां गंगा स्नान करने गई हुईं थी। जहां स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में जाकर डूबने लगी थी ।

जिन्हें डूबता हुआ देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह तत्परता बरतते हुए 2 बच्चियों को तो सुरक्षित बचाया लिया था, लेकिन 2 को बचाया नहीं जा सका था। दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थीं। जिसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया था, मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए थें। सूचना होने पर मौके पर पहुंची चुनार कोतवाली पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी लड़कियों के शव को बरामद करने में लगी हुई थी।

दोपहर बाद में पुलिस और गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से डूबी हुई दो बच्चियों कुसुम पुत्री रामगरीब, काजल पुत्री राजू के शव को बरामद कर लिया है। जिनका शव मिलते ही गांव परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी चुनार ने बताया कि बच्चियां जहां स्नान करने गई हुईं थी वह कोई गंगा घाट नहीं है। सामान्य घाट है ऐसे में मौके तक पहुंचना दुरुह रहा है, हालांकि जानकारी होते ही मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। परिणामस्वरूप दो बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।

फेरी लगाकर जीविकोपार्जन करने वाला व्यक्ति सड़क हादसे में हुआ घायल, मौत

मिर्ज़ापुर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो जाने की खबर होती परिजनों में हड़कंप मच गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरा प्रताप सिंह निवासी ओम शंकर शुक्ला 41 वर्ष का मंगलवार को रानीबारी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से गंभीर चोट लगने के बाद परिजन ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति गंभीर होते देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।

सेमरा प्रताप सिंह गांव निवासी ओम शंकर शुक्ला ने फेरी का काम यानी पान मसाला, गुटखा, कुरकुरे आदि सामान का फेरी करते थे और उसी से अपने परिवार का जीवको पार्जन चलाते थे मंगलवार को फेरी के दौरान रानीबारी गांव के सामने दो ट्रैक्टर के बीच ट्रैक्टर से धक्का लगने से ओम शंकर शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरो की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था देर रात मंडलीय अस्पताल से भी चिकित्सक द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान बुधवार को सुबह 10:00 बजे उनकी मौत हो गई मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि मृतक ओम शंकर शुक्ला को दो लड़के अर्पित कुमार शुक्ला 17 वर्ष आदर्श कुमार शुक्ला 15 वर्ष वह पामीनी 12 वर्ष व पत्नी रिंकी शुक्ला है। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजन का बुरा हाल हो गया है वहीं उनके घर ऐसी गमगीन स्थिति में लोगों का आना-जाना बना हुआ है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर थाने में रखा गया है।

मिर्जापुर: अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति हाई प्रोफाइल ड्रामा चढ़ा रेलवे ओवर ब्रिज रेलिंग के उपर, मच गई सनसनी

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गई जब एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति रेलवे ओवर ब्रिज रेलिंग के उपर चढ़कर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। चूंकि नीचे दिल्ली-हावड़ा रेल रुट की मेन लाइन गुज़री हुई है,कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के गुजरने का समय भी हो चला था सो नज़र पड़ते ही रेलवे स्टेशन के अधिकारियों सहित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में हड़कंप मच गया था। तत्काल प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव द्वारा समय तकरीबन 9:00 बजे सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दी गई कि हावड़ा छोर ओवर ब्रिज के ऊपर रेलिंग के बाहर एक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया है और नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है।

सूचना प्राप्ति पर सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल सियाराम, कांस्टेबल दिलीप कुमार मिश्रा एवं अन्य स्टाफ राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के स्टाफ मौके पर पहुंचे। विक्षिप्त व्यक्ति को पैसों का लालच देते हुए रेलिंग के सहारे बाहर आने को कहा गया, उधर स्टेशन मास्टर मिर्जापुर से प्लेटफार्म नंबर एक और दो की OHE काटने को कहा गया। विक्षिप्त व्यक्ति को स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर हाथ पकड़ कर उतारा गया। इस दौरान OHE समय 9:03 से 9:11 तक प्रभावित रही। इस घटना से गाड़ी संख्या 03689 भी विलंबित रही। बाद में उसे सुरक्षित उतारते हुए विक्षिप्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के थाने पर लाया गया। विक्षिप्त व्यक्ति के साथ उसका रिश्तेदार समोद चौधरी पुत्र रामस्वरूप चौधरी निवासी सीतामढ़ी महिला थाने के पास जिला सीतामढ़ी (बिहार) साथ में था, उसने बताया कि यह उनके मामा का लड़का है जो मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त है, हम लोग सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं इसकी बीवी और एक बच्चा भी साथ में है। हम लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे मिर्जापुर में उतरे हुए थे गाड़ी को बदलकर आगे जाना था, हमारे मामा का लड़का जो अर्ध विक्षिप्त है। उसका नाम विजय चौधरी पुत्र खगनू महतो उम्र 43 वर्ष निवासी सीतामढ़ी महिला थाना के पास जिला सीतामढ़ी (बिहार) बताया। मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति अभी राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर थाने में सो रहा है, जिसे बाद अपने परिजनों के साथ उसे सीतामढ़ी वापस भेजा गया है।

Mirzapur : भूमि विवाद में जमकर हुई मार-पीट, शिक्षक समेत दो हुए घायल

मिर्जापुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के मुंहकुचवां इलाके में रहे एक शिक्षक के घर पर दबंगों ने जमकर पत्थर बाजी और लाठी डंडे धारदार हथियार से मारपीट की है। शिक्षक की हालत गंभीर है जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा शिक्षक किरन सिंह और उनके पति इंद्रजीत सिंह मकान का प्लास्टर करने जा रहे थे। दबंग पड़ोसी अनंत लाल मौर्य प्लास्टर के कार्य को रोक बारजा निकालने की बात कह कर रोक रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होते होते मारपीट हो गई।

शिक्षक किरन सिंह ने बताया की जब से मकान बनवा रही हूं तभी से पड़ोसी आए दिन विवाद करते रहते हैं। हम बाहरी हैं जिसके कारण आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। रविवार को घर पर पत्थर बाजी की मारपीट की है जिसमें हमें मामूली चोट आई है पति को गंभीर चोट आई है। वहीं अनंत लाल मौर्या का आरोप है कि जबरन बारजा निकाल रहे हैं, जबकि स्टे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अधिकारी तक उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। जब इस संदर्भ में देहात कोतवाली प्रभारी सदानंद सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से चोट आई है। वाराणसी ट्रामा सेंटर गए हुए हैं। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर व पालकी यात्रा वाले मार्गो का भ्रमण कर किया निरीक्षण

मीरजापुर 24 फरवरी 2025- आगामी 26 फरवरी 2025 को महा शिवरावि पर्व पर बूढ़ेनाथ समिति मीरजापुर के द्वारा आयोजित भगवान शंकर की पालकी को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बूढ़े मन्दिर व पालकी यात्रा मार्गो का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने सामानों को अपने दुकान के अन्दर ही रखे पटरियों पर न रखे जिससे कि जाम की स्थिति न उत्पन्न हों। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क नपाई कराते हुए नालियों के ऊपर जिन घरो की सीढ़िया है उसे हटवाएं ताकि नालियों की निरंतर साफ सफाई कराई जा सकें।

उन्होंने कहा कि पालकी यात्रा वाले मार्गो की साफ सफाई कराते हुए चूने का भी छिड़काव समय से करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पूरे मार्गो का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भ्रमण कर निरीक्षण करे यदि कही मार्गो पर गंदगी हो तो तत्काल साफ सफाई करा दी जाए। उन्होंने अशिासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि लटके हुए विद्यत तारो को पालकी यात्रा से पहले ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं मार्गो पर अतिक्रमण हो तो सम्बन्धित थाना एवं नगर पालिका के अवर अभियंता व सहायक अभियंता संयुक्त रूप से मार्गो से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में पालकी यात्रा में महिलाएं सम्मिलित होती है अतएव पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस ने बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन भी किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मिर्ज़ापुर: बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा बेटे की हुई मौत, मां और पिता की हालत नाजुक

मिर्ज़ापुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है, जबकि उसके माता और पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें स्थानी उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत उखदंड बिरोहिया दाढ़ीराम गांव निवासी अमरजीत पाल 42 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपनी पत्नी लीलावती 40 वर्ष बेटे अखिलेश पाल 10 वर्ष को लेकर बाइक से मिर्जापुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे, कि जैसे ही वह सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर खड़ंजा फाल, गोपालपुर गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मारते हुए उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में दाखिल कराया था जहां बेटे अखिलेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि माता-पिता अमरजीत पाल व लीलावती की हालत आति नाजुक बनी हुई है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।